पटना: उत्तर बिहार के लोगों को अब राजधानी पटना जाने के लिए महात्मा गाँधी सेतु का विकल्प मिला है. शनिवार को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तेरसिया-पटना के बीच गांधी सेतु के समानांतर बने पीपा पुल का उदघाटन किया.समारोह में तेजस्वी के साथ उनके भाई और स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव भी उपस्थित थे.
पुल पर निजी छोटे वाहनों का परिचालन होगा. पीपा पुल के निर्माण पर कुल 89 कराेड़ खर्च हुए हैं. पुल 24 घंटे खुला रहेगा. पुल पर आवागमन वन-वे है, लेकिन दोपहिया वाहनों को दोनों तरफ से आवागमन की छूट दी गई है.
आज गाँधी सेतु के समानांतर रिकॉर्ड समय में तैयार एशिया के सबसे लंबे पीपा पुल को जनता के लिए खोला गया।
हो रहा विश्वास।
कर रहे विकास।। pic.twitter.com/VigZouu8R5— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 18, 2017
इस पीपा पुल के चालू हो जाने से पटना जाने आने में गाँधी सेतु पर लगने वाले जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा मिलने की उम्मीद है.