Chhapra: शहर के छपरा सेंट्रल स्कूल में इंडिपेंडेंट स्कूल ऑफ बिहार के तत्वावधान में शनिवार को नई शिक्षा नीति 2019 पर सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार में बड़े पैमाने पर निजी विद्यालयों के प्रतिनिधियों ,अभिभावकों एवं प्रबुद्ध वर्ग की भागीदारी रही.

नई शिक्षा नीति पर चर्चा कर यह बताया गया कि यह नीति गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु अत्यंत ही हानिकारक है. क्योंकि इसके द्वारा बच्चों पर अनावश्यक मानसिक दबाव पड़ने की आशंका है. बच्चों के कक्षा 3 में ही बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने का इसमें प्रावधान है. अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा हेतु खर्च करते हैं परंतु स्कूल का उद्देश्य उनके बच्चों का विकास ना होकर अन्य स्कूलों के बच्चों का विकास भी हो जाएगा.

नई शिक्षा नीति पर एक निजी विद्यालय के संचालक ने कहा कि विद्यालयों के संसाधनों का उपयोग उस विद्यालय के बच्चे केवल न कर अन्य विद्यालयों के बच्चे भी करेंगे. इसके कारण एक ओर तो विद्यालय के संसाधन बच्चों के विकास हेतु उपलब्ध नहीं होंगे दूसरी ओर इससे विद्यालय के अनुशासन में घोर अनियमितता की आशंका है. क्योंकि कौन बच्चे स्कूल में आ रहे इस पर स्कूल का प्रभावी नियंत्रण समाप्त हो जाएगा. यह विशेषकर छात्राओं की सुरक्षा को प्रभावित करेगा. लंबे काल में यह भारत से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को समाप्त कर देगी.


नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा: डॉ देव सिंह

सेमिनार को लेकर सेंट जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति से निजी विद्यालय के स्वायत्तता पर खतरा है. इस सेमिनार के माध्यम से सरकार से मांग की कि निजी विद्यालयों की स्वायत्तता कायम रहे. क्योंकि वर्तमान में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में निजी विद्यालयों का बड़ा योगदान है. अभिभावकों से भी अपील की गई कि आप नई शिक्षा नीति पढ़ें और समझें, किस प्रकार यह विद्यालयों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को खत्म करेगी. उनके बच्चों में आवश्यक प्रतिभा का विकास बाधित होगा क्योंकि स्कूल का प्रभावी नियंत्रण शैक्षणिक वातावरण पर नहीं रह जाएगा.


सेमिनार के दौरान पूर्व प्राचार्य राम दयाल शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों के गुणवत्ता के विकास में स्कूल की भूमिका नहीं रह जाएगी. क्योंकि उस पर उनका नियंत्रण नहीं होगा. स्कूल का शैक्षणिक वातावरण, शिक्षा की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा, स्कूल के संसाधनों का उपयोग स्कूलों की स्वायत्तता आदि चर्चा के मुख्य विषय थे.


इस सेमिनार के दौरान सारण के साथ-साथ बिहार के विभिन्न स्कूलों के संचालक मौजूद रहे. इस मौके पर छपरा के एबीसी ट्यूटोरियल के निदेशक पीवी सिंह, एचकेआईएस के निर्देशक एसके बर्मन, सन्त जोसेफ एकेडमी के निदेशक देव कुमार सिंह, सीसीएस के पंकज सिंह, एएनडी के अनिल सिंह समेत कई निजी स्कूल संचालक व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सोनपुर रेलखंड पर छपरा कचहरी स्टेशन के पश्चिमी छोर स्थित रेलवे फाटक पर हुई. जहाँ बंद फाटक को पार करने के दौरान साइकिल सवार एक मजदूर की ट्रेन की चपेट में आने से कटकर मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: इसुआपुर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया निलंबित

इसे भी पढ़ें: दो दिवसीय राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का हुआ आगाज, भोजपुरिया कलाकारों ने बांधा समां

घटन की सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृत मजदूर की पहचान गया जिला के खिजर सराय थाना क्षेत्र के बरियारी गांव निवासी बिरजू मिस्त्री के 30 वर्षीय पुत्र देवेश कुमार के रूप में की गई.

इसे भी पढ़ें: भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को कुलपति ने किया पुरस्कृत

इसे भी पढ़ें:  नई शिक्षा नीति पर एकजुट हुए स्कूल संचालक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बताया हानिकारक

मिली जानकारी के अनुसार वह अपने भाइयों एवं गांव के लोगों के साथ छपरा में रहकर मजदूरी करता था. शनिवार की दोपहर वह मिस्त्री से मोबाइल लेने के लिए प्रभुनाथ नगर जा रहा था. इस दौरान रेलवे फाटक बंद होने के बाद उसने साइकिल से रेलवे लाइन को पार करना चाहा, तभी ट्रेन आ गई और उसे अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान साइकिल के परखच्चे उड़ गए, जबकि उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया.

0Shares

Chhapra: स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा ब्लड बैंक सदर अस्पताल में किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आए पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अति देवानंद महाराज, सिविल सर्जन मधेश्वर झा‌, महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक मधुबाला, फेस ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

31 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं रक्तदान किया शिविर में कुल 31 यूनिट रक्त का संग्रह हुआ.

रक्तदान महादान

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक उत्पाद विभाग संजीव कुमार ठाकुर ने कहा कि रक्तदान महादान है एवं सभी लोगों को आगे बढ़कर रक्तदान करना चाहिए ताकि किसी भी व्यक्ति की रक्त की कमी से मौत ना हो.

स्वामी अतिदेवानंद महाराज ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है और इससे बढ़कर कोई दान नहीं है. फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को सकार करने के लिए जो कार्य कर रहे हैं. वह काफी सराहनीय है.

फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि रक्तदान का महत्व का पता तब लगता है जब कोई अपना रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत के बीच जूझता है. इसलिए कहा गया है रक्तदान है प्राणी पूजा इसके जैसा दान न दूजा.

शिविर में सोनी कुमारी, शहजादा खान, मोहम्मद आसिफ, आदित्य मिश्रा, अमन कुमार, मनीषा प्रियम, जेपी भाटी, विकी आनंद, जयमाला देवी, शेख नौशाद आदि युवाओं ने रक्तदान किया.

0Shares

Chhapra: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम के द्वारा निगरानी थाना कांड संख्या 39/19 में इसुआपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर को इसुआपुर थाना के निकट जयगुरुदेव मिठाई दुकान में 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

इसुआपुर निवासी मनोज साह ने निगरानी में शिकायत दर्ज कराया था कि एसआई अशोक सिंह इसुआपुर थाना में दर्ज मामले की डायरी में मदद के लिए दस हज़ार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

निगरानी द्वारा रिश्वत मांगने के मामले का सत्यापन कराया और सत्यापन होने के बाद आरोप सही पाये जाने के पश्चात एक धवादल का गठन कर एसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाँथ गिरफ्तार कर लिया गया. घूसखोर दरोगा को पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा मण्डल कारा में हत्या के आरोप में उम्रकैद की सज़ा काट रहे कैदी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

मिली जानकारी के अनुसार उक्त कैदी इशनाथ यादव 2009 में रसूलपुर थाना के असहनी ग़ांव में हुए तिहरे हत्याकांड में सजा काट रहा था. कोर्ट द्वारा असहनी गाँव निवासी इशनाथ यादव सहित सात लोगो को दोषी ठहराते हुए सज़ा सुनाया था. जिसमे इशनाथ को 20 वर्ष की सज़ा सुनाई गई थी.

मृतक कैदी के परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन मुलाकात के समय अड़चन डालता था और कभी भी उनके बारे में कुछ नही बताया जाता था. वहीं जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि कैदी की तबियत बिगड़ने पर उसकी जांच की गई. जेल में तैनात चिकित्सक ने तुरंत सदर अस्पताल भेजा लेकिन कैदी की मौत हो गई. जबकि सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ अखिलेश कुमार ने बताया कि कैदी को मृत अवस्था मे अस्पताल लाया गया था.

जेल में हुए मौत की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है.

0Shares

Chhapra: तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का आयोजन भिखारी गाँव सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चाँदमारी रोड विकास नगर छपरा में 21 एवं 22 सितम्बर को आयोजित किया जा रहा हैं.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के अध्यक्ष डाॅक्टर हरेन्द्र सिंह ने बताया इस दो दिवसीय महोत्सव में राम सेवक सिंह मंत्री बिहार सरकार, जनार्दन सिंह ‘सीग्रीवाल’ अरुणेश निरन, डाॅक्टर वीरेन्द्र नारायण यादव विधान पार्षद, प्रोफेसर नीरज कुमार, प्रोफेसर गुरूचरण सिंह, भगवती प्रसाद द्विवेदी, अजित सिंह, प्रभंजन भारद्वाज, गोलु राजा, मीरा मिश्रा, रमेश सजल, लक्ष्मी साज, आदि महानुभावों का आगमन होंने जा रहा हैं.

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस कार्यक्रम में परिचर्चा, विकास गोष्ठी, बतकही, नाटक, लोकगीत,लोक नृत्य, पारंपरिक गीत तथा कवि सम्मेलन आदि का आयोजन किया जाएगा. सभी कार्यक्रम भोजपुरी में होंगे.

कार्यक्रम का संयोजक उमा शंकर साहू, स्वागताध्यक्ष प्रोफेसर के के द्विवेदी,उपाध्यक्ष सभापति बैठा, श्रीनिवास सिंह, अजय सिंह, महासचिव अजित सिंह, संयुक्त सचिव कृष्ण मोहन सिंह, सचिव दिनेश पर्वत, राजन गुप्ता, चंदन कुमार, नितांत राठौर, राज शेखर सिंह, सुमन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह को बनाया गया हैं.

 

0Shares

Chhapra: छपरा पटना नेशनल हाईवे 19 की दुर्दशा और पिछले कई वर्षों से लग रहे महाजाम से परेशान स्कूली बच्चों के सब्र का बांध टूट गया. स्कूली बच्चों ने शुक्रवार को भिखारी चौकी स्थित मुख्य सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.

बच्चों ने कहा कि हमेशा जाम से प्रार्थना सभा में हम समय पर नहीं पहुंच पाते हैं. हमेशा ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहती है. पिछले कई वर्षों से इस समस्या से हम सभी बच्चे जूझ रहे हैं. जान जोखिम में डालकर साइकिल से आने वाले बच्चे स्कूल पढ़ने आते हैं.

 

शिक्षकों ने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था गरखा परसा के रास्ते सीतलपुर होते हुए पटना को नेता, मंत्री तो चले जाते है. लेकिन इस मुख्य मार्ग पर पिछले 10 वर्षों से न प्रशासन का कोई ध्यान है और ना ही किसी नेता या मंत्री का. जल्द जल्द इसका उपाय निकाला जाना चाहिए नही तो फिर हम सड़क पर उतरेंगे.

0Shares

  • पलायन करने पर मजबूर स्थानीय लोग, नहीं मिल रही प्रशासन से कोई मदद

Chhapra: सरयू नदी पूरे उफान पर है. लगातार बढ़ता जलस्तर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है. कई लोगों अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों पर पलायन कर चुके हैं. बढ़ता जलस्तर लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है.

स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से लगातार नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. लोग घर छोड़ कर सामान और पशुओं को लेकर पलायन करने पर विवश है. जिला प्रशासन द्वारा किसी तरीके का मदद नहीं मिल रहा है. नदी का बढ़ता जलस्तर इसी तरह से बढ़ता रहा तो भारी नुकसान लोगों को उठाना पड़ेगा.

बताते चलें कि शहर के दक्षिणी और निचले इलाके की सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ चुका है. जिससे राहगीरों व स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

 

0Shares

Chhapra: विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने मृतक के परिजन को चार लाख की सरकारी सहायता राशि का चेक सौंपा. विगत दिनों नगर निगम क्षेत्र के दहियावां मोहल्ले में दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें: मशरक-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विधायक डॉ गुप्ता ने सम्बंधित अधिकारियों को अविलंब सरकारी सहायता राशि मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसी क्रम में मृतक महिला के परिजन मोo हुसैन को 4 लाख की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया.

इस दौरान विधायक ने कहा की अपनों से दूर होने का कष्ट काफी दुःखदायी होता है. जिसकी पूर्ति आजीवन नहीं की जा सकती है. मेरा ये एक छोटा सा प्रयास था की दुःख की घड़ी में एक सहयोग मृतक के परिजनों को प्राप्त हो जाए.

0Shares

Chhapra: सारण जिला परिषद के उपाध्यक्ष सह कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राय पर जिप सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लोया है. इसको लेकर कार्यकारी अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष व मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश को 12 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा हैं.

Read Also: सांसद ने छपरा तक हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की

Read Also: मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए विश्व के सबसे लेटेस्ट फेको मशीन का हुआ उद्घाटन

Read Also: मशरक-दुरौंधा पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू, सांसद सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पत्र में लगभग तीन वर्षों के कार्यकाल में व्यापक पैमाने पर अनियमितता व मनमाने तरीके से जिला परिषद सदस्यों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की बातें की गयी है. इस अविश्वास प्रस्ताव का नेतृत्व सारण जिले के मांझी भाग संख्या- 3 के जिला पार्षद विजय प्रताप सिंह उर्फ़ चुन्नू सिंह ने किया हैं. जबकि इनके अविश्वास प्रस्ताव पत्र में 12 सदस्यों ने अपने हस्ताक्षर कर सहमति भी दे दी हैं.

अविश्वास प्रस्ताव के नेतृत्वकर्ता विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सारण जिला परिषद के वर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष सुनील राय अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही व कोताही बरते हैं. जिससे जिला परिषद की गरिमा कम हो रही है.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए फेको मशीन का उद्घाटन किया गया. मशीन का उद्घाटन प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ. एसके पांडेय, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, सदर अस्पताल सीएस ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

डॉ एसके पांडेय ने कहा कि नए लेटेस्ट फेको मशीन से माइक्रो फेको, कोल्ड फेको और कोल्ड माइक्रो फेको विधि से मोतियाबिंद की सर्जरी हो सकेगी. नई तकनीक से मोतियाबिंद की सर्जरी के लिए मरीजों को दिल्ली और चेन्नई जाना पड़ता था अब यह सुविधा छपरा में ही उपलब्ध हो गई है. इस मशीन से पहले की तुलना जल्दी ऑपरेशन किया जा सकेगा. फिलहाल रियायत दर पर सर्जरी की जाएगी.

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समेत रधुवीर पांडेय, डॉ अनिल त्रिपाठी, डॉ टीपी यादव, डॉ नीता त्रिपाठी, डॉ उदय कुमार पाठक, डॉ नवरेह कुमार द्विवेदी, ध्रुव कुमार पांडे, मनोज वर्मा संकल्प, प्रकाश कुमार सिंह, आशुतोष शर्मा, वीएन गुप्ता, कुंवर जायसवाल, अजय सिन्हा, आनंद कुमार, शशिभूषण उपाध्याय, रविन्द्र कुमार, अनिल कुमार राजू, राज, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, बलराम प्रसाद सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: भगवान विश्वकर्मा का पूजन शहर से लेकर गांव तक धूम धाम से मनाया गया.

शहर के सभी आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान के अलावे सभी मोटर गैरेज और दुकानों में पूजा की गई. भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गई. वही गांधी चौक, दरोगा राय चौक, तेलपा स्टैंड के समीप वाहन चालकों द्वारा संयुक्त रूप से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई.

0Shares