माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा में 10 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा में 10 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: माध्यमिक कम्पार्टमेंटल परीक्षा 31 जुलाई से प्रारंभ होकर 2 अगस्त तक जिला मुख्यालय छपरा के 14 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित होगी.

सोमवार को इसे लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र बल के साथ कुल 14 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 4 गस्ती दल दण्डाधिकारी, 2 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है.

दो पाली में चलेगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी. प्रथम पाली 9.30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराह्न से 4:45 बजे अपराह्न तक संचालित होगी.

10 हज़ार परीक्षार्थी होंगे शामिल
परीक्षा में कुल 10,526 परीक्षार्थी भाग लेंगे. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिये दिया गया है.

तीन परीक्षा केन्द्र बदले
तीन परीक्षा केन्द्रों गंगा सिंह कालेज, जगदम कालेज एवं राजेन्द्र कालेज जहाँ स्नातक प्रथम खण्ड की परीक्षा आयोजित किया जा रहा हैं के कारण परिवर्तित किया गया है. इनके स्थान नये परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. इस प्रकार पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्र गंगा सिंह कालेज छपरा की जगह अब ब्रजकिशोर किंडर गार्डेन छपरा को, जगदम कालेज छपरा की जगह अब सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड, छपरा को एवं राजेन्द्र कालेज, छपरा की जगह अब छपरा सेन्ट्रल स्कूल साढ़ा को नया परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

परीक्षा केन्द्र में गैर जरुरी सामान ले जाने पर प्रतिबन्ध
परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट, चिट, कॉपी, किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. परीक्षा केन्द्र के भीतर जो भी शिक्षक, वीक्षक या अन्य कर्मी उपस्थित रहेंगे, वे अपने पास मोबाईल फोन नहीं रखेंगे.

होगी वीडियोग्राफी
सभी परीक्षा केन्द्रों पर विडियोग्राफी की जायेगी एवं सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से संध्या 6ः00 बजे तक खुला रहेगा. प्रेमचंद झा, महाप्रबंधक जिला उघोग केन्द्र, छपरा मोबाईल नं0-9931423416 को नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 लागू
परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि से परीक्षा समाप्त होने तक परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.

एक बेंच पर बैठेंगे दो परीक्षार्थी
परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार रहित कराने हेतु एक बेंच पर दो परिक्षार्थी को ही बैठाने का निर्देष दिया गया है. परीक्षा केन्द्रों पर तैनात होमगार्ड के जवान, विडियोग्राफर और पानी पिलाने वाले तक पर भी नजर रखी जायेगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों, वीक्षकों एवं अन्य के विरूद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अन्तर्गत कार्रवाई की जायेगी.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें