Chhapra: मंगलवार को युवा संवाद का प्रतिनधिमण्डल बिहार प्रदेश के युवा नेता डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में ज़िला परिवहन पदाधिकारी से मिला. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए अतिशीघ्र इसके निराकरण की मांग की.

जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय छपरा के मुख्यमार्ग NH19 और छपरा कचहरी-साँढा ओवरब्रिज के पास अवैध तरीके से टेम्पू, ट्रक-बस और कई गाड़िया लगी रहती है, जिससे आये दिन घटना-दुर्घटना घटती रहती है. यहाँ तक कि ओवरब्रिज पर कई बार दुर्घटना में लोगो की जान भी जा चुकी है.

विशाल सिंह ने बताया कि छपरा में स्नातक की परीक्षा चल रही है. जिसमे हजारो छात्र और छात्रा और उनके परिजन का मार्ग NH19और ओवरब्रिज बना है. यदि जल्द से जल्द इसपर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती .

इस पर ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने कहा की मै खुद बीच-बिच में जाकर इस जगहों पर अवैध रूप से लगी गाडियो का जाँच करूँगा और जो दोषी पाये जायेंगे उनपर क़ानूनी कार्यवाही भी की जायगी.इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से छात्र नेता शैख़ नौशाद, पवन श्रीवास्तव,पवन उपध्याय,राजन सिंह इत्यादि थे.

 

0Shares

Chhapra: माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 31 जुलाई से प्रारंभ होकर 2 अगस्त तक जिला मुख्यालय छपरा के 14 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी.

सोमवार को इसे लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र बल के साथ कुल 14 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 4 गस्ती दल दण्डाधिकारी, 2 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दो पाली में चलेगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली 9.30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 4:45 बजे अपराह्न तक संचालित होगी.

10 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा में कुल 10,526 परीक्षार्थी भाग लेंगे. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिये दिया गया है.

तीन परीक्षा केन्द्र बदले
तीन परीक्षा केन्द्रों गंगा सिंह कालेज, जगदम कालेज एवं राजेन्द्र कालेज जहाँ स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा आयोजित किया जा रहा हैं के कारण परिवर्तित किया गया है. इनके स्थान नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इस प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र गंगा सिंह कालेज छपरा की जगह अब ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन छपरा को, जगदम कालेज छपरा की जगह अब सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड, छपरा को एवं राजेन्द्र कालेज, छपरा की जगह अब छपरा सेन्ट्रल स्कूल साढ़ा को नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

परीक्षा केन्द्र में गैर जरुरी सामान ले जाने पर प्रतिबन्ध
परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट, चिट, कॉपी, किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केन्द्र के भीतर जो भी शिक्षक, वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, वे अपने पास मोबाईल फोन नहीं रखेंगे.

होगी वीडियोग्राफी
सभी परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की जायेगी एवं सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से संध्या 6ः00 बजे तक खुला रहेगा. प्रेमचंद झा, महाप्रबंधक जिला उघोग केन्द्र, छपरा मोबाईल नं0-9931423416 को नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू
परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी
परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार रहित कराने हेतु एक बेंच पर दो परिक्षार्थी को ही बैठाने का निर्देष दिया गया है. परीक्षा केन्द्रों पर तैनात होमगार्ड के जवान, विडियोग्राफर और पानी पिलाने वाले तक पर भी नजर रखी जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं अन्य के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी.

 

0Shares

Chhapra: किताबों से लगाव रखने वालों के लिए अच्छी ख़बर है. शनिवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत NBT का पुस्तक प्रदर्शनी वाहन छपरा पहुंचा. युवाओं को किताबी दुनिया से जोड़ने को बढ़ावा देने के लिए NBT पूरे देश में वाहन से जरिए पुस्तक प्रदर्शनी लगा रहा है. वैन मे कई बेहतरीन लेखकों के किताबों का संग्रह है. इस वाहन में 900 से अधिक टाइटल्स की किताबें उपलब्ध है. जिसमें साहित्य से लेकर ज्ञान-विज्ञान से जुड़ी हजारों किताबें उपलब्ध हैं. सबसे खास बात यह है कि इस प्रदर्शनी की जरिए लोगों को किताबों के तरफ आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. इस वैन से किताबों को सस्ते दामों में भी बेचा रहा है.

