छपरा: ‘जल ही जीवन है’ अगर जल की सप्लाई किसी कारण वस बंद जाए तो आप समझ सकते है परेशानी कितनी होगी. पुलिस लाइन के प्रांगन में स्थित पानी टंकी पिछले सात दिनों से बंद पड़ी है. जिस कारण इस पानी टंकी से लाभान्वित हजारों घरों के लोगों को दूर से पानी लाने और कुएं के पानी पीने को मजबूर है. यह पानी टंकी बस एक शोभा की वास्तु मात्र रह गयी है. विभाग द्वारा कुछ दूरी पर लगे नल सूखे पड़े है.

स्थानीय अशोक कुमार ने बताया कि जब से पानी टंकी से सप्लाई बंद हुआ है घर में पीने के पानी भी दूर से लाना पड़ रहा है. रोजमर्रा के उपयोग के लिए आस-पास के कुएं से भी पानी ढोकर लाना पद रहा है. वहीँ छपरा टुडे के संवाददाता से बात करते हुए पानी टंकी के ओपेरटर रंजन कुमार ने बताया कि मोटर में गड़बड़ी आने से पिछले सात दिनों से सप्लाई बंद है. इसकी सूचना नगर परिषद् को दे दी गयी है. नगर परिषद् द्वारा कोष में पैसा न होने की बात कही गयी है.

0Shares

छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 12 फरवरी को आयोजित होने वाले परीक्षा के लिए 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. छपरा शहर में 15 परीक्षा केन्द्रों पर 8,500 विद्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

यह भी पढ़े: BPSC परीक्षा: एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी, परीक्षा कक्ष में पेयजल ले जाने की भी अनुमति नही

यह भी पढ़े: हवाई जहाज से परीक्षा देने पहुंच रहे BPSC के परीक्षार्थी

किन विद्यालयों में कितने परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

राजकीय केन्या उच्च विद्यालय- 400
जगदम कॉलेज- 600
एमएल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय-300
ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल-700
सारण एकेडमी उच्च विद्यालय-500
राजेंद्र कॉलेजिएट प्लस 2-600
एलएनबी माध्यमिक उच्च विद्यालय-500
राजपूत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज-700
शंकर दयाल सिंह महाविद्यालय कटरा-600
रामजयपाल कॉलेज-500
जिला स्कूल छपरा-400
गंगा सिंह कॉलेज-400
गाँधी उच्च विद्यालय-500
राजेंद्र कॉलेज-200

0Shares

छपरा: व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया. त्वरित वादों के निष्पादन हेतु 20 बेंच बनाये गये थे. प्रत्येक बेंच में एक न्यायिक पदाधिकारी तथा दो अधिवक्ता थे. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के दिवानी, सुलहनिय फौजदारी मामलों का निष्पादन किया गया. जिसकें अंतर्गत करीग 35000 मामलों मंे से 10919 का निष्पादन किया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुलहनीय वैवाहिक मामले, दावा, बिजली, यातायात, लगान, जमाबंदी, नौकरी सम्बंधी विभिन्न् बैकों के लोन सम्बंधी मामले, रेलवे, एनआई एक्ट, बीएसएनएल तथा एसडीओ न्यायालय में भी सुहनीय वादों का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया. WhatsApp Image 2017-02-11 at 5.12.59 PM

लोक अदालत में बैंच नंबर- 1 पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश प्रथम, अशोक कुमार गुप्ता, बेंच नबर- 2 पर अपर जिला सत्र न्यायाधीश-6 अंजनी कुमार सिह, बेंच नंबर-3 पर एडीजे-2 विजय आनंद तिवारी बेंच नंबर- 4 पर एडीजे विनोद कुमार मिश्रा, बेंच नंबर 5 में एडीजे-9 ओम प्रकाश पांडेय, बेंच नंबर-6 पवर वीरेन्द्र कुमार मिश्रा बंेच नंबर- 7 पर उपेन्द्र कुमार एसीजेएम-2 सहित धनंजय कुमार मिश्रा, पुनीत मालवीय, संजय मिश्रा, राजेन्द्र कुमार पांडेय, सुधीर कुमार सिन्हा, सरोज कुमारी सहित सभी न्यायिक पदाधिकारी अलग अलग बेच पर मामलों का निष्पादन कर रहे थे. लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज रमेश तिवारी द्वारा किया गया.

0Shares

छपरा: जितना मान-सम्मान बिहार को प्रकाश पर्व में मिला, विगत दो घटनाओं ने बिहार का नाम बदनाम कर दिया. 15 साल लालू यादव और 15 साल नीतीश कुमार के कार्यकाल में ऐसी कई घटनाएं हुई जिसने बिहारियों को अपमानित कर शर्म से सर झुकाने पर मजबूर कर दिया है. बिहार देश और दुनिया में पहले टॉपर घोटाले को लेकर और अब बिहार SSC पेपर लीक मामले के कारण हास्य का पत्र बन गया है. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी ने छपरा में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि निश्चय यात्रा समाप्त हो गई है लेकिन इसमें व्यापक भ्रष्टाचार है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना द्वारा बनाये गये सड़कों में भी राज्य सरकार का भ्रष्टाचार स्पष्ट रूप से दिख रहा है. जो सड़कें बनी है उसे पांच सालों तक दुरुस्त रखना है लेकिन ग्रामीण इलाकों की सड़कें जर्जर हो गयी है.

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है. कांग्रेस उपाध्यक्ष के ‘ढाई सालों में मोदी सरकार ने कुछ नही किया है’ इस बयान पर कहा कि राहुल गाँधी कौशल विकास केंद्र में आकर देखे और बच्चों से मिले तब उन्हें पता चलेगा की देश में विकास कितनी रफ़्तार में है.

0Shares

 वाराणसी: घने कोहरे एवं खराब मौसम को लेकर विगत कई दिनों से बाधित परिचालन वाली ट्रेन एक बार फिर से चलने लगी है. शुक्रवार को मंडल क्षेत्र के विभिन्न ट्रेन के पुनः परिचालन को लेकर रेल जन संपर्क पदाधिकारी द्वारा इस आशय की जानकारी दी गयी. परिचालन बाधित सवारी गाड़ियाँ 11 फरवरी से पूर्व के समय से चलेगी.

इन ट्रेन का होगा पुनः परिचालन

-55126 इलाहाबाद सिटी-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी

-55129 मंडुवाडीह-इलाहाबाद सिटी सवारी गाड़ी

-55133 बलिया-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी

-55134 वाराणसी सिटी-बलिया सवारी गाड़ी

-55159 औड़िहार-जौनपुर सवारी गाड़ी

-55160 जौनपुर-औड़िहार सवारी गाड़ी

-55167 दुरौधा-सीवान सवारी गाड़ी

-55168 सीवान-दुरौधा सवारी गाड़ी

-55169 दुरौधा-सीवान सवारी गाड़ी

-55170 सीवान-दुरौधा सवारी गाड़ी

– 55163 औड़िहार-शहगंज सवारी गाड़ी

-55164 शाहगंज-औड़िहार सवारी गाड़ी

-75103 फेफना-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी

-75104 वाराणसी सिटी-फेफना सवारी गाड़ी

-55541 हाजीपुर-बथुआ बाजार सवारी गाड़ी

-55542 बथुआ बाजार-हाजीपुर सवारी गाड़ी

– 55017 छपरा-मऊ सवारी गाड़ी

– 55018 मऊ-छपरा सवारी गाड़ी

– 55037 बु़ढ़वल-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी

-55038 सीतापुर सिटी-बुढ़वल सवारी गाड़ी

-05105 गोरखपुर-बस्ती विषेष गाड़ी

-05106 बस्ती-गोरखपुर विषेष गाड़ी

-55109 थावे-सीवान सवारी गाड़ी

-55110 सीवान-थावे सवारी गाड़ी

– 55055 गोरखपुर-कप्तानगंज सवारी गाड़ी

– 55056 कप्तानगंज-गोरखपुर सवारी गाड़ी

0Shares

छपरा: BSSC पर्चा लीक मामले में आयोग के सचिव परमेश्वर राम की गिरफ्तारी की आहट छपरा स्थित उनके पैतृक गांव तक पहुंच चुकी है.
बुधवार की देर शाम पर्चा लीक मामले में SIT के मनु महाराज द्वारा सचिव और कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर की गिरफ्तारी की गयी. साथ ही इस मामले में दोनों की संलिप्त होने को कहा गया था. जिसके बाद से ही सचिव परमेश्वर राम के गाँव अमनौर प्रखंड के रसुलपुर मे उनके निवास पर छापेमारी की आशंका के कारण घर पे रहने वाले सदस्य नही दिख रहे है.

गाँव वालों का कहना है कि परमेश्वर राम दो भाई है. जिनके भाई बेतिया मे थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत है. उनका नाम अशोक राम बताया गया.

लोगों का कहना है कि परमेश्वर राम एक महीने पहले गांव आऐ हुये थे. पर्चा लीक मामले में गिरफ़्तारी के बाद से ही पुरे क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है

0Shares

छपरा: आपके अपने छपरा जंक्शन पर अब मुफ्त में वाई-फाई का लुफ्त उठाया जा सकता है. वाराणसी मंडल के ‘A’ श्रेणी स्टेशनों में शुमार छपरा जंक्शन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह अच्छी खबर है. यात्री सुविधाओं में बढोत्तरी करते हुए रेलवे द्वारा “गूगल” की मदद से छपरा जंक्शन के परिसर को पूरी तरह से वाई-फाई युक्त कर दिया गया है. अब यात्री हाई स्पीड वाई-फाई के ज़रिए फ्री इन्टरनेट सर्फिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. छपरा जंक्शन के पूरी तरह वाई-फाई से होने का सीधा फायदा यहाँ से यात्रा कर रहे यात्रिओं को मिलेगा. हाई स्पीड इन्टरनेट से जुड़ने के बाद यात्री ट्रेनों के समय सारणी व सटीक आवागमन स्थिति का भी आसानी से पता अपने समार्टफ़ोन से लगा सकते हैं . इसके साथ ही वे इन्टरनेट से जुडी अन्य कार्यों को निःशुल्क कर सकते हैं. वाई-फाई के इस्तेमाल करने के लिए को लिमिट निर्धारित नही की गयी है जिसका मतलब आप जितनी चाहे अपनी मर्ज़ी से अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का लुफ्त उठा सकते हैं. इसके लिए कोई पासवर्ड को ज़रुरत भी नही है.वाई-फाई से जुड़ने के लिए आपको अपने समार्टफ़ोन का वाई-फाई ऑन करने के बाद आपको अपना फ़ोन नंबर दबाना है, फिर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद हाई स्पीड इन्टरनेट सर्फ कर सकते हैं. बताते चले की छपरा जंक्शन के परिसर में कुल मिलाके 29 वाई-फाई डिवाइस लगाय गये हैं. इन वाई-फाई डिवाइस का रेंज 45 मीटर परिधि में है. इसका मतलब जंक्शन के आसपास भी आप  मुफ्त में वाई-फाई का आनंद ले सकते हैं

0Shares

छपरा: अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक अवार्ड 2017 के लिए सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेंद्र सिंह का चयन किया गया है. जिनको थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में थाईलैंड के प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे.

उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व में सीमित साधनों के बावजूद विद्यालय के माध्यम से जिला स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में सतत् रूप से ज्ञान की ज्योति जलाया है. विद्यालय में वंचित वर्ग के विद्यार्थियों और सेना के शहीद जवानों की संतानों को  निःशुल्क शिक्षा देकर विद्यालय ने राष्ट्रीयता का परिचय दे रहा है. वहीँ जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक विद्यालय के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में सम्मिलित होकर अवार्ड प्राप्त किया है. राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय के 24 विद्यार्थियों को स्काउट एंड गाइड के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूर्व राष्ट्रपति  डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने सम्मानित किया था. वहीँ दिल्ली में आयोजित शिक्षा रत्न सम्मान कार्यक्रम में शिक्षा रत्न सम्मान से तत्कालीन मुख्य चुनाव आयुक्त ने सम्मानित किया था.

विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह स्थानीय बनियापुर प्रखंड के नजीबा कल्याणपुर में SMART VILLAGE की परिकल्पना को मूर्त रूप देने में लगे हुए है. बैंकाक जाने के पूर्व विद्यालय परिसर में आयोजित मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान निदेशक हरेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यालय परिवार को देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी है.

