Chhapra: शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ राजीव रंजन सिंह और डॉ विजया रानी के आवास पर लगे केले के पेड़ में लगे फल की चर्चा जोरों पर है.

एक तरफ जहां यह पेड़ अपने ऊपर लगे फल से सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, वही दूसरी ओर इसकी देख रेख करने वाले प्रतिदिन इसके बचाव को लेकर चिंतित है. हालांकि बांस के बल्ले को लगाकर फिलहाल पेड़ और उसके फल को सुरक्षित किया गया है.

परिसर में लगे केले के पेड़ पर फल को देखकर डॉ विजय रानी काफी आह्लादित है.

छपरा टुडे से बातचीत करते हुए चिकित्सक डॉ विजयारानी ने बताया कि केले के पेड़ में करीब 10 फीट से भी ऊपर फल लगना अपने आप में एक सुखद एहसास है. उनके परिसर में लगा केले का पेड़ लोगों को अपनी और खासा आकर्षित कर रहा है उनका कहना है कि अब तक उन्होंने सिर्फ तस्वीरों में ही इतने बड़े केले से लदे पेड़ को देखा था लेकिन आज मूर्त रूप में देखकर जहां एक और सुकून मिल रहा है वहीं दूसरी ओर वह देव से कह रही है कि ” हे देव अब रहे दी”.

डॉ विजय रानी ने बताया कि आवासीय परिसर में नर्सिंग होम में काम करने वाले कर्मचारी आवास परिसर में यह पेड़ अरविंद कुमार की पुत्री द्वारा लगाया गया था.

उन्होंने अपने गृह क्षेत्र से इस पेड़ को लाकर यहां लगाया और प्रतिदिन उसकी देखभाल भी वही करते हैं. विगत महीनों से इसमें फल लगना शुरू हुआ और देखते ही देखते इसका आकार बढ़ने लगा.

अब आलम यह है कि यह 10 फीट के करीब पहुंच चुका है. पेड़ को बचाने के लिए बांस की चाड़ी लगाई गई है. जिससे कि सुरक्षित रहे.

उनका कहना है की यह पेड़ अलौकिक है और इस पर लगा फल भी अद्भुत ही होगा. उन्होंने बताया कि पेड़ में लगे फल का विकास रुकने के बाद ही इसके आगे की प्रक्रिया की जाएगी. फिलहाल इस पेड़ के पेड़ में लगे फल के साथ लोग सेल्फी भी ले रहे हैं.

उनका मानना है कि सभी की सहमति के बाद इसके फल को अपने अस्पताल के सभी कर्मचारियों एवं मित्रों को प्रसाद के रूप में वितरित करेंगे.

0Shares

Chhapra: जिले के 20 प्रखंडों में पैक्स चुनाव के तिथि की घोषणा हो चुकी है. एक तरफ जहाँ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का दौर धीरे धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. कई प्रखंडों में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है कई प्रखंडों में नामांकन शुरू होने वाला है.

जिला प्रशासन के मुक्कमल तैयारियों के बीच इसमें प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण भी शुरू हो चुका है. प्रथम चरण के तहत बुधवार को कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

यह चुनाव लोकसभा, विधानसभा और पंचायत चुनाव से अलग है ऐसे में यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण था लेकिन केंद्रों पर इस प्रशिक्षण से संबंधित निर्देशिक न मिलने से कर्मियों में निराशा रही.

जिले में कुल 296 पैक्स के लिए 5 लाख 24 हजार 5 सौ 18 मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे. वही इस चुनाव के लिए 892 मतदान केंद्र बनाए गए है. जिनपर सुबह सात बजे से शाम 3 बजे तक मतदान की जा सकता है.

उधर 5 चरण में होने वाले चुनाव की तिथि के आते ही जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है.

इन तिथियों पर होगा चुनाव

1. प्रथम चरण में 9 दिसंबर को अमनौर, मढ़ौरा, तरैया, मकेर एवं लहलादपुर

2. दूसरे चरण में 11 दिसंबर को इसुआपुर, मशरक, पानापुर, गड़खा एवं रिविलगंज

3. तीसरे चरण में 13 दिसंबर को सोनपुर, दरियापुर, परसा एवं बनियापुर

4. चौथे चरण में 15 दिसंबर को जलालपुर, एकमा एवं मांझी

5. पांचवे एवं अंतिम चरण में 17 दिसंबर को छपरा सदर, नगरा एवं दिघवारा प्रखंडों में मतदान कराया जाएगा.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने छपरा जंक्शन के उत्तर में स्थित डीआरसीसी भवन में जलजमाव के मुद्दे को सदन में उठाते हुए कहा की छात्रों के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट योजना से लेकर अनेको कार्य वहां से संचालित होते थे लेकिन विगत दिनों की बारिश से वहां जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.

