छपरा(सुरभित दत्त): विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस वर्ष 12 नवम्बर से शुरू हो रहा है एक महीने तक चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और बिहार पर्यटन ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. मेले में पर्यटकों के आगमन, आदर सत्कार से लेकर प्रचार-प्रसार पर खास ध्यान दिया जा रहा है. 

मेले के बेहतर प्रचार प्रसार के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर सारण जिला प्रशासन के द्वारा कई कार्य किये जा रहे है. ऐसे में सोशल मीडिया की लोकप्रियता को देखते हुए SONPUR MELA 2016 के नाम से फेसबुक पेज भी बनाया गया है. इस पेज के माध्यम से लोगों को सोनपुर मेला से जुडी जानकारियाँ उपलब्ध करायी जा रही है. सोशल मीडिया पर युवाओं के बढ़ते क्रेज और उन तक मेले की जानकारी पहुँचाने के लिए पहल की गयी है.

जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राम भगवान सिंह ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बताया कि सोशल साइट्स पर एक्टिव लोगों को मेला की हर जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से ऐसी पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि सोशल साइट्स और वेबसाइट के माध्यम से जिले के बाहर दूर देश में बैठे लोग भी मेला से जुड़ी नवीनतम जानकारी को जान सकेंगे. इसके लिए एक वेबसाइट को भी लांच किया जायेगा.

आपको बता दें कि सारण जिला प्रशासन द्वारा सोनपुर मेला के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाता रहा है. लोगों ने इस पहल की खूब सराहना भी की है.

0Shares

छपरा: लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर गाँव से लेकर शहर तक चारो ओर बाज़ारों में रौनक-ही-रौनक नज़र आ रही है. हर घर में छठ की तैयारी को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. बाजारों में आम की लकड़ी की खरीददारी छठ व्रतियों द्वारा की जा रही है. हालांकि चार दिवसीय महापर्व की शुरुआत कल से हो रही है. लेकिन कलसुप, नारियल, टोकरी, मिट्टी का चूल्हा और अन्य पूजा सामग्री की खरीददारी को लेकर बाज़ारों में भीड़ लग रही है.

महंगाई पर आस्था भारी
बाजारों में एक तरफ जहां महंगाई चरम सीमा पर है. वहीं छठ व्रतियों द्वारा खरीददारी को लेकर किसी तरह की कोताही नही बरती जा रही है. भक्त बाज़ार में इस बात को लेकर भौंचक्के हो रहे है कि जो सामान कल तक सामान्य दर पर था वह अचानक असामान्य कैसे हो गया.

कलसुप- प्रति 40-60 रूपये  
टोकरी- प्रति 100-150 रूपये  
नारियल- जोड़ा 50-70 रूपये  
मिट्टी चूल्हा- प्रति 100-125 रूपये
आम की लकड़ी- प्रति किलो 12-15 रूपये

0Shares

छपरा: महापर्व छठ को लेकर तैयारी अब अंतिम चरण में है. बाज़ारों में खरीदारी को लेकर रौनक है. वही घाटों पर साफ़ सफाई में पूजा समिति के लोग जुटे है. 

इसे भी पढ़े सूर्य को अर्घ्य देने घर पहुंच रहे है परदेशी

पूजा समितियों के द्वारा घाटों पर लोगों को पहुँचने के लिए मार्ग को सुगम बनाया जा रहा है. शहर के धर्मनाथ मंदिर घाट, सत्यनारायण मंदिर घाट, नेवाजी टोला घाट, कटरा, दहियावां, रूपगंज, जयराम दास का मठिया घाट काफी जगहों पर समितियों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. img_20161102_143752996_hdr_wm

धर्मनाथ मंदिर घाट पर चार पहिया वाहन जा सके इसके लिए सड़क का निर्माण आपसी सहयोग से लोगों के द्वारा किया जा रहा है. वही जय रामदास मठिया घाट पर चचड़ी पुल का निर्माण किया जा रहा है. ताकि नदी के दोनों और से घाट पर लोग पूजा कर सके. इसके आलावे घाटों पर रौशनी, पार्किंग और अन्य व्यवस्था किये जा रहे है. 

Video: बुला रही है रिश्तों और प्यार की चौखट…घर आ जाओ कहीं छुट ना जाये छठ…

घाटों पर साफ़ सफाई और आवश्यक कार्य के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों को सभी संवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण कर आवागमन, प्रकाश, पार्किंग आदि की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिया है.

0Shares

छपरा: सारण पुलिस ने गत दिनों गरखा में हुए डकैती कांड का 24 घंटों के अन्दर उद्भेदन करते हुए पांच डकैतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज ने बताया कि गरखा थाना क्षेत्र के जानकी नगर में 1 नवम्बर की रात इमत्याज अली के घर हुई डकैती में शामिल 5 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त 2 देसी कट्टा, एक देसी पिस्टल, छह चक्र जिन्दा कारतूस, 4 चक्र खोखा, 4 मोबाइल फ़ोन, कुछ जेवरात और एक नैनो कार बरामद किया गया है.

गिरफ्तार अपराधियों में तरैया थाना क्षेत्र का प्रभात मांझी, मुकेश सिंह, सिकंदर राय, दिलीप कुमार सिंह और खैरा थाना क्षेत्र के सोनू कुमार शामिल है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के साथ नट गिरोह के अपराधकर्मी भी थे जो भागने में सफल रहे. इनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के लिए गठित टीम में गरखा, खैरा एवं भेल्दी थानाध्यक्ष शामिल थे.

आपको बता दें कि गरखा थाना क्षेत्र के जानकी नगर के एक घर में धावा बोल डकैतों ने लाखो रूपये की सम्पति की लूट की थी. इस घटना में घर के सदस्यो को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गयी और गोली मार कर घायल कर दिया गया था.

वही एक दुसरे मामले में एकमा थाना कांड संख्या 119/16 के आरोपी सन्नी कुमार उर्फ़ राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. उसके ऊपर लूट और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है. उसके पास से एक अपाची मोटर साईकिल, मोबाइल और लूटी गयी एक बाइक भी बरामद की गयी है.       

0Shares

छपरा: राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों ने स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर में स्थित प्रशासनिक भवन के आस-पास सफाई की गयी. NSS के  समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि राजभवन सचिवालय ने सभी विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है की. 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक स्वच्छता पखवारा मनाया जाये. कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज के स्वयंसेवकों ने भाग लिया. जिनमे अलोक कुमार, रणजीत कुमार, संगीत कुमार, मंटू कुमार, निधि, सुरभि आदि शामिल थी.

0Shares

छपरा: कलम-दवात के देवता चित्रगुप्त की पूजा कायस्थ समाज के लोगों ने धूम-धाम से की. लोगों ने  घर में और मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया.

स्थानीय रामलीला मठिया स्थित चित्रगुप्त मंदिर तथा प्रभुनाथ नगर स्थित कामता सखी मठ में कायस्थ समाज एवं कायस्थ चित्रगुप्त सेना के तत्वावधान में हर्षोउल्लास से मनाई गयी. भगवान चित्रगुप्त की लोगों ने आराधना की, कथा सुना और प्रसाद ग्रहण किया. chitragupt

इस अवसर पर छपरा विधायक सीएन गुप्ता, गरखा विधायक ज्ञानचंद मांझी, सांसद प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह, कार्यक्रम के संयोजक जयप्रकाश वर्मा, वरीय अधिवक्ता सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, पारस नाथ श्रीवास्तव, मनिन्द्र कुमार सिन्हा, आशुतोष श्रीवास्तव, सुरभित दत्त, दक्षनिरंजन शम्भू, नीलमनी रंजन समेत कायस्थ समाज के लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: परदेसियों के मन में इस बात का डर समाया हुआ है कि ‘देर ना हो जाये कहीं देर ना हो जाये’. अर्थात छठ पूजा में ससमय कैसे पहुंचा जाये. विशेषतः दिल्ली, कोलकाता, मुम्बई, हरियाणा, गुजरात आदि प्रदेशों से आने वाले येन केन प्रकारेण घर आने को बेताब है. इस बात का पुख्ता प्रमाण स्थानीय छपरा जंक्शन पर दिख रहा है. जहां हजारों की संख्या में परदेशी रोजाना अपनी मातृभूमि पर पहुँच रहे है.

लम्बी दूरी की गाड़ियों में यात्रियों की रेलम रेल भीड़ नज़र आ रही है. स्लीपर कोच या जेरनल कोच में अंतर कर पाना मुश्किल हो रहा है. हालांकि रेलवे द्वारा छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए यूपी और बिहार के लिए दर्जनों पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई गई है. बावजूद इसके सभी ट्रेनों में पैर रखने भर की जगह मिलना मुश्किल हो रहा है. किन्तु आस्था के कारण महिलाएं हो या पुरुष सबका एक ही लक्ष्य नज़र आ रहा है घर पहुंचें की.

0Shares

छपरा: चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा की तैयारियां शुरू हो गयी है. दिवाली ख़त्म होते ही लोग छठ पूजा के तैयारियों ने जुटे हुए है. इस वर्ष छठ पूजा की तिथि चार नवंबर से लेकर सात नवंबर तक है. महापर्व छठ पूजा में उपयोग में आने वाली सभी चीजों के दुकानों पर भारी भीड़ देखी जा रही है.

दउरा और सूप बनाने में जुटे कारीगर
शहर के हवाई अड्डा के मुख्य सड़क के किनारे कारीगर बांस से दउरा, सूप, डलिया आदि बनाने में जुटे है. छपरा टुडे संवाददाता से बात करते हुए कारीगर ने बताया कि हम लोग दुर्गा पूजा के बाद से ही इस कार्य में लग जाते है, छठ पूजा तक बांस के बने सभी सामानों को बेचते है.

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष दामों में वृद्धि हुई है. एकहरा दउरा प्रति पीस 250 रूपये, दोहरा दउरा प्रति पीस 300 रूपये, सूप 60 रूपये, डलिया 50 रूपये और एकहरा दउरा (बड़ा, जिसमे सात कलसूप) प्रति पीस 550 रूपये का बिक रहा है.chhath

बताते चलें कि महापर्व छठ पूजा कार्तिक शुक्ल की षष्ठी को मनाई जाती है. यह चार दिवसीय महापर्व है जो चौथ से सप्तमी तक मनाया जाता है. इसे कार्तिक छठ पूजा कहा जाता है.

0Shares

छपरा: भाई के लंबी उम्र की कामना को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में धूम धाम से भैया दूज का त्यौहार मनाया जा रहा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीय तिथि को बहुत से रूप में मनाया जाता है. भाई बहन के अनमोल रिश्ते को लेकर महिलाये और युवतियां बड़े ही उल्लास के साथ भैया दूज का त्यौहार मनाती है. 

भैया दूज को लेकर महिलाएं सुबह से ही तैयारियों में जुट गयी थी. मंगलवार होने के कारण उन्हें यह पूजा सूर्योदय के पूर्व ही करनी थी जिस कारण अहले सुबह ही कई स्थानों पर पूजा संपन्न हुई. पारंपरिक मंगल गीत को गाते हुए महिलाओं ने इस त्यौहार को मनाया. पूजा के बाद सभी ने अपने भाइयों को बजरी ( एक तरह का प्रसाद) खिलाया जिससे की उनकी लंबी उम्र बनी रहे.

आज के दिन कायस्थ लोग भगवान श्री चित्रगुप्त की आराधना करते है. 

0Shares

छपरा: स्थानीय चन्द्रावती ऑडिटोरियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूम धाम से मनाई गयी. जहा वैद्यनाथ प्रसाद विकल, ललन सिंह, तपेश्वर सिंह सहित दर्जनों सदस्यों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया.

इस अवसर पर लोगों ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष थे. जिनके अथक प्रयासों से हम आज इस खुले वातावरण में जीवन जी रहे हैं. उनके जीवन आदर्शो पर हमें चलने की जरुरत हैं. वही ललन सिंह ने कहा कि लौह पुरुष का जीवन समाज के लिए प्रेरणाश्रोत हैं. जिनके पदचिन्हों पर चलने की जरुरत हैं.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण ने दीपावली के दिन एक दीप सैनिकों के नाम के अन्तर्गत छपरा के थानाचौक पर स्थित शहीद स्मारक पर सैकड़ों दीप जलाकर भारत के शहीद सैनिकों को तथा सीमा पर पहरा दे रहे सैनिकों को समर्पित किया.

whatsapp-image-2016-10-30-at-7-55-35-pm

इस अवसर पर छपरा के विधायक डाॅक्टर सी एन गुप्ता ने शहीद स्मारक पर दीप जलाकर छपरावासियों को दिपावली की शुभकामना दी. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने भी शहीद स्मारक पर दीप जलाकर सैनिकों को सलाम किया तथा छपरावासियों से से शान्त वातावरण में दिपावली हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की.

सीमा पर वो लड़ते हैं, इसलिये शहर में दिवाली है, दिया उनके घर का बुझ गया. हमारे घर की हिफाजत में, अपनी खुशियों में दुःख उनका भी रखना, अपने आँगन के दीपक में एक दिया जवानों का भी रखना.

रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार ने भी शहीद स्मारक पर दीप जलाकर दिपावली की संध्या में सैनिकों प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर राजेश फैशन, राकेश कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रतनलाल रोट्रेक्ट सारण से रविशंकर, श्रीराम कुमार आदि ने भी शहीद स्मारक पर दीप जलाकर सैनिकों के प्रति निष्ठा व्यक्त किया.

0Shares

छपरा: रोट्रैक्ट क्लब सारण के द्वारा शहर के इंद्रा नगर दलित बस्ती के बच्चो के बीच दीपावली का त्यौहार मनाया. प्रकाश पर्व के इस पावन अवसर पर क्लब के सदस्यों ने दलित बस्ती के बच्चों के बीच मिठाई, मोमबत्ती और पटाख़े का वितरण किया. साथ ही सदस्यों ने पूरी बस्ती के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली मानाने का आह्वान किया. विशेषरूप से बच्चों से उन्होंने तेज आवाज वाले पटाखे न जलाने का आह्वान किया.

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मो चाँद, रविशंकर कुमार, मो रिजवान, मनीष कुमार सोनी, महताब आलम, दीपू जयसवाल, रतन जयसवाल सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

0Shares