नई दिल्ली: Happy New Year 2019: हर बार नए साल पर हम सभी ट्रैवल करने का, नई जगह घूमने का और अपने नए-नए शौक को पूरा करने प्लान बनाते हैं. लेकिन इन सभी रेज्योल्यूशन को पूरा करने के लिए सिर्फ और सिर्फ चाहिए होती हैं छुट्टियां. और वो आपको साल 2019 (New Year 2019) में कम मिलने वाली हैं. जी हां, साल 2018 में 16 लंबे वीकेंड थे, लेकिन नए साल 2019 में सिर्फ 10 लॉन्ग वीकेंड ही हैं. यानी आपको इस साल अपने प्लैन्स को सोच समझकर बनाने की जरुरत पड़ेगी. यहां जानिए 2019 में मिलने वाली लंबी छुट्टियों की पूरी डिटेल्स.

1. जनवरी
नए साल के दूसरे हफ्ते में ही यानी 12, 13 और 14 जनवरी को आपको छुट्टियां मिल जाएंगी. 12 जनवरी को शनिवार, 13 जनवरी को लोहड़ी (रविवार) और 14 जनवरी को मकर संक्रांति.

2. फरवरी
इस महीने में शनिवार और इतवार के अलावा 5 फरवरी को लोसार (पहाड़ी इलाकों में मनाया जाने वाला पर्व) है. इसकी छुट्टी पहाड़ी इलाकों में मौजूद ऑफिस के अलावा और कहीं नही होती.

3. मार्च
मार्च का पहला हफ्ता 2 और 3 फरवरी को सैटरडे और संडे है. इसके बाद 4 को महाशिवरात्रि है. इन तीन दिन में आप छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके बाद 21 मार्च (वीरवार) को होली है. आप 22 यानी शुक्रवार को छुट्टी लेकर 23 और 24 मार्च का वीकेंड एन्जॉय कर सकते हैं.

4. अप्रैल
19 अप्रैल गुड फ्राइडे (Good Friday) और 20 से वीकेंड. अगर आपको गुड फ्राइडे की छुट्टी मिले तो तीन दिन की छुट्टियां बिता सकते हैं.

5. मई
सॉरी! आपको पूरा मई महीना काम करना होगा. क्योंकि इस पांचवें महीने में कोई शनिवार और इतवार के अलावा कोई छुट्टी नहीं है.

6 जनवरी को पड़ रहा है पहला सूर्य ग्रहण, 2019 में होंगे ये 5 सूर्य और चंद्र ग्रहण

6. जून
महीने की शुरुआत वीकेंड से होगी. वहीं, 5 जून को है मीठी ईद (Eid al-Fitr, Meethi Eid). अगर आप 3 और 4 जून को छुट्टी ले सकें तो ये 5 दिन हुए आपके. लेकिन ये ईद (EID) भी चांद निकलने पर निर्भर है.

7. जुलाई
मई की ही तरह जुलाई महीने में भी को त्योहार नहीं.

8. अगस्त
10 अगस्त (शनिवार), 11 अगस्त (रविवार) और 12 अगस्त को है बकरीद (Bakrid, Eid al-Adha). इसके साथ ही 15 अगस्त को रविवार है और इसी दिन स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और राखी (Raksha Bandhan) है. अगर आप 16 अगस्त की ऑफिस से छुट्टी ले पाएं तो 17 और 18 के वीकेंड को घूम सकते हैं.

9. सितंबर
महीने की शुरुआत संडे से होगी और इसके बाद 2 सितंबर को है गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi).

10. अक्टूबर
हर साल की तरह अक्टूबर हमारा फेवरेट महीना होता है. गांधी जयंती (Gandhi Jayanti), दिवाली (Diwali), भाई दूज (Bhaiya Dooj), गोवर्धन पूजा (Govardhan Puja) और दशहरा (Dussehra) ज्यादातर वक्त इसी महीने में आता है. साल 2019 में 5, 6 के वीकेंड के बाद 7 अक्टूबर को राम नवमी और 8 अक्टूबर को दशहरा है. इसके बाद दिवाली 27 अक्टूबर, गोवर्धन पूजा 28 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को भाई दूज है. दिवाली के बाद आप भाइया दूज की छुट्टी लेकर एन्जॉय कर सकते हैं.

11. नवंबर
इस महीने 12 नवंबर को गुरुनानक जयंती है. अगर आप 11 को छुट्टी ले पाएं तो 9 और 10 नवंबर का लंबा वीकेंड घूम सकते हैं.

12. दिसंबर
25 दिसंबर से पहले 21 और 22 दिसंबर को वींकेड है.

0Shares

साल 2018 अब समाप्त होने वाला है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आये है साल के प्रमुख घटनाक्रम जिनका आपसे सरोकार रहा. देखिये पढ़िए कबीर का यह संकलन. 

Jan 5, 2018: केंद्र सरकार ने छपरा के विकास को लेकर दिया बड़ा तोहफ़ा, छपरा से होकर गुज़रेगा देश का पहला नेशनल वाटर वे

साल 2018 की शुरुआत में ही सारण के विकास को लेकर नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने तोहफा दिया. छपरा होकर गुजरने वाले देश का पहला वाटर वे छपरा होकर गुजरेगा. जिससे न सिर्फ देश के मानचित्र पर सारण का नाम स्थापित होगा बल्कि विकास के नए मार्ग भी प्रशस्त होंगे.

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जलमार्ग-एक (एनडब्ल्यू-1) के हल्दिया-वाराणसी खंड में नौवहन के विस्तार के लिए 5,369 करोड़ रुपए की जल विकास परियोजना (जेपीएमपी) को शुक्रवार को मंजूरी दे दी है. यह परियोजना उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में पड़ती है. इसके तहत आने वाले प्रमुख जिलों में वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, बक्सर, छपरा, वैशाली, पटना, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, साहिबगंज, मुर्शिदाबाद, पाकुर, हुगली और कोलकाता शामिल हैं.

Jan 18, 2018: समीक्षा यात्रा पर एकमा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकमा पहुंचे और कई मुख्य योजनाओं का शिलान्यास किया. इनमे ये प्रमुख योजनाएं है.
जेपी के गांव सिताब दियारा में स्मृति भवन सह पुस्तकालय. छपरा में संग्रहालय भवन का निर्माण.
जिला लोक शिकायत निवारण कार्यालय भवन का निर्माण. जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज के 150 बेड के छात्रों का छात्रावास.
पाॅलीटेक्निक कॉलेज मढ़ौरा में 150 बेड का बालक छात्रावास. आईटीआई मढ़ौरा का नया कर्मशाला एवं प्रशासनिक भवन का निर्माण किया जाएगा. जिला निबंधन केंद्र सह प्रबंध केंद्र छपरा. सदर अस्पताल परिसर में निर्मित 50 बेड का नाइट शेल्टर. सदर प्रखंड के फकुली में एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना. मशरक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का भवन.

Feb 27, 2018: परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थी की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस
इस घटना ने कई सवाल व निशान खड़े करता है, जब बात बात में युवा चाकू गोदकर मौत के घाट उतार देता है. भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसडीएस कॉलेज के समीप मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी.

Mar 24, 2018: सारणवासियों को इस साल पासपोर्ट आफिस की सुविधा छपरा में मिली
सारणवासियों को इस साल पासपोर्ट आफिस की सुविधा छपरा में मिली, सांसद रूडी ने कहा कि जिले में पासपोर्ट केंद्र का होना जिले के लिए सम्मान की बात है. जहां भी कार्यालय होता है वहां के लोगों की हैसियत बढ़ती है. उन्होंने कहा बिहार में प्रति वर्ष पटना कार्यालय से तीन लाख लोगों का पासपोर्ट बनाया जाता है. जिसमें लगभग एक लाख लोगों का पासपोर्ट सिर्फ सारण प्रमंडल से बनता है. इस केंद्र के खुल जाने से पूरे प्रमंडल के लोगों को सुविधा होगी.

