छपरा में युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने पड़ोसियों पर लगाया आरोप
Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा बरहमपुर मोहल्ले में सतघरवा के समीप एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सतघरवा के समीप के निवासी रामकिशुन राय के पुत्र विक्रम राय को पड़ोसियों ने गोली मार दी.

घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायल को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां मरीज से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. आनन-फानन में डॉक्टर उसे पटना पीएमसीएच ले गए. इसी दौरान रास्ते मे ही व्यक्ति में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. व्यक्ति को कमर के पास गोली लगी थी.

घटना में के बारे में बताया जा रहा है कि छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में दो पड़ोसियों के बीच काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसके पहले भी कई बार गोलीबारी की घटना भी हुई थी. मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही विक्रम राय के बेटे को भी पड़ोसियों ने जमकर पीटा था. और आज विक्रम राय को पड़ोसियों ने गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. वहीं घटना की छानबीन कर रही.

परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर विक्रम घर से बाहर कहीं निकले थे. तभी पड़ोसियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद वह वही जमीन पर तड़पने लगे. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल ले गए. जिसके बाद पटना जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया.
















शहर के 33 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वीं प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अजय कुमार सिंह द्वारा सभी केद्राधीक्षकों की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके है.
शहर के 33 केंद्रों पर 17 हजार परीक्षार्थी बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होंगे.











