Chhapra: पछुआ हवाओं के चलने से ठण्ड बढ़ गयी है. दिन की तुलना में रात में तापमान लुढ़कने से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है. सबसे अधिक परेशानी सड़क से गुजरने वाले राहगीरों और फूटपाथ पर रह रहे लोगों को हो रही है.
वही दूसरी ओर ठण्ड के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम के द्वारा शहर के कुछ स्थानों पर शुक्रवार को अलाव की व्यवस्था करायी गयी. नगर निगम के द्वारा शहर के नगरपालिका चौक, अस्पताल के पास और नाईट सेल्टर के पास आलव की व्यवस्था कर कोरम को पूरा कर दिया गया.
प्रमुख स्थानों पर अलाव की व्यवस्था किये जाने के निर्देश को केवल कोरम मात्र पूरा कर दिया गया.
बता दें कि जिलाधिकारी ने बढ़ते ठण्ड के मद्देनजर आम लोगों को राहत पहुँचाने के उद्देश्य से नगर निगम को शहरी और प्रखंडों में सीओ को चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है.
बावजूद इसके नगर निगम के कर्मियों के द्वारा केवल कोरम पूरा किया जा रहा है और कुछ स्थानों पर ही अलाव की व्यवस्था की है.