Chhapra: भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर में हाईक का आयोजन किया गया. बिशेश्वर सेमिनरी छपरा में आयोजित प्रथम शिविर के 120 बच्चों ने पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि, वृक्ष कटाव से होने वाली हानि, प्रदूषण आदि विषयों पर जागरूकता रैली नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शिशु पार्क तक निकली गई.

जिसमे बच्चो ने खोज के चिन्ह, गांठ, फास, पायनियरिंग, कैम्पिंग की जाँच परीक्षा दी. बच्चों ने शिशु पार्क के उत्तरी भाग की सफाई की. तदोपरांत बच्चों के शिविर का जाँच भारत स्काउट और गाइड के मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राजाजी राजेश, जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ0 दीना नाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, विद्या सागर विद्यार्थी, शिविर प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.

जिसमें बच्चो द्वारा बनाई गई टेंट, उसमे प्रयोग की गई गांठ, भोजन हेतु बनाई गई भोजन के बनाने की विधि की जानकारी की जांच टीम के द्वारा ली गई.
ज्ञात हो कि यह शिविर कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को समाप्त होगा.

0Shares

Chhapra: हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम को लेकर अलम ताबूत के साथ रविवार को मातमी जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस दहियावां के छोटे इमामबाड़े से निकलकर महमूद चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, गाँधी चौक होते हुए छोटा तेलपा तकिया कब्रिस्तान पहुंचेगा.

कब्रिस्तान पहुंचकर जंजीरी मातम किया जायेगा. इसके बाद यहां मजलिस का आयोजन किया जायेगा. उससे पहले शनिवार को आग मातम होगा.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के पार्सल कार्यालय से 124 पैकेट पान गुटखा, मसाला व जर्दा2 रपफ ने जप्त किया है. जब्त गुटके की कीमत 24 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं पार्सल से गुटखा बुक कराने वाले तथा प्राप्त करने वाले का नाम भी संदिग्ध है. जिसकी जांच आरपीएफ द्वारा की जा रही है. इस कार्रवाई में संयुक्त रूप से रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के उप निरीक्षक अनिल कुमार कुमार, प्रियरंजन तथा सीआईडी छपरा के उप निरीक्षक जय सिंह तथा प्रताप सिंह थे.

रेल पुलिस गुटका बुक करने वाले की तलाश में जुटी हुई है. वहीं इस पार्सल को देवरिया से छपरा तक पार्सल के लिए बुक किया गया था. वही 24 लाख के इस गुटखे को को 2 PW बिल पर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा बुक किया गया था. फिलहाल पुलिस सामान रिसीव करने वाले का इंतजार कर रही है. अभी तक कोई पार्सल रिसीव करने नहीं आया था. जैसेही इसका पता चलेगा कार्यवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि बिहार में गुटखा और कई पान मसालों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बावजूद धड़ल्ले से इसकी सप्लाई हो रही है. पार्सल बुकिंग के माध्यम से भी गुटखे की सप्लाई चल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने गुटके को ज़ब्त कर लिया.

0Shares

Chhapra: वर्षो से खनुआ नाले के कारण शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव की समस्या अब समाप्त होने वाली है. करीब 3 किलोमीटर लंबे खनुआ नाले के सफाई का कार्य 30 करोड़ की लागत से शुरू हो चुका है. प्रारंभिक चरणों मे खनुआ नाले की सफाई को लेकर सांढा ढाला के समीप दुकानों कर नीचे से रास्ता बनाया जा रहा है.

बुडको द्वारा किये जा रहे इस कार्य से सांढा ढाला के आसपास के मुहल्ले में रहने वाले लोगों में खुशी है. प्रतिदिन जेसीबी और इलेक्ट्रिक कटर से नाले के दीवारों की कटाई की जा रही है जिससे कि खनुआ नाले में जमें हुए कचड़े को निकाला जा सकें. फिलहाल अभी रास्ता बनाने का कार्य हो रहा है लेकिन कार्य की गति को देखकर लगता है कि यह कार्य अगले वर्ष समाप्त हो जाएगा.

छपरा शहर के बीचों बीच वर्षो पूर्व बने इस खनुआ नाले से नदी के पानी के साथ साथ शहर का पानी खेतो में जाया करता था. जिससे खेती होती थी और जल संचय भी होता था.

स्थानीय लोगो की माने तो इस खनुआ नाले में नाव चला करते थे. लेकिन समय के साथ ही इसका अस्तित्व भी बदल गया.

कई स्थानों पर हुए अतिक्रमण ने इसे छोटा कर दिया वही वर्षो पूर्व नगर परिषद ने नाला का जीर्णोद्धार कर इसपर दुकान बनाकर इसे और संकुचित कर दिया है. पक्कीकरण होने के बाद से इस नाले में प्रतिदिन कचड़ा जमा होता चला गया. कई स्थानों पर यह नाला पूरी तरह जाम है.

नगर परिषद द्वारा सफाई की मुक्कमल व्यवस्था नही होने से अब स्थिति यह है कि खनुआ नाले में कचड़ा जम चुका है और बारिश तथा नाली का पानी कई मुहल्लों में जलजमाव की स्थिति पैदा कर रहा है.

विगत दिनों लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के एक घंटे पूर्व इस खनुआ नाले के जीर्णोद्धार साफ-सफाई कार्य का शिलान्यास मंत्री सुरेश शर्मा द्वारा आनन फानन में किया गया साथ ही इस कार्य के लिए 3 माह का समय भी निर्धारण किया गया.

अब जब लोकसभा चुनाव पश्चात 4 माह बीत चुके है और अब कार्य की शुरुआत हुई है, ऐसे में अब देखना होगा कि कार्य की समाप्ति कितने माह बाद होती है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर शुक्रवार को रेल पुलिस (RPF) और जीआरपी के द्वारा संयुक्त रूप से नशा खुरानी के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया.

इस दौरान मौर्या एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लोगों को नशा खुरानी के खिलाफ जागरूक किया गया. वही लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को इससे बचने के उपाय बताये गए ताकि वे सुरक्षित यात्रा कर सकें.

इस दौरांन स्टेशन मैंनेजर रामाश्रय कुमार, आरपीएफ प्रभारी संजय कुमार पांडेय, जीआरपी प्रभारी रविन्द्र सिंह, एसआई संजय कुमार महराज, विष्णु कांत सिंह समेत कई सुरक्षा कर्मियों मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने शहर के विभिन्न वाडो का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल जलजमाव के साथ साथ सफाई को लेकर विभिन्न निर्देश भी दिए. उन्होंने वार्ड 42, वार्ड 38 के साथ अन्य इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही साथ उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी. वार्ड 38 और वार्ड 42 में जलजमाव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. 

मेयर ने वार्ड 38 में लोकमान्य स्कूल के पीछे के इलाकों में भ्रमण किया. जहां पूरा जलजमाव है. इस इलाके में पिछले 7 महीने से लोग जल जमाव की समस्या से जुड़े रहे हैं. वहीं कई लोगों को डेंगू और मलेरिया के शिकार हो गए हैं. 

सफाई और जलनिकासी के लिए दिए विशेष निर्देश

मेयर ने कहा कि दीपावली के पहले शहर के जिन इलाकों में पानी जमा हुआ है.नगर निगम के कर्मी पानी निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिटी मैनेजर के साथ साथ सफाई जमादारों को भी पानी निकालने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि दीपावली से पहले पूरे शहर में साफ सफाई के लिए विशेष निर्देश दिया गया है. जलजमाव ना हो इसके लिए नालों की सफाई के साथ-साथ पानी की निकासी के लिए सिटी मैनेजर और वार्ड जमादार ओं को युद्ध स्तर पर कार्य कराने को कहा गया है. 

इससे पहले मेयर ने नगर निगम में एक मीटिंग भी की और सभी सफाई जमादारों और वार्ड इंस्पेक्टरों को सख्त निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने वार्ड में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से सुदृढ़ करेंगे और जल निकासी को लेकर सभी कार्य करेंगे. जितनी जल्दी जहां जहां नाला जाम है वहां स्लैब हटाकर नाले की सफाई हो ताकि जल्दी से जल्दी पानी निकाला जा सके.

उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान शहर साफ सुथरा दिखे इसके लिए छपरा नगर निगम अपनी तरफ से पूरी तरह प्रयासरत है. साथी साथ उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग गंदगी ना फैलाएं सफाई में छपरा नगर निगम का सहयोग करें. उन्होंने कहा कि सड़क पर कचरा ना फैलाएं. नगर निगम की गाड़ी जाए तो कूड़ा उसी में डाल दें.

0Shares

Chhapra (H.K.Verma): Entry to Chhapra town and vice versa has become an ordeal for the residents of this divisional town. Taking out vehicles through NH 19 (Chhapra-Patna road) has become things of the past due to traffic ‘Jam’ from Bhikhari Thakur round about to Doriganj, a distance of 12 KMs. Now days, other entry points to this town have same fate causing problems before the people. Worst suffers have been Ambulances carrying serious patients and other vehicles with students, Professors and employees of local J.P.University who have no alternative routes to reach the University premises.

About 2-3 years ago, when the bridge over Ganga at Chirand was opened for traffic, people were happy to find an alternative route for state Capital via Koilwar-Maner(Patna) but this happiness could not continue for more days as the Trucks carrying sand have not only made this route un negotiable but they have disturbed the vehicular traffic between Chhapra town to Doriganj also.

However, the buses, cars and other vehicles going towards Patna from here preferred Garkha – Manpur route or Garkha- Parsa route negotiating additional distance of about 25 KMs. Recently, the usual ‘Jam’ at Newazi Tola and Sarha over bridge due to sand loaded Trucks and other vehicles, these routes have also become an ordeal. Like wise, the ‘Jam’ on the western out skirt of the town at Shyam Chak has also made the journey difficult for the people for the people going to Varanasi or Siwan or Gopalganj via Baniapur. The construction of double Decker over bridge in the town has been adding fuel to the fire.

Annoyed with this problem, some private school children had resorted to agitation about a week ago. People residing between Bhikhari round about and Doriganj had also given ultimatum to district administration its connection.

On Monday, one of the important meeting in J.P.University delayed for about 4 hours as the VC had been trapped in ‘Jam’. Indrajit Baitha, Traffic Dy. S.P. has said that Police constables have been deployed on all vulnerable points, and one way traffic system is also being strictly followed and hoped that the problem would be solved soon.

When contacted, Saran SP Har Kishore Rai on Friday said “During acute condition we stop heavy vehicles such as Trucks at four places like Manjhi, Rasulpur (Near Toll Plaza), Mashrakh and Baniapur for two days which provides some relief but this could not be continued and the vehicles are released” adding that during festive season this exercise is repeated. The SP also attributed bad road condition and frequent break down of the Trucks on roads as some of the possible reasons behind such frequent snarl- up.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा मशरख प्रखण्ड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया और प्रखण्ड कार्यालय में सभीक्षा बैठक की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के प्राप्त सभी आवेदनों को 20 अक्टूबर तक स्वीकृत करायी जाय.

समीक्षा में बीडीओ मशरख के द्वारा बताया गया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन कुल 6373 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें 3243 को स्वीकृत किया गया है. तीन हजार आवेदन अभी लम्बित है जिसपर जिलाधिकारी के द्वारा यह निदेश दिया गया. एसडीओ मढ़ौरा को राष्ट्रीय पारिवरिक लाभ योजना के तहत् प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करने का निदेश दिया.

मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण
अंचल कार्यालय के निरीक्षण में कैश बुक के साथ बैंक स्टेटमेन्ट डेली बेसिस पर अपडेट करने तथा एलपीसी रिकार्ड भी अद्यतन रखने का निदेश दिया. अंचल कार्यालय में दाखिल ख़ारिज पंजी संधारित नहीं पायी गयी इस पर मशरख अंचलाधिकारी एवं प्रधान लिपिक से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया.

स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश
जिलाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मशरख का निरीक्षण किया गया. यहाँ ओटी में वेड पर चादर नहीं था, समान यत्र-तत्र पड़े हुए थे, प्रसव कक्ष साफ-सुथरा नहीं था, शैचालय भी साफ नहीं था. इसपर वहाँ के बीएचएम से स्पष्टीकरण की माँग की गयी और सभी चीजों को व्यवस्थित करने का निदेश दिया गया. उस स्वास्थ्य केन्द्र पर 50 में से केवल 22 तरह की दवा हीं पायी गयी इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और अरविन्द कुमार स्टोरकीपर पर कार्रवाई करने का निदेश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा सेमरी पंचायत के वार्ड संख्या 6,7 एवं 13 में नल जल योजना के तहत् हुए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या 6 एवं 13 में नल के माध्यम से जलापूर्ति पिछले दो माह से बंद था जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा की गयी. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर खेद प्रकट करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से स्ष्टीकरण करने, पंचायत सचिव का वेतन वंद करने और कनीय अभियन्ता के मानदेय से राशि कटौती का निदेश दिया गया.

बीडीओ को प्रत्येक सप्ताह योजनाओं की समीक्षा करने का निदेश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि नवम्बर माह के अंत तक पूरे प्रखण्ड में नल जल की सभी योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और जो राशि बचती है उससे नली-गली योजना शुरू करायें.

जिलाधिकारी के साथ उपविकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, एसडीओ मढ़ौरा, डीसीएलआर मढ़ौरा एवं अन्य पदाधिकारी निरीक्षण के समय उपस्थि थे.

0Shares

Chhapra: शहर में जलजमाव और गन्दगी के विरोध में न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के बैनर तले नगर पालिका चौक पर नगर निगम के नगर आयुक्त का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कर रहे संगठन के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने कहा कि पूरा नगर निगम में सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है.

विरोध करने वाले प्रतिनिधियों के वार्ड में काम ठप कर दिया जा रहा, जलजमाव और कचरों के अंबार से महामारी फैल रहा डेंगू टाइफाइड मलेरिया और पेट सम्बंधित गम्भीर बीमारी हो रही और निगम मूकदर्शक बना हुआ है.

न्याय के संस्थापक मो सुल्तान ने इसको लेकर नगर आयुक्त पर वाद दायर किया गया है. उन्होंने बताया कि शहर में सरकारी बाजार, दलदली बाजार, रावल टोला, आर्यनगर इमामगंज, रूपगंज मजार के पास करिमचक भगवान बाजार गुदरी तेलपा और अन्य जगहों पर स्थिति नरकीय है. संगठन अब इसे बर्दास्त नही करेगा.

0Shares

Chhapra: ज़िले में अवैध रेल टिकट काटने का कारोबार करने वालो पर रेल पुलिस ने शिकंजा कसा है. रेल उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में रेलवे टिकट के अवैध कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मांझी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार स्थित माही डिजिटल स्टूडियो व कॉमन सर्विस सेंटर नामक दुकान के संचालक आफताब आलम को अवैध टिकट कारोबार मामले में छापा मारकर पकड़ लिया.

इस दौरान RPF ने दुकान से आरक्षित तीन तत्काल ई टिकट जिसकी कीमत 3584 रुपये, वहीं उपयोग किया हुआ चार तत्काल आरक्षित टिकट कीमत 5058 रुपया व दो जनरल आरक्षित ई टिकट जिसकी कीमत 2360 रुपये थी, पुलिस ने बरामद किया.

दुकान से एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, 2मोबाइल तथा काउंटर से नगद रुपया- 1000/ भी जप्त किया गया है. इसके संबंध में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन पर मुकदमा अपराध संख्या-1379/19 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम के तहत बनाम आफताब पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच उप निरीक्षक अनिल कुमार, रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन द्वारा की जा रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा बरहमपुर मोहल्ले में सतघरवा के समीप एक व्यक्ति की गोली मार हत्या कर दी गई. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार सतघरवा के समीप के निवासी रामकिशुन राय के पुत्र विक्रम राय को पड़ोसियों ने गोली मार दी.


घटना के तुरंत बाद लोगों ने घायल को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया जहां मरीज से गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. आनन-फानन में डॉक्टर उसे पटना पीएमसीएच ले गए. इसी दौरान रास्ते मे ही व्यक्ति में दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. व्यक्ति को कमर के पास गोली लगी थी.

घटना में के बारे में बताया जा रहा है कि छोटा ब्रह्मपुर मोहल्ले में दो पड़ोसियों के बीच काफी लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था. इसके पहले भी कई बार गोलीबारी की घटना भी हुई थी. मृतक के परिजनों ने पड़ोसियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिन पहले ही विक्रम राय के बेटे को भी पड़ोसियों ने जमकर पीटा था. और आज विक्रम राय को पड़ोसियों ने गोली मार दी. घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुटी है. वहीं घटना की छानबीन कर रही.


परिजनों ने बताया कि मंगलवार की दोपहर विक्रम घर से बाहर कहीं निकले थे. तभी पड़ोसियों ने उसे गोली मार दी. इसके बाद वह वही जमीन पर तड़पने लगे. गोली की आवाज सुनने के बाद आसपास के लोग वहां पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल ले गए. जिसके बाद पटना जाते समय घायल ने दम तोड़ दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया.

0Shares

 

Chhapra: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तह छपरा नगर निगम परिसर में सोमवार को सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं द्वारा लगाए गए चाय के स्टॉल का उद्घाटन किया गया. सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं नगर निगम परिसर में अब स्टाल लगाकर चाय बनाकर बेचने का भी काम करेंगे. सोमवार को नगर निगम क्षेत्र के आस्था लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह द्वारा लगाए गए चाय के स्टॉल का निगम पदाधिकारियों द्वारा किया गया.

इसको लेकर जानकारी देते हुए छपरा नगर निगम की सीएमएम अर्चना सिंह ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं. कार्यक्रम भी महिलाओं को बेहतरी के लिए शुरू किया गया है. नगर निगम क्षेत्र में पहले से ही सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं के कई ग्रुप बनाए गए हैं. सभी ग्रुप अपना अपना तरीके से स्वरोजगार कर रहे हैं.छपरा नगर निगम उनकी हर तरह से पूरी मदद कर रहा है.


विभिन्न खाद्य पदार्थो को बेचने के लिए लगता है स्टाल

इससे पहले विभिन्न ग्रुप द्वारा नगर निगम परिसर में बेसन, आचार, पापड़, जाता का सत्तू समेत विभिन्न खाद्य पदार्थों का स्टॉल लगाया जा रहा है. इसमें चाय का स्टाल नया जोड़ा गया है. विभिन्न स्टाल से इन महिलाओं की थोड़ी बहुत आमदनी भी हो रही है और यह आत्मनिर्भर भी बन रही हैं. उन्होंने बताया कि यहां चाय प्रति ₹5 कप इन महिलाओं द्वारा बनाकर भेजी जा रही है. दिनभर यह नगर निगम में ही अपना स्टॉल लगाती हैं. सबसे बड़ी बात यह महिलाएं घर पर पारंपरिक तरीके से हर तरह के छात्र प्रयास और पदार्थ को तैयार करती हैं.


पहले से दोगुनी हो रही बिक्री

उन्होंने बताया कि पहले जितने भी क्वांटिटी बेची जाती थी अब दो-तीन महीने में सीधे 2 गुने की वृद्धि हुई है. यानी कि पहले दिन भर में अगर 10 किलो बेसन बिकता था तो अब 20 किलो बिक रहा है।सीधी सी बात है इस प्रयास से महिलाओं को काम भी मिल रहा है और स्वरोजगार करने के अवसर भी बढ़ रहे हैं. सेल्फ हेल्प ग्रुप की लक्ष्मी ग्रुप की एक महिला ने बताया कि नगर निगम से काफी मदद मिल रही है काम करने में दिन भर घर में बैठे रहने से अच्छा है कि कुछ बढ़िया किया जाए और इस तरह का स्वरोजगार हमें और भी आत्मनिर्भर बना रहा है.


15 ग्रुप को दी गई चकरचारित राशि: मेयर

वहीं इसको लेकर मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि हाल ही में सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा कुछ महीने पहले इन महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ₹10000 प्रति समूह दिए थे. इस तरह छपरा नगर निगम के 10 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कुल 1 लाख की सहायता दी गई है, ताकि इनका रोजगार आगे बढ़ सके और यह और ज्यादा बेहतर कर सकें. उन्होंने बताया कि छपरा नगर निगम का लक्ष्य 30 एसएसजी महिलाओं को चक्रचरित राशि दिलाने का है. इस वर्ष 15 ग्रुप्स को चकरचारित राशि मिल चुकी है. अभी तक छपरा नगर निगम क्षेत्र में 100 से अधिक सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाये गए हैं. मेयर ने बताया कि अभी 10 से 15 ग्रुप एक्टिव हो पाया है. आने वाले दिनों में सभी सहायता समूह को एक्टिव करने की कोशिश की जा रही है. ताकि इन महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

0Shares