Chhapra: हजरत इमाम हुसैन की याद में चेहल्लुम को लेकर अलम ताबूत के साथ रविवार को मातमी जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस दहियावां के छोटे इमामबाड़े से निकलकर महमूद चौक, थाना चौक, साहेबगंज चौक, मौना चौक, गाँधी चौक होते हुए छोटा तेलपा तकिया कब्रिस्तान पहुंचेगा.
कब्रिस्तान पहुंचकर जंजीरी मातम किया जायेगा. इसके बाद यहां मजलिस का आयोजन किया जायेगा. उससे पहले शनिवार को आग मातम होगा.
A valid URL was not provided.