Chhapra: नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सारण पुलिस ने उक्त वीडियो का संज्ञान लिया है।
दिनांक-08.09.2024 को भगवानबाजार थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक युवक नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई/झगड़ा करते हुए दिख रहा है। (1/3)
— SARAN POLICE (@SaranPolice) September 8, 2024
सारण पुलिस ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-08.09.2024 को भगवान बाजार थाना को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें एक युवक नगर निगम द्वारा करवाये जा रहे वॉल पेंटिंग को कर रहे कर्मियों से लड़ाई, झगड़ा करते हुए दिख रहा है।
उक्त वीडियो के सत्यापन हेतु भगवान बाजार थाना के पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर जा कर पूछ-ताछ किया गया। जिससे यह बात प्रकाश में आई कि राजेश फैशन के द्वारा पेंटिंग कर रहे कर्मियों से मनचाही पेंटिंग न करने को लेकर विवाद हुआ जिसमें कर्मी घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि वर्तमान में घायल कर्मी पटना में ईलाजरत हैं। जिनके फर्द बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।