छपरा: बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रेम कुमार का भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्थानीय नगरपालिका चौक पर स्वागत किया. वे उत्तर प्रदेश के बलिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे.
स्वागत करने वालों में जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह सहित भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे.
इस अवसर पर पत्रकारों ने बातचीत में डॉ कुमार ने कहा कि बिहार में लगातार पत्रकारों की हत्या हो रही है पर राज्य सरकार हाँथ पर हाँथ धरे बैठी है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में पत्रकारों की ये 5 वीं हत्या है. पत्रकार अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे है. उन्होंने हत्या की निंदा करते हुए हत्यारों की अविलंब गिरफ़्तारी की मांग की. साथ ही साथ उनके परिजनों को एक सरकारी नौकरी और 50 लाख रूपये मुआवजे की मांग की.
इस दौरान नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) की जिला इकाई का एक शिष्टमंडल महासचिव धर्मेन्द्र रस्तोगी के नेतृत्व में उनसे मिला और इस मामले में राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग के साथ उचित मुआवजे सहित एक सरकारी नौकरी की मांग की.