Chhapra: शहर के पूर्वी इलाकों में पिछले कई घंटे से विधुत आपूर्ति बाधित है. आलम अब यह है कि लोगो के घर जहाँ पानी समाप्त हो चुका है वही इन्वर्टर भी सीटी बजा रही है. उमस भड़ी गर्मी में विधुत आपूर्ति इतने लंबे समय तक बाधित रहने से लोगो की परेशानी बढ़ गयी है.
बाधित विधुत आपूर्ति को लेकर विभागीय लोगो की माने तो कचहरी स्टेशन के समीप 11 हजार का तार टूटने के कारण आपूर्ति बाधित है. टूटे तार को बनाने के लिए विभागीय कर्मी कार्य कर रहे है तथा जल्द ही 11 बजे के पूर्व विधुत आपूर्ति बहाल की जाएगी.
A valid URL was not provided.