• सिग्रीवाल ने की पटना-छपरा-सीवान होकर एक राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी मंडल के सेवित क्षेत्रों के संसद सदस्यों एवं सांसद प्रतिनिधियों के साथ महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के नवनिर्मित भारतेंदु सभाकक्ष में 16-सितम्बर,2019 को बैठक की. इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार सहित पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्षों एवं मंडल के शाखा अधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.

छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रतिनिधि राजन ने गोरखपुर से चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस को छपरा तक विस्तारित कर चलने की मांग रखी.

महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने वर्तमान में वाराणसी मंडल और पूर्वोत्तर रेलवे में हुई प्रगति और विकास कार्यों एवं पिछली बैठक में दिए गये प्रस्तावों पर अमल करने के लिए महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक को धन्यवाद दिया. उन्होंने महाराजगंज – दुरौन्धा-सीवान सवारी गाड़ी का समय परिवर्तन करने, महाराजगंज-दुरौन्धा-छपरा के लिए नई गाड़ी चलाने, चैनवा में पैदल उपरी गामी पुल बनाने तथा प्लेटफार्म की ऊचाई बढ़ाने और कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव बढाये जाने का प्रस्ताव दिया. धार्मिक महत्व के महेंद्र नाथ हाल्ट स्टेशन पर पैदल उपरी गामी पुल बनाने एवं विभिन्न गाड़ियों के ठहराव प्रदान करने की मांग रखी.

उन्होंने पटना-छपरा-सीवान होकर एक राजधानी एक्सप्रेस चलाये जाने एवं छपरा-वाराणसी मेमू ट्रेन चलाये जाने का प्रस्ताव दिया. इसके साथ ही उन्होने छपरा-बलिया के मध्य घाघरा नदी पर निर्माणाधीन मेजर ब्रिज के काम में तेजी लाने, रिविलगंज में श्मशानघाट पर उतरने के लिए रास्ता बनाने एवं रेलवे की सर्विस रोड ठीक कराए जाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने दुरौन्धा एवं एकमा स्टेशनों पर लखनऊ-पटना एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव दिए जाने का सुझाव दिया.

सीवान की सांसद कविता सिंह ने कहा कि सीवान जं स्टेशन पर पीने के पानी के बूथ और यात्रियों के बैठने के लिए बेन्चों की संख्या बढ़ाया जाये, स्वचालित सीढियाँ अक्सर बंद रहती हैं उसमें सुधार की मांग रखी. उन्होंने सीवान से वाराणसी जाने के लिए डायरेक्ट डेमू ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने नई दिल्ली के लिए जाने वाली राजधानी को वाया सीवान संचालित करने ,सीवान-थावे-पटना एमू ट्रेन के परिचालन की मांग रखी. उन्होंने जीरादेई स्टेशन का सुन्दरीकरण कराने एवं वहां पीने के पानी की उचित प्रबंध करने, दुरौन्धा में वैशाली सुपर फ़ास्ट का ठहराव प्रदान करने एवं लक्ष्मीनगर की सड़क एवं रेलवे क्रासिंग दुबारा चालू करने का सुझाव दिया. इसके साथ ही मैरवां से प्रतापपुर एवं जीरादेई की दक्षिणी अप्रोच रोड के पुनः निर्माण हेतु प्रस्ताव दिया.

गोपालगंज के सांसद डा.अलोक कुमार सुमन के प्रतिनिधि अरविंद कुमार ने गोपालगंज से लम्बी दूरी की ट्रेन किसी भी महानगर हेतु चलाने तथा थावे से गोपालगंज होते हुए पटना के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने का सुझाव दिया.

माननीय संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे राजीव अग्रवाल ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने तीनों मंडलों पर अवस्थित सभी स्टेशनों के माध्यम से रेलयात्रियों को सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है. यात्री सुख-सुविधा में बढ़ोत्तरी के साथ हम अपनी कार्यप्रणाली में भी सुधार एवं आधुनिकीकरण की ओर निरंतर अग्रसर हैं. उन्होंने इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के क्रम में बताया कि वाराणसी मंडल के राजातालाब एवं गाजीपुर घाट स्टेशनों पर पेरिशेबल कार्गो केंद्र लोकार्पित हो चुके हैं. गाजीपुर में नवनिर्मित क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग भी शुरू हो गयी है. वाराणसी मंडल में 122 स्टेशन एवं 82 हाल्ट/फ्लैग स्टेशन हैं. मंडल पर 119 जोड़ी मेल एक्सप्रेस गाड़ियों एवं 55 सवारी गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है.

वाराणसी मंडल पर आरक्षित टिकट 37 स्टेशनों पर कंप्यूटरिकृत आरक्षण केंद्र 29 यूनिफाईड एवं 7 पोस्ट आफिसों के माध्यम से बुक किया जा रहे है. मंडल के 120स्टेशनों पर यु टी एस के माध्यम से अनारक्षित टिकट की सुविधा प्रदान की जा रही है. महाप्रबंधक ने कहा कि यात्रा के दौरान खान-पान सुविधा में सुधार हेतु 55 स्टेशनों पर 252 खान-पान सुविधाएं प्रदान की गई है. साथ ही अधिकारियों एवं निरीक्षकों द्वारा नियमित एवं औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता की जाँच की जा रही है.

महाप्रबंधक ने बैठक के अंत में उपस्थित संसद सदस्यों एवं प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों पर अमल करने स्थानीय जनता, व्यापारियों एवं दैनिक यात्रियों की समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. बैठक का कुशल संचालन उप महाप्रबंधक/समान्य आनंद ऋषि श्रीवास्तव ने किया. मंडल रेल प्रबंधक वी.के.पंजियार ने पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी तथा बैठक के अंत में सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक बिहार विधान परिषद् के पूर्व विजयादशमी समारोह समिति के अध्यक्ष सलीम परवेज की अध्यक्षता में होटल अशोका ग्राण्ड में आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 08 अक्टूबर विजयादशमी के दिन राजेन्द्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया. आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया. रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया. समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनिल कुमार सिंह को बनाया गया. प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं.

सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं. मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं. राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं.

60 फीट के रावण और 55 फिट के मेघनाथ का होगा वध

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केन्द्र 60 फीट का रावण तथा 55 फिट का मेघनाथ होगा. बैठक की अध्यक्षता सलीम परवेज ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव ने किया.

बैठक में अध्यक्ष सलीम परवेज, महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव अली राशीद, युवराज गोस्वामी, संतोष कुमार सिंह, डॉ राज नाथ सिंह,सत्य प्रकाश गुप्ता, चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra:राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को सारण जिला के राजद जिला अध्यक्ष जिलानी मोबिन ने किडनी डोनेट करने की घोषणा की है.

राजद जिलाध्यक्ष जिलानी मोबीन ने कहा कि अपने परिवार वालों की सहमति से अपनीकिडनी लालू प्रसाद यादव को डोनट करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद मेरे पिता तुल्य है. उन्होंने समाज और गरीब लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. ऐसे शख्सियत की देश को जरूरत है. यह मैं कोई बहुत बड़ा काम नही कर रहा हूँ.

उन्होंने कहा कि सरणवासियों पर लालू प्रसाद का बहुत बड़ा अहसान है. फिलहाल लालू प्रसाद रांची मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है, उनकी किडनी सही से कम नही कर रही है. चिकित्सकों ने किडनी ट्रांसप्लांट करने की सलाह दी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना के क्षेत्र के नेवाजी टोला के पास जुआ के अड्डे पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया. वही पांच लाख 88 हज़ार रुपये जब्त किए है.

इसे भी पढ़ें: दूरदर्शन ने पूरे किये 60 साल 

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जुआ के अड्डे की जानकारी मिलने पर एसआई राजेश सिंह और माधव ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. छापेमारी में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में अधिकतर भोजपुर जिला के निवासी है. उनके पास से 5 लाख 88 हज़ार रुपये बरामद किए गए है.

0Shares

Chhapra: SFI के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नगरपालिका चौक पर पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.

कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर SFI-DYFI के आंदोलनकारी साथियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठी चार्ज किया गया है. जिसमे सैकड़ों साथियों के हाथ पैर टूटने के साथ सर भी फटा है एवं सभी घायल अस्पताल में इलाजरत है के विरुद्ध आक्रोश मार्च आयोजित कर ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया.

आक्रोश मार्च नगर निगम मैदान से निकलकर विभिन्न चौक-चौराहो से गुजरते हुए नगरपालिका चौक पहुचा. जहा ममता बनर्जी के पुतला दहन के उपरान्त सभा आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सरताज खान ने की.

सभा को सम्बोधित करते हुए एसएफआई राज्याध्यक्ष शैलेन्द्र यादव ने कहा कि ममता की सरकार शिक्षा और रोजगार के सवाल पर आयोजित आंदोलन को दबाने एवं सरकार की नकामीयों को छुपाने की नापाक कोशिश करते हुए SFI-DYFI के प्रदर्शनकारी साथियों पर निर्ममता पूर्वक लाठीचार्ज कराई है. जिसका एसएफआई कडे शब्दों मे भर्त्सना करता है एवं दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की भी मांग करता है.

नगर उपाध्यक्ष सद्दाब मजहरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारे भी छात्र एवं नौजवानों पर तरह तरह के जुल्म का कहर बरपा रहे है.

आक्रोश मार्च मे मुख्य रुप से रीतेश यादव, रुपेश राज, देवेन्द्र कुमार, अजय कुमार, रुपेश कुमार, पंकज कुमार, जितेन्द्र कुमार, निक्की खान, एहसान खान, दिपक राज आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: प्रायाणिक संस्था के तत्वावधान में स्थानीय रामकृष्ण मिशन आश्रम के विवेकानंद सभागार में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कश्मीरा सिंह लिखित काव्य संग्रह नई राह की तलाश समेत कई पुस्तकों का विमोचन हुआ.

इसे भी पढ़ें: डॉ संजय जयसवाल को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाने का सारण जिला वैश्य महासभा ने किया स्वागत

मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० हरिकेश सिंह, अपर एवं सत्र न्यायाधीश रामप्रवेश चौबे, संज्ञीतज्ञ रामप्रकाश मिश्र, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह, ब्रजेन्द्र कुमार सिन्हा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया.

इसे भी पढ़ें: सांसद डॉ संजय जयसवाल को बिहार भाजपा की कमान

हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में कई स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 100 बच्चों को सम्मानित किया गया.
वक्ताओं ने हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डाला. जिनमें डॉ उषा वर्मा, डॉ देवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कुमार द्विवेदी, डी पी सिन्हा आदि प्रमुख थे.

धन्यवाद ज्ञापन कमल किशोर सिंह ने किया. मंच संचालन कश्मीरा सिंह ने किया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव एवम बिहार शिक्षा मंच के संयोजक प्रो० रणजीत कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को सम्बोधित पत्र में उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान के प्रशिक्षित छात्रों को वंचित रखने के निर्णय पर पुनः विचार करने का आग्रह किया है.

प्रो० कुमार ने कहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के द्वारा 7 सितंबर 2019 को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा हेतु जो रिक्तियां प्रकाशित की गई है उसमे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों हेतु जो विषयवार रिक्तियां प्रकाशित की गई है, उसमे वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित किसी विषय में रिक्ति नही दर्शायी गयी है.

इसे भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का फैसला: 18 जिलों के 102 प्रखंड सूखाग्रस्त घोषित, मिलेगा 3000 रुपये का मुआवजा

STET की 7 साल तक मान्यता है और सरकार के निदेशानुसार अधिकांश उत्क्रमित उच्च विद्यालयों को उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बनाने की घोषणा हो चुकी है. जहाँ बड़ी संख्या में वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान से सम्बंधित शिक्षकों की जरूरत पड़ेगी. पुनः STET हेतु उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक बनने के लिए 37 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा निर्धारित की गई है. जबकी बहुत सारे माध्यमिक शिक्षक उच्च माध्यमिक शिक्षक बनने हेतु परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन उम्र सीमा आड़े आ रही है. पुनः जो माध्यमिक शिक्षक निर्धारित अहर्ता पूरा करते है, उनके लिये 25 प्रतिशत सीटे आरक्षित किया जाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: DU छात्र संघ चुनाव: अध्यक्ष समेत तीन पदों पर ABVP का कब्ज़ा, सचिव पद NSUI ने जीती

उन्होंने कहा कि विज्ञापन में 2018 तक बी.एड. उतीर्ण अभ्यर्थियों को ही आवेदन करने का मौका दिया जा रहा हैं. जबकि सैकड़ो छात्रों ने सत्र 2017-19 में बी.एड.की परीक्षा उतीर्ण किया है. इन छात्रों को आवेदन करने के अधिकार से वंचित किया जाना नैसर्गिक न्याय के खिलाफ है.


उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में उन्होंने आग्रह किया है कि वाणिज्य एंवम सामाजिक विज्ञान संकाय के योग्य अभ्यर्थियों को भी आवेदन करने का मौका दिया जाय. माध्यमिक शिक्षक के रूप में कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए विषयवार 25 प्रतिशत पद आरक्षित रखे जाए तथा आवेदन की अधिकतम उम्र सीमा 37 वर्ष के स्थान पर 40 वर्ष निर्धारित किया जाए. यदि माध्यमिक शिक्षक उच्चत्तर माध्यमिक शिक्षक के पद पर चयनित होते है तो उनकी सेवा निरंतरता बनी रहनी चाहिए. सत्र 2017- 19 में बी.एड. उतीर्ण छात्रों को भी आवेदन का मौका दिया जाना चाहिए. आवेदन करने की अवधि 15 दिनों तक विस्तारित किया जाए ताकि उपयुक्त मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया जा सके. उन्होंने कहा कि उम्मीद है छात्र एंवम शिक्षक हित मे सकारात्मक निर्णय लेंगे.

0Shares

पश्चिमी चम्पारण: बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. यहां देर रात अपराधी लाखों रुपये से भरे एटीएम ही उखाड़ ले गए. हद तो यह है कि घटनास्‍थल से थाने की दूरी 400 मीटर से भी कम है. पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. बताया जा रहा है कि इस घटना में अपराधी 28 लाख रुपये से अधिक की राशि लूट ले गए. घटना चनपटिया थाना क्षेत्र के टिकुलिया चौक की है.

इसे भी पढे : सीवान में अपराधियों ने फल कारोबारी की अंधाधुंध फायरिंग कर की हत्या

घटना की सूचना मिलते ही चनपटिया थाना की पुलिस और एसडीपीओ सदर मौके पर पहुंच कर छानबीन की. वहीं, एसपी के निर्देश पर डॉग स्क्वॉयड की टीम को भी बुलाया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक एटीएम के बारे में कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई. वहीं, इस मामले पर पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: इंडिया बुलियन एंड जवेलर्स एसोसिएशन सारण इकाई का गुरुवार को गठन किया गया. एसोसिएशन के का जिलाध्यक्ष वरुण प्रकाश को मनोनीत किया गया. वही ओमप्रकाश गुप्ता को सचिव और कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद को बनाया गया.

समारोह का उद्घाटन डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडे ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीजीपी ने कहा कि सूबे की सरकार का संकल्प है सुशासन और सुशासन अपराध समाप्त होने से नहीं अपराध की संस्कृति को समाप्त करने से होगा. अपराधी को समाप्त करना आसान है लेकिन अपराध की संस्कृति को समाप्त करने की जरूरत है. पुलिस अपराध और अपराधियों से लड़ सकती है लेकिन अपराध की संस्कृति से लड़ने के लिए आम लोगों को भी साथ आना होगा.

पांच लोगों को दिया गया लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

कार्यक्रम में डीजीपी द्वारा सत्यनारायण प्रसाद को प्रथम बुलियन इंडस्ट्री अवार्ड से नवाजा गया. वहीं पवन कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, अनंत प्रसाद और राजेश कुमार गुप्ता उर्फ मिनी बाबू को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.

बच्चों द्वारा ज्वेलरी फैशन शो का हुआ आयोजन

छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ज्वेलरी फैशन शो का आयोजन किया गया. बच्चों ने गहने पहनकर रैंप वॉक किया कार्यक्रम में बच्चों ने लोगों का मन मोह लिया.

इस अवसर पर डीआईजी विजय कुमार वर्मा, पुलिस कप्तान हर किशोर राय, इन्डिया बुलियन एण्ड ज्वेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा, अरुण कुमार गुप्ता, अमितंजली सोनी, प्रह्लाद सोनी, मनोज बरनवाल, मनोज कुमार, अस्विनी कुमार, राजेश गोल्ड, धीरज कुमार, राजन कुमार, रामनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में बीती रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग ऑक्सीजन पाइप लाइन में लगी थी. आग इमरजेंसी वार्ड में लगी थी जिसके कारण वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. इस दौरान कई मरीजों ने भागकर अपनी जान बचाई. आग बुझाने के क्रम में सदर अस्पताल के कर्मचारी सुरेश कुमार सिंह जख्मी हो गए. जिसका उपचार जारी है.

अस्पताल उपाधीक्षक डॉ दीपक कुमार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि अस्पताल प्रबंधक से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. फिलहाल पाइप लाइन से सप्लाई बंद कर मैनुअली गैस सप्लाई चालू रखी गई है.

सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के अनुसार यह हादसा बड़ा हो सकता था. जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त इमरजेंसी वार्ड में 7 से 8 मरीज भर्ती थे. आग लगने के बाद अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हुई.

0Shares

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा राजेन्द्र कॉलेज में 14 एवं 15 सितम्बर 2019 को 10 बजे पूर्वाह्न से 4 बजे अपराह्न तक दो दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा. नियोजन-सह मार्गदर्शन मेला में निजी नियोजकों अपने प्रतिष्ठान में रिक्तियों के आलोक में अपनी स्वयं की चयन प्रक्रिया द्वारा नियोजन हेतु चयन किया जाएगा.

नियोजनालय को अब तक प्राप्त रिक्ति की अधिसूचना में तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदों यथा सेल्स-मार्केटिंग, मैनुफेक्चुरिंग, सेक्युरिटी, कम्प्युटर टीचर, मोबलाइजर इत्यादि पदों के लिए 400 रिक्तियाँ प्राप्त हुई है. प्रमुख नियोजकों में बीकेसी ग्रुप, पटना, नव भारत फर्टिलाइजर्स, राजरे सेकुरेक्स प्रा0 लि0, पटना, शिव जानकी फाउंडेशन, छपरा, एसबीआई लाईफ इन्शुरेंस छपरा आदि शामिल है. इसके अतिरिक्त मार्गदर्शन कार्यक्रम के तहत कौशन विकास/स्व-राजगार के लिए स्टाल भी लगाये जाएंगे.
नियोजन मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपनी नवीनतम पासपोर्ट साईज का फोटो एवं बायोडाटा एवं सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति लाना आवश्यक है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का निबंधन नियोजनालय में होना आवश्यक है. विशेष जानकारी हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क किया जा सकता है.

PHOTO; FILE

0Shares

Chhapra: मुहर्रम के अवसर निकाले जानी वाली ताजिया जुलूस में इस बार भारत का शौर्य देखने को मिला. जुलूस में शामिल ताजिया को युवाओं ने नया रूप दिया था.

ताजिया में कही पृथ्वी मिसाइल देखने को मिला तो कही टैंक. वही भारत के लिए गौरव चंद्रयान को भी ताजिया जुलूस में दिखाया गया. जिसने सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया.

गड़खा प्रखण्ड के सलहा में युवाओं की टीम ने चंद्रयान-2 के जैसा ताज़िया बनाया. जो लोगों को काफी पसंद आया. वही इसुआपुर में पृथ्वी मिसाइल और टैंक के जैसा ताजिया देखने को मिला.

 

 

0Shares