Chhapra: भरतमिलाप शोभायात्रा समिति द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. पारंपरिक हथियारों एवं पारंपरिक परिधानों के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी.
शोभायात्रा कठिया दास मंदिर प्रांगण सोनारपट्टी से सोनारपट्टी चौक होते हुए खनुआ से हनुमान मंदिर कटहरी बाग से दलदली बाजार होते हुए हनुमान मंदिर मौना पकड़ी से मौना चौक से साढ़ा मोड़ से दुर्गा मंदिर योगनिया कोठी होते हुए नगर पालिका चौक से थाना चौक से पेट्रोल पंप होते हुए रामराज्य चौक से दुर्गा मंदिर नारायण चौक से शिवपार्वती मंदिर दहियावा से पुनः थाना चौक से साहेबगंज भरतमिलाप चौक पर समापन हुआ.
जहाँ भरत और प्रभु श्रीराम का मिलाप हुआ. इस दृश्य को देख सभी भाव विभोर हो गए.