छपरा: रिविलगंज प्रखंड के सिताबदियारा रावल टोला बिंद बस्ती में आग से झुलसकर मां और मासूम बेटे की मौत हो गई. इसी आगलगी की घटना में 90 वर्षीय वृद्धा महिला भी बुरी तरह झुलस गई है.घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है.उधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी था. पीड़ित राम जी चौधरी का परिवार पास के फूस के घर में सोए थे. देर रात दस बजे अचानक आग लग.इसके पहले घर के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. घर में राम जी की पत्नी प्रमिला देवी अपने तीन बच्चों गौरी, अभिषेक और बलिराम के साथ सोई थी. साथ ही वृद्ध सास श्याम सुंदरी देवी भी सोई थी.
आग लगने की घटना के बाद सभी बाहर निकलने लगे. प्रमिला ने गौरी और अभिषेक को जल्दी से बाहर भेजा और खुद मासूम बलिराम को लेकर बाहर निकलने लगी. इसी बीच जलती हुई पूरी पलानी उसके शरीर पर गिर गई जिसके कारण वह उसके नीचे आ गयी साथ में मासूम भी दब गई. घटना के बाद पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई. आसपास के गांव के लोग जब तक पहुंचते और पलानी को हटाते तब तक मां और बेटे पूरी तरह आग से पूरी तरह झुलस चुके थे जिसके कारण घटना स्थल पर ही उन दोनों की जलकर मौत हो चुकी थी. उधर प्रमिला देवी की सास भी अगलगी की चपेट में आ गयी जिनको लोगों ने पलानी से निकाला गया. बुरी तरह झुलस जाने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. अगलगी की इस घटना में ग्रामीण राज बिहारी चौधरी, बिंदा चौधरी और रामानंद चौधरी की झोपड़िया भी जल गई हैं. पुलिस ने जाँच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी
-
Rotract Club of Saran City के पदस्थापन समारोह का हुआ आयोजन
-
एशिया का किंग कौन? एशिया कप फाइनल पर विशेष
-
एशिया का किंग कौन? एशिया कप फाइनल पर विशेष
-
इसुआपुर में आयोजित हुआ महावीरी झंडा मेला, #Saran #Chhapra @ChhapraToday
-
इसुआपुर में हुआ महावीरी झंडा मेला, बिहार के कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय भी हुए शामिल