नेशनल बुक ट्रस्ट के कुलदीप कुमार ने बताया कि आज के इंटरनेट वाले युग में भी सटीक ज्ञान का माध्यम किताबें है. किताबों के माध्यम से इंसान का विकास होता है. इस प्रदर्शनी में हर किसी की जरूरत के हिसाब से किताब मौजूद है. इस वन को फिलहाल शहर के थाना चौक पर लगाया गया है.

31 जुलाई तक सारण में रहेगा प्रदर्शनी 

यह प्रदर्शनी वैन 31 जुलाई तक छपरा में भ्रमण करेगा. इस दौरान यह प्रदर्शनी केन्द्रीय विद्यालय, जिला स्कूल के साथ विभिन्न प्रमुख स्कूलों के सामने लगाई जायेगी. इसके अलावें यह प्रदर्शनी वाहन गाँव, पंचायत समिति के साथ साथ आंगनबाड़ी केन्द्रों के समक्ष लगाई जायेगी.

इससे पहले यह वैन बिहार के भागलपुर, खगरिया, मुंगेर, समस्तीपुर, हाजीपुर होते हुए छपरा पहुंचा. जिसके बाद यह प्रदर्शनी वाहन सीवान और गोपालगंज के लिए प्रस्थान करेगा.

WATCH VIDEO HERE:

0Shares

(कबीर अहमद की रिपोर्ट)

Chhapra: छपरा जिला परिषद को दहलाने की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है. परिसर में सात देसी बम बरामद होने के बाद चर्चाओं का बाज़ार गर्म है.

शहर के बीचों-बीच स्थित जिला परिषद परिसर में बम मिलना बहुत सारे सवाल खड़े कर रहा है. हाई सिक्युरिटी जोन में स्थित यह परिसर समाहरणालय से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है. वही दूसरी ओर जिला परिषद परिसर में शिक्षा विभाग के कई दफ्तर मौजूद है. जहां दिन भर शिक्षकों का जुटान अपने अपने कामों के लिए होता है. गहमागहमी का माहौल रहता है. हांलांकि शाम में बच्चे क्रिकेट भी खेलते है. अगर एक भी बम फट जाता तो अंदाज़ लगाना मुश्किल है कि कई जिंदगियों को ये निगल सकता था. हालांकि संजोग अच्छा था कि कोई अप्रिय घटना नही हुई और समय रहते सभी बम को निष्क्रिय कर दिया गया.

इसे भी पढे: जिला परिषद परिसर में मिले 7 देसी बम, जांच में जुटी पुलिस

जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया मारने की साजिश
जिला परिषद में बम की सूचना आग की तरह फैल गई और देखने वालों की भीड़ लग गई. विगत दिनों से अवश्वास प्रस्ताव को लेकर जिला परिषद चर्चाओं में था. उधर जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण ने अपनी जान पर खतरा बताते हुए विरोधियों की साजिश करार दिया है. उन्होंने कहा है कि अविश्वास खारिज होने के बाद दुश्मनों ने मुझे मारने की कोशिश की है. हमने किसी का कुछ नही बिगाड़ा है. भगवान ने मेरी रक्षा की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पर पूरा भरोसा है. जल्द से जल्द इस मामले से संलिप्त व्यक्ति पकड़े जाएंगे.

जाम जोखिम में डाल कर पुलिस कर्मियों ने बम को किया निष्क्रिय

नगर थाना पुलिस के द्वारा सभी जिंदा बम को निष्क्रिय तो कर दिया गया। लेकिन पुलिस द्वारा बिना किसी उपकरण के घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी जान की बिना परवाह किये बम को निष्क्रिय करना भी कई सवाल खड़े करता है. सारण पुलिस के पास ऐसी स्थिति से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नही है जिससे जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बम को निष्क्रिय किया.

