Chhapra: यात्रियों के समानों की चोरी करने के आरोप में रेल पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से चोरी किया हुआ समान भी बरामद किया गया है।
इस संदर्भ में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि 10.09.24 को निगरानी के दौरान एक अपराधी को रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 से समय लगभग 14.35 बजे चोरी किए गए एक Redmi 13 c और एक अदद Karbonn की पैड मोबाइल, एक सफेद धातु का पायल, एक पीली धातु की अंगूठी, एक सफेद धातु का बड़ा मांगटिका, एक सफेद धातु का ब्रेसलेट, एक सफेद धातु की सिकड़ी, 4050/- रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पकड़े गए अपराधी द्वारा बरामद मोबाइल, गहने और रूपये को आज रात्रि में ही गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में यात्रा कर रही महिला रेलयात्री फूल बेगम w/o मो शैफू, निवासी बालापुर झौरी, थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर से चोरी किया गया था, जिसका पता चोरी/बरामद मोबाइल पर आए कॉल से ज्ञात हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी छपरा को सुपुर्द किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्यामलाल महतो पुत्र बली महतो, निवासी वार्ड 04 खानपुर, थाना डेढनी, जिला सारण के रूप में की गई है।
जीआरपी छपरा द्वारा उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुअस 196/24 u/s 303(2), 317(5) BNS s/v श्याम लाल महतो दिनाक 10.09.24 पंजीकृत किया गया। मामले की जांच LSI मंजू देवी/रारेपु छपरा द्वारा की जा रही है।