Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसडीएस कॉलेज के समीप मंगलवार को मैट्रिक परीक्षा की पहली पाली समाप्त होने के बाद केंद्र से बाहर निकले एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गयी. जिसके बाद परीक्षा समाप्त होते ही परीक्षार्थी जैसे ही बाहर निकला उस पर कुछ परीक्षार्थियों ने हमला कर दिया और चाकू मार दी. गंभीर रूप से घायल छात्र को आसपास के लोगों की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक सुशांत सिंह जलालपुर हाई स्कूल का छात्र था. वह जलालपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी तपेश्वर सिंह का इकलौता पुत्र था. उसकी मौत परीक्षा केंद्र के समीप चाकू लगने के बाद ज्यादा खून का रिसाव होने से हो गयी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सारण के पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने विभिन्न थानों की पुलिस को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सदर अस्पताल भेजा साथ ही एसडीओ सदर चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी पूरी जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अस्पताल में तैनात रही पुलिस
हत्या की घटना के बाद सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर राय के निर्देश पर अस्पताल परिसर में ऐतियातन विभिन्न थानों की पुलिस की पुलिस को तैनात कर दिया गया. विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसडीओ सदर चेतनारायण राय, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
इकलौते बेटे को खोने से बेसुध हुए माता-पिता
इस घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन रोते-बिलखते छपरा सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में अपने इकलौते पुत्र के शव को देख माँ और पिता बार बार बेसुध हो जा रहे थे.
क्या कहते है एसपी
इस घटना को लेकर एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों लड़कों के बीच पूर्व में हुए विवाद के बाद हत्या हुई है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.