Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा बरहमपुर मोहल्ले में सतघरवा के समीप एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सतघरवा के समीप के निवासी रामकिशुन राय के पुत्र विक्रम राय को पड़ोसियों ने गोली मार दी.


घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायल को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां मरीज से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. आनन-फानन में डॉक्टर उसे पटना पीएमसीएच ले गए. इसी दौरान रास्ते मे ही व्यक्ति में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. व्यक्ति को कमर के पास गोली लगी थी.

घटना में के बारे में बताया जा रहा है कि छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में दो पड़ोसियों के बीच काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसके पहले भी कई बार गोलीबारी की घटना भी हुई थी. मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही विक्रम राय के बेटे को भी पड़ोसियों ने जमकर पीटा था. और आज विक्रम राय को पड़ोसियों ने गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. वहीं घटना की छानबीन कर रही.


परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर विक्रम घर से बाहर कहीं निकले थे. तभी पड़ोसियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद वह वही जमीन पर तड़पने लगे. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल ले गए. जिसके बाद पटना जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया.

0Shares

 

Chhapra: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तह छपरा नगर निगम परिसर में सोमवार को सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा लगाए गए चाय के स्टॉल का उद्घाटन किया गया. सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं नगर निगम परिसर में अब स्टाल लगाकर चाय बनाकर बेचने का भी काम करेंगे. सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के आस्था लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए चाय के स्टॉल का निगम पदाधिकारियों द्वारा किया गया.

इसको लेकर जानकारी देते हुए छपरा नगर निगम की सीएमएम अर्चना सिंह ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. कार्यक्रम भी महिलाओं को बेहतरी के लिए शुरू किया गया है. नगर निगम क्षेत्र में पहले से ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के कई ग्रुप बनाए गए हैं. सभी ग्रुप अपना अपना तरीके से स्वरोजगार कर रहे हैं.छपरा नगर निगम उनकी हर तरह से पूरी मदद कर रहा है.


विभिन्न खाद्य पदार्थो को बेचने के लिए लगता है स्टाल

इससे पहले विभिन्न ग्रुप द्वारा नगर निगम परिसर में बेसन, आचार, पापड़, जाता का सत्तू समेत विभिन्न खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया जा रहा है. इसमें चाय का स्टाल नया जोड़ा गया है. विभिन्न स्टाल से इन महिलाओं की थोड़ी बहुत आमदनी भी हो रही है और यह आत्मनिर्भर भी बन रही हैं. उन्होंने बताया कि यहां चाय प्रति ₹5 कप इन महिलाओं द्वारा बनाकर भेजी जा रही है. दिनभर यह नगर निगम में ही अपना स्टॉल लगाती हैं. सबसे बड़ी बात यह महिलाएं घर पर पारंपरिक तरीके से हर तरह के छात्र प्रयास और पदार्थ को तैयार करती हैं.


पहले से दोगुनी हो रही बिक्री

उन्होंने बताया कि पहले जितने भी क्वांटिटी बेची जाती थी अब दो-तीन महीने में सीधे 2 गुने की वृद्धि हुई है. यानी कि पहले दिन भर में अगर 10 किलो बेसन बिकता था तो अब 20 किलो बिक रहा है।सीधी सी बात है इस प्रयास से महिलाओं को काम भी मिल रहा है और स्वरोजगार करने के अवसर भी बढ़ रहे हैं. सेल्फ हेल्प ग्रुप की लक्ष्मी ग्रुप की एक महिला ने बताया कि नगर निगम से काफी मदद मिल रही है काम करने में दिन भर घर में बैठे रहने से अच्छा है कि कुछ बढ़िया किया जाए और इस तरह का स्वरोजगार हमें और भी आत्मनिर्भर बना रहा है.


15 ग्रुप को दी गई चकरचारित राशि: मेयर

वहीं इसको लेकर मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि हाल ही में सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा कुछ महीने पहले इन महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ₹10000 प्रति समूह दिए थे. इस तरह छपरा नगर निगम के 10 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कुल 1 लाख की सहायता दी गई है, ताकि इनका रोजगार आगे बढ़ सके और यह और ज्यादा बेहतर कर सकें. उन्होंने बताया कि छपरा नगर निगम का लक्ष्य 30 एसएसजी महिलाओं को चक्रचरित राशि दिलाने का है. इस वर्ष 15 ग्रुप्स को चकरचारित राशि मिल चुकी है. अभी तक छपरा नगर निगम क्षेत्र में 100 से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाये गए हैं. मेयर ने बताया कि अभी 10 से 15 ग्रुप एक्टिव हो पाया है. आने वाले दिनों में सभी सहायता समूह को एक्टिव करने की कोशिश की जा रही है. ताकि इन महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

0Shares

उपलब्धि: BPSC में 86 वां रैंक लाकर छपरा के कृष्ण बने DSP

Chhapra: बीपीएससी 63 वी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है सारण से भी विभिन्न अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है. छपरा के नई बाजार निवासी कृष्ण कुमार ने इस परीक्षा में 86 वां रैंक हासिल करके डीएसपी बने हैं. कृष्ण के सफलता से पूरा सारण गौरवान्वित हुआ है. कृष्ण फिलहाल बिहार में राजस्व पदाधिकारी के रूप में कार्यरत हैं. पिछले वर्ष उन्होंने 63rd बीपीएससी परीक्षा दी थी. इसमें उन्होंने 86 th rank लाकर ज़िले का नाम रौशन किया है.


आपको बता दें एक समय ऐसा था कि कृष्ण के पास पढ़ाई की फीस भरने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे. लेकिन आज दूसरी बार बीपीएससी की परीक्षा पास कर वह डीएसपी बन गए है.


शहर के नई बाजार निवासी मदन प्रसाद गुप्ता के द्वितीय सुपुत्र कृष्ण कुमार आज सारण जिले के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. कृष्ण के पिता का सरकारी बस स्टैंड के फुटपाथ पर एक छोटी सी दूकान चलाया करते थे. ऐसे में बस पेट भर जाए वही काफी था, लेकिन कृष्ण ने कुछ और ही करने की सोची थी. बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में रूचि रखने वाले कृष्ण के पास ट्यूशन की फ़ीस नहीं हुआ करती थी. इसको जुटाने के लिए वे खुद ट्यूशन पढ़ाते थे.

बहुत संघर्ष किया है

छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष को साझा किया. उन्होंने बताया कि उनके पिता सरकारी बस स्टैंड में फुटपाथ पर एक छोटा सा होटल चलाते थे. बचपन से ही पिता के साथ रहे और फुटपाथ पर लगे होटल पर पिता के काम में हाथ भी बटाते थे. इसके साथ ही साथ अपनी पढ़ाई भी करते थे. मैट्रिक,  इंटर पास किया तो लगा कि अब जीवन में कुछ करना चाहिए.  घर में पैसे की कमी थी, परिवार में चार भाई बहन थे. पिता की आय भी उस लायक नहीं थी की कृष्ण आगे की पढ़ाई कर सकें. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर पढ़ाई के खर्च को निकाला. इंटर परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने कई सरकारी नौकरी के लिए परीक्षाएं दी, लेकिन किसी ने सफलता नहीं मिली.  कभी कभी तो परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पैसे नहीं हुआ करते थे. फिर भी किसी तरह जुगाड़ हो ही जाता था. लाखों परेशानियों के बावजूद उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की.


बिहार पुलिस में मिल रही थी नौकरी, लक्ष्य बड़ा था इसलिए छोड़ दी नौकरी

2010 उनकी मेहनत रंग लायी और बिहार पुलिस की परीक्षा वो सफल भी हो गए. लेकिन कृष्ण की मंजिल बिहार पुलिस नहीं थी. उनके शिक्षक एमके सिंह ने जो शुरू से और उनको पढ़ाई में मदद करते आ रहे हैं ने उन्हें पुलिस में ना जाने और लक्ष्य को बड़ा रखने की सलाह दी. फिर क्या था परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के बाद भी कृष्ण बिहार पुलिस की नौकरी नहीं की और अपने लक्ष्य को और बड़ा कर लिया. हालांकि परिवार वाले कृष्ण पर नौकरी करने का दबाव बना रहे थे. किसी तरह उन्होंने अपने पिता को मनाया और फिर आगे की तैयारी में जुट गए.


पिता के फुटपाथी दुकान और फिर मोबाइल दूकान पर किया काम

धीरे धीरे परिवार में आर्थिक परेशानियां और बढ़ते जा रहे थे. पिता का होटल छोड़ अब भाई के छोटी सी मोबाइल की दुकान पर रहने लगे. इसके साथ ही अपनी तैयारी जारी रखी. 2011 में बीपीएससी 53-55वीं परीक्षा दी. उसमें पास भी हुए इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली. साथ ही 2011 में सचिवालय सहायक की परीक्षा भी दी. लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. फिर इसके बाद 2012 में टीईटी की परीक्षा दी. जिसके बाद 2014 में एक साल के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय चकिया में प्रखण्ड शिक्षक रहे. उसमें भी छुट्टी के दिन समय निकाल कर पढ़ाई करते थे. जिसके बाद 2015 में सहायक बीपीएससी की परीक्षा दी. बिहार में 29 सीट के लिए परीक्षा हुई थी. कृष्ण को इस परीक्षा में पूरे बिहार में 17 वां रैंक मिला. सहायक की नौकरी जॉइन करने के बाद भी कृष्ण आगे बढ़ने से नहीं रुके. उन्होंने फिर से तैयारी की, परिवार की आर्थिक हालात थोड़े सुधर गए थे.इसके बाद 2017 में 60वीं-62वीं बीपीएससी परीक्षा दी. इसके बाद 2019 के फरवरी में फाइनल रिजल्ट आया तो कृष्ण ने 168वां रैंक लाकर राजस्व पदाधिकारी बन गए.

फिर BPSC 63 वीं का परिणाम आया और अब कृष्ण DSP बन गए हैं.

0Shares

Chhapra: जिले के जलालपुर के 50 से अधिक महिलाओं ने सोमवार की शाम जिलाधिकारी आवास के समक्ष धरना दे दिया. महिलाओं की मांग थी कि पैक्स मतदाता सूची में उनका नाम नहीं जोड़ा गया है. इस वजह से पिछले 4 महीने से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. घर में खाने को लाले पड़े हुए हैं. पैक्स में नाम नहीं जुड़ने से नाराज लोगों ने जिलाधिकारी आवास के समक्ष लगभग 1 घंटे तक धरना दिया. इसके बाद भी लोगों को कोई खास सफलता हासिल नहीं लगी. इस दौरान 50 से अधिक महिलाएं डीएम आवास गेट के सामने बैठकर नारे लगा रहे थे. काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद टाउन थाने की पुलिस धरनास्थल पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को हटा दिया. इस दौरान मायूस होकर प्रदर्शनकारी वापस अपने गांव लौट गए.

घटनास्थल पर प्रदर्शन कर रही एक महिला ने बताया कि आज नाम जुड़वाने का अंतिम दिन था. सुबह से वह गांव की महिलाएं डीसीओ ऑफिस में लाइन लगाकर खड़ी थी. लेकिन शाम तक भी उनका नाम नहीं जोड़ा गया. जैसे ही शाम के 6:00 बजे डीसीओ साहब अपना कार्यालय बंद करके चले गए. लाख दरख्वास्त करने के बाद भी उन्होंने नाम जुड़वाने के लिए कोई काम नहीं किया. इस वजह से महिलाएं नाराज होकर डीएम के यहां धरना देने पहुंच गई.लेकिन यहां भी उन्हें कोई खास कामयाबी नहीं मिली.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा समाहरणालय सभागार में नगर निकायों एवं ईईसीएल के पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई समीक्षा बैठक में निदेश दिया गया कि छपरा शहर के सभी प्रमुख पथों पर स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय.

जिलाधिकारी के द्वारा नगरपालिका चौक से गाँधी चौक, थाना चौक से मौना चौक, दारोगा राय चौक से गुदरी चौक तक के सभी लाईटों को ठीक कराकर रात्रि में पथों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था करायी जाय. साढ़ा से पुराने बाईपास पथ में वार्ड संख्या 22 होते हुए दारोगा राय चौक तक नया स्ट्रीट लाईट लगायी जाय. इसके ईईसीएल और नगर निगम के पदाधिकारियों को निदेशित किया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा शहर में संस्थापित सभी आठ हाईमास्ट लाईट को एक सप्ताह के अंदर चालू कराने का निदेश दिया गया. ईईसीएल के अभियंता के द्वारा बताया गया कि गाँधी चौक स्थित हाईमास्ट लाईट को चालू करा दिया गया है और शेष को शनिवार तक चालू करा दिया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा सोनपुर मेला को देखते हुए वहाँ दोनों गडक पुल पर भी लाईटिंग की व्यवस्था कराने का निदेश, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सोनपुर और ईईसीएल के अभियंता को दिया गया. बैठक में ईईसीएल के अभियंता के द्वारा बताया गया कि नगर निगम क्षेत्र के 40 वार्डों में 3300 लाईट लगा दिया गया है. इसपर जिलाधिकारी के द्वारा पाँच दिनों के अंदर नगर निगम और ईईसीएल के कनीय अभियंताओं की टीम से इस कार्य का सत्यापन कराने का निदेश दिया गया.

रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र में दिन में भी स्ट्रीट लाईट जलते रहने की शिकायत मिलनें पर जिलाधिकारी के द्वारा वहाँ के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की माँग की गयी तथा वहाँ के कनीय अभियंता को चेतावनी दी गयी कि अगर ऐसा पुनः पाया जाएगा तो उनके मानदेय से 10 प्रतिशत राशि की कटौती करायी जाएगी.

हर घर नल का जल योजना की समीक्षा में आयुक्त नगर निगम के द्वारा बताया गया कि 9 वार्डो में यह कार्य पूर्ण हो गया है परन्तु एजेंसी के द्वारा अभी दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ नही किया गया है. उसपर जिलाधिकारी के द्वारा नराजगी व्यक्त की गयी और बुडको के कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि नगर विकास एव आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया जाय ताकि कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. सभी नगर पंचायत में इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की गयी और निदेश दिया गया कि नल-जल की सभी योजना को इस माह में पूर्ण करा ली जाय.

घर तक पक्की नली-गली योजना की समीक्षा के क्रम में नगर आयुक्त के द्वारा बताया गया कि नगर निगम के सभी वार्डों में 482 योजनाओें को लिया गया था जिसमें 382 योजना पर कार्य प्रारंभ किया गया. कुल 185 योजनाओं को पूर्ण करा लिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सभी वार्डों का सर्वे करा लें तथा जो योजना छुट गयी है उसे शामिल करते हुए नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में सभी योजनाओं पर कार्य प्रारंभ करा दें. कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत रिविलगंज के द्वारा बताया गया कि कुल चयनित 213 योजनाओं में 86 योजना पूर्ण है तथा 80 योजना के लिए विज्ञापन निकाल दिया गया है. शेष योजना के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. अभी तक प्राक्कलन नही तैयार करने पर जिलाधिकारी के द्वारा नाराजगी प्रकट की गयी और कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण करते हुए एक सप्ताह में प्राक्कलन तैयार कर निविदा निकालने का निदेश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ प्रशिक्षु आईएएस श्री वैभव श्रीवास्तव, आयुक्त नगर निगम छपरा, कार्यपालक अभियंता बुडको, सभी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रविवार को छपरा आईबी के सभागार में पूर्व एमएलसी डॉ चंद्रमा सिंह ने प्रेस वार्ता की. मीडिया को समबिधित करते हुए उन्होंने कहा कि डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा शिक्षकों के नेता थे जिन्होंने शिक्षकों को मान सम्मान ही नहीं वेतनमान भी दिया था.

लेकिन 2006 में नियोजन की प्रक्रिया की शुरुआत कर सरकार ने माध्यमिक शिक्षा को नेस्तनाबूद कर दिया गया. जगन्नाथ मिश्रा ने अपने समय शिक्षकों को एक वेतनमान, सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों के भांति सभी सुविधा तथा पेंशन तथा संवर्ग दिलवाया, लेकिन महामंत्री एवं विधान परिषद राज्य सरकार से मिल सुनियोजित तरीके से माध्यमिक शिक्षा को बरबाद कर दिया.

उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य तथा उद्देश्य यही रहेगा कि पुरानी व्यवस्था वापस हो एवं शिक्षकों को वेतनमान एवं अधिकार मिले. इसी तरह इंटरमीडिएट एवं वित्त रहित शिक्षकों को भी 37 वर्ष के उपरांत जो मान्यता नहीं मिली है. वह उन्हें प्राप्त हो.

अनुदान के बदले वेतनमान मिल डिग्री महाविद्यालयों के कर्मचारियों का सेवा नियमित एवं अभिलंब भुगतान किया जाए. उन्होंने कहा कि आज नियोजित शिक्षक विद्वान होने के बावजूद भी अल्प वेतनभोगी हैं, क्या इन्हें अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ति करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं संकल्प करता हूं कि इन शिक्षकों को इनका मूल्य अधिकार अवश्य दिलवाऊंगा, यही मेरा चुनावी मेमोरेंडम है.

0Shares

Chhapra : जूता – मौजा एवं फुलबांह का शर्ट पहनकर अगली बीपीएससी की परीक्षा में परीक्षार्थी बैठकर परीक्षा नही दे पाएंगे. ऐसे परीक्षार्थियों के केंद्र में प्रवेश पर सीधे रोक है.

मंगलवार को शहर के 33 केंद्रों पर बीपीएससी की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. द्वितीय पाली यानी दोपहर 12 बजे से लेकर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी.शहर के 33 केंद्रों पर बिहार लोक सेवा आयोग की 65 वीं प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के अजय कुमार सिंह द्वारा सभी केद्राधीक्षकों की बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके है.शहर के 33 केंद्रों पर 17 हजार परीक्षार्थी बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होंगे.

डीईओ ने केंद्राधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर सीएस एवं वीक्षक को भी मोबाइल लेकर नहीं आने, परीक्षार्थियों को एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बैठाने, वीक्षक से लेकर परीक्षा में लगे सभी कर्मियों को अनिवार्य रूप से आईकार्ड लगाकर रखने का निर्देश दिया है.

डीईओ के निर्देश पर परीक्षा केंद्र पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा. वही परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाया जाएगा. इसके साथ ही परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले केंद्र पर प्रवेश करना होगा. परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र के साथ ही वीडियोग्राफी कराई जाएगी.

साथ ही साथ जूता – मौजा एवं फुलबांह के शर्ट पहनकर केंद्र पर आने पर रोक है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के वार्ड 18 के नई बाजार में मतदाता सत्यापन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आम मतदाता को मतदाता सत्यापन की जानकारी दी गई.

शिविर के आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता व कांग्रेस ने नदीम अख्तर अंसारी ने बताया कि आम जनता को मतदाता सत्यापन के बारे में जागरुक करने व उन्हें इससे संबंधित उचित जानकारी देन के उद्देश से इस शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि हर मतदाता समय सीमा के अंदर अपने मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन करालें.

उन्होंने ने बताया कि शिविर में सैकड़ों लोग उचित जानकारी व सलाह दिया गया. वहीं जरूरत के अनुसार फार्म 8 व फार्म 6 वित्तरण भी किया गया.

उन्हीने बताया कि बीएलओ उदासीनता के कारण आम मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां बीएलओ को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं सत्यापन करना चाहिए था वहीं वो कहीं नजर भी नहीं आते हैं. शिविर के उपरांत लोगों को मोबाइल एपस द्वारा सत्यापन करने कि ट्रेनिंग दी गयी.

इस अवसर पर छपरा विधानसभा के पुर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार सिंह ने मतदाताओं के आग्रह की वे अपना मतदाता पहचान पत्र का सत्यापन 18 नवंबर तक अवश्य कराऐं. शिविर को सफल बनाने में ब्रिज बिहार शर्मा, एहसान अहमद, अप्पू, सौहैल अहमद, हाशमी प्रमुख हैं.

0Shares

Chhapra: पश्चिम बंगाल में आरएसएस के स्वयंसेवक और उसे पूरे परिवार की हत्या के बाद शनिवार को छपरा में बजरंग दल, भाजपा व विद्यार्थी परिषद् कार्यकर्ताओं ने एक साथ मिलकर विरोध मार्च निकाला और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन किया.

 

इस दौरान सभी प्रकाश पाल उनकी पत्नी व बेटे के हत्यारों को पकड़ने के लिए मांग कर रहे थे. सभी सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया.

प्रदर्शन कर रहे जेपीयू छात्र संघ अध्यक्ष रजनीकांत ने कहा कि लगातार बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही हैं. छात्रसंघ अध्यक्ष ने कहा कि पूरे बंगाल में अराजकता फैली हुई है. संघ और भाजपा कार्यकर्ता को मौत के घाट उतारा जा रहा है. बंगाल सरकार को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.

प्रदर्शन कर रहे एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि साजिश के तहत बंगाल में आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है. आने वाले दिनों में बंगाल सरकार को इसका अंजाम भुगतना होगा. भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करके उनके साथ हत्याएं हो रही हैं. यह बर्दाश्त नहीं होगा.

भाजपा के पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि सुनियोजित तरीके से बंगाल में संघ भाजपा वह हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्या की हो रही हैं. ममता सरकार अगर होश में नहीं आई तो आगे अंजाम काफी बुरा होने वाला है.

0Shares

Chhapra (Aman Kumar): सारण के परसा में चाय बेचने वाले उपेंद्र साह की 15 वर्षीय बेटी ने नई दिल्ली में मेक्सिको की राजदूत का पद संभाला. निक्की कुमारी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर मेक्सिको की राजदूत राजदूत बनाया गया. निक्की सिर्फ 15 साल की है. वह पीएन कॉलेज परसा में 11 वीं में पढ़ाई करती है.

एक बेटी की इस सफलता से पूरे सारण में गौरवान्वित हुआ है. दरअसल प्लान इंडिया एनजीओ के तहत उन्हें एक दिन के लिए मेक्सिको की राजदूत बनने का मौका मिला. 

आपको बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से 24 लड़कियों को चुनकर भारत मे विभिन्न देशों का राजदूत बनाया गया. जिसमें बिहार से सिर्फ तीन लड़कियों को चयन हुआ. इसमें सारण की निक्की कुमारी का भी चयन हुआ था.

सारण जिले के परसा प्रखंड के मुजौना गांव निवासी उपेंद्र साह की पुत्री निक्की कुमारी परसा पीएन कॉलेज की 11वीं की छात्रा हैं. पिता चाय बेचते हैं साथ मे खेती का काम भी करते है. निक्की कुमारी के राजदूत पद संभालने पर पिता ने बेहद खुशी जताई है. उन्होंने प्लान इंडिया के एनजीओ को भी शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि आज बेटी को 1 दिन के लिए मेक्सिको का राजदूत बनाया गया है यह बेहद गौरवान्वित करने वाला पल है.

एक दिन के लिए बनी राजदूत

निक्की में 11अक्टूबर को नई दिल्ली में मेक्सिको के राजदूत पद पर एक दिन के लिए कार्यभार संभाला. इस दौरान निक्की ने बताया कि सबसे पहले उन्हें एम्बेसी ले जाया गया. इसके बाद उन्हें एम्बेसडर की कुर्सी पर बैठाकर कार्यभार दिया गया. इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के डेलीगेट्स से मुलाकात भी की. साथ ही महिलाओं की समानता को लेकर काफी चर्चा भी हुई. साथ ही गर्ल एडुकेशन पर भी बातचीत की. इसके अलावें निक्को ने वीजा केंद्र का भी मुआयना किया. इस तरह पूरा दिन उन्होंने मेक्सिको की एम्बेसी में बिताया.

 

पिछले साल सारण की रौशनी बनी थी राजदूत

इससे पहले पिछले साल सारण की रोशनी को इंटरनेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर डेनमार्क की राजदूत बनाया गया था. रौशनी ने भी लड़कियों के अधिकारों को लेकर ज़िले भर में काफी कार्य किये हैं.

निक्की ने महिलाओं के अधिकारों को लेकर किया काम

निक्की ने बताया कि वह बेहद गरीब परिवार से हैं. यहां तक पहुंचने के लिए बहुत कठिनाइयों व संघर्षो का सामना करना पड़ा है. उन्होंने बताया कि 2014 में वो प्लान इंडिया एनजीओ से जुड़ी. इसके बाद से वह गर्ल चाइल्ड के साथ महिलाओं के अधिकारियों को लेकर कांसस हो चुकी हैं. इसके लिये उन्होंने ट्रेनिंग भी ली है. निक्की ने बताया कि वह महिलाओं / लड़कियों के अधिकारों को लेकर वह अपने गांव में काफी कार्य करती हैं.


लड़की के बीच शिक्षा और जागरूकता फैलाया

निक्की ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि आज वह दिन है इस तरह का पद पर कार्य करने का मौका मिलेगा यह एक बहुत अच्छा फल था. उन्होंने बताया कि वो गांव की लड़कियों के बीच मेंसुरेशन हाइजीन के साथ कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम चलाती हैं. उन्होंने गांव में ही किशोरी ग्रुप बनाया है जिसमें 15 लड़के -लड़कियों को इकट्ठा करके हर महीने एजुकेशन, समाज में बुराइयां, चाइल्ड लेबर शिक्षा समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी करतो हैं.


इसी साल बाल विवाह भी रोका

अपने गांव में निक्की ने एक बार बाल विवाह भी रुकवाने का कार्य किया है. इसी वर्ष जब उनकी मैट्रिक की परीक्षा थी तो उन्होंने गांव में ही है बाल विवाह को रुकवाया. इसके लिए उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन को फोन करके इसकी जानकारी दे दी, फिर क्या था बाल विवाह रोकनी पड़ी. साथ साथ परसा में खुल हेल्थ क्लीनिक सेंटर में हर तीन महा पर गांव के लड़के लड़कियों का हेल्थ चेकअप कराने ले जाती हैं.

0Shares

Chhapra: विद्युत् उपकेंद्र राजेन्द्र सरोवर में शुक्रवार शाम कीच लोगों ने ऑपरेटर के साथ गाली गलौज और मारपीट की. घटना रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है जब 3 लड़कों ने विद्युत् उप केंद्र के अंडर घुसकर वहां कार्यरत ऑपरेटर सुभाष के साथ पहले उनके साथ गाली गलौज की फिर उनकी पिटाई कर दी.

 

मामले की सूचना पर बिजली विभाग के SDO समेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. कर्मियों ने बताया कि पिटाई करने वालों की पहचान की गयी है.

बताया जा रहा है कि आरोपी युवक क्षेत्र में लचर विद्युत् व्यवस्था से नाराज थे.

 

0Shares

Chhapra: भरतमिलाप शोभायात्रा समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. पारंपरिक हथियारों एवं पारंपरिक परिधानों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.

शोभायात्रा कठिया दास मंदिर प्रांगण सोनारपट्टी से सोनारपट्टी चौक होते हुए खनुआ से हनुमान मंदिर कटहरी बाग से दलदली बाजार होते हुए हनुमान मंदिर मौना पकड़ी से मौना चौक से साढ़ा मोड़ से दुर्गा मंदिर योगनिया कोठी होते हुए नगर पालिका चौक से थाना चौक से पेट्रोल पंप होते हुए रामराज्य चौक से दुर्गा मंदिर नारायण चौक से शिवपार्वती मंदिर दहियावा से पुनः थाना चौक से साहेबगंज भरतमिलाप चौक पर समापन हुआ.

जहाँ भरत और प्रभु श्रीराम का मिलाप हुआ. इस दृश्य को देख सभी भाव विभोर हो गए.

0Shares