ज़िला परिवहन पदाधिकारी से मिला युवा संवाद का प्रतिनिधिमंडल, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

ज़िला परिवहन पदाधिकारी से मिला युवा संवाद का प्रतिनिधिमंडल, विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

Chhapra: मंगलवार को युवा संवाद का प्रतिनधिमण्डल बिहार प्रदेश के युवा नेता डॉ विशाल सिंह राठौर के नेतृत्व में ज़िला परिवहन पदाधिकारी से मिला. इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए अतिशीघ्र इसके निराकरण की मांग की.

जिसमें मुख्य रूप से स्थानीय छपरा के मुख्यमार्ग NH19 और छपरा कचहरी-साँढा ओवरब्रिज के पास अवैध तरीके से टेम्पू, ट्रक-बस और कई गाड़िया लगी रहती है, जिससे आये दिन घटना-दुर्घटना घटती रहती है. यहाँ तक कि ओवरब्रिज पर कई बार दुर्घटना में लोगो की जान भी जा चुकी है.

विशाल सिंह ने बताया कि छपरा में स्नातक की परीक्षा चल रही है. जिसमे हजारो छात्र और छात्रा और उनके परिजन का मार्ग NH19और ओवरब्रिज बना है. यदि जल्द से जल्द इसपर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती .

इस पर ज़िला परिवहन पदाधिकारी ने कहा की मै खुद बीच-बिच में जाकर इस जगहों पर अवैध रूप से लगी गाडियो का जाँच करूँगा और जो दोषी पाये जायेंगे उनपर क़ानूनी कार्यवाही भी की जायगी.इस प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से छात्र नेता शैख़ नौशाद, पवन श्रीवास्तव,पवन उपध्याय,राजन सिंह इत्यादि थे.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें