Chhapra: सावन माह के पहले सोमवारी पर शिवालय जय शिव, बोल बम के जय घोष से गूंज रहे है. सुबह से श्रद्धालु जलाभिषेक करने के लिए मंदिरों में पहुँच रहे है. शहर के धर्मनाथ मंदिर, उमानाथ मंदिर, मसूमेश्वर नाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर समेत तमाम मंदिरों में लम्बी लम्बी कतारों में लग कर लोग जलाभिषेक कर रहे है.
पुराणों के अनुसार, स्वयं भगवान शिव ने ब्रह्माजी के मानस पुत्र नारद मुनि को इस मास की महिमा बताई है. शिवजी ने कहा है कि उनके त्रिनेत्रों में सूर्य दाहिने, चंद्र वाम नेत्र और अग्नि मध्य नेत्र में विद्यमान है.