विधायक ने सदन के पटल से सम्बंधित मंत्री से पूछा की 2 वर्ष पूर्व डीआरसीसी भवन का निर्माण हुआ था उक्त भवन में चहारदीवारी का नींव ऊंचा नहीं होने से वर्षा का जल भरा हुआ है. तो कबतक इससे निजात दिलाते हुए अनियमितता की जाँच करते हुए कारवाई सुनिश्चित की जाएगी.

अपने अन्य प्रश्न को सदन के पटल पर रखते हुए विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की विगत दिनों के दैनिक समाचार पत्रों मे प्रकाशित ख़बर “बंद हो गए प्रदेश के तीन हजार ईंट भट्ठे” के बारे में सम्बंधित मंत्री से पूछा की जो भी चिमनी संचालक राज्य में जिग जैग तकनीक को नहीं अपनाया उनके चिमनी को बंद कर दिया गया. इससे मेरे भी क्षेत्र में भी कई दैनिक मजदूर बेरोजगार हो गए है तो सरकार इसके बंद करने का क्या औचित्य रखती है.

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली में हो रही धांधली को रोकने के लिए छपरा नगर निगम द्वारा सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का पुनः सर्वे कराया जाएगा.

इसके तहत सभी कोचिंग क्लासेस, जिम, रेस्तरां, होटल, होस्पिटल समेत तमाम व्यवसायिक प्रतिष्ठान आदि का सर्वे होगा. फिर इनका टैक्स का निर्धारण कर नए सिरे से होल्डिंग टैक्स लिया जाएगा. इसके लिए छपरा नगर निगम के कनिय अभियंता को जिम्मेदारी दी है.

निगम ने व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के होल्डिंग टैक्स में 30 प्रतिशत तक कि वृद्धि की है.इसके बाद भी राजस्व में बढ़ोतरी नहीं हो रही है. टैक्स वसूली में गड़बड़ी को देखते हुए निगम ने क्षेत्र के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानो का पुनः सर्वे कराने का फैसला लिया है.

मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि छपरा में होल्डिंग टैक्स कलेक्शन में काफी धांधली हो रही है. 30% तक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के टैक्स बढ़ाए गए हैं, लेकिन निगम के राजस्व में कोई बढ़ोतरी नहीं हो रही है. ऐसे में सभी प्रतिष्ठानों का सर्वे कराकर उनकी जमीन नापी कराई जाएगी उसके अनुसार सभी प्रतिष्ठानों से होल्डिंग टैक्स लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: वशिष्ठ नारायण सिंह, जिनके संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी संदेश प्रेषित किया था, भारत की महान विभूतियों में एक रहे है. गणित के क्षेत्र में उनकी महान उपलब्धि रही है. इसके मद्देनजर बिहार में एक शैक्षणिक शोध संस्थान की स्थापना होनी चाहिए. वशिष्ठ नारायण सिंह के कृतित्व व व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए शून्यकाल के दौरान महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह का मामला लोकसभा में उठाते हुए सारण सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने उक्त बाते कही.

इस विषय पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बिहार से सांसद कौशलेन्द्र समेत कई सांसदों के साथ उड़िसा के सांसद भर्तुहरी महताब ने भी इसका समर्थन किया.

श्री रुडी ने कहा कि वो भोजपुरी भाषी थे इसलिए यह संस्थान बिहार के भोजपुर (आरा) में स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने सदन को बताया कि जब अमेरिका में मून मिशन के दौरान अपोलो अंतरिक्षयान लांच किया जा रहा था तब लांचिंग के कुछ क्षण बाद ही अचानक कम्प्यूटर बंद हो गये तब सभी वैज्ञानिक चिंतन में डूब गये. उस समय डॉ सिंह ने एक गणितीय आंकड़ा पेश किया. कम्प्यूटर जब ठीक हुआ तो उससे अपोलो के पहुंचने के संदर्भ में निकला आंकड़ा और डा सिंह के कैलुकुलेशन से निकला आंकड़ा एक जैसा था.

