केंद्र सरकार के सहयोग से बदलेगी बिहार के सड़कों की सूरत

केंद्र सरकार के सहयोग से बदलेगी बिहार के सड़कों की सूरत

छपरा: केंद्र सरकार के सहयोग से बिहार का हर जिला सड़क परिवहन से जुड़ेगा. अब भी बिहार के सभी जिलों की सडकों का उन्नयन या नई सड़कों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 1000 करोड़ की राशि की परियोजनाएं बिहार के लिए स्वीकृत की जाएगी. केंद्र व राज्य सरकार के बीच की इस परियोजना के समन्वय हेतु केंद्रीय मंत्री राजेव प्रताप रूडी, बुधवार को बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी प्रसाद से बैठक करेंगे.

विदित हो कि केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्य सरकारों को केंद्रीय सड़क निधि से पथ निर्माण एवं उन्नयन के लिए राशि का आवंटन किया जाता है. इसके अंतर्गत बिहार को 200 करोड़ की परियोजनाओं के लिए राशि मिलनी थी. परन्तु केंद्र सरकार ने राज्य के जिलों की मुख्य सडकों सहित ग्रामीण सडकों के उन्नयन व् विकास के लिए पांच गुना अधिक 1000 करोड़ की राशि केंद्रीय सहायता के मदद में राज्य सरकार को उपलब्ध कराएगी.

उक्त जानकारी केंद्रीय कौशल विकाश एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सह सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रेस विज्ञप्ति से दी गयी. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मद से छपरा बाईपास सहित कई सड़कें बननी है जिसकी अनुशंसा उन्होंने पहले ही की थी.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें