छपरा: मद्य निषेध अभियान के तहत आगामी 21 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला के निर्माण की तैयारी को लेकर बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी दीपक आंनद ने पदाधिकारीयों एवं उपस्थित लोगों को निदेश दिया कि मद्य निषेध के लिए बेहतर मानव श्रृंखला बनाये. 

मानव श्रृंखला के निर्माण में जिला स्तर के सभी सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी, सभी सविंदा कर्मी, सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालय, उच्च विद्यालय, महाविद्यालय, के शिक्षक कर्मी, आशा दीदी, सेविका, सहायिका एवं छात्र-छात्राएँ तथा जिविका एवं साक्षरता से जुडे कर्मियों, जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ महिला, पुरूषों को भी सम्मिलित होकर बेहतर मानव श्रृंखला बनाने का निदेश दिया.

कक्षा एक से चार तक के बच्चे इस श्रृंखला के भाग नहीं लेगें. वर्ग पाँच एवं उससे उपर के बच्चे एवं उच्च विद्यालय तथा महाविद्यालय के छात्र भाग लेगें. जिलाधिकारी ने बताया कि दिनांक 21 जनवरी को 10 बजे से 10:30 बजे तक पूर्वाह्न तक आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला का फोटाग्राफी इसरो द्वारा किया जायेंगा. उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला से संबंधित प्राप्त नक्सा एवं भगोलिक क्षेत्र के अनुसार सारण जिले के सीमा एकमा प्रखण्ड के चपरेठी मोड़ से गंडक पुल सोनपुर तक की दूरी कुल 94 किलोंमीटर की है परन्तु इसे 100 किलोमीटर करीब दूरी मानते हुए मानव श्रृंखला की तैयारी की जा रही है. एक किलोमीटर में लगभग 2000 व्यक्यिों की आवश्यकता होगी. सारण जिले के मुख्य मार्ग में मानव श्रृंखला तैयार करने हेतू कुल 200000 (दो लाख) व्यक्यिों को जोड़ा जायेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी सरकारी, गैर सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा संविदा कर्मियों की उपस्थिति अनिर्वाय रूप से आवश्यक है अगर कोई सरकारी पदाधिकारी एवं कर्मचारी तथा संविदा कर्मी अनुपस्थित पाए गए तो उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने आम जनता से भी मानव श्रृंखला में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की. उन्होंने गैर सरकारी संगठनों को भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की. उन्होंने कहा की सबके सहयोग से सारण जिला सूबे में सबसे बेहतर मानव श्रृंखला बनाने की महिम में लगी हुई है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मानव श्रृंखला हेतू 100 किलोमीटर को प्रशासनिक नियंत्रण हेतू 07  (सात) जोन में बाँटा गया है. चपरेठी मोड़ (पासवान चैक एकमा) से आमडाढ़ी ढ़ाला तक 09 किलोमीटर तक आमडाढ़ी ढ़ाला से बह्मपुर ढ़ाला तक 31 कि0मी0, बह्मपुर ढ़ाला से भिखारी चौक  10 कि0मी0, भिखारी चौक से ईस्माइलपुर 15 कि0मी0, ईस्माइलपुर से दिघवारा ढ़ाला तक 08 कि0मी0, दिघवारा ढ़ाला से निजाम चक तक 07 कि0मी0, निजाम चक से सोनपुर गंढ़क तक 20 कि0मी0.

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जोन का जोनल पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी होगें. प्रत्येक जोन में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति आरक्षी अधीक्षक द्वारा की जायेगीं. प्रत्येक कि0मी0 पर बैरियर लगाया जायेगा. 29 दिसम्बर 2016 तक निश्चित रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी माईक्रो प्लानिंग बनाऐगें. जिला आर्पूति पदाधिकारी, अनुमंडल वार जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं के साथ बैठक कर उन्हें मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगें. जिला पंचायती राज पदाधिकारी पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए प्रेरित करेगें.

बैठक में आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज, अपर समाहत्र्ता अरूण कुमार, उपविकास आयुक्त सुनिल कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सक, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर सुनिल कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, ,डी0पी0एम0 जिविका, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थें.

0Shares

छपरा: नए साल के आगमन के उपलक्ष्य में लियो क्लब द्वारा दो दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. शहर के थाना चौक पर सोमवार को कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला थाना अध्यक्ष अमिता सिंह ने सारणवासियों को नए वर्ष की शुभकामना लिखकर किया.

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को बुधवार की संध्या 3 बजे लियो क्लब द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर लियो डिस्ट्रिक चेयरपर्सन मनोज कुमार वर्मा संकल्प, लियो चेयरपर्सन विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष कुंवर जयसवाल, सचिव साकेत श्रीवास्तव, विकास कुमार, अभिषेक गुप्ता, पीआरओ कबीर, परितोष, सबीना, भास्कर, मधुमिता, प्रियंका आदि दर्जनों लियो सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: चिरांद विकास परिषद् एवं गंगा समग्र के द्वारा स्थानीय राजेंद्र सरोवर स्थित मंदिर के सभागार में अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया.

