‘दादा जी’ को देख खिल उठे मासूम चेहरे

‘दादा जी’ को देख खिल उठे मासूम चेहरे

सुरभित दत्त 

मानवता की सेवा ईश्वरीय कार्य है और जब यह उन बच्चों के लिए किया जा रहा हो जिन्हें अपनों ने ही छोड़ दिया हो, तो और भी पुनीत बन जाता है.

पिछले दो दशकों से ऐसे ही सेवा में समर्पित देवेश नाथ दीक्षित जब दिल्ली से मानव सेवा सम्मान प्राप्त कर लौटे तो उनके द्वारा पाले पोसे जा रहे बच्चों के चेहरे खिल उठे. बच्चों ने अपने ‘दादा जी’ का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उनसे लिपट गए.

SONY DSC

दृश्य बड़ा ही मार्मिक था, जिसका कोई नहीं उसका ‘नाथ’ जब उनसे मिला तो कुछ बाते भी हुई शिकायतें भी. बच्चे दीक्षित जी से लिपट कर अपनी बातों को बताने लगे. SONY DSC

बुधवार सुबह के लगभग 10 बजे छपरा टुडे की टीम छपरा शहर के प्रभुनाथ नगर स्थित मानस स्वयंसेवी संस्था द्वारा संचालित बाल गृह (बालक) पहुंची. साथ थे संस्था के संचालक और बच्चों के ‘दादा जी’ देवेश नाथ दीक्षित. उनको देखते ही संस्था में रह रहे 32 बच्चे उनसे लिपट गए. बच्चों को उन्होंने पुरस्कार के बारे में बताया और फिर मिठाइयाँ भी खिलाई. 

SONY DSC

हमारी टीम को बच्चों ने प्रार्थना, ‘तू राम है तू ही रहीम है’ सुनाया तो एक बच्चे ने तो माँ पर गीत गाकर सुनाया. खास बात यह रही कि जिसने कभी अपनी माँ को देखा नहीं उसने यह गीत गाकर सभी को भावुक कर दिया. इस जगह ना कोई जात था ना कोई मजहब, थी तो बस मानवता. 

संस्था में बच्चों को परवरिश के साथ साथ शिक्षा के लिए व्यवस्था की गयी है. साथ ही स्किल डेवेलपमेंट के लिए भी प्रयास किये जा रहे है. संस्था के महासचिव विनय मोहन ने बताया कि यहाँ रह रहे बच्चों के परिजनों की हर संभव तलाश की जाती है. इसके बावजूद जो बच्चे बच जाते है उन्हें बेहतर वातावरण में रखा जाता है.  

SONY DSC

देवेश बताते है कि 1999 में एक कार्यक्रम से उन्हें NGO खोलने की प्रेरणा मिली और ‘मानस’ संस्था की शुरुआत हुई. तब से अब तक लगातार मानव सेवा में लगे रहे. चाहे अनाथ बच्चों की बात करे या बाल मजदूरी करने वालों की. बीमार कुपोषित बच्चों और पोलियो अभियान में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. 

SONY DSC

इसे भी पढ़े: बच्चों के ‘नाथ’ देवेश, मानव सेवा पुरस्कार से हुए सम्मानित 

उन्होंने कहा कि इस सम्मान से उन्हें आगे और भी कार्य करने की जिज्ञासा को बल मिला है, मनोबल बढ़ा है. उन्होंने अपने इस पुरस्कार को बच्चों को समर्पित किया है. अनाथ बच्चों के ‘नाथ’ देवेश नाथ दीक्षित का यह कार्य निश्चय ही समाज के लिए एक प्रेरणाश्रोत है.

इस अवसर पर मानस के महासचिव विनय मोहन, कोषाध्यक्ष असीम कुमार सिंह समेत संस्थान से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.

सभी तस्वीरें कबीर अहमद/छपरा टुडे डॉट कॉम

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें