Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा मोड़ पर सवारियों से भरी टेम्पो सड़क किनारे गढ्ढे में पलट गई. टेम्पो में सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए. जिसमे एक यात्री की स्थिति गंभीर थी.

गंभीर रूप से घायल सवारी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बिनगांव रामपुर निवासी एसपी राय के 38 वर्षीय पुत्र सुभाष राय के रूप में हुई.

बता दें कि एनएच 19 पर हुई इस घटना का मुख्य कारण छपरा डोरीगंज के मध्य रोजाना लगने वाला भीषण जाम है. जिससे निकलने की छटपटाहट में टेम्पो चालक ने जोखिम लेते हुए सड़क के किनारे से गाड़ी निकालने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा और इसकी कीमत सुभाष को जान देकर चुकानी पड़ी.

0Shares

Chhapra: छपरा की अनिशा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया.. अनिशा को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया. 21 साल की कुमारी अनिशा को पिछले 2 साल से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने व अन्य सामाजिक क्षत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान राष्ट्रपति के हाथों मिला.

सारण की बेटी को राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिला बेहद गर्व की बात है. छपरा के नेहरू चौक स्थित कृष्ना पूरी कॉलोनी निवासी हिमेश चन्द्र मिश्रा की 22 वर्षीय पुत्री कुमारी अनिशा ने इसी साल जगदम कॉलेज से स्नातक की परीक्षा पास की है. राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिलने की सूचना के बाद से पूरे परिवार व कॉलेज में खुसी का माहौल है. यहीं नही छपरा एनएसएस के सदस्य भी इस बात से बेहद उत्साहित हैं कि उनके बीच रहने वाली अनिशा को राष्ट्रपति से सम्मान मिला है.

अनिशा व उनकी दोस्त ममता ने शुरू की मुहिम

अनिशा ने अपनी दोस्त ममता के साथ मिलकर छपरा के हुस्से छपरा में स्थित एक सरकारी विद्यालय के समीप स्थित एक पीपल के पेड़ के नीचे बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं. वो और उनकी फ्रेंड ममता हर रोज 2 घण्टो बच्चों को पढ़ाती हैं. अनिशा ने बताया कि सारे बच्चे गरीब बस्ती के हैं. हर शाम दोनों दोस्त मिलकर पीपल की छावं में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करती हैं. यह काम दोनों ने2 साल पहले शुरू किया था. जो अभी तक जारी है. अनिशा के हौसले को देखकर अन्य लोगों ने भी उनकी बहुत तारीफ की है.

अनिशा की वहां नर्सरी से लेकर 8वीं तक के बच्चों को निःशुल्क व निःस्वार्थ भाव से शिक्षा दे रही हैं. बच्चे बोरा लेकर पढ़ने की ललक लेकर आते हैं तो उन्हें पढ़ाये बिना रहा नहीं जाता. अनिशा के इस प्रयास से बसती के कई और परिवार जागरूक हुए और अपने बच्चों को उनके पास हर रोज पढ़ने के लिए भेजते हैं. आज अनिशा हर रोज 50 बच्चो को शिक्षा दे रही हैं. साथ ही उनका भविष्य सवारने का भी कार्य कर रही हैं. अनिशा व उनकी दोस्त के मुहिम का असर है कि आज इस इलाके के बच्चे शिक्षित हो रहे हैं. साथ ही उनमें अनुशासन भी काफी सराहनीय है.

पढ़ाई के साथ कत्थक नृत्य व खेल की भी ट्रेनिंग

अनिशा ने बताया कि वो बच्चो को पढ़ाने के साथ साथ कई और चीजें करातीं हैं. हर रविवार को वो खुद बच्चो को कत्थक नृत्य की भी ट्रेनिंग देती हैं. इससे बच्चे पारम्परिक नृत्य भी निःशुल्क सीखते हैं. और तो और बच्चो को खेल कूद की भी ट्रेनिंग वो खुद देते आ रही हैं. वो बच्चों को फुटबाल खेलना भी सिखाती हैं. ताकि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से तन्दरूस्त रहें.

अनिशा का पिछले 2 साल का मेहनत आज पूरी तरह रंग लाया है. आज उन्हें राष्ट्रपति से सम्मान मिलने वाला है. जिसपर पूरे सारणवासी गर्व कर रहे हैं. अनिशा के निःशल्क शिक्षा की मुहिम को घरवालों ने बहुत सपोर्ट किया. हालांकि इस कार्य मे चुनौती भी कम नहीं है. युवाओ को लेकर उन्होंने कहा कि आज किसी के पास किसी के लिए समय नहीं है. हम युवाओ को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. युवाओ को अपना हर रोज 1 घण्टा देकर कोई न कोई मुहिम या बदलाव का कार्य करना चाहिए. युवा आगे आएंगे तभी कुछ बदलाव आएगा.

दोस्त को अवार्ड नहीं मिलने पर जतायी मायूसी

राष्ट्रपति के हाथों सम्मान मिलने के बाद अनिशा ने काफी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वो काफी उत्साहित हैं. हालांकि उन्होंने कहा कि यह मुहिम उन्होंने अपनी दोस्त ममता के साथ मिलकर शुरू किया था. लेकिन इस सम्मान के लिए ममता का नाम नहीं गया इसके लिए उनके मन मे दुख है. उन्होंने कहा कि इस सम्मान पर जितना उनका हक है उतना ही उनकी दोस्त ममता का भी है. ममता आज भी मेरे साथ मिलकर वहां बच्चो को निःशुल्क शिक्षा दे रही हैं. बुधवार को सम्मान समारोह के दैरान अनिशा की मां व उनकी दोस्त ममता भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: विगत छह महीने से जलजमाव की समस्या से त्रस्त शक्ति नगर मुहल्लावासियों ने जिला प्रशासन के साथ साथ विधायक और सांसद से इस समस्या से निजाद दिलवाने की गुहार लगाई पर जब कोई पहल नही हुई तो लोगों ने खुद ही मोर्चा खोल दिया और सड़क पर उतर गए.

सोमवार को लगातार दूसरे दिन मुहल्लावासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने साढ़ा ओवर ब्रिज के पास तैयार जलाकर सड़क को जाएम कर दिया. इस दौरान महिलाओं ने भी प्रशासन को खरी खोटी सुनते हुए कहा कि छह महीने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है. जलजमाव के कारण घर में मेहमान आने से कतरा रहे है. पानी में मच्छर और सड़न से बीमारियों के फैलने की आशंका है ऐसे में इन सब से तंग आकर सड़क जाम किया गया है ताकि नींद में सोई प्रशासन को जगाया जा सके.

जलजमाव से त्रस्त शक्तिनगर मुहल्ला के लोगों ने स्थानीय विधायक और सांसद को समस्या के लिए दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि विधायक और सांसद समस्या को जानते हुए भी मौन है.

घंटों बाद जिला प्रशासन के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम हटाया. जिसके बाद आवागमन सुचारू हो सका.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की नई कमिटी के गठन सोमवार को हुआ. स्थानीय ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की.

मुख्य संरक्षक छपरा विधायक डाॅ सी एन गुप्ता को बनाया गया है. लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अश्विनी प्रसाद, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अनन्त प्रसाद, सत्यनारायण ब्याहुत, प्रोफेसर पी सी गुप्ता, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद, शिवजी प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, गिरधर प्रसाद तथा रामेश्वर ठाकुर को संरक्षक बनाया गया हैं.

बैधनाथ प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश स्वर्णकार, प्रभु जी अग्रहरि, योगेन्द्र प्रसाद, बिजय ब्याहुत को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. अंकेक्षक संजय आर्या को बनाया गया.

प्रदीप कुमार अधिवक्ता तथा योगेश कुमार गुप्ता अधिवक्ता को कानुनी सलाहकार नियुक्त किया गया हैं. राजेश फैशन, अजय कुमार, सत्यनारायण प्रसाद तथा दिलीप चौरसिया को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं. कोषाध्यक्ष राजु ब्याहुत को बनाया गया हैं. अरूण कुमार रौनियार, राजेश नाथ प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, अनिल भारती, डाॅक्टर संतोष शर्मा तथा मनोज कुमार जैन को संगठन सचिव मनोनीत किया गया हैं.

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उपरोक्त्त मनोनयन का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया. महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सारण जिला वैश्य महासभा का अगली बैठक में और विस्तार किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा की नई कमिटी के गठन सोमवार को हुआ. स्थानीय ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता में शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की.


मुख्य संरक्षक छपरा विधायक डाॅ सी एन गुप्ता को बनाया गया है. लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अश्विनी प्रसाद, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, जगदीश प्रसाद गुप्ता, अनन्त प्रसाद, सत्यनारायण ब्याहुत, प्रोफेसर पी सी गुप्ता, प्रोफेसर जगदीश प्रसाद, शिवजी प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद, गिरधर प्रसाद तथा रामेश्वर ठाकुर को संरक्षक बनाया गया हैं.

बैधनाथ प्रसाद गुप्ता, ओमप्रकाश स्वर्णकार, प्रभु जी अग्रहरि, योगेन्द्र प्रसाद, बिजय ब्याहुत को उपाध्यक्ष बनाया गया हैं. अंकेक्षक संजय आर्या को बनाया गया.

प्रदीप कुमार अधिवक्ता तथा योगेश कुमार गुप्ता अधिवक्ता को कानुनी सलाहकार नियुक्त किया गया हैं. राजेश फैशन, अजय कुमार, सत्यनारायण प्रसाद तथा दिलीप चौरसिया को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई हैं. कोषाध्यक्ष राजु ब्याहुत को बनाया गया हैं. अरूण कुमार रौनियार, राजेश नाथ प्रसाद, मनोज कुमार गुप्ता, अनिल भारती, डाॅक्टर संतोष शर्मा तथा मनोज कुमार जैन को संगठन सचिव मनोनीत किया गया हैं.

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने उपरोक्त्त मनोनयन का सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया. महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि सारण जिला वैश्य महासभा का अगली बैठक में और विस्तार किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: पुत्र की लंबी आयु को लेकर शनिवार को नहाय खाय के बाद रविवार की अहले सुबह से महिलाओं ने उपवास प्रारम्भ कर दिया है.

जीवित्पुत्रिका व्रत अनुष्ठान के तहत महिलाएं अपने पुत्र की लंबी आयु की कामना के लिए रविवार को पूरे दिन का उपवास रखकर संध्या समय मे पूजा अर्चना की गई. सभी व्रतियों ने जीवित्पुत्रिका कथा का श्रवण किया और पुत्र की सलामती का आशीर्वाद मांगा.

इस अवसर पर महिलाओं ने संध्या पहर में नदी और तालाब में स्नान किया. साथ ही साथ मंदिरों में विशेष पूजन और जीवित्पुत्रिका कथा का श्रवण किया.

इस बार शनिवार 21 और रविवार 22 सितंबर को जिउतिया का व्रत शुरू हो गया. आश्विन कृष्ण पक्ष की अष्टमी 21 को पूरे दिन और 22 सितंबर की दोपहर तीन बजे तक है. अरसे बाद जिउतिया व्रत 24 घंटे से अधिक समय का है.

व्रत को जितिया या जीउतिया या जीवित्पुत्रिका व्रत के नाम से भी जानते हैं. अश्विन कृष्ण अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत का बड़ा महात्म्य है. गोबर-मिट्टी की प्रतिमा बनाकर पूजा कुश के जीमूतवाहन व मिट्टी-गोबर से सियारिन व चूल्होरिन की प्रतिमा बनाकर व्रती महिलाएं जिउतिया पूजा करेंगी. फल-फूल, नैवेद्य चढ़ाए जाएंगे. जिउतिया व्रत में सरगही या ओठगन की परंपरा भी है.

0Shares

Chhapra: सिस्टम जब नागरिकों की समस्याओं को अनसुना करने लगे, जनप्रतिनिधि मौन साध लें तो ऐसे में जनता को खुद ही मोर्चा खोलना पड़ता है. कुछ ऐसा ही शहर के शक्ति नगर मुहल्लावासियों को करना पड़ रहा है. पिछले छह महीने से जलजमाव की समस्या से त्रस्त मुहल्लावासियों ने जिला प्रशासन के साथ साथ विधायक और सांसद से इस समस्या से निजाद दिलवाने की गुहार लगाई पर जब कोई पहल नही हुई तो लोगों ने खुद ही मोर्चा खोल दिया और सड़क पर उतर गए.

रविवार को मुहल्लावासियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने भी प्रशासन को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि छह महीने से बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है. जलजमाव के कारण घर में मेहमान आने से कतरा रहे है. पानी में मच्छर और सड़न से बीमारियों के फैलने की आशंका है ऐसे में इन सब से तंग आकर सड़क जाम किया गया है ताकि नींद में सोई प्रशासन को जगाया जा सके.

विधायक और सांसद के खिलाफ हुई नारेबाजी

जलजमाव से त्रस्त शक्तिनगर मुहल्ला के लोगों ने स्थानीय विधायक और सांसद को समस्या के लिए दोषी ठहराते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि विधायक और सांसद समस्या को जानते हुए भी मौन है.

सड़क जाम कर रहे जगनन्दन सिंह ने कहा कि उमा नगर में नवनिर्मित रोड को ऊंचा करने से शक्ति नगर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. शक्ति नगर को डंपिंग जोन बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि शक्ति नगर के लोग अपनी लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि अगर समाधान नही निकला तो आत्मदाह किया जायेगा.

प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से रवि सिंह, मणि जी, जगनन्दन सिह, राहुल, संजय सिह, श्याम देवी ,अनीता देवी आदि थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: लोगों को स्वस्थ व निरोग रखने के लिए कौमी एकता मंच व रेड क्रॉस सोसाइटी के बैनर तले मदरसा वारूसुल उलुम नई बाजार के नजदीक एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन छपरा डॉ माधेश्वर झा ने किया. रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव जीनत जरीन मसीह व कौमी एकता मंच के सचिव समाजसेवी व कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि लोगों को बढते बिमारियों से निजात दिलाने व स्वास्थ्य और निरोगी बनाने लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया है.

इसे भी पढ़े: जागरूकता रैली के माध्यम से रोटरी सारण ने प्लास्टिक इस्तेमाल ना करने की अपील की

250 लोगों का हुआ निःशुल्क जांच
शिविर में आस पास के लगभग 250 पुरूष महिलाएं व बच्चों के स्वास्थ्य जांच करवाया. शिविर में आए लोगों का डा० रेयाज अहमद व डा० साजिद खांन के द्वारा कम्प्यूटर से पूरे शरीर का एनालाईजर के माध्यम से जांच किया गया. वहीं डा० सुनील कुमार शर्मा, डॉ० सरफराज अहमद व डा० राजीव रंजन सिंह ने उचित सलाह व दवाइयों को लेने की सलाह दी.

शिविर को सफल बनाने में यूथ रेड क्रॉस सचिव अमन राज, उपसचिव रितिका सिंह एवं सोनम कुमारी आदि थे.

0Shares

Chhapra: अगर आपका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और उसमें कोई गलती है तो आप उसे खुद सुधार सकते है. निर्वाचन आयोग ने इस बार मतदाता सूची में दर्ज नामो में हो रही गलती को देखते हुए एक नई तकनीक अपनाई है. जिससे मतदाता स्वयं मतदाता सूची में दर्ज नाम मे सुधार कर सकते है. साथ ही साथ इस तकनीक के तहत नए मतदाता बनने का मौका भी मिल रहा है.

निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार वोटर हेल्पलाइन नामक एप्प को लांच किया गया है. कोई भी android मोबाइल से playstore में जाकर voter helpline app को download कर सकते है. इस एप्प के माध्यम से कोई भी 18 वर्ष से अधिक की उम्र के युवक युवती अपना नाम स्वयं अपने क्षेत्र के मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए आवेदन कर सकते है. अपने ऑनलाइन आवेदन के साथ वह अपनी उम्र, फोटो एवं आवास का प्रमाण देकर यह काम आसानी से कर सकते है.

साथ ही साथ मतदाता स्वयं मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम, उम्र, पता में सुधार खुद कर सकते है. जिसके लिए आवश्यक प्रमाण के साथ उसे उपडेट किया जा सकता है. इसके आलावे मतदाता अपने परिवार के सभी सदस्यों को मतदाता सूची में एक जगह यानी क्रमबद्ध कर सकते है. हालांकि निर्वाचन आयोग द्वारा इस एप्प में कार्य अवधि को सुनिश्चित कर दिया है. सुधार और नाम जोड़ने के कार्यो की तिथि निर्धारण होने के कारण एप्प के शुरू होते ही उल्टी गिनती में चल रही घड़ी दिखती है जो यह बता रही है कि सिर्फ इतने दिनों तक ही यह कार्य संपादित किया जा सकता है.

निर्वाचन आयोग की इस पहल से न सिर्फ मतदाताओं को अपने नाम, उम्र, फोटो और पता में सुधार खुद करने का मौका मिल रहा है बल्कि इस प्रक्रिया से काफी हद तक वोटर लिस्ट की अशुद्धियां भी दूर होगी. वोटर को बीएलओ के पास चक्कर लगाने और फॉर्म भरने से भी छुटकारा मिल गया है.

0Shares

Chhapra: प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूकता रैली का आयोजन रोटरी क्लब तथा रोट्रेक्ट क्लब सारण के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को हुआ. जिसका उद्घाटन रोटरी के सहायक जिलापाल न्यू जनरेशन श्याम बिहारी अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया.

प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक, इससे नाता तोड़े: श्याम बिहारी अग्रवाल
अपनें सम्बोधन में उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक हैं. इसलिए प्लास्टिक की थैलियों के बदले कपड़े या जूट के बनें थैलियों का इस्तेमाल करें. उन्होंने प्लास्टिक से नाता तोड़ो अब पर्यावरण से नाता जोड़ो का संदेश दिया.

रैली में प्लास्टिक छोड़ों, शहर बचाओ, प्लास्टिक का बहिष्कार करों, जानवरों पर ना अत्याचार करों, प्लास्टिक लेना सम्मान नहीं, झोला रखना अपमान नहीं, तुम प्लास्टिक क्यों अपनाते हो, शहर को कचरा-घर बनाते हो, प्लास्टिक नहीं लोगे यह ठान लो, प्लास्टिक हैं जानलेवा, जान लो आदि स्लोगन के नारे लगाएं गए तथा शहरवासियों को जागरूक किया गया.

रैली एकता भवन से प्रारंभ होकर थाना चौक, म्युनिसिपल चौक, सलेमपुर चौक, मौना चौक, मौना फाटक, दालदली बाजार, करीमचक, सोनार पट्टी चौक, साहेबगंज चौक से थाना चौक होते हुए दहियांवा में दुर्गा मन्दिर पर जाकर समाप्त हुई.

रैली में रोटरी सारण के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद, अजय कुमार, राजेश जायसवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, महेश कुमार गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब सारण के अध्यक्ष बिपिन शर्मा, सचिव अंजलि जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रवि शंकर, श्रीराम कुमार, मनीष कुमार सोनी, परवेज अख्तर, धोनी कुमार, मोहित पाण्डेय, रवि रंजन, अमन कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

0Shares

Chhapra: तीसरा राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव का स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के प्रागण में उद्घाटन हुआ. बिहार सरकार के मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा ने महोत्सव का उदघटन किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भोजपुरी महोत्सव का आयोजन भोजपुरी के विकास एवं संवैधानिक मान्यता दिलाने की लड़ाई को गतिमान करेगा. साथ ही यह भी कहा कि भोजपुरी हमारी माई की भाषा है और इसे द्वितीय राजकीय भाषा बनाने हर संभव कोशिश किया जायेगा.

देखिये VIDEO

महोत्सव के मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन सिह सिग्रीवाल ने संसद के पटल पर लगातार लडाई लड़ने की बात कही. उन्होंने ने कहा कि भोजपुरी महोत्सव जो लडाई शुरू किया है. वह आम भोजपुरिया समाज की लड़ाई है. जिसे हम सब मिलकर अंजाम तक पहुँचाएगे.

देखिये VIDEO

राष्ट्रीय भोजपुरी महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने आगे की रणनीति तथा भोजपुरी की प्रारंभिक एवम उच्च शिक्षा में जोड़ने की दिशा में महोत्सव समिति कार्यो को विस्तृत रूप में रखा.

वहीं महोत्सव के अध्यक्ष डॉ हरेन्द्र सिंह ने भोजपुरी के क्षेत्र में संस्था के लगातार कार्य और संवैधानिक लड़ाई के लिए विस्तृत रूप में प्रकाश डाला. उन्होंने महोत्सव के सामने प्रस्ताव रखा कि अगला आयोजन ग्रामीण परिवेश में हो.

एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने भोजपुरी की संवैधानिक लड़ाई की चर्चा करते हुए इसे और धारदार बनाने की बात कही. इलाहाबाद से आए भोजपुरी संगम पत्रिका के संपादक डॉ अजीत सिंह ने अब जंतर मंतर पर भोजपुरी को 8वीं अनसूचि में शामिल करने के लिए लाठी और शक्ति प्रदर्शन की बात कही.

उद्घाटन सत्र को संबोधित करने वालों में डॉ लाल बाबू यादव, प्रो. उषा वर्मा, स्वागताध्यक्ष डॉ के के द्विवेदी, कामेश्वर सिंह, अलताफ आलम राजू, अजीत सिंह, मुरारी सिंह, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, वैद्यनाथ सिंह विकल, कृष्णमोहन सिंह के साथ अन्य लोग थे.

देखिये VIDEO

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई. जिसमे गायक गोलू रजा, सत्येन्द्र दूरदर्शी समेत कलाकारों ने समां बांध दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के मुकरेरा स्थित स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में एक दिवसीय मिलन समारोह सह भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को विवेकानंद के शिकागो सम्मेलन एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आने वाली 150वीं जयंती को पूर्ण रूप से समर्पित किया गया. 

इसे भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति पर एकजुट हुए स्कूल संचालक, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु बताया हानिकारक

कार्यक्रम में जेपीयू कुलपति हरिकेश सिंह, एसडीएस के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, जेपीयू के प्रोफेसर एचके वर्मा समेत तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का उद्घाटन सभी विशिष्ट अतिथियों व विद्यालय के निदेशक सह रिवीलगंज प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने दीप प्रज्वलित करके किया.

इस मौके पर विशिष्ट अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक ने अंगवस्त्र देकर किया. इस भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में विद्यालय के होनहार बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति के साथ सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया.

सभी प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी से जुड़े तथा उनके द्वारा किए गए अतुलनीय कार्य को अपने विचारों के माध्यम से दर्शाया. कुछ बच्चों ने उनसे जुड़ी कविताओं और गीतों को भी वादन किया. किसि ने गांधीजी के योगदान की चर्चा की तो किसी ने भारत व विश्व को दिए उनके सत्य के विचार के कारण उनको एक मसीहा बताया.

निर्णायक की भूमिका में जेपीयू कुलपति प्रोफेसर हरिकेश सिंह तथा प्रोफेसर एसके वर्मा व प्रोफेसर देवेंद्र सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई. बच्चों की प्रतिभा को ध्यान में रखते हुए उनमें से प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के विजेताओं को घोषित किए. इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

विद्यालय की प्राचार्य इंजीनियर नीलम सिंह ने सभी उपस्थित अभिभावकों एवं विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया तथा विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य उपलब्धियों को रेखांकित कर प्रतिभागी को ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करने की बात कही.

प्रोफेसर एचके वर्मा ने अपने मंतव्य द्वारा धर्म की परिभाषा बताते हुए कहा कि कोई भी धर्म छोटा या बड़ा नहीं होता तथा बिना आपस में भेदभाव की एकजुटता के साथ जीवन यापन व्यतीत करने की प्रेरणा दी. इसके अतिरिक्त कुलपति ने अपने भाषण में विवेकानंद के विचारों का समर्थन किया था तथा गांधी जी द्वारा बताए गए मार्ग दर्शन का अनुसरण करने को अभी प्रेरित किया.उन्होंने सभी बच्चों को अपना सुभाषिस प्रदान करते उन्होंने अनुशासित तथा आत्मविश्वास होने का संदेश दिया.

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी रक्षा, अलीशा मीनाक्षी, अमन श्रेया अंकित ने हिंदी भाषा प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन संतोष एवं गौरव अग्रवाल ने किया.

0Shares