झोले में छिपा कर रखें गए थे बम

मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद के पार्क में एक झोले में झाड़ियों के बीच छिपा कर इन बमों को रखा गया था. जिला परिषद के माली ने बम की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने बम को अपने कब्जे में लेकर इसे निष्क्रिय किया.

दो दिन पूर्व अविश्वास प्रस्ताव पर हुई थी चर्चा
जिला परिषद की मौजूदा अध्यक्ष मीणा अरुण पर अविश्वास प्रस्ताव के बाद दो दिन पूर्व 27 जुलाई को चर्चा के लिए तारीख तय थी हालांकि अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होने के दावे किए थे. बावजूद इसके अति महत्वपूर्ण स्थान पर बम मिलना सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता दिख रहा है. बहरहाल देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक इस मामले का उद्भेदन करती है.

0Shares

Chhapra: सावन माह के पहले सोमवारी पर शिवालय जय शिव, बोल बम के जय घोष से गूंज रहे है. सुबह से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुँच रहे है. शहर के धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, मसूमेश्वर नाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम मंदिरों में लम्बी लम्बी कतारों में लग कर लोग जलाभिषेक कर रहे है.


पुराणों के अनुसार, स्वयं भगवान शिव ने ब्रह्माजी के मानस पुत्र नारद मुनि को इस मास की महिमा बताई है. शिवजी ने कहा है कि उनके त्रिनेत्रों में सूर्य दाहिने, चंद्र वाम नेत्र और अग्नि मध्य नेत्र में विद्यमान है.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): जल्द ही छपरा अब ऑटोमेटिक लाइट से जगमग होगा.छपरा नगर निगम के सभी वार्डों में लगभग तीन हजार ऑटोमेटिक लाइट लगायी जानी है. इसके तहत अगस्त- सितंबर में शहर में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. ये लाइट्स केन्द्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के इईएसएल कंपनी के माध्यम से लगायी जायेगी. इसके तहत सर्वे का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

वहीं दूसरी ओर नगर परिषद व नगर पंचायत में ऑटोमेटिक लाइट लगाने का सर्वे चल रहा है. । पहले फेज में वैसे जगहों पर लाइट लगायी जायेगी जहां के बिजली के खंभे पर पहले से लाइट नहीं है. निगम क्षेत्र के अन्तर्गत तीन हजार बिजली के खंभे पर लाइट नहीं होने की बात सर्वे में आई है. लिहाजा प्रथम चरण में तीन हजार लाइट लगाने का प्रस्ताव है.

0Shares

Chhapra:बीती रात हुई तेज बारिश से छपरा कचहरी स्टेशन परिसर के जीआरपी पोस्ट की पिछली दीवार भरभरा कर गिर गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत तो नही हुआ.

छत से टपक रहा पानी

गौरतलब है कि कचहरी स्टेशन पर स्थित जीआरपी थाने की इमारत काफी पुरानी होने कर कारण जगह-जगह से प्लास्टर उखड़ कर गिर रहा है. इसके अलावें छत से लगातार पानी टपक रहा है. जिससे यहाँ कार्यरत पुलिस के जवानों में दहशत व्याप्त है.

कल रात दीवार गिरने से अब पानी सीधे इस इमारत के नीव में जा रहा है. पुलिस के जवान इस घटना के बाद इस इमारत से दूर प्लेटफॉर्म पर बैठ कर अपना काम कर रहे है. उन लोगों को डर है कि इमारत जर्जर होने के कारण भरभरा कर बैठ न जाय.

वैसे छपरा कचहरी स्टेशन के स्टाफ क्वार्टर की हालात भी बहुत ही दयनीय हैं. रेलवे कर्मचारियों के आवास से लेकर सड़कों पर घुटने तक पानी जमा हैं.