Jul 11, 2018: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छपरा में रखी डबल डेकर फ्लाईओवर की आधारशिला, 2022 तक बनकर होगा तैयार
छपरा को सबसे बड़े सौगात के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डबल डेकर फ्लाईओवर की आधारशिला रखी. छपरा के पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित शिलान्यास समारोह से मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की आधारशिला रखी.
यह सूबे का पहला और देश का दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. लम्बाई के मामले में यह देश का पहला सबसे लम्बा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. 441 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है. यह देश का सबसे लम्बा डबल डेकर पुल होगा.

Jul 29, 2018: जिला परिषद परिसर में मिले 7 देसी बम, जांच में जुटी पुलिस
सारण उस समय दहल उठा जब जिला परिषद परिसर से भारी मात्रा में देसी बम बरामद किया गया है. परिसर में खेल रहे बच्चों के द्वारा बमों के होने की सूचना दी गई. सूचना मिलते हैं पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच बमों को तत्काल प्रभाव से डिफ्यूज कर दिया. इस घटना से अब भी सीख ली गयी है.

Aug 28, 2018: नही रही सारण की बेटी तीस्ता, इलाज के दौरान पटना में निधन
इसी वर्ष भोजपुरी लोक गायिका अनुभूति शांडिल्य तीस्ता ने हमारा साथ छोड़ दिया. तीस्ता का निधन पटना में इलाज के दौरान हो गया है. तीस्ता कई दिनों से पटना के एम्स में भर्ती थी.

Oct 8, 2018: भाजपा नेता सह अस्पताल कर्मी पीयूष आनंद की हत्या
गरखा थाना क्षेत्र स्थित अलोनी बाजार के मुकीमपुर के समीप नगर थाना क्षेत्र के मौना मुहल्ला निवासी गंगोत्री प्रसाद के पुत्र पीयूष आनंद की अज्ञात अपराधियों ने चाकू गोदकर हत्या कर दी. हत्या के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिन का बंद भी बुलाया, हालांकि सारण पुलिस ने घटना का उद्भेदन किया और सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया.

Oct 11, 2018: लखनऊ और छपरा कचहरी के बीच चलेगी त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन

सारणवासियों को छपरा लखनऊ 15113-14 एक्सप्रेस के रूप में तोहफा मिला है. यह ट्रेन छपरा कचहरी से खुलेगी और वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ तक जाएगी. ट्रेन छपरा कचहरी से खुलने वाली पहली एक्सप्रेस ट्रेन है. महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया.

 

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिनटोलिया से अवैध कट्टा एवं जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र कुमार उर्फ खेखर सिंह को सारण पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके विरुद्ध सारण के कई थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं. सोमवार को प्रेस वार्ता कर सारण एसपी हर किशोर राय ने जानकारी दी.

एसपी हर किशोर राय ने बताया कि धर्मेंद्र कुमार उर्फ खेखर सिंह की गिरफ्तार कर ली गई है. जिसके पास से अवैध कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. अपराधी को कोपा थाना के मझौलिया गांव का रहने वाला है.

उन्होंने बताया कि इस कुख्यात अपराधी की सफल गिरफ्तारी में एसआईटी के मनीष कुमार, मुफस्सिल थाना के प्रमोद कुमार सिंह, सिपाही जितेंद्र, सिपाही मुनीश, सिपाही फारुख, सिपाही रंजन, सिपाही रजनीश, टेक्निकल सेल के जितेंद्र, रवि, सुनील, राधे आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन जाने वाली मुख्य सड़क जो कई सालों से बदहाल थी नए साल में बनकर तैयार हो जाएगी.

सड़क के बदहाली से स्थानीय लोगों के साथ-साथ शहर में आए बाहरी व्यक्तियों को भी काफी परेशानी होती थी. आलम ये था कि बरसात की कौन कहे गर्मी के मौसमों में भी छपरा जंक्शन की सड़क की स्थिति जलजमाव के कारण दयनीय थी.

सड़क का निर्माण शुरू होने पर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि प्रांरभ से ही इस सड़क का निर्माण कराना मेरी प्राथमिकता सूची में था. लेकिन मेरी पहल से अब स्टेशन रोड की ये समस्या कुछ ही दिनों में दूर होनेवाली है. क्योंकि मेरे विधायक कोष से इस सड़क का निर्माण अब अंतिम चरण में है.

Inhouse advertisement

विधायक ने कहा कि नववर्ष पर स्थानीय लोगों को मेरे तरफ से एक तोहफा के रूप में यह सड़क मिलेगी. इस सड़क के निर्माण से एक साथ कई समस्या दूर हो जाएगी.

0Shares

Chhapra: छपरा-बलिया रेलखंड पर रेवती स्टेशन के समीप सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर बोगी में हथियारबंद अपराधियों ने यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की.

ट्रेन के छपरा जंक्शन पहुँचने पर यात्रियों ने हंगामा किया. वही घायल यात्रियों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा-बलिया रेलखंड पर रेवती स्टेशन के समीप स्लीपर बोगी में हथियारबंद अपराधियों ने चैनपुलिंग कर धावा बोल दिया और यात्रियों से लूटपाट और मारपीट की.

।

इस दौरान अपराधियों ने स्लीपर बोगी एस-11 और 12 के यात्रियों के साथ लूटपाट की और विरोध करने पर लगभग आधा दर्जन यात्रियों को लाठी डंडा और लोहे की रौड से मारकर घायल कर दिया. ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी जब तक पहुंचती अपराधी फरार हो गए थे.

इस घटना में धर्मेन्द्र कुमार सिंह, संतोष चन्द्र दास, रोहित कुमार, दीपू कुमार आदि घायल है.

0Shares

छपरा: लियो क्लब छपरा द्वारा शहर के थाना चौक पर आयोजित दो दिवसीय स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. विजेता प्रतिभागियों को क्लब की ओर से पुरस्कार में मोमेंटो एवं प्रस्श्ती पत्र देकर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

स्लोगन प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर तुलसी, दूसरे स्थान पर सुनिधी एवं तीसरे स्थान पर शिवानी रही. वही बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आकाश, दुसरे स्थान पर आशुतोष अतुल एवं तीसरे स्थान पर राहुल कुमार रहें.

इस अवसर पर पर लियो चेयरपर्सन डा नवीन द्विवेदी, रीजन चेयरपर्सन एस जेड ए रिजवी, अध्यक्ष साकेत श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अमरनाथ, सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष रोहित प्रधान, अमन कुमार, सनी पठान, कुंवर जायसवाल, वरुण कुमार, सन्तोष बंटी आदी सद्स्यगण मौजुद थें. उक्त जानकारी आलोक गुप्ता ने दी.
https://youtu.be/hkP8xNbLFY0/

0Shares

Chhapra: शनिवार को शहर के आर डी एस पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने अपने नैसर्गिक की प्रतिभा का बेजोड़ नमूना पेश किया. जिससे कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों एवं अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा का भरपूर प्रशंसा किया.

इस अवसर पर कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. वहीं विद्यालय के निदेशक जगदीश ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन आशीष ठाकुर एवं सपना ने किया. इसके साथ ही बच्चों कबकार्यक्रम की तैयारी संस्कृतिक विभाग की शिक्षिका सुनीता वर्मा एवं कोमल ने किया.।
0Shares

Chhapra:  गुरुवार की शाम घर से बाहर खेलने गए बालक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक शहर के छात्रधारी बाजार निवासी प्रमोद कुमार रजक का 10 वर्षीय पुत्र अभिषेक बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम को वह घर से बाहर खेलने गया था. उसी दौरान वहां उसे करंट लग गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


