Chhapra:  शहर में विभिन्न स्थानों पर ऑटो से यात्रा करने  का किराये में बदलाव किया गया है. सारण जिला टेम्पो चालक यूनियन ने शहर में चलने वालों ऑटों के किरायों में बढोत्तरी की है. किरायों में ये मामूली बढोत्तरी डीजल के बढ़ते दामों को ध्यान में रखकर की की गई है.

बढाए गये नये दर को 15 मई 2018 से लागू भी किया जा चुका है. जिसके बाद बढाए गये किराये का निर्धारित दर इस प्रकार से है;-

पीर बाबा से गाँधी चौक/ नेहरु चौक -10रुपया
पीर बाबा से थाना चौक/ नगरपालिका चौक- 5रुपया
पीर बाबा से साढा ढाला- 10 रुपया

ब्रह्मपुर से गुदरी- 5 रुपया  ब्रह्मपुर से दारोगा राय चौक/पीर बाबा- 7 रुपया
ब्रह्मपुर से महमूद चौक, थाना चौक/ नगरपालिका चौक- 10 रुपया  ब्रह्मपुर से गाँधी चौक/ नेहरु चौक- 20रुपया
ब्रह्मपुर से साढा ढाला- 20 रुपया,  ब्रह्मपुर से भिखारी चौक -25 रुपया

गुदरी से भगवान बाज़ार – 5रुपया
गुदरी से दरोगा राय चौक/ पीर बाबा- 7रुपया
गुदरी से थाना चौक/ नगरपालिका चौक- 8रुपया
गुदरी से साहेबगंज -10रुपया
गुदरी से गाँधी चौक/ नेहरु चौक- 15रुपया
गुदरी से साढा ढाला- 15रुपया

भगवान बाज़ार से थाना चौक/ नगरपालिका चौक- 7रुपया
भगवान बाज़ार से गाँधी चौक/ नेहरु चौक- 12रुपया
भगवान बाज़ार से साढा ढाला – 12रुपया
थाना चौक से गाँधी चौक/नेहरु चौक/ साढा ढाला- 7 रुपया
थाना चौक से भिखारी चौक- 5 रुपया

 

0Shares

Sticky

Chhapra (Surabhit Dutt): कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों. दुष्यंत कुमार के यह शब्द सारण जिले के अमनौर प्रखंड के धर्मपुर जाफर के कुछ बच्चों पर सटीक बैठतें है.  ये बच्चे इन दिनों ग्रामीण परिवेश से निकल कर अपने जज्बे और प्रतिभा के बदौलत देश में नाम कमा रहे है. प्रखंड के बच्चे वुशू खेल में राष्ट्रीय स्तर पर चमक रहे है.

यहाँ ट्रेनिंग करा रहे विनय पंडित ने बताया कि बच्चों के द्वारा सिमित संसाधनों के बीच बेहतर प्रदर्शन किया जा रहा है. कई बच्चे बच्चियों ने सिल्वर और गोल्ड मेडल जीते है. विनय पंडित इन बच्चों को पिछले 2 सालों ने ट्रेनिंग दे रहे है. ट्रेनिंग के लिए कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षकों के सपोर्ट से एक रूम मिली है. जिसमे यह बच्चे रोजाना प्रैक्टिस करते है. यहाँ प्रैक्टिस करने वाले अधिकांश बच्चे गरीब परिवार से आते है. जिनके पास आर्थिक परेशानियां भी है.

वुशू खेल के लिए जरुरी किट आदि के आभाव में भी इन बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर तक के प्रतियोगिताएं में अपने आप को साबित किया है और मेडल जीतें है.

विनय बताते है कि अगर इन्हें किट और जरुरी संसाधन मुहैया करा दिए जाए तो इन नन्हे चैम्पियंस को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता. यह बच्चे सिमित संसाधन के इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहे है तो संसाधन मिलने पर और भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सकेंगे.

देखिये chhapratoday.com की Exclusive रिपोर्ट 

 

0Shares

Chhapra: बिहार प्रदेश यूवा जदयू के महासचिव डॉ विशाल सिंह राठौर ने सारण के जिलाधिकारी से मिलकर माँग की है कि मुख्यमंत्री के सबसे महत्वाकांक्षी योजना नल जल योजना के तहत शहर के गुदरी बाजार के तरह जो विगत 1 माह से कार्य करायी जा रही है वो बहुत ही शिथिल तरीके से करायी जा रही है और 1 माह पहले से उस क्षेत्र के सभी पानी टंकी बन्द पर गए है. जिसके चलते इस भीषण गर्मी में आमजनमानस बून्द बून्द पानी के लिए तरस रही है.

संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को जाँच का आदेश दिय है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कार्य में शिथिलता नही चलेगी और हर हाल मे इस भीषण गर्मी में लोगो को पानी की किल्लत नही होगी.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस क्लब की स्थानीय इकाई लियो क्लब छपरा ने वाराणसी कैंट में हुए पूल हादसे में मारे गए लोगों के आत्मा की शांति के लिए छपरा नगरपालिका चौक पर कैंडल जलाकर मौन धारण किया एवं इस माध्यम से दिवंगत आत्मा की शान्ती हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही साथ बनियापुर में बिजली के तार गिर जाने के कारण दो बच्चे भी बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गयी, लियो क्लब के सदस्यों ने उनके आत्मा की शांति के लिए भी कैंडल जलाया और आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

लियो क्लब के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल ने कैंडल मार्च के दौरान मीडिया को बताया कि लियो परिवार वाराणसी में हुए इस दुःखद घटना से मर्माहत है और सभी सदस्य इस दुःख की बेला में मृतक के परिजनो के प्रति गहरी संवेदना रखते हैं, साथ ही साथ पूल निर्माण में लापरवाही के कारण इतने निर्दोष लोगों की जान गयी, इसके लिए पूल निर्माण कर्मियों के खिलाफ रोष जताते हुए कहा कि पहले के समय के बने पूल आज भी मज़बूती से खड़े हैं और वहां से गुजरने पर किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती, लेकिन आज सारी सुविधाएँ रहने के पश्चात भी आये दिन ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जो की बेहद निंदनीय है.

श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से संस्था के प्रेसिडेंट आदित्य अग्रवाल, धर्मन्द्र रस्तोगी, अली अहमद अभिषेक श्रीवास्तव, रोहित प्रधान, सनी पठान, अली अहमद, अभिषेक गुप्ता, आलोक गुप्ता, विशाल सोनी सहित संस्था के अन्य सदस्य गण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दस दिवसीय जागरूकता अभियान का की शुरुआत मंडल कारा छपरा में हुई. उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव इंद्रजीत सिंह ने दिप प्रज्जवलित कर किया.

उद्घाटन के अवसर पर काराधीक्षक, महिला संरक्षण पदाधिकारी मधुबाला, बाल संरक्षण पदाधिकारी मधुबाला, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, डॉ नीला सिंह, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन, अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता देवेस नाथ दीक्षित, असीम कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, राजू प्रसाद जायसवाल विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे. इस दस दिवसीय जागरूकता अभियान में महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को जेल में उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही क़ानूनी जागरूकता, हैल्थ चेकअप, शैक्षणिक जागरूकता का आयोजन किया जाना है.

आपको बता दें कि नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा आयोजित यह शिविर 25 मई तक मंडल कारा में आयोजित की जाएगी. एक आंकड़े के मुताबिक पूरे देश में लगभग 18000 महिलाएं जेल में सजा काट रही हैं. जिनमें से कई के गोद में बच्चे भी हैं. जिसको देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

0Shares

(कबीर की रिपोर्ट) रमज़ान का महीना गुरुवार से शुरू हो रहा है. बुधवार की शाम चाँद का दीदार हुआ. बुधवार की रात से मस्जिदों में तरावीह शुरू हो गयी और गुरुवार से पहला रोजा रखा जायेगा.

इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से नौवां महीना सबसे पाक होता है, जो कि रमजान का महीना है. इस्लाम धर्म में अच्छे इंसान को बखूबी परिभाषित किया गया है. इसके लिए मुसलमान होना ही काफी नहीं, बल्कि बुनियादी पांच कर्तव्यों को अमल में लाना आवश्यक है.

पहला इमान, दूसरा नमाज, तीसरा रोजा, चौथा हज और पांचवां जकात. इस्लाम में बताए गए इन पांच कर्तव्य इस्लाम को मानने वाले इंसान से प्रेम, सहानुभूति, सहायता तथा हमदर्दी की प्रेरणा स्वतः पैदा कर देते हैं. जिसका मतलब है रुकना. जकात इसी महीने में अदा की जाती है.

इस बार रमज़ान के पूरे महीने में 5 जुमे पड़ेंगे. पहला जुमा रमज़ान शुरू होने के अलगे दिन 18 मई को पड़ेगा वहीं, 15 जून को आखिरी जुमा होगा, जिसे अलविदा जुमा कहा जाता है.

आपको बता दें रमज़ान का पाक महीना पूरे 30 दिनों का होता है, इस पूरे महीने रोज़े रखे जाते हैं.

0Shares

Chhapra: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने छपरा समेत बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो स्टेशन खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. इन रेडियो स्टेशन के लिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

इस FM स्टेशनों में भागलपुर, गया और पूर्णिया में 4-4. वही आरा, बेगूसराय, बेतिया, बिहार शरीफ, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, मुंगेर, सहरसा, सासाराम, और सिवान में 3-3 नए FM स्टेशन खोलने स्वीकृति दी है.

उत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस बाबत वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज बिहार को पत्र लिखकर जानकारी दी है. ताकि FM चैनलों के नीलामी और आवंटन की प्रक्रिया से अवगत कराया जा सके. इस के बाद जल्द ही स्टेशनों के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी और इन शहरों में भी स्टेशन खोले जा सकेंगे.

आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने देश के 236 शहरों में 683 FM रेडियो चैनल खोलने की स्वीकृति दी है. जिनमें से बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो चैनल खोले जाएंगे.

सरकार के इस कदम से रोजगार के नए साधन बनेंगे. वही रेडियो के श्रोताओं को एक नया अनुभव प्राप्त होगा.

0Shares

Chhapra: गुरुवार को कोपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नयका बाजार के समीप अपराध की योजना बना रहे अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुआ है.

सारण एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकरी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से दो जिंदा कारतूस व एक देशी सिक्सर बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधी शिवा कुमार रिवीलगंज थाना क्षेत्र के बड़का बैजू टोला का निवासी है. वह कई अन्य आपराधिक मामलों में फरार चल रहा था. जिसकी तलाश पुलिस को पुलिस को कई दिनों से थी. जिसको गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.  

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त दो गार्ड आर के सिंह एवं अख़्तर परवेज़ को विदाई दी गयी. कार्यक्रम का संचालन पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष ए एच अंसारी ने किया जबकि अध्यक्षता दीपक कुमार द्वारा किया गया.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए अंसारी ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए शेर पढ़कर कहा कि

”हम तुम्हें लाजवाब लिख देंगे,

इक महकता गुलाब लिख देंगे.

जीस्त बाक़ी तेरी सलामत हो ,

इक दुआ की किताब लिख देंगे.”

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर पी एफ प्रभारी शहनवाज हुसैन शामिल थे, वही वक्ताओं में एम ए अंसारी जीबीआई, अशोक कुमार सिंह, बी के पाठक, ए एच अंसारी, एस आर सहाय, एस पी रजक, प्रेम नाथ सिंह, एस कुमार, दुखन राम, कन्हैया कुमार, सुनील कुमार, एम पी सिंह, आर के राम, शहनवाज हुसैन, एल के शर्मा, उपेन्द्र कुमार, प्रशांत कुमार सिंह आदि गार्ड उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा आगामी 17 से 25 मई तक मंडल कारा छपरा में 10 दिवसीय कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस कैंप में जेल में बंद महिला कैदियों और उनके बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला का उद्घाटन डालसा के सचिव इंद्र्जीत सिंह करेंगे.

कैंप में विभिन्न कारणों से जेल मे कैद विचाराधीन और सजायाफ्ता महिला कैदी तथा उनके साथ बिना गुनाह के बंद उनके बच्चों के बेहतर सुविधा, स्वास्थ्य तथा भविष्य को देखते हुये उन्हें जानकारी दी जाएगी. साथ ही इस कैंप में पैनल अधिवक्ता, मनोचिकित्सक, महिला चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्थान के सदस्य आदी को शामिल किया गया है. कैंप के माध्यम से जेल मे महिला कैदियों के साथ हो रहे सौतेला व्यवहार, भेदभाव को दूर करते हुए आम कैदियों की तरह व्यवहार हो इसके लिये प्रयास करना, साफ सफाई, डिप्रेशन की शिकार महिलाओं को मनोवैज्ञानिक से सलाह, मुकदमा से संबंधित सलाह, गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक भोजन, स्वच्छ वातावरण तथा रिहा होने के बाद स्वरोजगार कर सके इसके लिये उन्हें ट्रेनिंग देना तथा जो मासूम बिना गुनाह उनके साथ बंद है उन बच्चों के बेहतर भविष्य को ले शिक्षा, स्वास्थ्य प्रोटीनयुक्त भोजन तथा खेलकूद समाग्री की व्यवस्था की जायेगी.

आपको बता दें कि छपरा मंडलकारा में फिलहाल 36 महिला कैदी बंद है. जिनके साथ 6 मासूम बच्चे भी है. तथा दो गर्भवती महिला भी शामिल है. एक आंकड़े के मुताबिक पूरे देश में लगभग 18000 महिलाएं जेल में सजा काट रही हैं. जिनमें से कई के गोद में बच्चे भी हैं. जिसको देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: शहर के पूर्वी इलाकों में पिछले कई घंटे से विधुत आपूर्ति बाधित है. आलम अब यह है कि लोगो के घर जहाँ पानी समाप्त हो चुका है वही इन्वर्टर भी सीटी बजा रही है. उमस भड़ी गर्मी में विधुत आपूर्ति इतने लंबे समय तक बाधित रहने से लोगो की परेशानी बढ़ गयी है.

बाधित विधुत आपूर्ति को लेकर विभागीय लोगो की माने तो कचहरी स्टेशन के समीप 11 हजार का तार टूटने के कारण आपूर्ति बाधित है. टूटे तार को बनाने के लिए विभागीय कर्मी कार्य कर रहे है तथा जल्द ही 11 बजे के पूर्व विधुत आपूर्ति बहाल की जाएगी.

0Shares

Chhapra: मंगलवार की शाम नगरपालिका चौक पर अचानक अफरा तफरी मच गई. नगर और मुफसिल थाना पुलिस ने करनी सेना के प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जिस प्रकार से अजय सिंह को गिरफ्तार किया उसे देख सभी हतप्रभ थे.

गिरफ्तारी को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विगत 13 मार्च को एक शादी समारोह के दौरान अजय सिंह द्वारा अपने लाइसेंसी हथियार से तबा तोड़ फायरिंग की गई थी. जिसका वीडियो उन्ही के द्वारा अपने फेसबुक पर अपलोड किया गया था. जो बाद में वायरल भी हो गया. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सारण के एसपी हरकिशोर राय ने प्राथमिकी दर्ज कर प्रयुक्त हथियार को जब्त करने की कार्रवाई की थी.

 

0Shares