Chhapra: जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के कोहरा गांव में नाबालिग से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में सारण एसपी हरकिशोर राय ने कहा है कि इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ की जा रही है. पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. 

यह है मामला

सारण दाउदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार 13 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला को सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही पांच मनचलों ने किशोरी के साथ किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पांचों पर प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज कराई गई है. वहीं पांचों मनचले फरार हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ भी कोहरा गांव जांच करने पहुंचे. मिली जानकारी के अनुसार हर रोज की तरह बीती रात किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ पुराने मकान से परिजनों के लिए खाना लेकर अपने नए मकान में जा रही थी. तभी रास्ते में कुछ मनचलों ने किशोरी का मुंह दबाकर उठा लिया उसके बाद सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान उसकी बहन किसी तरह भाग निकली और घटना की जानकारी जाकर परिजनों को दी.

उसके बाद परिजन बच्ची को खोजने तुरन्त निकल गए. हालांकि जैसे ही परिजन वहां पहुंचे सभी युवक भाग चुके थे. परिजनों ने तुरन्त इसकी जानकारी दाउदपुर थाना को दी. साथ ही पुलिस ने कई जगह छापेमारी भी की. इसके अलावें पुलिस ने पीड़िता का बयान ले लिया है. वहीं मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

0Shares

Chhapra: राज्य स्तरीय विद्यालय वुशू (WUSHU) खेल प्रतियोगिता का राजेन्द्र स्टेडियम में शुभारम्भ हुआ. प्रतियोगिता का दीप जलाकर विधिवत शुभारम्भ जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है. नवजात शिशु सर्वप्रथम खेल की ओर हीं आकृष्ट होते हैं और आगे बढ़ते हुए पेशेवर बनने तक यह क्रम चलता रहता है. जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में खेल-कूद बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. स्वस्थ रहने के लिए भी यह जरुरी है. उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है.

जिलाधिकारी ने कहा कि केवल पढ़ायी को हीं जीवन का हिस्सा नहीं समझें खेल-कूद के भी बहुत आयाम हैं. इसका उपयोग कैसे करें इसपर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है.

इसे भी पढ़ें: सारण में किशोरी के साथ 5 मनचलों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

वुशू खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों से जिलाधिकारी ने कहा कि खेल भावना के साथ अपना शत्-प्रतिशत प्रदर्शन करें. जीत-हार जीवन में लगा रहता है. अच्छे प्रदर्शन कर राज्य को ख्याति दिलाएँ.

गाँव एवं पंचायत के स्तर पर खेल की सुविधा उपलब्ध कराने की जरुरत
जिलाधिकारी ने कहा कि गाँव एवं पंचायत के स्तर पर खेल की सुविधा उपलब्ध कराने की जरुरत है. ग्रामीण पृष्ठ भूमि के बच्चों में भी काफी प्रतिभा होती है. जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी का धन्यवाद किया. जिलाधिकारी के द्वारा इस अवसर पर गुब्बारा उड़ा कर संदेश दिया गया कि खेल भी इसी तरह की उँचाई को प्राप्त करें.

खिलाडि़यों ने किया मार्च पास्ट
प्रतियोगिता में भाग ले रही सभी 20 जिलों के कुल 173 खिलाडि़यों के द्वारा मार्च पास्ट में भाग लिया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस वैभव श्रीवास्तव, डीपोओ (सर्व शिक्षा) अमरेन्द्र गोंड, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी ओमप्रकाश, महिला प्रसार पदाधिकारी मीरा शर्मा, बिहार राज्य वुशू समिति के सचिव और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के जज कटेगरी वन दिनेश कुमार मिश्र सहित सभी टीम के प्रभारी, बड़ी संख्या मे गणमान्य एवं खेल प्रेमी बच्चे उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं अन्य त्योहारों में होने वाली यात्रियों की अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये छपरा जंक्शन के यात्रियों के लिए 7 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके तहत यात्री इन ट्रेनों में आरक्षण करा सकते हैं. इसके तहत 4 जोड़ी AC स्पेशल, 2 जोड़ी सुविधा विशेष ट्रेन, व 1 जोड़ी अन्य स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. वहीं छ्परा से थावें होकर भी दिल्ली के लिए ट्रेन चलाई जाएगी.

