Chhapra: मढ़ौरा थानांतर्गत ग्राम कर्णपुरा में पूर्व के विवाद को लेकर पंचायती के दौरान दो गुटों में हुए झड़प में संलिप्त दोनों पक्षों के 5 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है|

इस संदर्भ में सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मढ़ौरा थानांतर्गत कर्णपुरा ग्राम में पूर्व के गहना चोरी के संबंध में पंचायती के दौरान दो पक्षों में मार-पीट की घटना घटित हुई। जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग मार-पीट के दौरान जख्मी हो गये ।

मढ़ौरा थाना पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुँच कर कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के जख्मियों को ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया तथा दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर मढ़ौरा थानांतर्गत कांड संख्या – 507/24 दिनांक -11/09/2024 धारा – 191(2)/191(3)/190/126(2)/115(2)/ 118(1)/303(2)/109(1)/352/351(2) बी०एन०एस० & 27 आर्म्स एक्ट एवं कांड संख्या – 508 /24 दिनांक – 11/09/2024 धारा – 191(2)/191(3)/190/126(2)/115(2)/118(1)/117(2)/352/351(2) बी०एन०एस० दर्ज कर किया है।

साथ ही प्रथम पक्ष के 1. राजन कुमार राय , 2 . धीरज राय दोनों पे० – महेश राय सभी साकिन – कर्णपुरा , थाना – मढ़ौरा , जिला – सारण एवं द्वितीय पक्ष के 1. पंकज तिवारी , पे० – कमलेश तिवारी , 2. नीरज तिवारी, पे० विजय तिवारी , 3. विजेश्वर श्रीवास्तव पे० – जगलाल श्रीवास्तव सभी साकिन – कर्णपुरा , थाना – मढ़ौरा , जिला – सारण को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।

वर्तमान में प्रथम पक्ष के अभियुक्त महेश राय, पे० – स्व० दुलर राय ,आनंद राय पे० – शिवधारी राय , एवं सत्येन्द्र राय पे ० शंकर राय सभी साकिन – कर्णपुरा , थाना – मढ़ौरा, जिला – सारण पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत हैं।  वर्तमान में स्थिति सामान्य है तथा घटना से जुड़ी अन्य पहलुओं की जांच कर की जा रही है।

 

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानान्तर्गत लूटकांड का उद्भेदन कर  तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक-05.09.24 को सूरेन्द्र कुमार, पिता- स्व0 श्यामदेव साह, ग्राम-छोटा तकिया, थाना-खैरा, जिला सारण से खैरा थाना के शिवमंदिर पास 02 मोटरसाईकिल से चार अपराधियों द्वारा ओभरटेक कर 1,27,000 रूपया नगद राशि, मोबाइल-01, छीनने की घटना कारित की गई थी।
इस संबंध में खैरा थाना कांड सं0-216/24 दिनांक-05.09.24 धारा-309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर दिनांक-10.09.24 को घटना में संलिप्त अपराधियों 1. अजय कुमार 2.  श्रवण ठाकुर 3. नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुछ-ताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खैरा थाना कांड सं0-220/24 दिनांक-10.09.24 धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी0एन0एस0 एवं 25(1-बी0)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तार के लिय पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
0Shares

Chhapra: सारण जिला प्रशासन, पुलिस, परिवहन एवं खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ अवैध बालू परिवहन, ओभर लोडिंग के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। 
इस विशेष अभियान में सारण जिलान्तर्गत अवैध बालू परिवहन, भण्डारण एवं ओभर लोडिंग में संलिप्त कुल 19 वाहनों को जब्त कर परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के द्वारा 34,61,399 {चौतिस लाख एक्सठ हजार तीन सौ निन्यानवे} से अधिक जुर्माना राशि वसूल की गई। 
इस दौरान विभिन्न थानों ( रिविलगंज, सोनपुर, मुफ्फसिल, बनियापुर, गौरा, डोरीगंज, नगर थाना) में 7 कांड दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 
साथ ही ट्रक-16,  ट्रैक्टर-02, मोटरसाईकिल-01 तथा 7920 घनफीट अवैध बालू जब्त किया गया।
  
0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा अगस्त 2024 का अपराध निरोध गोष्ठी पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।  गोष्ठी में सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक (मु०), पुलिस उपाधीक्षक, अंचल पुलिस निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं सभी शाखा प्रभारी तथा अभियोजन पदाधिकारी शामिल रहे।

गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा, विधि-व्यवस्था, अनुसंधान की गुणवता एवं कांडो के निष्पादन के संदर्भ में विभिन्न दिशा-निर्देश दिये गये। 

जिसमें से कुछ प्रमुख निर्देश निम्नांकित हैः-

1. कांडो के निष्पादन में तेजी लायें एवं प्रत्येक माह प्रतिवेदित कांडो का कम-से-कम 1.5 गुणा कांडों का निष्पादन करायें।
2. ERSS के तहत कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली समस्याओं पर हर हाल में 20 मिनट के अंदर Response करें।

3. पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी थानों मे आने वाले आगंतुको से नम्र एवं शालीन व्यवहार रखें एवं उनकी समस्याओं को जानकर त्वरित निष्पादन करायें।
4. पीड़ित व्यक्तियों का प्राथमिकी तुरंत दर्ज करें एवं एक प्रति पीड़ित को निःशुल्क मुहैया करायें।

5 सभी थानाध्यक्ष थानों में साफ-सफाई रखे एवं थानों में उपलब्ध संसाधनों को बेहतर उपयोग करते हुये उनके सौन्दर्गीकरण पर विशेष ध्यान दें।
6. कर्तव्य पर तैनात प्रत्येक पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा वर्दी मे रहें एवं उनका टर्न-आउट उच्च कोटि का हो।
7. प्रत्येक थानाध्यक्ष प्रतिदिन थाना में आने वाले आगंतुकों की समस्याओं को सुनकर उनका नियमानुसार उचित निवारण करें। थानो में आने वाले आगंतुको के लिए आगंतुक कक्ष में पंखा, पानी एवं बैठने की व्यवस्था रखें।
8. पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि के अंदर निष्पादन करें। लापरवाही या शिथिलता पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।
9. प्रत्येक शनिवार थाना में आयोजित होने वाले भूमि-विवाद बैठक में भूमि-विवाद से सम्बंधित प्राप्त मामलो का निपटारा करें।

10. सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक माह थाना क्षेत्र के सामाजिक एवं प्रबुद्ध व्यक्तियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित करें। साथ ही आगामी प्रत्येक पर्व-त्यौहार से पूर्व अवश्य शांति समिति की बैठक करें।
11. बालू के अवैध खनन, परिवहन, भंडारण, शराब कारोबार एवं जमीन विवाद तथा अन्य अवैध गतिविधियों में किसी भी पुलिस पदाधिकारी, कर्मी की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध कठोर अनुशासनिक, विधिक कार्रवाई की जाएगी।
12. मद्यनिषेध विशेष अभियान चलाकर शराब के निर्माण, बिक्री एवं कारोबार के विरूद्ध कार्रवाई करें। इस दौरान दियारा क्षेत्र में Drone एवं खोजी श्वान दस्ता का उपयोग करें।

13 सभी थानाध्यक्ष सक्रिय अपराधकर्मियों, जेल से छुटे अपराधकर्मियों एवं फिरारियों की सूची को अद्यतन करते हुये नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें।

14. छपरा शहर एवं अन्य थाना क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक की समस्या से निजात हेतु आवश्यक उपाय करें एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई करें। साथ ही अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध पुलिस एक्ट की धारा-34 के तहत अनुमंडल पदाधिकारी को प्रस्ताव समर्पित करें।

15. आगामी पर्व, त्योहार को लेकर शांति, विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

16. सभी थानाध्यक्ष को प्रत्येक दिन कम से कम एक गिरफ्तारी एवं एक वारंट का निष्पादन करने हेतु निर्देषित किया गया।
17. इस दौरान सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को पुलिस महानिदेशक, बिहार, पटना द्वारा दिए छः मूल मंत्रों (यथा सयम, सार्थक, संवेदनशील, शक्ति, सत्यनिष्ठा, स्पीडी ट्रायल) से अवगत कराते हुए उसके अनुपालन हेतु आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया।
18. सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक थाना से एक-एक कांड को स्पीडी ट्रायल के लिए कांड चिन्हित करने हेतु निर्देषित किया गया है।

19. माह-अगस्त में कुल-1117 (ग्यारह सौ सतरह) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें हत्या के कांड में-24. दहेज हत्या के कांड में 06, हत्या के प्रयास में 42, लूट के कांड में 12, डकैती कांड में-01. आर्म्स अधि० के कांड में 21, एन०डी०पी०एस० एक्ट में-01, अपहरण के कांड में 17, पॉक्सो के कांड में 02, बलात्कार के कांड में-06, एस०सी० एक्ट के कांड में 26, पुलिस पर हमला के कांड में-21, दहेज अधि0-04. आई०टी०एक्ट० अधि०-06, अन्य विशेष कांड में 82, चोरी के कांड में 06, खनन के कांड में 49, मद्यनिषेध के कांड में 605. वारंट में 182 तथा अन्य कांडों में 04 अभियुक्त शामिल हैं। इस अवधि में लंबित वारंट के निष्पादन को दृष्टिगत रखते हुए सम्मन-644, वारंट-971, इस्तेहार-107 एवं कुर्की-16 का निष्पादन किया गया।

0Shares

Chhapra: यात्रियों के समानों की चोरी करने के आरोप में रेल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी किया हुआ समान भी बरामद किया गया है। 

इस संदर्भ में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 10.09.24 को निगरानी के दौरान एक अपराधी को रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 से समय लगभग 14.35 बजे चोरी किए गए एक Redmi 13 c और एक अदद Karbonn की पैड मोबाइल, एक सफेद धातु का पायल, एक पीली धातु की अंगूठी, एक सफेद धातु का बड़ा मांगटिका, एक सफेद धातु का ब्रेसलेट, एक सफेद धातु की सिकड़ी, 4050/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़े गए अपराधी द्वारा बरामद मोबाइल, गहने और रूपये को आज रात्रि में ही गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में यात्रा कर रही महिला रेलयात्री फूल बेगम w/o मो शैफू, निवासी बालापुर झौरी, थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर से चोरी किया गया था, जिसका पता चोरी/बरामद मोबाइल पर आए कॉल से ज्ञात हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्यामलाल महतो पुत्र बली महतो, निवासी वार्ड 04 खानपुर, थाना डेढनी, जिला सारण के रूप में की गई है।  

जीआरपी छपरा द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुअस 196/24 u/s 303(2), 317(5) BNS s/v श्याम लाल महतो दिनाक 10.09.24 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच LSI मंजू देवी/रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।

0Shares

आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस वाया सीवान, छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अक्टूबर को

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहार पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस वाया सीवान,छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 प्रत्येक मंगलवार को तथा जोगबनी से 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 प्रत्येक बृहस्पतिवार को 03 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04010 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी त्यौहार विशेष गाड़ी 29 अक्टूबर, 05 एवं 12 नवम्बर, 2024 को प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद से 00.36 बजे, मुरादाबाद से 03.00 बजे, चन्दौसी से 04.00 बजे, बरेली कैण्ट से 05.27 बजे, सीतापुर से 08.22 बजे, गोंडा से 11.10 बजे, बस्ती से 12.42 बजे, गोरखपुर से 14.30 बजे, देवरिया सदर से 15.20 बजे, सीवान से 16.15 बजे, छपरा से 18.45 बजे, सोनपुर से 19.57 बजे, हाजीपुर से 20.12 बजे, शाहपुर पटोरी से 20.52 बजे, बरौनी जं. से 22.25 बजे, बेगूसराय से 22.45 बजे, खगड़िया से 23.19 बजे, तीसरे दिन नवगछिया से 00.23 बजे, कटिहार से 02.10 बजे, पूर्णिया से 03.00 बजे, अररिया कोर्ट से 03.40 बजे तथा अररिया से 03.55 बजे तथा फारबिसगंज से 04.45 बजे छूटकर जोगबनी 05.20 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 04009 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस त्यौहार विशेष गाड़ी 31 अक्टूबर, 07 एवं 14 नवम्बर, 2024 को प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09.00 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 09.20 बजे, अररिया से 10.10 बजे, अररिया कोर्ट से 10.22 बजे, पूर्णिया से 11.20 बजे, कटिहार से 13.40 बजे, नवगछिया से 14.40 बजे, खगड़िया से 15.22 बजे, बेगूसराय से 15.52 बजे, बरौनी जं. से 16.30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17.12 बजे, हाजीपुर से 17.55 बजे, सोनपुर से 18.07 बजे, छपरा से 20.00 बजे, सीवान से 20.40 बजे, देवरिया सदर से 21.45 बजे, गोरखपुर से 23.20 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.28 बजे, गोंडा से 01.45 बजे, सीतापुर से 05.05 बजे, बरेली कैण्ट से 08.10 बजे, चन्दौसी से 10.30 बजे, मुरादाबाद से 12.45 बजे तथा गाजियाबाद से 15.27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16.05 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

अपर मंडल रेल प्रबंधक ने भटनी, सीवान एवं छपरा रनिंग रुम का निरीक्षण किया

Chhapra: मंडल पर गाड़ियों के संरक्षित एवं समयबद्ध संचलन एवं परिचालनिक सुगमता के परिप्रेक्ष्य में अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह (आपरेशन) ने सोमवार को स्व चालित निरीक्षण यान से वाराणसी-भटनी-छपरा रेलखण्ड का विन्डो निरीक्षण करते हुए भटनी सीवान एवं छपरा स्टेशनों के गार्ड/लोको पायलट रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया।

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक डी.के सिंह,सहायक मंडल इंजीनियर मनीष तिवारा सहित वरिष्ठ पर्वक्षक उपस्थित थे।

अपने निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड पर परिचालनिक सुगमता हेतु गति अवरोधों तथा अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और सम्बंधित को यथा शीघ्र अवरोधों को दूर कर सेक्शनल स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया । इसके साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक ने क्रमबद्ध रूप से पहले भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के गार्ड/लोको पायलट हेतु उपलब्ध रनिंग रूम में दी जाने वाली सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया साथ ही रनिंग रूम में तैनात कर्मचारियों से बात की और रनिंग रूम में उपस्थित गार्ड एवं लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाओं के बारे संज्ञान लिया और मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया ।

इस क्रम में उन्होंने रनिंग रूम के बेड रोल, मच्छरदानी, प्रकाश, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय एवं व्यायामशाला का सुक्ष्म निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने गार्ड एवं लोकोपायलट को लम्बी यात्रा करने के बाद आवश्यक विश्राम प्राप्त करने में होने वाली कठिनाईयों को दूर कर अधिकतम सुविधा प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 6 सितंबर 2024 को मढ़ौरा थाना के भुवालपुर ग्राम निवासी गोलू कुमार शरीर में पथरी की शिकायत होने पर ऑपरेशन के लिए गरखा थाना के मोतीराजपुर बाजार स्थित गणपति सेवा सदन के फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी के पास पहुंचे। जहां ऑपरेशन के दौरान उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिस पर आनन- फानन में उन सभी के द्वारा इलाज हेतु पटना ले जाया जा रहा था।  इसी क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस टीम को सूचना प्राप्त होने पर तत्काल गरखा थाना में कांड संख्या 572/24 दिनांक-07.09.24 धारा 105 बीएनएस दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई प्रारंभ की गई।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया था, जिसके उपरांत परिजनों द्वारा दाह संस्कार कर दिया गया।

इसी क्रम में आज गरखा थाना पुलिस टीम द्वारा इस घटना के अभियुक्त फर्जी डॉक्टर अजीत कुमार पूरी, ग्राम बभनिया, पोस्ट- पहाड़पुर, थाना- गरखा को गिरफ्तार किया गया है।

0Shares

Chhapra: डाक विभाग, सारण प्रमण्डल द्वारा चिराँद पर विशेष आवरण का विमोचन तथा दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी अहिल्या पैक्स-2024 का समापन भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह सह सभागार मे किया गया।

इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे परिमल सिन्हा, डाक महाध्यक्ष, उत्तरी प्रक्षेत्र, मुजफ्फरपुर, डा0 प्रमेन्द्र कुमार वाजपेयी, उप कुलपति, जेपीयू छपरा, पुनीत कुमार गर्ग, ज़िला एवं सत्र नयायधीश, छपरा सारण, रॉबिन चंद्रा, सहायक निदेशक (फिलाटेली) परिमंडल कार्यालय, पटना, रवि वर्मा, ज्यूरी सदस्य (फिलाटेलिस्ट) एवं रमण कुमार मण्डल ज्यूरी सदस्य (फिलाटेलिस्ट) मंच पर मौजूद रहे।

सर्वप्रथम स्काउट के विद्यार्थियों द्वारा मुख्य अतिथियों का बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया तथा कदमताल करते हुए मंच की ओर प्रस्थान किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर के किया गया। तत्पश्चात जय प्रकाश, प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमण्डल द्वारा मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पौधा देकर तथा द्वारा उनका स्वागत किया गया।

केन्द्रीय विद्यालय छपरा के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान एवं सरस्वती वंदना तथा गर्ल्स स्कूल छपरा के छात्राओं के द्वारा स्वास्ति वचन प्रस्तूत किया गया। इसके बाद प्रवर डाक अधीक्षक, सारण प्रमण्डल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।  तत्पश्चात सारण स्थित चिराँद पर विशेष आवरण का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया।

ज्ञात हो कि चिराँद बिहार के सारण जिले में पवित्र नदी सरयू (जिसे घाघरा नदी भी कहा जाता है ) के तट पर स्थित एक पुरातात्विक महत्वपूर्ण स्थल है।  भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम द्वारा इस जगह की खुदाई से पता चला कि नवपाषाण युगीन संस्कृति पूरे भारत मे सर्वप्रथम यही प्रकट हुई थी। चिराँद मे एक बड़ा पूर्व ऐतिहासिक टीला है जो नवपाषाण युग (लगभग 2500-1345 ईसा पूर्व) से पाल राजवंश तक के पुरातात्विक अवशेष के लिए प्रसिद्ध है। 

वक्ताओं द्वारा फिलाटेली के महत्वों को बताया। डाक टिकट ज्ञान का भंडार है।  डाक टिकट के रंग विरंगी दुनिया के माध्यम से भारत के कला, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, भौगोलिक संरचना तथा विशिष्ट व्यक्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है।  डाक महाध्यक्ष ने समारोह मे आए लोगों खासकर बच्चों से अपने शौक मे फिलाटेली को शामिल करने की अपील की। 

इस डाक टिकट प्रदर्शनी को अत्यधिक रोचक बनाने के लिए जिले के लगभग 10 विद्यालयों के 450 से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगितायें ( टिकट डिज़ाइन, क्विज़,निबंध, भाषण,) आयोजित की गयी तथा मेधावी प्रतिभागियो को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इसके बाद प्रवर अधीक्षक द्वारा मुख्य अतिथि एवं आगंतुक को मोमेंटों भेट किया गया। संचालन निगम कंसल ने किया।  

0Shares

Chhapra: नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारण पुलिस ने उक्त वीडियो का संज्ञान लिया है। 


सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-08.09.2024 को भगवान बाजार थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक युवक नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा करते हुए दिख रहा है।

उक्त वीडियो के सत्यापन हेतु भगवान बाजार थाना के पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जा कर पूछ-ताछ किया गया। जिससे यह बात प्रकाश में आई कि राजेश फैशन के द्वारा पेंटिंग कर रहे कर्मियों से मनचाही पेंटिंग न करने को लेकर विवाद हुआ जिसमें कर्मी घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि वर्तमान में घायल कर्मी पटना में ईलाजरत हैं। जिनके फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

Chhapra: विश्व की सबसे बड़ी स्वयं सेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण, रघुशांति एवं लियो क्लब का पदस्थापना समारोह स्थानीय पार्टी क्लब में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्लब के जिलापाल गणवंत मालिक, उपजिलापाल लायन संगीता नंदा, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा एवं डा एस के पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर लायंस क्लब के जिलापाल के द्वारा गुदरी स्थित पंचमंदिर में पौधारोपण, राजेंद्र कॉलेज चबूतरा, वरिष्ठ नागरिक केंद्र में दो चबूतरा का उद्घाटन किया गया।
मौके पर जिलापाल ने कहा कि छपरा की धरती हमेशा से ऐतिहासिक रही है और आज मुजफ्फरपुर से चलकर यहां आ कर और छपरा क्लब का समाज सेवा के प्रति उत्साह देखकर मैं अभिभूत हूं।

उन्होंने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण हमेशा से डा एस के पांडे के नेतृत्व में छपरा में एक से बढ़कर एक सेवा कार्य करते रहा है। उपजिलापाल संगीता नंदा ने नए सदस्यों को शपथ दिलाई वहीं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रकाश नंदा ने नई टीम को पदस्थापित किया ।

वहीं नई टीम और पदाधिकारियों द्वारा क्लब की पत्रिका आस्था का विमोचन किया गया। जरूरतमंद महिलाओं को छः सिलाई मशीन के साथ साथ मंदिरों में रखने हेतु दस डस्टबिन को भी दिया गया। मध्य विद्यालय गांधी चौक में लगाने हेतु वाटर कूलर भी दिया गया।

इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल के द्वारा बेहतरीन सेवा कार्यों के लिए क्लब के सदस्यों को पुरस्कार भी दिया गया।
इस मौके पर शहर की सभी सम्मानित संस्था जैसे रोटरी क्लब, रोटी बैंक आदि संस्थाओं ने भी शिरकत की ।

इस अवसर पर अध्यक्ष लायन डा अनिल कुमार, सचिव शैलेंद्र कुमार, लायन डा एस के पांडे, लायन सीमा पांडे, प्रहलाद सोनी, प्रमोद मिश्रा, विक्की आनंद, लियो अध्यक्ष सुप्रीम कुमार, लायन डा उदय पाठक, डा नवीन द्विवेदी, लायन राजेशनाथ प्रसाद, लायन गणेश पाठक, लायन सुधीर कुमार, लियो छोटू, लायन सुशांत, लियो विकास पटेल के साथ भारी संख्या में लायन एवं लियो सदस्य मौजूद थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत लायन डा अनिल कुमार ने की। वहीं मंच संचालन लायन मनोज वर्मा संकल्प ने की। 

उक्त जानकारी पी आर ओ लायन साकेत श्रीवास्तव ने दी।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के माधोपुर गाँव में दिनांक-04 सितंबर 2024 को नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय की एक माह की पुत्री सिमरन कुमारी लापता हो गई थी। जिस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-360/24 दिनांक-05.09.24, धारा-137 (2)/140 (3) बी०एन०एस० दर्ज कर गुमशुदा की तलाश में तरैया पुलिस टीम जुटी थी। इसी क्रम में दिनांक 5 सितंबर 2024 को ही गुमशुदा बच्ची का शव उसी के घर में रखे चावल के ड्रम से बरामद किया गया।

पुलिस ने इस कांड के अनुसंधान एवं जाँच के क्रम में पाया कि गुमशुदा बच्ची की हत्या उसकी माँ के द्वारा ही किया गया। घटना के बाद उसके शव को चावल के ड्रम में रख दिया गया।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त से पूछ-ताछ के क्रम में बच्ची की माँ के द्वारा यह बतलाया गया कि बच्ची का जन्म सात माह में ही हो गया था और बच्ची हमेशा बीमार रहती थी, जिससे वह काफी परेशान हो गई थी। जिसके बाद उसने अपनी बच्ची की हत्या कर दी। इस संदर्भ में अभियुक्त नीरू कुमारी, पति- सोनू कुमार राय, ग्राम माधोपुर, थाना- तरैया, जिला- सारण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

0Shares