0Shares

छपरा: यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने कोलकाता-छपरा-आसनसोल के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 10 फेरों हेतु चलाने का निर्णय लिया है.
ट्रेन संख्या 03135 कोलकाता छपरा

03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी कोलकाता से

प्रत्येक सोमवार

10 अप्रैल
17 अप्रैल
24 अप्रैल
01 मई
08 मई
15 मई
22 मई
29 मई
05 जून
12 जून 2017 को

वही ट्रेन संख्या 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी

छपरा से प्रत्येक मंगलवार

11 अप्रैल
18 अप्रैल
25 अप्रैल
02 मई
09 मई
16 मई
23 मई
30 मई
06 जून
13 जून 2017 को चलाई जायेगी.

यहाँ देखे समय

03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, कियूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुये छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी छपरा से 13.20 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफफ्रपुर, समस्तीपुर, बरौनी, कियूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर दूसरे दिन चितरंजन स्टेषनों पर रूकते हुये आसनसोल 01.10 बजे पहुंचेगी

इस विषेष गाड़ी में

साधारण श्रेणी के 06,

शयनयान श्रेणी के 09,

वातानुकूलित थ्री टियर श्रेणी के 04,

वातानुकूलित टू टियर श्रेणी की 01 तथा
02 एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. सहित कुल 22 कोच लगेंगे.

0Shares

छपरा: गोली लगने से हुई मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने पुरे दिन छपरा-पटना मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. काफी प्रयासों के बावजूद दोपहर बाद संध्या समय में यातायात धीरे धीरे प्रारंभ हुआ. नया गाँव थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखडुमरी गांव में सोमवार की रात सबलपुर दियारा से बदरी राय के यहाँ से बरात आई थी. बारात के लगने के दौरान बारातियों द्वारा बन्दुक से गोली चलाया जा रहा था, उसी वक़्त छत पर बारात देखने के क्रम में खड़ी गणेश पंडित की पत्नी दुलारी देवी (उम्र 45 वर्ष) को सीने में गोली लग गयी.

जिससे अफरा-तफरी मच गयी. बारात में आये हुए गोपालपुर मुखिया नरोत्तम सिंह बबलू ने तुरंत अपने निजी गाड़ी से पीड़िता को सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया. जहाँ चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. जिसके बाद पटना जाने के क्रम में महिला की मौत हो गई.

0Shares

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक शिव महल में आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से दिनांक 05 मार्च 2017 रविवार को पार्टी क्लब गोपेश्वर नगर में होली मिलन समारोह सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

सारण जिला वैश्य महासभा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में रामेश्वर गोप की टीम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. होली मिलन में विधायक एवं विधानपार्षद को वैश्य महासभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने किया. स्वागत महासचिव राजेश कुमार, संचालन संयुक्त सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल और धन्यवाद ज्ञापन प्रो• सियाशरण प्रसाद ने किया.

बैठक में छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, राजेश फैशन, अजय कुमार, गंगोत्री प्रसाद अधिवक्ता, ओमप्रकाश स्वर्णकार, राजेंद्र प्रसाद, विरेन्द्र साह मुखिया,शिवजी प्रसाद, रमेश प्रसाद, डॉ हरिओम प्रसाद, प्रदीप कुमार अधिवक्ता, मनोज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जिले के रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा पंचायत की मुखिया रेखा मिश्रा पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ.हालांकि इस हमले में मुखिया बाल बाल बच गयी. घटना की सुचना मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

घटना को लेकर नगर थाने में मुखिया रेखा मिश्रा ने बताया कि वह अपने घर से छपरा आ रही थी. ब्रह्मपुर के निकट जाम को लेकर वह बिनटोलिया के रास्ते छपरा आने लगी. उसी वक्त बिनटोलिया के निकट 220 पल्सर गाड़ी पर सवार दो अपराधियो ने उनपर दो फायरिंग कर दी. जिससे स्कर्पियो का शीशा टूट गया.

घटना के बाद मुखिया रेखा मिश्रा ने नगर थाना में पहुच पुलिस को मामले की पूरी जानकारी दी. जिसके बाद एएसपी मनीष मामले के जाँच में जुट गये है. मुखिया की गाड़ी से एक गोली भी बरामद किया गया.

विदित हो कि कुछ माह पूर्व में भी रिविलगंज के समीप मुखिया पर गोली बारी की घटना हुई थी. लेकिन पुलिस द्वारा दोषियों को नही पकड़ा गया.

0Shares