नई दिल्ली-दरभंगा AC स्पेशल

इसके तहत 04406 नई दिल्ली-दरभंगा वातानुकूलित विषेष गाड़ी 18 अक्टूबर, 2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद-बरेली-लखनऊ-गोण्डा- बस्ती-गोरखपुर-देवरिया सदर- सीवान होते हुए 12:20 बजे छपरा आएगी. फिर यह गाड़ी दरभंगा की ओर प्रस्थान करेगी.

वापसी यात्रा में 04405 दरभंगा-नई दिल्ली वातानुकूलित विषेष गाड़ी 19 अक्टूबर, 2019 को दरभंगा से 20.55 बजे प्रस्थान कर 02.20 छपरा आएगी फिर सीवान -गोरखपुर -लखनऊ होकर रात को नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी. इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगें।छपरा के लिए 04052 आनन्द विहार टर्मिनस-कटिहार विशेष गाड़ी

23, 26, 29 अक्टूबर एवं 01 नवम्बर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.45 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद -मुरादाबाद- सीतापुर कैंट – बस्ती -गोरखपुर के रास्ते 04.00 बजे छपरा पहुंचेगी. फिर यह गाड़ी कटिहार को जाएगी.

वापसी यात्रा में 04051 कटिहार-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 24, 27, 30 अक्टूबर एवं 02 नवम्बर, 2019 को कटिहार से 20.00 बजे प्रस्थान – नवगछिया -खगड़िया – बरौनी – हाजीपुर होकर सुबह 03.40 बजे छपरा से चलकर -सीवान – गोरखपुर – मुरादाबाद होते आनन्द विहार टर्मिनस 23.00 बजे पहुॅचेगी. इस गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान से 11 तथा एसएलआर के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगाये जाएंगे.

3. 04408 नई दिल्ली-मुजफ्फरपुर वातानुकूलित विशेष गाड़ी

05 नवम्बर, 2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद -बरेली- लखनऊ – गोरखपुर -सीवान के रास्ते 13.35 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से प्रस्थान कर यह गाड़ी मुजफ्फरपुर 16.30 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04407 मुजफ्फरपुर-नई दिल्ली वातानुकूलित विशेष गाड़ी 06 नवम्बर, 2019 को मुजफ्फरपुर से 23.20 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर होते हुए छपरा से 02.20 बजे खुलेगी फिर सीवान -गोरखपुर – गोण्डा – मुरादाबाद से 18.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी. इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे.

04414 नई दिल्ली-सहरसा वातानुकूलित विशेष गाड़ी

01 नवम्बर, 2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद – बरेली -लखनऊ -गोण्डा -गोरखपुर के रास्ते छपरा 13.35 बजे आएगी. फिर यहां से हाजीपुर -बरौनी -खगड़िया – सिमरी बख्तियारपुर होकर सहरसा 20.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04413 सहरसा-नई दिल्ली वातानुकूलित विशेष गाड़ी 02 नवम्बर, 2019 को सहरसा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सिमरी बख्तियारपुर -खगड़िया-बरौनी -हाजीपुर के रास्ते छपरा पहुंचकर 04.35 बजे छपरा से चलेगी, फिर सीवान -गोरखपुर -लखनऊ होकर नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी.
इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे.

82416 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी सुविधा विशेष गाड़ी

23 एवं 27 अक्टूबर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से 23.45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गाजियाबाद -सीतापुर कैंट – गोरखपुर के रास्ते छपरा से 18.45 बजे प्रस्थान करेगी. फिर सोनपुर-हाजीपुर होकर तीसरे दिन जोगबनी 05.20 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 04093 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनस सुविधा विशेष गाड़ी 25 एवं 29 अक्टूबर 2019 को जोगबनी से 09.00 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज – अररिया कोर्ट -कटिहार -बरौनी होकर छपरा से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी. फिर यह सीवान -गोरखपुर – मुरादाबाद होकर अगले दिन आनन्द विहार टर्मिनस 16.05 बजे पहुॅचेगी.

इस विषेष गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

82402 दिल्ली-मुजफ्फरपुर सुविधा विषेष गाड़ी

29 अक्टूबर, 2019 को दिल्ली से 13.30 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद -मुरादाबाद -बरेली – लखनऊ -गोरखपुर -कप्तानगंज -पडरौना -थावे -सीवान होकर छपरा से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी. फिर यह गाड़ी मुजफ्फरपुर 13.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 04069 मुजफ्फरपुर-दिल्ली सुविधा विषेष गाड़ी 30 अक्टूबर, 2019 को मुजफ्फरपुर से 14.15 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर होते छपरा से 17.15 बजे प्रस्थान करेगी.फिर सीवान -थावे -पडरौना -कप्तानगंज – गोरखपुर -लखनऊ होकर दिल्ली 13.45 बजे पहुॅचेगी. इस विषेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे.

04404 नई दिल्ली-बरौनी वातानुकूलित विशेष गाड़ी

22, 25 एवं 29 अक्टूबर,2019 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद -बरेली -लखनऊ -गोण्डा -गोरखपुर-सीवान होकर छपरा से 13.35 बजे प्रस्थान करते हुए हाजीपुर -शाहपुर पटोरी से छूटकर बरौनी 18.00 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04403 बरौनी-नई दिल्ली वातानुकूलित विशेष गाड़ी 23, 26 एवं 30 अक्टूबर, 2019 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर शाहपुर पटोरी से 20.32 बजे, हाजीपुर से 21.25 बजे, छपरा से 23.15 बजे, दूसरे दिन सीवान से 03.15 बजे, देवरिया सदर से 04.08 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे, बस्ती से 06.28 बजे, गोण्डा से 08.35 बजे, लखनऊ से 12.35 बजे, बरेली से 16.52 बजे तथा मुरादाबाद से 18.45 बजे छूटकर नई दिल्ली 22.10 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की संरचना में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 14 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 16 कोच लगाये जायेगे.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा के नौ दिनों तक माता की आराधना के बाद बुधवार को मूर्तियों का विसर्जन प्रारम्भ हो गया. शहर से लेकर गांव तक पूजा पंडाल में स्थापित छोटी बड़ी सभी देवी देवताओं की प्रतिमाओं को नदी में विसर्जित किया गया.

डीजे की धुन पर डांस करते हुए युवाओं की टोली नदी घाट पर पहुंची जहां प्रतिमाओं की पूजा अर्चना कर अगले वर्ष पुनः आने की कामनाओं के साथ प्रतिमाओं का विसर्जन किया है.

शहर से सटे सीढ़ी घाट, डोरीगंज जे विभिन्न घाट सहित मांझी के दर्जनों घाटों पर सुबह से ही प्रतिमा विसर्जन का तांता लगा रहा. जिला प्रशासन के साथ साथ स्थानीय युवाओं की टोली भी प्रतिमा विसर्जन के मौके पर काफी चुस्त दुरुस्त थी.

कई घाटों पर स्थानीय गोताखोर द्वारा भी प्रतिमा विसर्जन में मदद की जा रही थी जिससे कि कही कोई अप्रिय घटना ना हो सकें.

उधर शहर में स्थापित कई अनुज्ञप्ति धारी पूजा समितियों द्वारा प्रतिमा विसर्जन को लेकर दोपहर बाद नगर भ्रमण को लेकर प्रतिमाओं को निकाला गया. साहेबगंज में स्थापित महावीर जी, दुर्गा माता, तेलपा, रौजा, मौना पंचायत भवन की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण के बाद विसर्जित किया जाएगा.

नगर भ्रमण के दौरान कई चिन्हित स्थानों पर पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती की गई थी. गाजे बाजे के साथ निकली इन प्रतिमाओं का कई स्थानों पर पूजन भी किया गया. विसर्जन जुलूस में आखाड़ा खिलाड़ियों ने अपने कला कौशल का प्रदर्शन भी किया जिसका लोगो ने खूब लुफ्त उठाया.

 

0Shares

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति जे बीच असत्य पर सत्य की जीत के साथ आखिरकार रावण जल गया. लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाए और विजयादशमी समारोह का भरपूर आनंद उठाया.