0Shares

Chhapra: बीती रात हुई बारिश से शहर के विभिन्न इलाकों में हुए जलजमाव के लिए नगर निगम के तीन कर्मियों को शो कॉज किया गया है. शहर में हुए जल जमाव के लिए नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने नगर निगम के इन तीनों कर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी किया है. जिसमें एक जमादार और दो वार्ड इंस्पेक्टरों को निगम की ओर से सो कॉज नोटिस भेजा गया है.

बारिश से पहले सभी नालों की सफाई के थे निर्देश, नही कराई सफाई

नगर आयुक्त अजय सिन्हा ने बताया कि बारिश से पहले नालों की सभी नालों की साफ़ सफाई के लिए निर्देश दिए गये थे. लकिन इन कर्मियों के लापरवाही से नालियों की सफाई नही हुई. जिस वजह से शहर के विभिन्न जगहों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई है.

नगर आयुक्त द्वारा जारी किये गये शो कॉज नोटिस के बाद अब इन कर्मियों पर कार्रवाई होनी तय है. इसके अलावें नगर आयुक्त ने बताया कि जिस भी जमादार या वार्ड इन्पेक्टर के सम्बन्धित वार्ड में गंदगी या जलजमाव होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जायेगी.

गौरतलब है कि शनिवार को रात भर हुई बारिश ने पूरे छपरा की सूरत बिगाड़ कर रख दी. शहर के कई मोहल्लों और सडकों पर घुटने भर पानी भर गया. कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. साथ ही सड़कों पर पानी लगने से लोगों को काफी परेशानी झेलने पड़ी.

नगर आयुक्त ने निकलवाया पानी

जिसके बाद नगर आयुक्त अजय सिन्हा और कनीय अभियंता सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया. साथ ही कई स्थानों पर नालों की सफाई करा-कर पानी के निकासी की व्यवस्था भी कराई. नगर आयुक्त में राहत रोड पर लगने वाले पानी की निकासी के लिए मज़दूर लगाकर पानी निकलवाया. इस दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि कर्मियों द्वारा नालियों की सफाई नहीं कराई गयी है. जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है.

0Shares

  • जिला परिषद परिसर से भारी मात्रा मे मिला बम 
  • झोला मे रखा था सात देसी बम, बड़ा हादसा टला 
  • बमों को तत्काल प्रभाव से बम को किया गया डिफ्यूज

Chhapra: जिला परिषद परिसर से भारी मात्रा में देसी बम बरामद किया गया है. परिसर में खेल रहे बच्चों के द्वारा बमों के होने की सूचना दी गई. सूचना मिलते हैं पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच बमों को तत्काल प्रभाव से डिफ्यूज कर दिया.

इसे भी पढे: जिप अध्यक्ष मीना अरुण की कुर्सी बरकरार, अविश्वास प्रस्ताव ख़ारिज

हालांकि पुलिस बमों की बरामदगी के मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही बमों के यहां होने की जानकारी मिल पाएगी. घटना को लेकर बताया जाता है रविवार की संध्या जिला परिषद परिसर में बगीचे में नल के पास सुतली से बंधा हुआ एक देसी बम बच्चों द्वारा देखा गया. कुछ समय बाद पास में रखे झोले पर बच्चों की नजर पड़ी. जिसमें बहुत सारे बम को देखा गया.

वही इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई. सूचना मिलते हैं नगर थाना अध्यक्ष जय प्रकाश पंडित अपने दल बल के साथ पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले बमों की जांच पड़ताल की और उसे तुरंत डिफ्यूज करने का प्रयास किया. बगीचे में रखे झूले से एक-एक कर सात बम निकाले गए. जिसे तुरंत पुलिस के जवानों ने पानी के सहारे डिफ्यूज किया.

इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही बम यहां कैसे आया, किस लिए लाया गया था, इसके बारे में बताया जाएगा. उधर पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में मध्य विद्यालय बिचला तेलपा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्धघाटन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, प्राचार्य ब्रजेश कुमार सिंह, डाॅक्टर शंभू कुमार, डाॅक्टर सैयद सोहेल अख्तर, डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता, डाॅक्टर सतीश चन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर किया.

संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में 256 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण एवम रोट्रेक्ट सारण सिटी के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा.

इस अवसर पर रतनलाल, सोहन कुमार गुप्ता, प्रदीप कुमार, रोट्रेक्ट सारण सिटी से अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप, सचिव टुन्ना कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, इरफान अन्सारी आदि ने शिविर में अपनी सेवा दी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी एस.के. झा ने मंडलीय अधिकारियों के साथ शनिवार को छपरा-औड़िहार रेल खण्ड एवं छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होने अपने निरीक्षण यान से विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करके स्टेशन सेक्शन एवं ब्लाक खण्ड के रेलवे ट्रैकों की गहन जांच की एवं ट्रैक के अल्ट्रासाउंड के साथ साथ तेज गति के परिचालन हेतु उनके संरक्षा मानकों को भी परखा. इसके अतिरिक्त उन्होने इस खण्ड के रेल पथ पर ब्लैंकेटिंग आपूर्ति, फार्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई तथा इस खण्ड में पड़ने वाले मेजर एवं माइनर पूलों का गहन निरीक्षण किया.

छपरा जंक्शन पर सफाई के दिए निर्देश
मंडल रेल प्रबन्धक ने निरीक्षण के दौरान छपरा जं स्टेशन एवं स्टेशन परिसर की व्यापक साफ सफाई कराने का निर्देश दिया. इस रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के परिचालन में संरक्षा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करवाने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक श्री झा ने स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफार्मों को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया.

छपरा जंक्शन पर उन्होंने स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, सिंह प्रवेश द्बारों, प्रतीक्षालयों, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट एवं बैरेक, गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम, आरक्षण केंद्र और रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया और साफ सफाई कराने का कड़ा निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त उन्होने छपरा स्टेशन पर विश्रामालयों, डारमेट्री, उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, महिला प्रतीक्षालय, पूछताछ काउंटर, फूड स्टाल, बुक स्टाल का निरीक्षण किया और साफ सफाई के साथ ही इनको व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक अपने निरीक्षण यान से विन्डो ट्रेलिंग करते हुए छपरा से सुरेमनपुर, बलिया एवं गाजीपुर सिटी होते हुए औड़िहार पहुँचे.

इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(द्वितीय) पी के पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयम्बक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन बी पी सिंह, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर O&F अशोक कुमार, मंडल परिचालन इंचार्ज रोहित गुप्ता, मंडल विद्युत इंजीनियर आर एन सिंह सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं निरीक्षक उपस्थित थे. जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमारने दी.

0Shares

Chhapra: शहर के व्यस्ततम हथुआ मार्केट में उस वक़्त अफरा तफरी की स्थिति हो गयी जब. दो दुकानों का छज्जा टूट कर गिर गया. गनीमत यह रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

मिली जानकारी के अनुसार हथुआ मार्केट के बीच में स्थित नेहाल ड्रेसेज और लक्ष्मी वस्त्रालय के सामने छज्जा टूट कर गिर गया. छज्जा गिरने से अफरा तफरी मच गयी.

इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ जिससे बड़ा हादसा टल गया. दुकानदारों का कहना था कि मार्केट जर्जर स्थिति में है बारिश के कारण कमजोर छज्जा गिर गया.

घटना के समय बारिश के कारण मार्केट में भीड़ नहीं थी जिस कारण बड़ा हादसा टल गया है. 

आपको बता दें कि मार्केट लगभग पचास साल पुराना है. हथुआ मार्केट से नगर निगम टैक्स तो वसूलती है लेकिन मरम्मती और सफाई के नाम पर अपना पल्ला झाड़ लेती है. जिसका नतीजा है कि ऐसा हादसा सामने आया है. इस घटना के बाद से दुकानदारों में रोष है. साथ ही रोजाना यहाँ मार्केटिंग करने आने वालों में भी भय व्याप्त है.

घटना के तुरंत बाद नगर निगम के कनीय अभियंता सत्येंद्र श्रीवास्तव हथुआ मार्केट पहुँचे. उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. 

 

0Shares