परिजनों ने बताया कि अभिषेक शनिवार की शाम अस्पताल परिसर के एसीएमओ कार्यालय के पास शाम को खेलने गया था. इसी दौरान वह विद्युत स्पर्शघात के चपेट में आ गया. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं बालक की मृत्यु के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

0Shares

Chhapra: शनिवार को सदर एसडीओ लोकेश मिश्र के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक से लेकर गरखा ढाला तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों स्थाई निर्माणों पर प्रशासन का बुलडोजर चला. जिसमें कई घरों के दरवाजे प्रवेश के लिए बनी सीढ़ियां आदि को प्रशासन के बुलडोजर से तोड़ दिया गया. वहीं अतिक्रमण फैला रहे दर्जनो अस्थाई निर्माणों को बुल्डोजर से ध्वस्त कर दिया गया.

वहीं अतिक्रमण फैला रहे कई दुकानों को भी प्रसाशन ने तोड़ कर हटा दिया. इस अतिक्रमण अभियान के दौरान सदर एसडीओ के साथ सदर सीओ, सारण डीएसपी, नगर निगम के अधिकारी समेत तीन थानों की पुलिस मौजूद रही.

इस मौके पर सदर एसडीओ लोकेश मिश्र ने बताया कि गांधी चौक से लेकर गरखा ढाला तक अतिक्रमणमुक्त कर दिया गया है. इन लोगों को पहले से नोटिस जारी कर दिया गया था.

0Shares

Chhapra: बिहार सरकार द्वारा प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का रोटरी सारण ने स्वागत किया है. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया रोटरी सारण के सदस्यों ने शपथ लिया कि पाॅलीथीन का उपयोग नहीं करेंगे और न हीं करनें देंगे. इसके लिए रोटरी सारण जन जागरूक अभियान चलाएगा तथा जागरूकता के लिए निशुल्क कपड़े तथा जुट का थैला भी वितरित करेंगा.

शपथ लेने वालों में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, पुर्व अध्यक्ष विकाश कुमार, शैलेश कुमार आदि ने शपथ लिया.।

0Shares

Chhapra: पछुआ हवाओं के चलने से ठण्ड बढ़ गयी है. दिन की तुलना में रात में तापमान लुढ़कने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. सबसे अधिक परेशानी सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और फूटपाथ पर रह रहे लोगों को हो रही है.

वही दूसरी ओर ठण्ड के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा शहर के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को अलाव की व्यवस्था करायी गयी. नगर निगम के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक, अस्पताल के पास और नाईट सेल्टर के पास आलव की व्यवस्था कर कोरम को पूरा कर दिया गया.

प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने के निर्देश को केवल कोरम मात्र पूरा कर दिया गया.

बता दें कि जिलाधिकारी ने बढ़ते ठण्ड के मद्देनजर आम लोगों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से नगर निगम को शहरी और प्रखंडों में सीओ को चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.

Inhouse advertisement

बावजूद इसके नगर निगम के कर्मियों के द्वारा केवल कोरम पूरा किया जा रहा है और कुछ स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की है.

0Shares

Chhapra: छपरा में सर्दी का सितम जारी है. बीते कुछ दिनों से शहर  का पारा लगातार गिरता जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिन्हें रहने की ना तो छत है ना ही दो वक्त की रोटी का कोई  उपाय. रात 8 बजे के आसपास ऐसे दर्जनों लोग शहर के विभिन्न सड़कों के किनारे ठिठुरते हुए खुले आसमान के नीचे सोते हुए नज़र आ ही जाते हैं. बहुत सारे राहगीर इन रास्तों से गुजरते हैं. लेकिन इन बेसहारों के लिए रात के भोजन का इंतजाम करने का जिम्मा छपरा के ही कुछ युवाओं ने उठाया है. बीते कुछ महीनों से ये युवा सड़को पर पड़े दर्जनो मानसिक रूप से विक्षिप्तो को हर रात भोजन का इंतजाम करते है. ये युवा हर रात अपनी टीम के साथ शहर में घूम-घूम कर सड़क किनारे जिंदगी गुजर बसर कर रहे लोगों को खाने का पैकेट देने जाते हैं.