अविस्मरणीय पल को लोगो ने मोबाइल में किया कैद

चमचमाती रौशनी और झिलमिल पटाखों की आवाज ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया. सूर्य की धुंधली रौशनी जे बीच हजारों लोगों ने इस अविस्मरणीय पल को मोबाइल के कैमरे में कैद किया. चारो तरफ हजारों की भीड़ और सभी के हाथों में मोबाइल की झिलमिल करती फ्लैस लाइट इस आयोजन को और भी मनोरंजक बना रही थी. आयोजको द्वारा लगातार शांति और विधि व्यवस्था को लेकर उद्घोष किये जा रहे थे.डीएम और एसपी खुद रख रहे थे निगरानी

विजयादशमी समारोह को जिलाधिकरी सुब्रत कुमार सेन और एसपी हर किशोर राय द्वारा खुद निगरानी की जा रही थी. वही विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा भी महिलाओं की सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी.इसके अलावे परिसर के चारो ओर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे.जिससे कि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.गुब्बारा उड़ाकर हुआ उद्घाटन

विजयादशमी समारोह का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हर किशोर राय, एसडीओ अभिलाषा शर्मा, सलीम परवेज ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.चौथी आंख भी कर रही थी निगरानी

विजयादशमी समारोह में विधि व्यवस्था और निगरानी को लेकर जिला प्रशासन और आयोजको द्वारा स्टेडियम के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए थे. जिससे आने जाने वाले और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जा रही थी.कार्यक्रम में इनकी थी मौजुदगी

विजयादशमी समारोह ने आम से खास सभी मौजूद थे. महराजगंज के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, अवधेश्वर सहाय, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश राय,एडीएम अरुण कुमार, एसडीपीओ के अलावे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसकी तैयारियों के लिए आयोजन समिति जुटी हुई है.

इस बार रावण का 60 फिर और कुंभकर्ण का 55 फिट के पुतले का निर्माण किया जा रहा है. करीब 15 मजदूर रावण और कुंभकर्ण के पुतले के निर्माण में लगे हुए है. इस बार आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिलेगी.

उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन की ओर से सभी गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाये जा रहे है. सीसीटीवी कैमरा भी लगाया जा रहा है. इसके साथ ही विशेष कण्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है. जिससे कंट्रोलिंग की जाएगी और नजर रखा जायेगा. डबल लेयर बेरिकेटिंग की गयी है.  

देखिये Special Report

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा में आपतक जिले के पूजा पंडालों की तस्वीरों और वीडियो को पहुँचाने की छपरा टुडे डॉट कॉम टीम ने कोशिश की है. शहर से लेकर जिले में स्थापित पूजा पंडालों की तस्वीरें और वीडियो हम आपको दिखा रहे है. शहर में स्थापित पूजा पंडालों की तस्वीर एक नजर में देखिये.

देखिये वीडियो

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: एक तरफ जहाँ नवरात्र की नवमी को सभी कन्या पूजन की तैयारियों में व्यस्त थे वही दूसरी ओर मानवता को शर्मसार करते हुए एक परिवार ने अपनी अबोध बच्ची को जन्म के बाद सड़क किनारे कचड़े के ढेर पर फेंक दिया था.

घटना नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक की है जहाँ सोमवार की अहले सुबह ही कचड़े के ढेर पर एक नवजात बच्ची का शव देखा गया. नवमी के दिन नवजात बच्ची का शव मिलने की खबर तुरंत फैल गयी जिससे आसपास के लोग उसे देखने के लिए जुट गए.घटना के बाद आपस मे तरह तरह की चर्चाएं भी कर रहे थे. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया पूर्ण की गई.लोगो का कहना है कि पास में एक नर्सिंग होम है. हो सकता है कि बच्ची के जन्म होने के कारण मानवता को शर्मसार करने वालो ने नवमी के दिन सड़क पर बच्ची को फेक दिया.

0Shares

Chhapra: मढौरा थाना क्षेत्र के ओलहनपुर में आपराधिक तरीके से बम बना रहे व्यक्ति की बम फटने से मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बांधने के दौरान यह हादसा हुआ.

मृत व्यक्ति का नाम शहादत हुसैन बताया जा रहा है. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

वही मढौरा थानाध्यक्ष की माने तो आपराधिक तौर पर बम बनाया जा रहा था.

0Shares

Chhapra: दुर्गापूजा के अवसर पर हर कोई माता का आशीर्वाद पाना चाहता है. आम से खास सभी माता के दरबार पहुंचकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद मांगते है.

रविवार को दुर्गापूजा के महाष्टमी के दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने भी पंकज सिनेमा रोड स्थित नारायण देवी मंदिर पहुंच माता के दरबार मे हाजरी लगाई.पूजा अर्चना कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने माता को चुनरी चढ़ाई और सुख, शांति समृद्धि की प्रार्थना कर माता से आशीर्वाद मांगा. इस दौरान वह एक आम भक्त के रूप में दिखे.पूजा अर्चना के बाद जिलाधिकारी जाम में फंस गए. मंदिर से पंकज सिनेमा तक पैदल चलने के दौरान उन्हें कई बार रिक्शा और बाइक के पीछे खड़ा रहना पड़ा.हालांकि कर्मियों द्वारा रास्ता बनाने की बात कही गयी लेकिन जिलाधिकारी श्री सेन ने मना करते हुए यह कहा कि भीड़ है वह आराम से सबके साथ चल रहे है. जिलाधिकारी के साथ सुरक्षा कर्मियों के नही रहने के कारण आसपास के लोग जिलाधिकारी को पहचान भी नही पाए.

0Shares

Chhapra: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक  वर्ष आयोजित होने वाले  रावण वध कार्यक्रम की तैयारी  आयोजन समिति द्वारा युद्ध स्तर पर की जा रही हैं. समिति की माने तो इस बार रावण वध कार्यक्रम को विशेष रूप दी जा रही है.         

विजयादशमी समारोह समिति के महामंत्री विभूतिनारायण शर्मा ने बताया काफी कम समय रह गया है. फिर भी कार्यक्रम का आयोजन सही समय पर ही होगा.         

विजयादशमी समारोह समिति के उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस वर्ष 55 फीट का रावण तथा 50 फिट का मेघनाथ बनाया जा रहा है. कार्यक्रम का उद्घाटन सारण सासंद राजीव प्रताप रूड़ी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, आयुक्त सारण, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण प्रक्षेत्र, जिलाधिकारी सारण, पुलिस कप्तान, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर करेंगे.

इसे भी पढ़ें: नवरात्र 2019: पूजा पंडालों में स्थापित मूर्तियों को देखने सड़कों पर उमड़ी भीड़

उन्होंने कहा कि समिति द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. विजयादशमी समारोह समिति हर स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है. प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार
विजयादशमी समारोह समिति ने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है. जिला प्रशासन ने उचित समय पर उचित निर्णय लिया है. लाखों छपरावासियों के भावनाओं का ख्याल किया है.

शंखनाद तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी का लोग लेंगे आनन्द
विजयादशमी समारोह समिति के सचिव राजू नयन शर्मा, ददन राज ने बताया इस वर्ष शंखनाद तथा रंग बिरंगी आतिशबाजी का आनन्द छपरावासियों को देखने को मिलेगा.

 

विजयादशमी समारोह समिति के मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, सुनिल कुमार सिंह, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटे हुए हैं.

0Shares

Chhapra: नवरात्र के दौरान शहर के विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा आकर्षक, भव्य पंडाल बनाये गए है. ऐसे में इन पंडालों को देखने और उसमे स्थापित माता के दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ सड़कों पर उमड़ पड़ी है. शहर के सभी पूजा पंडालों के पास श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी
शहर में मेला घूमने निकलने वालों के भीड़ के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किये गए है. प्रमुख सड़कों पर तीन और चार पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इन सड़कों पर पैदल, रिक्सा और दो पहिया वहां से लोग घूम सकते है.

पूजा समिति  ने संभाला मोर्चा
पूजा पंडालों को देखने निकलने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समितियों ने अपने स्वयंसेवक लगाये है. 


रेड क्रॉस ने लगाया निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र, NUJI ने लगाया निःशुल्क प्याऊ
नवरात्र में मेला घुमने निकलने वालों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए Red Cross Society के द्वारा निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य जांच केंद्र लगाया गया. जहाँ जरूरतमंद लोगों का इलाज किया गया. वही पत्रकारों के संगठन नेशनल यूनियन ऑफ़ जर्नलिस्ट्स इंडिया की सारण इकाई के द्वारा लगातार तीसरे साल निःशुल्क प्याऊ लगाया गया.  

प्रशासन भी मुस्तैद
नवरात्र पर मेला घुमाने निकलने वालों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासन भी मुस्तैद है. जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों के साथ जवानों की तैनाती की गयी है. साथ ही पेट्रोलिंग के लिए भी व्यवस्था की गयी है. 

इसे भी पढ़ें: पूजा पंडाल चार पहिया से घूमने का प्लान है तो, आपके लिए जरूरी खबर

0Shares