Chhapra: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आदेशानुसार जिला इकाई सारण द्वारा 30 दिसंबर को नगर निगम के सभागार में शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिक्षक समागम जिला संघ का गठन भी किया जाएगा. उक्त जानकारी जिला संघ संयोजक रामानुज सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी.
उन्होंने कहा कि शिक्षक संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा किया जाएगा. सूबे में शिक्षक संवाद कार्यक्रम हर जिले में किया जा रहा है, ताकि अगर न्यायालय नियोजित शिक्षकों के पक्ष में फैसला नहीं देती है और बिहार सरकार इस पर टाल मटोल करती है, तो बिहार सरकार के विरुद्ध नियोजित शिक्षकों द्वारा आंदोलन किया जाएगा. जिसमें सारण जिला के संपूर्ण नियोजित शिक्षकों की संपूर्ण भागीदारी होगी.
प्रेस वार्ता में संतोष सुधाकर, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, हरि बाबा, सुमन सिंह, राजन मांझी, उपेंद्र राय, सुनील कुमार सिंह, डॉ अशोक सिंह, अरविंद सिंह, राजवर्धन सिंह, नीरज आदि उपस्थित थे.