छपरा: 7 वें वेतन आयोग की कमिटी के द्वारा जारी बयान के बाद जिले के नियोजित शिक्षक आक्रोशित है. शनिवार को 7वें वेतन का लाभ नही मिलने की खबर के बाद बिहार परिवर्तनकारी शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा मोर्चा खोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.
जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सरकार विरोधी नारे भी लगाये गए. जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ वादाखिलाफी कर रही है जिसका नुकसान उन्हें भुगतान पड़ सकता है.
उन्होंने कहा कि जब सरकार को काम पड़ता है तो नियोजित शिक्षक सरकार के कर्मी कहे जाते है लेकिन लाभ देने के समय उन्हें कोई नही पहचान रहा है. श्री सिंह ने कहा कि सूबे के 4 लाख शिक्षक अपने हक़ के सड़क पर उतरेंगे. मुख्यमंत्री सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना कर रहे है. जिसमे यह स्पष्ट रूप से समान कार्य के लिए समान वेतन देने का आदेश दिया गया है.
लेकिन सत्ता के नशे में चूर नेता अपनी मनमानी कर उलूल जुलूल बयानबाजी कर रहे है जिसका नुकसान उन्हें भुगतान होगा. उन्होंने कहा कि 7 वा वेतन का लाभ नियोजित शिक्षकों को देना होगा वार्ना पुरे प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में ताला लटकने में देर नही होगा.
पुतला दहन के समय मुख्य रूप से विकाश कुमार, रविंद्र सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे.
-
रामनवमी को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-
सेंट जोसेफ एकेडमी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सभी हुए गमगीन
-
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
-
Cartoonist Pawan | Exclusive Interview | Chhapra Today
-
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन