Chhapra: नवरात्र की सप्तमी को माँ भगवती के पट खुल गए. घरों में देवी का आगमन के साथ पूजा पंडालों में मूर्तियों के पट खुलते ही श्रद्धालु दर्शन करने के लिए उमड़ गए.

पूजा पंडालों में ढ़ोल और शहनाई की धुन के साथ माँ भगवती का स्वागत किया गया. छपरा शहर समेत पुरे सारण जिले में जगह जगह आकर्षक पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है. पूजा पंडालों की भव्यता को देखने के लिए लोग पहुँच रहे है.

काली बाड़ी में कल ही खुल गया था पट
नवरात्र में बंगाली परंपरा के अनुसार काली बाड़ी में पूजन होता है. बंगाली परंपरा के अनुसार षष्ठी को माता के पट खुल गए. काली बाड़ी में रोजाना शाम साढ़े सात बजे आरती की जाएगी जो नवमी तक चलेगी.

इसे भी पढ़ें: कालीबाड़ी और भगवान बाजार में खुला माता का पट

इसे भी पढ़ें: जानिए, छपरा में कहाँ पर बन रहा ताजमहल नुमा पंडाल

इसे भी पढ़ें: वर्षों से लंबित अनुदान की राशि शीघ्र मुहैया कराए सरकार: डॉ लालबाबू यादव

इसे भी पढ़ें:  NH-19 पर लग रहे महाजाम से परेशान स्कूली बच्चों के सब्र का टूटा बांध, सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

नवरात्रि में छपरा टुडे डॉट कॉम (chhapratoday.com) आपतक पहुंचा रहा है सभी पूजा पंडालों में स्थापित माता की प्रतिमा के दर्शन. खासकर उन लोगों के लिए जो छपरा से बाहर रहते है और अपने शहर की पंडालों को नहीं देख पाते. बने रहिये हमारे साथ. हमारे Facebook Page https://www.facebook.com/chhapratoday/ को LIKE करें. हमें Twitter पर Follow करें. साथ ही साथ YouTube पर Subscribe करें.

0Shares

Chhapra: त्योहारों के मद्देनजर छपरा जंक्शन पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है. जिसमें आने- जाने वाले सभी यात्रियों पर विशेष नजर रखी जा रही है. यात्रियों को भी लाउडस्पीकर के माध्यम से रेलवे प्रशासन द्वारा जागरूक किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि किसी भी लावारिस वस्तु को ना छुए. तुरंत इसकी सूचना रेल प्रशासन को दे.

शनिवार को छपरा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी अनिरुद्ध राय, छपरा जंक्शन के स्टेशन मैनेजर शशिकांत सिंह राठौर, जीआरपी के नेतृत्व में रेल अधिकारियों और जवानों के द्वारा यात्रियों की सघन तलाशी ली गयी.

छपरा जंक्शन के सभी प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट घर और वेटिंग रूम उपस्थित यात्रियों की भी तलाशी की गई. यात्रियों को नसीहत दी गई कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा दिया गया खाना नहीं खाए और अपने सामान की रक्षा स्वयं करें.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा में आराधना के छठे दिन कालीबाड़ी और भगवान बाजार स्थित पूजा पंडाल में स्थापित माता की भव्य प्रतिमा का पट भक्तों के दर्शन के लिए खुल गया.

शुक्रवार को संध्या आरती के समय विशेष पूजा और विधि विधान के साथ माता का पट खुल गया. पट खुलने के साथ ही माता के दर्शन को भक्तों की भीड़ जुटने लगी है.

कालीबाड़ी में जहाँ एक ओर शहर में रहने वाले सभी बंगाली समुदाय के साथ साथ आमजनों ने भी पट खुलने के दौरान विशेष पूजा में उपस्थित होकर माता का दर्शन किया.

वही भगवान बाजार स्टेशन रोड में स्थापित माता का पट भी पूजा अर्चना के बाद भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद से इस रास्ते से होकर गुजरने वाले भक्तों के साथ साथ अन्य लोगो की भीड़ माता के दर्शन को लेकर जुट रही है.

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा के दौरान शहर में विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला गया.

शहर के राजेन्द्र कॉलेजिएट से जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित पूरे जिले के प्रशासनिक महकमे के साथ निकले इस फ्लैग मार्च से लोगों को आश्वस्त किया गया कि प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.

फ्लैग मार्च गुदरी, भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, थाना चौक के साथ शहर के अन्य कई मार्गो से होकर गुजरी. इस दौरान जिलाधिकारी श्री सेन ने अन्य कई मुद्दों पर भी जानकारी प्राप्त की.

श्री सेन तथा पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने फ्लैग मार्च के दौरान कई स्थानों को चिन्हित करते वहाँ लोगो की सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था को लेकर पुलिस बलों की तैनाती करने का निर्देश दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के 44 नंबर रेलवे ढाला के समीप शुक्रवार की सुबह जटही पोखरा में मछली मारने के दौरान नाव पलटने से 22 वर्षीय युवक की मौत पानी मे डूबने से हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तीन युवक एक छोटी नाव पर सवार होकर पोखरा में मछली मार रहे थे, तभी नाव पलट गई.

जिसके बाद दो युवक तैर कर निकल गए जबकि एक युवक पानी मे डूब गया. पानी मे डूबे युवक की खोज स्थानीय लोगों द्वारा सुबह से जारी था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दी गई तथा शव को खोजने के लिए गोताखोर आए और शव को निकाला. परिजनो ने युवक को सदर अस्पताललाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

मृत युवक फुलेना माँझी का 22 वर्षीय पुत्र किस्मत माँझी बताया गया है, जो अपने ननिहाल आया था. घटना के बाद पोखरा के चारों तरफ स्थानीय लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई थी.

0Shares

Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर में होने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है. इस दौरान सड़कों पर चलने वाले तीन और चार पहिया वाहनों के परिचालन को कुछ सड़कों पर रेगुलेट किया गया है.

इस दौरान 5 से 9 अक्टूबर तक दोपहर 12 बजे से रात्रि के 12 बजे तक शहर के निम्न सड़कों पर तीन और चार पहिया वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. वही वाहनों के पार्किंग के लिए भी स्थान निर्धारित किये गए है.

MUST READ: वरिष्ठ नागरिक दिवस पर रोटरी छपरा ने 10 बुजुर्गों को किया सम्मानित

मार्ग जहां नही चलेंगे तीन और चार पहिया वाहन

1. दरोगा राय चौक से थाना चौक जाने वाली सड़क
2. राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक जाने वाली सड़क
3. भिखारी ठाकुर चौक से गांधी चौक जाने वाली सड़क.
4. नहरी चौक से गांधी चौक जाने वाली सड़क
5. साढ़ा ढाला से नगरपालिका चौक जाने वाला रास्ता
6. कटहरी बाग मोड़ से थाना चौक जाने वाला रास्ता

इन स्थानों पर कर सकते है पार्किंग

1. राजेन्द्र सरोवर एवम दरोगा राय चौक से आने वाले के लिए जिला स्कूल
2. डोरीगंज से भिखारी ठाकुर चौक आने वालों के लिए सदर ब्लॉक
3. साढ़ा ढाला की ओर से आने वाले वाहन को पुल के उत्तरी छोर के नीचे
4. नेहरू चौक से आने वाले वाहनों के लिए नेहरू चौक से पश्चिम जाने वाली सड़क में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.

इसके साथ ही इमरजेंसी वाहनों को 24 घंटे सभी मार्गों पर जाने की छूट रहेगी.

0Shares

Chhapra: जम्मू और कश्मीर से विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से भाजपा के विशिष्ट नागरिकों से सम्पर्क कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने विशिष्ट नागरिकों से मुलाकात की.

जिन विशिष्ट नागरिकों से भेंट की गई उनमें, छपरा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अवधेश्वर सहाय, गंगा सिंह महाविद्यालय की प्राचार्य इंदु सिंह, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति हरिहर भगत और जयप्रकाश विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार विजय प्रताप कुमार सम्मिलित थे.

370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने किया ऐतिहासिक काम: शैलेन्द्र सेंगर 

इस अवसर पर श्री सेंगर ने कहा कि जम्मू कश्मीर से 370 और 35ए हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने ऐतिहासिक काम किया है. प्रधानमंत्री व गृहमंत्री दोनों का नाम इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में दर्ज हो गया है. आजादी के बाद किसी भी सरकार ने इस नासूर को खत्म करने के विषय पर अमल नहीं किया था.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. लेकिन यह हमेशा अपने अलग रूप में चलता रहा. उन्होंने कहा कि इस महान कार्य के लिए हजारों लोगों ने प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को शुभकामना पत्र प्रेषित किए है. आज हमारे देश में कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक एक संविधान एक निशान और एक विधान हो गया है. कांग्रेस ने अपनी वोट बैंक को बरकरार रखने के लिए कश्मीर में 370 धारा लगाया था, जो भारत के लिए नासूर बनता जा रहा था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित साह ने छद्म सेक्युलरिज्म से जम्मू कश्मीर को आजाद कर दिया है और अब जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान के तहत विकास की गति तेज होगी. देश की सवा सौ करोड़ जनता को प्रधानमंत्री ने यह तोहफा देकर नई ऊर्जा प्रदान की है.

उन्होंने कहा कि आखिरकार भारत में राज्य के पूर्ण विलय की डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो सपना देखा था वह पूरा हुआ. उनकी इच्छाओं का सम्मान हुआ. देश जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की लंबे समय से मांग कर रहा था. आखिरकार डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी समेत हजारों शहीदों की भारत में जम्मू-कश्मीर के पूर्ण विलय की इच्छा का सम्मान हुआ और पूरे देश की सात दशक से की जा रही पुरानी मांग हमारी आंखों के सामने पूरी हुई. आज भले डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इस दुनिया में नहीं रहे मगर उनके विचारों का सम्मान सरकार कर रही है.

इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, अशोक सिंह, वंशीधर तिवारी, रंजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रभुनाथ नगर हाउसिंग कॉलोनी में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक की गला रेत कर हत्या की गई थी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है. मृत युवक की पहचान डेरनी गांव निवासी संतोष साव के रूप में की गई है. वह मजदूरी करता था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: नगर थानाक्षेत्र के दहियावां मुहल्ले की निचली सड़क पर ट्रैक्टर लगाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई. जिसमें दोनों पक्ष के एक दर्जन लोग घायल हो गए. एक पक्ष के पांच वही दूसरे पक्ष के सात लोग घायल हुए हैं. जिनमे ज्यादातर लोगों को सर पर चोट लगी है.

मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा राय ने संतोष राय की सड़क किनारे लगी ट्रैक्टर को जबरदस्ती हटाने के लिए कहा लेकिन संतोष राय ने इससे इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों में हो रही तूतू मैंमैं में दोनो परिवार के सदस्य एक दूसरे से भीड़ गए जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगो ने एक दूसरे पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया.

बहरहाल कुछ समाजसेवियों की पहल पर विवाद थमा और घायलों को लेकर लोग सदर अस्पताल पहुंचे जहाँ उनका इलाज जारी है.

0Shares

Chhapra: त्योहारों में घर आने वालों के लिए सारण पुलिस ने निःशुल्क रात्रि बस सेवा शुरू की है. यह सेवा पिछले साल भी चलायी गयी थी.

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि रात्रि में ट्रेन से आने वाले यात्रियों को अपने घर जाने में किसी तरह की कठिनाई ना हो और वे सुरक्षित घर पहुँच कर त्योहार मनाये इस उद्देश्य से सारण पुलिस के द्वारा रात्रि निःशुल्क बस सेवा शुरू की गयी है. यह बस छपरा जंक्शन से रोजाना रात्रि 11 बजे रवाना होगी. जो छपरा कचहरी स्टेशन, नेवाजी टोला, गरखा, भेल्दी, सोंनहो, अमनौर, मढ़ौरा, खैरा होते हुए सुबह में पुनः छपरा जंक्शन पहुंचेगी.

उन्होंने बताया कि इस सेवा से उन सभी यात्रियों को लाभ होगा जिन्हें दूर ग्रामीण क्षेत्रों में जाना होता है और रात्रि के कारण या तो नहीं जा पाते या किसी अपराध के शिकार हो जाते है. बस में पुलिस बल की तैनाती भी की गयी है जिससे की यात्री सुरक्षित अपने घर पहुँच सकें.

0Shares

Chhapra: सारण जिला वैश्य महासभा के तत्वावधान में महात्मा गाँधी के 150वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई.

ब्याहुत धर्मशाला कश्मीरी हाता से दांडी यात्रा निकाली गई जो गाँधी चौक तक गई तथा वहाँ गाँधी जी के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.

इसे भी पढ़ें : स्कूलों में राष्ट्रपिता को किया गया याद और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए

इस अवसर पर सारण जिला वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण प्रसाद अधिवक्ता, राजेन्द्र प्रसाद, अश्विनी प्रसाद, प्रोफेसर सिया शरण प्रसाद, प्रभु जी अग्रहरि, मदन प्रसाद ब्याहुत आदि उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें : स्कूलों में राष्ट्रपिता को किया गया याद और लाल बहादुर शास्त्री को भूल गए

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के अवसर पर युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल छपरा के प्रांगण में “लिव विथ बापु” कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका थीम “प्लास्टिक मुक्त इंडिया” था.

जिस पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाया और अपनी रचनात्मक कला से लोगों में प्लास्टिक मुक्त इंडिया बनाने का संदेश दिया. तत्पश्चात भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.

जिसमें वक्ताओं ने बापू के विचारों को सबके सामने रखा एवं उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया. इस अवसर पर निर्णायक मंडल द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में उजाला कुमारी एवं राजनंदिनी को प्रथम प्रियांशु कुमारी को द्वितीय व रिया कुमारी को तृतीय और सांत्वना में नंदनी कुमारी राजवीर व ऋषभ को विजेता घोषित किया गया.

वहीं भाषण प्रतियोगिता में शिवानी को प्रथम, आर्यन को द्वितीय एवं आकांक्षा को तृतीय विजेता घोषित किया गया.

इस अवसर पर आईडियल स्कॉलर पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ. अंजली सिंह, फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के अध्यक्ष मंटू कुमार यादव, संजीव चौधरी, महावीर कुमार, रचना पर्वत, सत्यानंद यादव, राहुल कुमार, गौरी कुमारी, मनीष कुमार सिंह, राहुल तिवारी, सीमा सिंह, संगीता कुमारी, पायल कुमारी, प्रतिमा कुमारी, राजेश कुमार, पशुपति, जितेंद्र सोनी, सोनाली, अमृता एवं प्रिया रानी आदि उपस्थित थे.

0Shares