Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात दी है. छपरा के पुलिस लाइन के मैदान में आयोजित शिलान्यास समारोह से मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की आधारशिला रखी.
यह सूबे का पहला और देश का दूसरा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा. लम्बाई के मामले में यह देश का पहला सबसे लम्बा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा.
इस डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में आधे पैसे केंद्र सरकार और आधे पैसे राज्य सरकार दे रही है. 441 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर की लम्बाई 3.5 किलोमीटर है. यह देश का सबसे लम्बा डबल डेकर पुल होगा. यह डबल डेकर फ्लाईओवर 2022 तक बनकर होगा तैयार.