Chhapra: भारत स्काउट गाइड के प्रथम सोपान परीक्षण शिविर में हाईक का आयोजन किया गया. बिशेश्वर सेमिनरी छपरा में आयोजित प्रथम शिविर के 120 बच्चों ने पॉलीथिन के उपयोग से होने वाली हानि, वृक्ष कटाव से होने वाली हानि, प्रदूषण आदि विषयों पर जागरूकता रैली नगरपालिका चौक, थाना चौक होते हुए शिशु पार्क तक निकली गई.
जिसमे बच्चो ने खोज के चिन्ह, गांठ, फास, पायनियरिंग, कैम्पिंग की जाँच परीक्षा दी. बच्चों ने शिशु पार्क के उत्तरी भाग की सफाई की. तदोपरांत बच्चों के शिविर का जाँच भारत स्काउट और गाइड के मुख्य जिला आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष राजाजी राजेश, जिला आयुक्त (स्काउट) डॉ0 दीना नाथ मिश्रा, जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) आलोक रंजन, विद्या सागर विद्यार्थी, शिविर प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
जिसमें बच्चो द्वारा बनाई गई टेंट, उसमे प्रयोग की गई गांठ, भोजन हेतु बनाई गई भोजन के बनाने की विधि की जानकारी की जांच टीम के द्वारा ली गई.
ज्ञात हो कि यह शिविर कल दिनांक 20 अक्टूबर 2019 को समाप्त होगा.