Chhapra: बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में दस दिवसीय जागरूकता अभियान का की शुरुआत मंडल कारा छपरा में हुई. उक्त जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव इंद्रजीत सिंह ने दिप प्रज्जवलित कर किया.
उद्घाटन के अवसर पर काराधीक्षक, महिला संरक्षण पदाधिकारी मधुबाला, बाल संरक्षण पदाधिकारी मधुबाला, बाल संरक्षण पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह, डॉ नीला सिंह, शिक्षिका प्रियंका कुमारी, अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन, अधिवक्ता पूर्णेन्दु रंजन, सामाजिक कार्यकर्ता देवेस नाथ दीक्षित, असीम कुमार सिंह, अरविन्द कुमार, राजू प्रसाद जायसवाल विधिक स्वयंसेवक उपस्थित रहे. इस दस दिवसीय जागरूकता अभियान में महिला बंदी एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को जेल में उनके अधिकारों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही क़ानूनी जागरूकता, हैल्थ चेकअप, शैक्षणिक जागरूकता का आयोजन किया जाना है.
आपको बता दें कि नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के द्वारा आयोजित यह शिविर 25 मई तक मंडल कारा में आयोजित की जाएगी. एक आंकड़े के मुताबिक पूरे देश में लगभग 18000 महिलाएं जेल में सजा काट रही हैं. जिनमें से कई के गोद में बच्चे भी हैं. जिसको देखते हुए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.