Chhapra: आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है. पूजा घाटों की साफ़ सफाई शुरू हो गयी है. घाटों के निर्माण में लोग जुटे हुए है. शुक्रवार को छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने शहर के विभिन्न छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया. विधायक ने धर्मनाथ मंदिर घाट, महमूद चौक घाट,दहियांवा घाट, सोनारपट्टी घाट,रूपगंज घाट,आर्यनगर घाट और राजेन्द्र सरोवर घाट का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के उपरांत विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा में साफ़ सफाई महत्वपूर्ण है. इसके साथ ही घाटों को पूजा करने लायक बनाया जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो इस के लिए नगर निगम और सीओ को निर्देश दिए गए है.

इस दौरान सर्कल इंस्पेक्टर रघुवर नारायण सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, निकुंज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: ‘भैयादूज’ पर बहनें अपने भाइयों के स्वस्थ तथा दीर्घायु होने की प्रार्थना करती हैं. भाईदूज का त्योहार कार्तिक मास की द्वितीया को मनाया जाता है.

गाँव से लेकर शहर तक गोधन कूटने की परंपरा है. गोबर से बने गोधन की पूजा की जाती है. गोबर की मानव मूर्ति बना कर छाती पर ईंट रखकर स्त्रियां उसे मूसलों से तोड़ती हैं.

धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक शुक्ल द्वितीया के दिन ही यमुना ने अपने भाई यम को अपने घर बुलाकर सत्कार करके भोजन कराया था. इसीलिए, इस त्योहार को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यमराज ने प्रसन्न होकर यमुना को वर दिया था कि जो व्यक्ति इस दिन यमुना में स्नान करके यम का पूजन करेगा, मृत्यु के बाद उसे यमलोक में नहीं जाना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: छपरा के रौशन ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा 2018 में पूरे बिहार में पहला स्थान प्राप्त कर सारण का नाम रौशन किया है. परीक्षा में बिहार भर के फ्रेशर वकीलों ने हिस्सा लिया था. जिसमें छपरा के रौशन ने पूरे बिहार  में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस सफलता के बाद अब वह पटना हाइकोर्ट में स्वतंत्र रूप से वकालत कर सकेंगे.

शहर के उत्तरी दहियावां टोला निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र रौशन  ने जुलाई 2018 में एडवोकेट ऑन  रिकॉर्ड 2018 की परीक्षा दी थी. इसके बाद 29 अक्टूबर को इसके परिणाम घोषित किये गये.

एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड परीक्षा में टॉपर घोषित होने पर पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति डॉ रवि रंजन तथा न्यायमूर्ति हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. गौरतलब है कि युवा वकीलों को प्रोत्साहित करने के लिए पहली बार पटना हाई कोर्ट द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसमें प्रैक्टिस कर रहे हैं युवा वकीलों की परीक्षा ली गई.

पटना के चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पढ़ाई करने के बाद रौशन 2014 से पटना हाइकोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस कर रहे हैं. इसके अलावें 2010 में उन्होंने लन्दन में रहकर लॉ के शार्ट टर्म कोर्सेज किये हैं.

0Shares

छपरा: त्योहारों को लेकर शहर में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ कराने हेतु छपरा नगर निगम में एक और नया कदम उठाया है. अब आपके एक फोन कॉल पर आपके आसपास पसरी गंदगी को नगर निगम के सफाई कर्मी द्वारा साफ कराया जायेगा. इसके तहत अगर किसी भी व्यक्ति को मोहल्ले में या फिर आसपास गंदगी नजर आती है. तो वह अपने संबंधित वार्ड पार्षद को फोन करके सफाई के लिए शिकायत करा सकता है. इसके बाद वार्ड पार्षद सफाई कर्मियों को बुलाकर उस स्थान को गंदगी से मुक्त करायेंगे.

इस सम्बंध ने नगर निगम में सभी 45 वार्ड पार्षदों के फोन नंबर उपलब्ध हैं. त्योहारों में नगर निगम के इस प्रयास से लोगों को गंदगी से समस्या से निजात मिलेगा. इसके तहत नगर निगम द्वारा सभी वार्ड पार्षदों को निर्देश भी दिए गए हैं.

गौरतलब है कि छपरा नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में फैली गंदगी से लोग भी परेशान रहते हैं. लेकिन कई बार लोगों को जानकारी के अभाव में साफ सफाई कराने में मुश्किल होती है. नगर निगम ने सभी वार्ड पार्षदों को मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत लोग निगम से वार्ड पार्षदों के नंबर भी ले सकते हैं. अगर वार्ड पार्षद शिकायत के बाद भी सफाई नहीं होती है. तो उसकी शिकायत नगर निगम में मेयर या संबंधित अधिकारी से कर सकते हैं. छपरा को गंदगी मुक्त कराने के लिए नगर निगम का प्रयास कारगर साबित होता दिख रहा है.

सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए लगातार नगर निगम प्रयास कर रहा है. इसके अलावा दीपावली छठ में शहर में साफ सफाई को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं. जिसके बाद शहर में विभिन्न स्थानों पर लगातार साफ सफाई युद्ध स्तर पर की जा रही है. शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर निगम ने हाल ही में बोर्ड की हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए थे. उसमें त्योहारों को शहर में कचरे उठाव से लेकर सफाई को लेकर वार्ड पार्षदों को भी निर्देश दिए गए थे. उसके तहत मोहल्लों की सफाई वार्ड पार्षदों की जिम्मे दी गयी है. साथ ही मुख्य सड़कों की सफाई एनजीओ की जिम्मेदारी है.

मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि त्योहार में बाहर से लोग आते हैं.शहर में सफाई को हमारी प्राथमिकता हमेशा से रहेगी. कहीं भी गन्दगी दिखे तो लोग वार्ड पार्षद से शिकायत करें. लोगों को भी इसमें सहयोग करना होगा और गन्दगी फैलाने से बचना होगा.

0Shares

हमारे पाठकों ने हमे अपने घरों मे बने शानदार रंगोली की तस्वीर भेजी है. 

0Shares

Chhapra: प्रकाश पर्व दिवाली धूम धाम से मनाई गयी. इस मौके पर लोग गणेश और लक्ष्मी का पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं पटाखे और आतिशबाजी कर धूम-धड़ाका किया. बुधवार को भी बाजारों में भीड़-भाड़ नजर आई. लोग पटाखे और पूजा की सामग्री खरीदते नज़र आये.

प्रतिष्ठानों और इमारतों को झालरों से सजाकर रोशन किया गया.

0Shares

Chhapra: इसुआपुर के पूर्व थानाध्यक्ष संजय तिवारी की पत्नी प्रियंका कुमारी को अनुकंपा के आधार पर पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी मिली है. सारण के एसपी हरकिशोर राय ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपते हुए पदभार ग्रहण कराया.

दिवंगत संजय तिवारी अपराधियों से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए थे. संजय कुमार तिवारी मूल रूप से नालन्दा जिले के लहेरी थाना के रहने वाले 2009 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. उन्होंने इसुआपुर के 22वें थानाध्यक्ष के रूप में 12 जून 2014 को अपना योगदान दिया था. 22 दिसम्बर 2014 को अपराधिक घटना को अंजाम देने आये अपराधियो से शाम कौड़िया के निकट जब उनका सामना हुआ तो अपराधियो ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिसमे वह जख्मी हो गए. इलाज के क्रम में उनकी मौत छपरा सदर अस्पताल में हो गयी.

0Shares

Chhapra: आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनज़र में उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान से जोड़ा जा रहा है. जिसके तहत छात्रों को निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन लेखन का कार्य करेंगे जिसके लिए उन्हें पुरस्कार भी मिलेगा. “रोशनी” नाम से आयोजित कार्यक्रम के तहत दिवाली और छठ की छुट्टियों के दौरान नौवीं से 12वीं में पढ़ने वाले भावी मतदाताओं को चुनावी विषयों से संबंधित टास्क दिया गया है. जिसमे भाग लेकर छात्र पुरस्कार जीत सकते है.

निबंध प्रतियोगिता चार विषयों में आयोजित की जाएगी. वही चुनाव में PWD की शत फीसदी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित सुगम निर्वाचन विषय पर स्लोगन लिख कर लाने का लक्ष्य दिया गया है. “प्रोजेक्ट रोशनी” का संचालन जिले के उच्च एवं उच्चतर विद्यालयों में स्थापित किए गए निर्वाचन साक्षरता क्लबों के माध्यम से होगा.

इस प्रोजेक्ट में निबंध और स्लोगन लेखन में विजेता छात्रों को आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

इन विषयों पर लिखे जाएंगे निबंध

(1) मैं बनूंगा सशक्त भावी मतदाता, कैसे?

(2) मतदाता के लिए सुगम निर्वाचन कैसे संभव हो

(3) चुनाव में मेरी पसंद का उउम्मीदवार कैसा हो?

(4) स्वच्छ एवं नीतिपरक मतदान की चुनौतियां

प्रत्येक छात्र किसी एक विषय पर निबंध लिखेंगे तथा प्रत्येक छात्र निबंध के अतिरिक्त निर्धारित विषय पर केवल दो स्लोगन लिखना होगा.

कार्यक्रम की रूपरेखा

20 नवंबर 2018 को होमवर्क को नोडल अधिकारी के पास जमा करने की अंतिम तिथि

28 नवंबर 2018 नोडल अधिकारी द्वारा निबंध व स्लोगन का मूल्यांकन कर प्रखंड में जमा करने की अंतिम तिथि

30 नवंबर 2018 सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी सह प्रखंड विकास अधिकारी द्वारा अनुशंसा भेजने की अंतिम तिथि

25 जनवरी 2019 राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2019 के अवसर पर पुरस्कार वितरण करने की तिथि

0Shares

Chhapra: धनतेरस को लेकर शहर में लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान ग्राहकों ने गहनों से लेकर, बर्तन, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामानों के साथ मोटरसाईंकलों और पूजा के सामानों की खूब खरीदारी की. इस मौके पर शहर के अलियर स्टैंड स्थित अम्बे होंडा में भी बाइक खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इस मौके पर अम्बे होंडा से कुल मिलाकर 3करोड़ रूपए से ज्यादा की मोटरसाइकल बेची गयी.

लोगों ने होंडा की स्कूटी, होंडा के शाइन, होंडा लीवो आदि मॉडलों की जमकर खरीदारी की. अंबे होंडा के मैनेजर अनुराग सिंह ने बताया कि पूरे दिन दुकान में लोगों की भीड़ भरी रही. कुल मिलाकर छपरा में आज होंडा के 450 से अधिक मोटरसाइकिल की बिक्री हुई है. इसके अलावा एजेंसी में भाग्यशाली ग्राहकों को अम्बे हौंडा द्वारा टीवी, माइक्रो ओवन आदि उपहार भी दिए गए.

0Shares

Chhapra: धनतेरस के अवसर पर शहर के सभी चौक चौराहों पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनजर व्यापक तौर पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. बावजूद इसके सोमवार को पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रही. एक तरफ जहां धनतेरस के मौके पर लोग खरीदारी को लेकर सड़कों पर निकले थे, वहीं दूसरी तरफ पुलिस यातायात व्यवस्था को सुचारू करने में जुटी रही.

धनतेरस के अवसर पर खरीददारी को लेकर शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज, सुनार पट्टी में लोगों की भारी भीड़ जुटी थी. लोग अपने दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों से खरीदारी को लेकर पहुंचे थे. सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार यातायात को सुचारू किया जा रहा था. लेकिन लोगों द्वारा बेतरतीब लगाई जा रही वाहनों से कुछ ही मिनटों में जाम की स्थिति उत्पन्न हो जा रही थी.

सोमवार को सारण पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को मुकम्मल करने के लिए दरोगा राय चौक से ही ऑटो चालकों को वापस कर दिया जा रहा था. जिससे शहर में ऑटो का प्रवेश बंद था. छोटी चार पहिया वाहन को दरोगा राय चौक से शहर में आने के लिए प्रवेश दिया जा रहा था. लेकिन उनको भी थाना चौक से हैं. रोका जा रहा था जिससे कि साहेबगंज चौक की तरफ यातायात सुचारू रह सकें.

शहर के मुख्य बाजार साहेबगंज में भारी संख्या में लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.वही वन वे ट्रैफिक को भी सोमवार को बंद दिखा.

0Shares

Chhapra: धनतेरस के अवसर पर आज बाजारों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. लोग खरीदारी करने निकले है. वही दुकानदारों ने भी तैयारियां की है.

धनतेरस पर खरीदारी को शुभ माना गया है. ऐसे में कई लोग मुहूर्त देख कर खरीदारी करने निकले है. बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामानों, स्वर्ण आभूषणों और वाहनों आदि के दुकानों में भीड़ देखने को मिल रही है. बाज़ार में पीतल, तम्बा और स्टील के बर्तन.

इलेक्ट्रोनिक सामान की खूब बिक्री हो रही है. वही दो पहिया और चार पहिया वाहनों के शो रूम में भी खरीदारी के लिए लोग जुटे है.

इसे भी पढ़े: छपरा: धनतेरस पर सजे बाजार, जाने कब करें पूजा और खरीददारी

0Shares

Chhapra: दीपावली से पहले रविवार को शहर के कचहरी स्टेशन स्थित दुर्गा मंदिर में 700 से अधिक दीप जलाकर देश के लिए शहीद सैनिकों को नमन किया गया. दीप जलाने का यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लिओ क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया था. इस दौरान क्लब के सदस्यों ने मंदिर परिसर में 700 से अधिक मिट्टी के दिये जलाकर वीर जवानों को नमन किया.

इस मौके पर मन्दिर को दियों  से खूबसूरती से सजाया गया था. इन दियों से निकलते लव से मंदिर जगमग नजर आ रहा था. इस कार्यक्रम के बाद क्लब के अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली से पहले एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत आज मंदिर परिसर को मिट्टी के दियों से सजाया गया है. आज उन वीर सैनिकों को याद किया गया है जो देश के लिए लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये.

इस पूरे कार्यक्रम के दौरान मौके दर्जनों की संख्या में लियो क्लब के सदस्य उपस्थित थे.

0Shares