अपर मंडल रेल प्रबंधक ने भटनी, सीवान एवं छपरा रनिंग रुम का निरीक्षण किया
Chhapra: मंडल पर गाड़ियों के संरक्षित एवं समयबद्ध संचलन एवं परिचालनिक सुगमता के परिप्रेक्ष्य में अपर मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी राजेश कुमार सिंह (आपरेशन) ने सोमवार को स्व चालित निरीक्षण यान से वाराणसी-भटनी-छपरा रेलखण्ड का विन्डो निरीक्षण करते हुए भटनी सीवान एवं छपरा स्टेशनों के गार्ड/लोको पायलट रनिंग रुम का गहन निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) अनिल कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक डी.के सिंह,सहायक मंडल इंजीनियर मनीष तिवारा सहित वरिष्ठ पर्वक्षक उपस्थित थे।
अपने निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड पर परिचालनिक सुगमता हेतु गति अवरोधों तथा अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और सम्बंधित को यथा शीघ्र अवरोधों को दूर कर सेक्शनल स्पीड बढ़ाने का निर्देश दिया । इसके साथ ही अपर मंडल रेल प्रबंधक ने क्रमबद्ध रूप से पहले भटनी, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के गार्ड/लोको पायलट हेतु उपलब्ध रनिंग रूम में दी जाने वाली सुख-सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया साथ ही रनिंग रूम में तैनात कर्मचारियों से बात की और रनिंग रूम में उपस्थित गार्ड एवं लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाओं के बारे संज्ञान लिया और मिलने वाली सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया ।
इस क्रम में उन्होंने रनिंग रूम के बेड रोल, मच्छरदानी, प्रकाश, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय एवं व्यायामशाला का सुक्ष्म निरीक्षण किया । निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने गार्ड एवं लोकोपायलट को लम्बी यात्रा करने के बाद आवश्यक विश्राम प्राप्त करने में होने वाली कठिनाईयों को दूर कर अधिकतम सुविधा प्रदान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।