Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने “आपका विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत साढ़ा नेवाजी टोला में महारानी स्थान के पास लोगों की जनसमस्याओं को सुना.

ग्रामीणों का कहना हैं कि स्थानीय मुखिया हमें सहयोग नहीं करते है. फलस्वरूप हमलोग स्वंय से श्रमदान करके मेहनत कर रहे है.

इसपर तत्काल वहीं से स्थानीय मुखिया को विधायक ने फोन करके अविलंब ग्रामीणों को मदद करने का निर्देश दिया.इसके बाद सदर बीडीओ को फोन करके मनरेगा से हर संभव मदद करने का निर्देश विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने दिया.

इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, भाजपा आईटी सेल के अध्यक्ष कुमार भार्गव, आईटी सेल के नगर अध्यक्ष सन्नी सिंह, तेजा सिंह, जयचंद प्रसाद, योगेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, अमरनाथ सिंह, प्रभु नाथ सिंह, मो.आमिल समेत स्थानीय लोंग काफी संख्या में उपस्थित थें.

 

0Shares

Chhapra: गर्मी के मौसम में जब तापमान बढ़ने और लू से लोग परेशान है. ऐसे में शीतल जल के साथ साथ अन्य पेय पदार्थो की डिमांड बढ़ी है.

शहर के लगभग है चौक चौराहे पर या पेड़ों के नीचे गन्ना, नारियल पानी, सत्तू आदि के ठेले दिख जायेंगे. गर्मी से परेशान लोग कुछ देर रुकते है आराम करते है और इन शीतल पेय पदार्थ से गर्मी से राहत की कोशिश करते है.

मई महीने की शुरुआत में गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. विगत दो दिनों से भीषण गर्मी से लोगों की परेशानी बढ़ी है. ऐसे में शीतल पेय पदार्थों की डिमांड बढ़ी है.

शहर के शिशु पार्क के पास गन्ना का जूस बेचने वाले दूकानदार बताते है कि गर्मी के बढ़ने के साथ ही डिमांड बढ़ी है. वह रोजाना एक क्विंटल गन्ना लेकर अपनी दूकान लगाता है. डिमांड बढ़ने से उसे फायदा हो रहा है.

कुछ ऐसा ही नगरपालिका चौक पर नारियल पानी बेचने वाले की है. नारियल पानी ठंडा होता है ऐसे में लोगों की पसंद बना हुआ है.

वही गर्मी से राहत के लिए लोग आइसक्रीम, लस्सी और छपरा में मिले वाले घसुआ बर्फ आदि का भी सेवन कर रहे है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने एम्बुलेंस से ले जाए जा रहे गांजा के बड़े खेप को पकड़ा है. पुलिस ने मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नेवाजी टोला के पास से एम्बुलेंस में तहखाना बना कर रखे गए एक क्विंटल 40 किलो गांजा की खेप को बरामद किया है.

मुफ्फसिल थाना में पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को देख एक एम्बुलेंस कुछ दूरी पर रुका जिसका ड्राईवर फरार हो गया. पुलिस ने संदिग्ध एम्बुलेंस की जाँच की जिसमे गांजा बरामद हुआ.

उन्होंने बताया कि गांजा को एम्बुलेंस में स्ट्रेचर के नीचे तहखाना में अलग अलग 14  पैकेटों में रखा गया था. बरामद गांजा लगभग एक क्विंटल 40 किलो है. बरामद गांजा की कीमत 16 से 17 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में प्रयोग किये गए एम्बुलेंस के नंबर को फर्जी बताया है. हालांकि जांच में साफ़ हो सकेगा. पुलिस धंधेबाजों के नेटवर्क को तलाशने में जुटी है.

 

 

0Shares

Chhapra: आम जनमानस के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन सक्रिय दिख रहे है.

जिले की बागडोर संभालने के साथ ही बिहार विकास मिशन के तहत संचालित सात निश्चय योजना सहित सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में गति लाने के लिए नए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन कर दिया है.

जिलाधिकारी ने प्रखंडों की दयनीय स्थिति को देख सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारियों के प्रभार में परिवर्तन कर दिया है.

नए प्रखंड प्रभारी

* जिला कृषि अधिकारी राजाराम पाल को छपरा सदर प्रखंड

* निदेशक डीआरडीए सुनील कुमार पांडेय को लहलादपुर

* आपदा प्रभारी शिवकुमार पंडित को बनियापुर

* एसडीओ मढ़ौरा को मढ़ौरा प्रखंड

* एसडीओ छपरा सदर चेतनारायण राय को नगरा

* एसडीओ सोनपुर को सोनपुर प्रखंड

* डीसीएलआर सदर संजीव कुमार को मांझी

* वरीय उपसमाहर्ता बेबी कुमारी को रिविलगंज

* जिला शिक्षा अधिकारी राज किशोर सिंह को अमनौर

* जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपेंद्र यादव को एकमा

* जिला भूअर्जन अधिकारी विनोद कुमार को जलालपुर

* स्थापना उपसमाहर्ता मो. उमैर को परसा

* डीपीओ योजना एपी पाठक को मकेर

* वरीय उपसमाहर्ता नरेंद्र मोहन झा को गड़खा

* डीटीओ जयप्रकाश नारायण को तरैया

* श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम को इसुआपुर

* डीसीएलआर मढ़ौरा को मशरक

* डीएसओ को पानापुर

* डीडब्लूओ को दरियापुर

* डीसीएलआर सोनपुर को दिघवारा

0Shares

Chhapra: स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रांगण में लोक शिक्षा समिति द्वारा दलित बस्तियों के विकास को लेकर एक दिवसीय गोष्ठी का आयोजन किया गया.

सरस्वती सेवा केंद्र द्वारा आयोजित इस गोष्ठी में बस्ती को ऊपर उठाने पर आम जनमानस के बीच विचार विमर्श किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती उपासना से हुई.

मुख्य वक्ता के रूप में लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव दिलीप कुमार झा एवं सेवा प्रमुख प्रसाद के अलावे विद्यालय प्रधानाचार्य रामानंद प्रसाद देव सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं आम जनता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी शनिवार को पिता की जिम्मेदारी के साथ जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते दिखे.

पहली बार मतदान करने का अधिकार प्राप्त करने वाली अपनी पुत्री अतिशा प्रताप के जन्मदिन के अवसर पर लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार पहली बार मतदाता बनने वाले सारण की बालिकाओं के बीच आर॰एन॰ प्रोजेक्ट बालिका इण्टर माध्यमिक विद्यालय अपहर में नये मतदाताओं के सम्मेलन में उनका उत्साहवर्धन व लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका पर चर्चा की.

यह पहला मौका है जब बिहार में इस प्रकार के मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह के साथ ही शम्भू सिंह, कामेश्वर ओझा सहित अतिशा प्रताप भी उपस्थित थी. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं को मतदाता बनने के लिए आह्वान किया था और कहा था कि कहा था कि जो लोग वर्ष 2000 में जन्में हैं, वे एक जनवरी 2018 से पात्र मतदाता बनना शुरू हो जायेंगे और पूरा हिन्दुस्तान आपको 21वीं सदी के मतदाता के रूप में स्वागत करने के लिए लालायित है. नये बनने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपहर में यह आयोजन किया गया था.

श्री रुडी ने कहा कि यह पहला मौका है जब अट्ठारह वर्ष के बाद की युवतियों को मतदाता सूची में नाम पंजीयन कराने के लिए बालिका विद्यालय को चुना गया है. कार्यक्रम में पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त करने वाली लड़कियों के साथ अतिशा भी काफी खुश नजर आई.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद रुडी ने प्रधानमंत्री की बातें याद दिलाई. नये मतदाताओं को न्यू इंडिया का आधार बताते हुए 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने का आग्रह उन्होंने किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों को दोहराते हुए कहा कि नये बनने वाले मतदाता हीं न्यू इंडिया का आधार बनेंगे. उन्होंने कहा कि संसार के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकतंत्र की शुरूआत मतदाताओं से होती है. मतदाता ही जनप्रतिनिधि चुनते है और सरकार बनाते है. इसलिए लोकतंत्र की इस प्रक्रियाओं में मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt): आमतौर पर लोग सोशल मीडिया खासकर व्हाट्स ऐप से भ्रामक जानकारियों से परेशान दिखते है. यही नही यहाँ बनाये गए शायद की कोई ऐसे ग्रुप होंगे जो अपने मूल उद्देश्य पर कायम हो. इन सब के बीच कुछ जुनूनी युवा इन दिनों सोशल मीडिया व्हाट्स ऐप को सकारात्मक कार्य में इस्तेमाल कर समाज को प्रेरणा दे रहे है.

युवाओं के द्वारा व्हाट्सऐप पर Indian Youth Group के नाम से एक ग्रुप बनाया गया है जिसपर प्राप्त होने वाले समस्याओं के निराकरण के लिए इसके एडमिन सरकारी कर्मचारियों से संपर्क करते है और समस्या का हल करवाते है. इन सब ने अपने ग्रुप में जिले के अधिकारियों से लेकर राज्य के बड़े अधिकारियों को जोड़ रखा है. सूचना प्राप्त होते ही तुरंत उसे संबंधित अधिकारी के पास समाधान के लिए भेज देते है.

 

इस ग्रुप को शुरू करने वाले सारण जिले के जनता बाजार निवासी मुज़्ज़फर इलियास ने बताया कि समाज सेवा करना उद्देश्य है. ग्रुप के माध्यम से अलग अलग ग्रुपों में अबतक लगभग 5000 लोगों की बड़ी टीम खड़ी हो गयी है, जो लोगों के समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करती है. युवाओं के इस ग्रुप के कोर टीम के सदस्य समस्या को अधिकारियों तक पहुंचाते हैं. जिससे समस्या का हल निकलता है. उन्होंने बताया कि ग्रुप में जिला स्तर के अधिकारियों से लेकर प्रदेश स्तर के अधिकारी जुड़े हुए है. यह एक प्रयास है आम लोगों की समस्याओं को अधिकारीयों तक पहुँचाने की.   

शुक्रवार को जब युवाओं की यह टीम सारण के जिलाधिकारी से मिलने पहुंची तो छपरा टुडे डॉट कॉम की टीम से मुलाकात हुई. मुजफ्फर ने बताया कि जिलाधिकारी भी पहले से उनके ग्रुप के सदस्य है और उन्होंने भी मदद की बात कही है.

एसपी ने भी की सराहना  

युवाओं के इस पहल की सारण के एसपी हरकिशोर राय ने भी सराहना करते हुए कहा कि कई मामलों में इसकी सूचनाओं से पुलिस को जानकारी मिलती है. जिसपर कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग इनके द्वारा किया जा रहा है.

सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के इस दौर में निश्चित ही युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है. सोशल मीडिया का सकारात्मक इस्तेमाल कर युवा समाज को नई दिशा देते हुए दूसरे को भी प्रेरणा दे रहे है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर मंदिर से चोरी हुई श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 7 मूर्ति तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के पास से 5 मोबाइल, देसी कट्टा, कारतूस और दो बाइक बरामद किए है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना के बाद एसआईटी बना कर छानबीन की जा रही थी इसकी क्रम में मिली गुप्त सूचना पर सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा मूर्ति खरीद बिक्री की योजना बना रहे लोगों को छपेमारी में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों के सुराग पर सभी मूर्तियों को बरामद कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि मंदिर के पूर्व पुजारी के पोते मोहित दुबे ने लाइनर का काम किया था. जो फिलहाल दूसरे मामले में जेल में बंद है. जिसके बाद चोरी में संलिप्त महिला द्वारा मंदिर की मूर्तियों के वीडियो बनाये गए ताकि उसकी कीमत को अन्य तस्करों से पता लगाया जा सके जिसके बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया है. 
VIDEO

उन्होंने बताया कि इस मामले में जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गांव के राकेश शर्मा, नंदपुर थाना मांझी के चन्द्रकेत शर्मा, दुबौली, जलालपुर के विकास कुमार उर्फ अमृत पांडेय, दुबौली जलालपुर की रीता देवी, नून नगर कर राजेश कुमार कुशवाहा, दीपक कुशवाहा और बनियापुर थाना क्षेत्र के पिपरौटा के आलोक कुमार उर्फ गगन सिंह को गिरफ्तार किया गया है. उनके निशानदेही पर श्रीराम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों को बरामद किया गया है.

उन्होंने कहा कि इस कांड का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा. टीम में एसआईटी के अरुण कुमार अकेला, थानाध्यक्ष रिवीलगंज मनोज कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बनियापुर मुन्ना कुमार, थानाध्यक्ष जलालपुर सन्तोष कुमार, थानाध्यक्ष दाउदपुर कमलेश कुमार, एसआईटी के मिथिलेश कुमार, श्रीभगवान, अखिलेश कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के जीर्णोद्धार का काम प्रारंभ हो गया है. शुक्रवार को सदर प्रखंड के अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में ब्रह्मपुर से राजेंद्र सरोवर तक राष्ट्रीय राजमार्ग जीणोद्धार को लेकर सड़कों की माफी की गई.

सरकारी अमीन राजेंद्र राय के साथ हल्का कर्मचारी रहमानी सहित अन्य कर्मियों के सहयोग से ब्रहमपुर से श्रीराम चौक तक माफी की गई.

बताया जाता है ब्रह्मपुर से लेकर राजेंद्र सरोवर तक और फिर पुनः उसके आगे राष्ट्रीय राजमार्ग नवीकरण का कार्य किया जाना है. नई सड़क के दोनों ओर जल निकासी के लिए नाली भी बनाई जानी है. इसको लेकर अंचल पदाधिकारी द्वारा सरकारी भूमि की मापी कराई जा रही है.

जानकारी के अनुसार इस सड़क को 30 फीट चौड़ा बनाया जानेवाला है. जिसमें दोनो तरफ नाली बनाई जानी है.

वर्तमान समय में इस सड़क की हालत दयनीय है. सड़कों में 3-3 फिट से अधिक के गड्ढे बने है.जिससे इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल है.

0Shares

Chhapra: कृषि विभाग के विभागीय संरचनाओं का उद्घाटन एवम शिलान्यास कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया. नगर निगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि देश में किसान और कृषि को प्राथमिकता देने का कार्य किया जा रहा है. केंद्र और राज्य सरकार किसानों के आमदनी को बढ़ाने को प्राथमिकता दे रही है. इसके लिए 2022 का लक्ष्य रखा गया है.

किसानों के मिट्टी के नमूनों की जांच कराई जा रही है. उसके अनुसार खाद का इस्तेमाल कर किसान काम लागत में बढ़िया कृषि कर सकेगा. यूरिया का इस्तेमाल कम होगा जमीन की उर्वरा शक्ति बनी रहेगी. जिससे आमदनी में वृद्धि हो सकेगी. 

आज कृषि में नई तकनीक के माध्यम से खेती हो रही है. सरकार इसके लिए उपकरण खरीदने के लिए किसानों को कम कीमत पर उपलब्ध करा रही है. उपकरणों पर सब्सिडी दी जा रही है ताकि कृषि में लागत को कम किया जा सके.

जिले में कृषि महाविद्यालय की होगी स्थापना

कृषि मंत्री डॉ प्रेम ने कहा कि सारण जिला में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इससे कृषि के साथ रोजगार के साधन भी विकसित होंगे.

किसानों को दिया जा रहा प्रशिक्षण
राज्य के किसानों को मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, बागवानी आदि जैसे अन्य प्रशिक्षण दिए जा रहे है. जिससे उन्हें सबल किया जा सके. मंत्री ने सरकार की अन्य योजनाओं की विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि कृषि रोड मैप के अनुसार सभी जिलों में कार्य कराए जा रहे है.

सिंचाई व्यवस्था को किया जाएगा सुदृढ़
उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जिलों में सिंचाई की व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. इसके तहत कुंआ, तालाब, नहर आदि को विकसित किया जाएगा ताकि सिंचाई के साथ साथ भू जलस्तर को सामान्य रखा जा सके. इसके लिए 50 हज़ार करोड़ खर्च किये जायेंगे.

बाजार समिति का होगा विकास
छपरा में कृषि बाजार समिति का जीर्णोद्धार कराया जाएगा. इसके लिए 1 करोड़, 13 लाख, 67 हज़ार खर्च किये जायेंगे.

कृषि के क्षेत्र में उन्नति से देश होगा विकसित: सिग्रीवाल
महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसानों के आय वृद्धि पर केंद्र सरकार कार्य कर रही है. कृषि क्षेत्र का बजट बढ़ाया गया है ताकि किसानों का विकास हो सकें. बिहार को कृषि के क्षेत्र में उन्नत बनाने में प्रदेश के कृषि मंत्री जुटे है. बिहार उन्नत होगा तो देश भी उन्नत होगा. उन्होंने जिला में कृषि विश्वविद्यालय स्थापित होने से नौजवानों को रोजगार मिलेगा. कृषि रोजगार का बड़ा माध्यम है.

विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि कृषि प्रधान देश होने के कारण लोग कृषि पर निर्भर है. कृषि में आय को कैसे विद्धि किया जाए इसके लिए सरकार कार्य कर रही है. किसानों को जैविक खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

कार्यक्रम में आमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पूर्व विधायक जनक सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, कृषि पदाधिकारी जयराम पाल आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लक्ष्य के अनुरुप उपलब्धि हासिल करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो प्राथमिकता निर्धारित की है वही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और उसमें इस जिला को मैं उपरी पैदान पर देखना चाहता हूँ. उन्होंने कहा कि जिस स्तर पर भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसे उपलब्ध कराया जाएगा.

बैठक में जिलाधिकारी ने सात निश्चय से संबंधित योजना में पक्की गली-नालियां की समीक्षा की ओर अभीतक की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए हर हाल में पचास प्रतिशत लक्षित वार्डो में इस योजना को क्रियान्वित करने का पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया. उन्होंने उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों में लक्षित कुल 2310 वार्डो में यह कार्य प्रारंभ नही हुआ तो कार्रवाई होना निश्चित है. उन्होंने प्रत्येक वार्ड हेतु चयनित योजना के लिए शीघ्र राशि हस्तांतरित करने का निर्देश देते हुए कहा कि कितने वार्डो में खता खुला, कितने में कार्य प्रारंभ हुआ और कहाँ कार्य पूर्ण हुआ, प्रतिदिन एस.एम.एस के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराये. इस हेतु एक प्रपत्र दिया गया. संबंधित पदाधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का भी निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी ने कहा कि चीजें धरातल पर दिखनी चाहिए. कल से मै स्वयं प्रखंडों का दौरा करुँगा और पंचायत सचिव स्तर तक के कार्यो की समीक्षा करुँगा. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि प्रत्येक वार्ड में स्कीमवार राशि का हस्तांतरण कैम्प लगाकर करें. पंचायत समिति की बैठक करें. जो पंचायत सचिव सहयोग नही कर रहे हंै उनकी सूचना दे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव के खाते की जाँच कर लें और यह देखें की कोई राषि कैष नहीं निकले, अगर ऐसा होता है शीघ्र प्राथमिकी दर्ज करायें.

जिलाधिकारी ने हर घर शौचालय निर्माण के कार्यो के समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि आने वाले मंगलवार तक शौचालय निर्माण हेतु 20 हजार गढ्डे निश्चित रुप से खोदवाये जाए और अगले 15 दिनो में वहाँ शौचालय निर्माण पूर्ण कराया जाए. उन्होंने इस हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्रखंड में कार्यरत स्वच्छताग्रहियों से सहयोग लेने, पंचायत स्तर पर कार्यरत कर्मियों एवं प्रखंड मे पदास्थापित पदाधिकारियों के माध्यम से गाँव के लोगों को जागरुक करने हेतु कार्य करने का परामर्ष दिया, साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देष दिया कि सप्ताह मे तीन दिन प्रातःकाल एवं सायंकाल वे स्वयं गावों में जाकर लोगों को जागरुक करें एवं इससे संबंधित फोटो वाॅट्सएैप पर भेजें. उन्होंने कहा कि कार्य कठीन जरुर है परन्तु लोगों को जागरुक कर माइक्रों प्लान बनाकर सफलता अर्जित किया जा सकता है.

जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना पर चर्चा करते हुए कहा कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इसमे पाँच लाख तक की बीमा कवरेज मिलनी है. इस योजना के सफल संचालन हेतु सभी आवष्यक कदम उठाने का निदेष दिया गया. आर.टी.पी.एस की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने का निर्देष दिया. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों से कहा कि सो मोटो सुनवाई करें एवं जो भी दोषी है उसे दण्डित करें.

आपदा की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को चैबीस घंटे के अंदर राहत उपलब्ध करायें अगर दुर्घटना के कारण या डूबने के कारण किसी की मृत्यु होती है तो भी चैबीस घंटे के अंदर अनुग्रह अनुदान दे दें. उन्होंने बाढ़ के दृष्टिगत रखते हुए सभी प्रकार के तटबंधों के निरीक्षण प्रतिवेदन की माँग की एवं नाव परिचालन के संबंध मे निबंधन, एकरारनामा के विषय में आवष्यक निर्देष दिया जिसमें कैम्प लगाकर नावों के निबंधन करने, नाविक अथवा नाव के मालिकों का मोबाईल संख्या रखने की बात कही. बाढ़ के समय आश्रय अथवा शरण स्थल से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने तथा बाढ़ पीड़ित परिवार का डाटाबेस तैयार करने का निर्देष दिया.

बैठक में उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, जिले के सभी पदाधिकारी, सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने केंन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए ग्राम स्वराज अभियान के तहत बिचला तेलपा के महादलित टोले में बुधवार की रात गुजारी. विधायक ने महादलित लोगों के साथ रात्रि का भोजन भी किया.
इस दौरान विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आमजन के लिए जनकल्याणकारी योजना लायी गयी है जो विगत वर्षों में एक रिकार्ड है.

उन्होंनें कहा कि केंन्द्र की सरकार जनधन योजना, पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना जैसी अनेकों जनकल्याणकारी योजनायें को लागू करके सबका साथ सबका विकास के पथ पर निरतंर अग्रसर है.

इस दौरान महादलित टोले में स्थानीय लोगों में काफी हर्ष था. युवा प्रदीप ने कहा कि ये रात हम कभी नहीं भूलेंगे जिसप्रकार विधायक जी ने हमारे प्रेमपूर्वक बनाएं भोजन को हमारे साथ खाया और हमारे बीच रात्रि विश्राम करके मोदी जी की सभी योजनाओं को विस्तार से बताया हमलोग बहुत अच्छे और आसानी से समझ गए हैं.

इस दौरान भाजपा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश नाथ प्रसाद, कुमार भार्गव, जितेन्द्र कुमार जीतु, मो० आमिल, अभिनव सिंह समेत सैकडों लोग उपस्थित थे.

0Shares