इस समारोह में बाल कल्याणकारी कार्यों को समर्पित समाजसेवी, राष्ट्रपति मानव सेवा पुरस्कार से सम्मानित देवेश नाथ दीक्षित एवं शिक्षा के प्रति संकल्पित व अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा का अभिनन्दन किया गया.  दोनों व्यक्तियों को चिरांद विकास परिषद् की ओर से श्रीराम तिवारी ने अभिनन्दन पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री उदित राय, पूर्व प्राचार्य प्रो० केके द्विवेदी, प्रोo सुधा बाला, प्रो० लाल बाबू यादव, विद्याभूषण श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अमन कुमार सिंह, सुरेश सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

बताते चले कि देवेश नाथ दीक्षित लगातार अनाथ, लाचार बच्चों के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है. शहर में स्थित बाल गृह के बच्चे उन्हें प्यार से ‘दादाजी’ बुलाते है. वही पूर्व प्रधानाचार्य रामदयाल शर्मा को सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चे ‘गुरूजी’ बुलाते है.    

0Shares

छपरा: शहर की प्रतिष्ठित संस्था रिबेल के द्वारा रविवार को रिबेल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की माताओं को सम्मानित किया गया.

समारोह की शुरुआत मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र राय, सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, फैक्ट के एमडी चन्दन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों की माताओं का सम्मान किया गया. आयोजन में जब गीत, तू कितनी अच्छी है, प्यारी प्यारी है माँ .. बजना शुरू हुआ तो कई लोग अपनी माँ को याद कर भावुक दिखे. 

संस्थान के निदेशक विक्की आनंद ने कहा कि जन्म देने वाली माँ भगवान की अनमोल कृति है उनका सम्मान करना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हर माँ के दिन में उसके बच्चे बसते है, बच्चे भी अपनी माँ को अपने दिल में बसाये यही कार्यक्रम का उद्देश्य है.  उन्होंने बताया कि पिछले 9 साल से माताओं का सामान संस्था करती आ रही है.  

इस अवसर पर सुपर अचीवमेंट अवार्ड लायंस क्लब इंटरनेशनल की संयुक्त सचिव नम्रता सिंह, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मृणालिनी सिंह, द्वितीय स्टूडेंट ऑफ ईयर प्रेम विशाल, जबकि तृतीय सौम्य हुई. कार्यक्रम का संचालन मनोज संकल्प ने किया.

0Shares


छपरा: क्रिसमस का त्यौहार छोटे छोटे बच्चों को काफी पसंद आता है. सांता के हाथों टॉफ़ी, खिलौने को पाकर बच्चे काफी खुश होते है.

शहर के छोटे बच्चों के स्कूल वात्सल्य में क्रिसमस दिवस धूम धाम से मनाया गया. विद्यालय की निदेशक सीमा सिंह के संरंक्षण में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी बच्चों की उपस्थिति में सांता ने टॉफ़ी और खिलौने बाटे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय की शिक्षिका मंजूषा, किरण, नमिता, सोनाली, सावित्री, प्रीति सहित सभी सदस्य मौजूद थे.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक क्षेत्र के चुनाव को लेकर भले ही तिथि की घोषणा नही हुई हो लेकिन भावी प्रत्याशी ने मतदाताओं को एकजुट करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. शनिवार को पूर्व विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शहर से सटे प्रभुनाथ नगर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया.

श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के जनता की समस्याओं से सदन से अवगत कराना मेरा मुख्य कर्म रहा है. हमने विवि की स्थापना से लेकर आज के विवि तक की तस्वीर बदली है.
उन्होंने विवि के पूर्व के क्षणों का स्मरण कराते हुए कहा कि 9 वर्षो तक 3 कमरों में चलने वाला विवि आज हमारे सहयोग से आपके समक्ष भव्य और विशाल क्षेत्र में दिख रहा है. क्षेत्र विशाल है तब भी कार्य दिखता है. विवि के शिक्षको के लिए कमिटी का गठन कर वेतन दिलवाने का कार्य किया गया.

उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा नियोजित शिक्षकों पर आधारित है. सरकार की मंशा मुझे परेशान करने की थी लेकिन अच्छे कार्यो के फलस्वरूप सामान्य चुनाव होने जा रहा है. वर्तमान सरकार में सरकारी विद्यालय और महाविद्यालय की स्थिति दयनीय है. सूबे में नाम करने वाला राजेंद्र कॉलेज में शिक्षक नहीं है.बच्चे बिना प्रायोगिक परीक्षा कैसे रिजल्ट मिल रहा है यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. सरकार की लचर व्यवस्था के कारण शिक्षा विभाग दिशा विहीन होकर चौराहे पर खड़ा है.

