भाजपा के तीन दिवसीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ उद्घाटन

भाजपा के तीन दिवसीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण वर्ग का हुआ उद्घाटन

छपरा: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यकर्त्ता प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही. उद्घाटन सत्र के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश में नोट बंदी का एक बड़ा अभियान चल रहा है. जिसका सर्वाधिक लाभ गरीबों को मिल रहा है. वही काला धन रखने वाले लोग इसका विरोध कर रहे है. लालू, ममता, मायावती, मुलायम जैसे नेता इस अभियान का विरोध कर रहे है. जनता सब देख रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पिछली पीढियां लाइन में नही लगी लेकिन सस्ती लोकप्रियता के लिए राहुल गांधी लाइन में लग रहे है. वही एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोट बंदी का समर्थन कर रहे है और दूसरी ओर उनके पार्टी के नेता विरोध कर रहे है. जो पार्टी की दोहरे चरित्र को दर्शाता है.

पत्रकार की हत्या के खिलाफ सदन में उठाएंगे सवाल

सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में अपराध को सरकार बढ़ावा दे रही है. जिसके कारण आम जनता के साथ साथ अब पत्रकार भी शिकार हो रहे है. उन्होंने कहा कि विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में एनडीए इस मुद्दे को सदन के दोनों सदनों में उठायेगी.

इसे भी पढ़े:  19 को रिपोर्ट कार्ड जारी कर सरकार की पोल खोलेगी भाजपा: मंगल पाण्डेय

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, वंशीधर तिवारी, अशोक सिंह, विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, ज्ञानचंद मांझी, धर्मेन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र चौहान, तारकेश्वर सिंह, कामेश्वर सिंह मुन्ना, श्याम बिहारी अग्रवाल, राम दयाल शर्मा, जयप्रकाश वर्मा, जयराम सिंह, राजेश फैशन समेत भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें