Chhapra: सारण पुलिस ने खैरा थानान्तर्गत लूटकांड का उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक-05.09.24 को सूरेन्द्र कुमार, पिता- स्व0 श्यामदेव साह, ग्राम-छोटा तकिया, थाना-खैरा, जिला सारण से खैरा थाना के शिवमंदिर पास 02 मोटरसाईकिल से चार अपराधियों द्वारा ओभरटेक कर 1,27,000 रूपया नगद राशि, मोबाइल-01, छीनने की घटना कारित की गई थी।
इस संबंध में खैरा थाना कांड सं0-216/24 दिनांक-05.09.24 धारा-309(4) बी0एन0एस0 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर दिनांक-10.09.24 को घटना में संलिप्त अपराधियों 1. अजय कुमार 2. श्रवण ठाकुर 3. नीरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। पुछ-ताछ एवं अग्रतर कार्रवाई के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए खैरा थाना कांड सं0-220/24 दिनांक-10.09.24 धारा-310(4)/310(5)/111/3(5) बी0एन0एस0 एवं 25(1-बी0)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कि जा रही है। इस कांड में संलिप्त अभियुक्तों के गिरफ्तार के लिय पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
A valid URL was not provided.