इसके लिए इन युवाओं ने छपरा में रोटी बैंक शुरू किया है. इसके तहत शहर के मोहन नगर से कुछ घरों से बचे हुए खाने को इकट्ठा कर हर रात इन बेसहारों को ढूंढ कर खाना खिलाने का कार्य किया जाता हैं.

विभिन्न घरों से इकट्ठा करते हैं बचा हुआ खाना

रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा सबसे पहले हर रोज़ शाम 5 बजे से 7 बजे तक घूम घूम कर विभिन्न घरों से बचा हुआ खाना इकट्ठा किया जाता है. इसे एक जगह इकट्ठा होने के बाद रोटी बैंक के मोहन नगर स्थित कार्यालय में पैक किया जाता है. पैकिंग के बाद रोटी बैंक के सदस्य रात आठ बजे से शहर के विभिन्न सड़को पर जिंदगी गुजर बसर कर रहे भूखे और मानसिक विक्षिप्त लोगों को खाना खिलाया जाता है. छपरा के इन लड़को के इस प्रयास से बेसहारों को एक नयी राह दिखायी है. कल तक जो हर रात भूखे सोया करते थे. उन्हें अब रोटी बैंक के प्रयास से दो वक्त का खाना उपलब्ध हो जाता है. 

छपरा के रविशंकर उपाध्याय और उनके कुछ मित्रों ने रोटी शुरू किया है. इन युवाओं की टीम में विजय राज, सुमन कुमार वर्मा कृष्णा श्रीवास्तव, विपिन, रविशंकर उपाध्याय, राकेश, विकास, हरीओम, सत्येंद्र कुमार, अरुण कुमार रामजन्म मांझी, अभय पाण्डेय के साथ दर्जनभर युवा इस सामाजिक पहल में शामिल हुए हैं.

बचा हुआ खाना ना फेंके रोटी बैंक को दे दे

रविशंकर बताते है कि रोटी बैंक का यह सपना, भूखा न सोय कोई अपना. इनका कहना है कि भारत में भूखमरी एक बड़ी समस्या है. कई लोग घर मे बचे हुए खाने को फेंक देते हैं. इन्ही बचे हुए खाने को इकट्ठा कर हम लोगों की भूख मिटाते हैं. इस अनाज की भी बर्बादी रोकी जा सकती है. उन्होंने लोगों से अपील भी की यदि आपके घर मे खाना रोज़ बच जाता है तो उसे फेंकने के बजाय रोटी बैंक को दें.

छपरा के इन युवाओं के इस मुहिम से जुड़ने में बाद लोग भी इनकी खूब सराहना कर रहे हैं. इस प्रयास के बाद लोग भी भूखे और बेसहारों की मदद के लिए लगतार इन मुहिम से जुड़ने लगे हैं. ये सभी युवा कहीं न कहीं कहीं कार्यकर्त हैं. इसके बाद भी काम से समय निकालकर लोगों की मदद का बीड़ा इन्होंने उठाया है. रोटी बैंक के प्रबंधक रविशंकर भी सरकारी स्कूल में शिक्षक है. स्कूल से लौटने के बाद वे अपने साथियों के साथ हर दिन खाना इकट्ठा करने के लिए निकल जाते हैं.

भारत के 23 शहरों में है रोटी बैंक

गौरतलब है कि रोटी बैंक भारत के 23 शहरों में कार्यरत है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के तहत इसकी खूब तारीफ की है. इसके तहत बिहार में नवादा, गोपालगंज, मधुबनी, दरभंगा में भी रोटी बैंक के सदस्य सक्रियता से बेसहारो और भूखों की मदद करते हैं.

0Shares