प्रशासन सख्त, कदाचार में लिप्त 42 छात्र निष्कासित

छपरा: इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान शनिवार को कदाचार में लिप्त 42 छात्रो को निष्कासित किया गया. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि मढ़ौरा अनुमंडल से कदाचार में लिप्त 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.

जिलाधिकारी ने बताया कि आज सदर अनुमंडल में 42 कदाचार में लिप्त छात्रो को निष्कासित किया गया.

एसडीएस काॅलेज जलालपुर – 9
हाईस्कूल नैनी – 2
जनक यादव बालिका उच्च विद्यालय – 1
रामजयपाल सिंह महिला काॅलेज – 5
जिला स्कूल – 1
पी0सी0 साईंस काॅलेज – 6
रामदयालु शुभनारायण डिग्री काॅलेज – 4
शांति निकेतन आवासीय विद्यालय से 3
बी0डी0 राम उच्च विद्यालय नगरा – 1
मिडिल स्कूल खैरा – 1
के0एम हाई स्कूल रायपुर गरखा – 1
गंगा सिंह काॅलेज छपरा – 3
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूूल – 1
जगदम काॅलेज छपरा – 3

जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि कदाचार में लिप्त छात्रों, अभिभावकों, वीक्षकों एवं केन्द्राधीक्षकों को कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर परीक्षा संचालन अधिनियम 1981, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली 1976 एवं बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.