वही प्राचार्य प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि यह चुनाव वर्ग का नही बुद्धिजीवी का है.उच्च शिक्षा की स्थिति किसी से छिपी नही है. समाज की समानता को विचार और व्यवहार से जीता जा सकता है. यह तभी हो सकता है जब कोई व्यक्ति समाज से जुड़ा रहता है. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति अलग है और विचारों की राजनीति अलग है. साथ ही उन्होंने विमुद्रिकरण को सही ठहराया और कहा कि यह नोट बंदी नही है बल्कि नोट बदली है. भारतीय राजनीति बदल रही है. जहाँ जात पात, धर्म से ऊपर उठकर लोग अपने जनप्रतिनिधि को चुनेंगे.

वही शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मौसम विभाग के वैज्ञानिक बनकर अधिसूचना जारी ना हो 35 वर्ष से राजनीति करने वाले को पराजित करने के लिए 70 वर्ष की राजनीति करनी होगी. उन्होंने समान कार्य समान वेतन की मांग उठाते हुए कहा कि शिक्षक के हित में काम होगा तो मतदाता अपना मत स्वयं देंगे.

वही छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने कहा कि उच्च शिक्षा पर ध्यान देने की जरुरत है. कुछ खामियां है उनका समाधान हो हमारा साथ हमारे समस्याओं का समाधान करने वालो के साथ रहेगा.

कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्थानीय पंचायत के मुखिया वैद्यनाथ सिंह ने किया. इस मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर एस राय, बब्बन सिंह, विजय कुमार सिंह, संजीव सिंह उपस्थित थे.

0Shares

छपरा(कबीर): क्रिसमस (बड़ा दिन) ईसाई समुदाय का सबसे खास त्योहार है. त्योहार को लेकर शहर के चर्चों को रंगीन बल्ब, क्रिसमस ट्री और रंग बिरंगी झालरों से सजाया गया है.

शहर के डाकबंगला रोड और मिशन कंपाउंड स्थित चर्च में क्रिश्मस पर होने वाले कार्यकर्मों की तैयारियां की जा रही है. सभी प्रभु ईसा मसीह के जन्मदिवस को लेकर उत्साहित है.img_20161224_132615

बाज़ारों में क्रिश्मस ट्री और सांता क्लॉज़ के परिधानों की धूम

क्रिसमस के अवसर पर खास तौर से क्रिश्मस ट्री को सजाया जाता है. वही बच्चे सांता क्लॉज़ की परिधान पहन कर खुशियाँ मनाते है. इसे लेकर शहर के बाज़ार में सामान बिक रहे है.

इस मौके पर खास कर बच्चों में उत्साह देखा जाता है  बच्चे रात में सांता क्लॉज़ के आने और गिफ्ट लाने की कहानी सुनने के बाद गिफ्ट का इन्तजार करते है. रात में चर्च में विशेष प्रार्थना सभा होती है.

0Shares

छपरा(सुरभित दत्त): देश में नोट बंदी के बाद नकदी में आयी कमी और प्रधानमंत्री के कैशलेस पेमेंट करनेे की अपील अब बड़े शहरों की गलियों से निकलकर छोटे शहर तक भी पहुँच चुकी है. छपरा शहर के कई छोटे दुकानदार भी अब इस मुहीम में शामिल हो चुके है.

साहेबगंज स्थित अमित चाय और रवि पान भण्डार इस व्यवस्था के माध्यम से चाय और पान बेच रहे है.

चाय दुकानदार अमित कुमार ने छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि उनके यहाँ चाय पीने के लिए पहुंचने वाले लोग इन दिनों खुले पैसे की कमी की बात करते थे. जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के कैशलेस मुहीम के लिए किये जा रहे आह्वान  को सुना और प्रभावित होकर Pay TM की सहायता से कैशलेस पेमेंट ले रहे है. अमित बताते है कि इस  माध्यम से लोग चाय का पेमेंट रहे है. खास कर युवा वर्ग इसका ज्यादा लाभ उठा रहा है.

वही दूसरी ओर कुछ ऐसी ही व्यवस्था रवि पान दूकान ने की है. दुकान के मालिक मदन जी ने भी बताया की पान खाने वाले उनके दुकान पर कैश लेस पेमेंट कर रहे है.

छपरा शहर के ऐसे छोटे दुकानदारों के  कैश लेस मुहीम में शामिल होने से देश में आये इस बड़े बदलाव को बल मिलेगा और सभी डिजिटल पेमेंट को लेकर जागरूक होंगे.

0Shares

छपरा: बजरंग दल छपरा नगर के द्वारा तीन दिवसीय कार्यकर्त्ता अभ्यास वर्ग का स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुभारम्भ हुआ.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद् के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेंद्र जी, जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार गुप्त, नगर अध्यक्ष राजू सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री ने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जहाँ अपने देश को माता कह के पुकारा जाता है. विश्व के किसी भी देश में ऐसी परंपरा नहीं है. उन्होंने कबीर के दोहे के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बताया कि संसार में नाम करने के लिए समाज और देश के लिए कार्य करना जरुरी है.

देश सोने की चिड़िया होने के साथ साथ विश्व गुरु था. विदेशी आक्रमणकारियों ने इसे लूटा, महिलाएं के साथ बदसलूकी की. इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया. उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. अपनी संस्कृति हो बचने की अभी जरुरत है. इन सब से निपटने के लिए जरुरी है कि हिन्दू संगठित हो.

कार्यकर्ताओं को जिलाध्यक्ष डॉ. अश्विनी गुप्ता, राजू सिंह, राहुल मेहता ने भी संबोधित किया. अभ्यास वर्ग में जिला संयोजक धनञ्जय कुमार, नगर संयोजक मंजेश सिंह अमित राय, रणजीत गोस्वामी, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के पुलिस क्लब स्थित गायत्री मंदिर के परिसर में प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ शुभारम्भ हो गया है. महायज्ञ 1 जनवरी 2017 तक चलेगा.

महायज्ञ में आज संध्या से प्रवचन शुरू होगा. प्रतिदिन संध्या 6 बजे से प्रवचन होगा. शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचे प्रवचनकर्ताओं के द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. वही सुबह से 24 कुंडीय महायज्ञ शुरू हो गया. इस महायज्ञ में लगभग 8 से 9 हज़ार लोग हवन करने पहुंचते है.

गायत्री शक्ति पीठ के सदस्य विश्वनाथ बैठा ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिदिन भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा. जिसका समय 1 से 3 बजे तक होगा. महायज्ञ में दूरदराज से आय श्रद्धालुओं को रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है.

उन्होंने बताया कि 30 से 35 वर्ष से होते आ रहे इस आयोजन को सफल बनाने में गायत्री शक्ति पीठ के कार्यकर्ताओं के साथ साथ शहरवासियों का सहयोग मिलता रहा है. इस अवसर पर मंदिर प्रागंन में मेला भी लगा है. gayatri-2

इससे पहले शुक्रवार को शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे बड़ी संख्या में महिलाओं और लड़कियों ने भाग लिया. कलश यात्रा में बैंड बाजा के साथ साथ हाथी, घोड़े भी शामिल थे.

0Shares

छपरा: परिवहन निगम के बस चालक एक बार फिर हड़ताल पर चले गए है. अपने साथ हुए धोख़े का आरोप लगाते हुए उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.
 
स्थानीय बस स्टैंड में हड़ताल कर रहे बस चालक राहुल, प्रवीण, मुन्ना, भूषण, रंजीत ने बताया कि उनकी बहाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा बकायदा विज्ञप्ति के अनुसार सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर विगत 24 फरवरी को किया गया. लेकिन अचानक 10 माह बाद उन्हें निजीकरण किया जा रहा है.
 
विगत 9 और 10 दिसम्बर को हड़ताल के बाद परिवहन मंत्री सहित विभाग के CAO सुभाष सिंह, प्रमंडलीय प्रबंधक असगर हुसैन, संचालन परामर्शी विंध्याचल पांडे द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया था कि उनकी बहाली निगम के द्वारा की गयी है तो वह निगम के कर्मी है.
 
लेकिन विगत 22 दिसम्बर को सभी चालको को प्रकाश उत्सव में बस की जरुरत बताते हुए पटना बुलाया गया और चाभी जमा कराकर फ़ोटो के साथ आने के लिए कहा गया. जिससे की उनका पहचान पत्र निजी परिवहन कंपनी का बनाया जा सकें.
 
चालकों का कहना है कि दैनिक वेतन भोगी के रूप में उनको पैसा मिलता है.
0Shares

 छपरा: नगर परिषद् का उत्क्रमण कर नगर निगम का दर्जा मिलने जा रहा है. नगर निगम का दर्जा मिलने का पूर्व ही सीमाओं के निर्धारण के कारण यह पेंच फसता जा रहा है.
छपरा नगर निगम का निर्धारण कहा तक हो पायेगा तथा इसमें कुल कितने वार्ड होंगे, किन किन पंचायतो को समाहित किया जाना है. इसका स्पष्ट निर्धारण नही किया गया है.
उत्क्रमण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग चिंतित दिख रहा है. नगर निगम की वास्तविक सीमा क्या होगी, वार्डो की संख्या और उनका क्षेत्र निर्धारण क्या होगा तथा वास्तविक जनसंख्या निर्धारण को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है.
0Shares