उन्होंने आगे कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह जीवन भर पढ़ते और लिखते रहे. विशेषकर वे क्या लिख रहे थे इस पर शोध की आवश्यकता है. उनके द्वारा लिखित सूत्र और शोध दस्तावेज को प्रकाशित करने की भी आवश्यकता है. ‘‘डाक्टर वशिष्ठ नारायण सिंह शोध संस्थान’’ की स्थापना की जानी चाहिए और उनकी पढ़ी हुई पुस्तकों को भी संरक्षित की जानी चाहिए ताकि हमारी वर्तमान और भावी पीढ़ी उसका लाभ उठा सके.


सांसद ने सदन से बाहर आकर पत्रकारों से बात करते हुए आगे कहा कि यह भोजपुरी भाषी ही नहीं पूरे भारतवासियों के लिए गौरव की बात है कि उन्होंने आर्किमिडिज के सापेक्षता के सिद्धांत को भी चैलेंज किया था. इसी तरह उन्होंने बताया कि रामायण व अन्य भारतीय ग्रंथ में गणित के कई सूत्र छिपे है जो उद्घाटित हो तो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा और उसके संस्कृति में छिपे ज्ञान के भंडार से वर्तमान पीढ़ी लाभान्वित हो पायेगी.

उन्होंने कहा कि स्टीफन हॉकिन्स से लेकर आइंस्टीन को चुनौती देने वाले शख्सियत के रूप में रेखांकित महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह जी ने यह साबित किया कि भारतीय ग्रंथ में अथाह ज्ञान है. वे सदैव कहा करते थे कि पूरा रामायण गणित के सूत्र पर आधारित है. इस प्रकार वशिष्ठ नारायण सिंह जी ने प्रतिपादित किया कि रामायण में और भी गणित के सूत्र है और विज्ञान और ब्रह्मांड के रहस्य छिपे हुए है. लेकिन सिलसिलेवार वो उजागर करते इसके पहले ही या तो इस रोग ने आघात कर दिया.

0Shares

Chhapra: संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा भारत के संविधान में वर्णित मौलिक कर्तब्यों की जानकारी दी गयी.

साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा समाहरणालय समवर्ग के सभी कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना की प्रतिज्ञा दिलायी कि
             “हम, भारत के लोग,भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को समाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विस्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखंडता) सुनिश्चित कराने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते है.”

0Shares

Chhapra: शहर का थाना चौक इन दिनों फ़ास्ट फ़ूड चौक बनकर रह गया है. शाम ढलते ही इस चौक पर दो दर्जन से अधिक ठेलों पर दुकान सज जाती है.

एक तरफ जिला प्रशासन शहर से अतिक्रमण हटाने का काम कर रही है वही इस चौक जिला प्रशासन की नाक के नीचे दर्जनों ठेला खोमचा के साथ साथ फुटपाथ पर अतिक्रमण का जाल बिछा है. चौक के चारो दिशाओं में देखने पर हर तरफ सिर्फ दुकानें ही दुकानें नज़र आती है. जिसके कारण सड़क पर इधर उधर गाड़िया खड़ी हो जाती है. जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति बन जाती है.

हालांकि मजहरूल चौक पर फुटपाथी दुकानदारों के लिए नगर निगम द्वारा शेड गिराया गया है लेकिन कागजी कार्रवाई के चलते यह शेड सिर्फ बनने तक ही सीमित रह गया. इस शेड के आवंटन को लेकर कभी जागरूकता अभियान चला और ना ही फुटपाथी दुकानदारों से ही यहाँ अपनी दुकानें लगाने की अपील की गई.

यही कारण है कि शहर की नाक कहे जाने वाले थाना चौक पर दोपहर बाद से समोसा, बर्गर, चाट, चाप लिट्टी, डोसा, चौमिग सहित अन्य खाद्य पदार्थो की बिक्री शुरू हो जाती है और इसके साथ ही शुरू हो जाता है सड़को पर जाम लगना.

कई दुकानदार तो ऐसे है जो मिली भगत से एकदम मुख्य चौराहे पर ही अपनी दुकान लगाते है. पूरे दिन जिला प्रशासन के आलाधिकारी से लेकर निम्न स्तर के पदाधिकारी आते जाते सिर्फ अपनी ड्यूटी बजाते है और जनता की नोकझोक होती रहती है.

0Shares

Chhapra: सारण की धरती पर पहली बार होने जा रहे सारण अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह की टीम ने युवाओं के बीच में अपनी कैंपेनिंग शुरू कर दी है. उद्देश्य ये है कि ज़्यादा से ज़्यादा युवा इस आयोजन में बढ़ चढ़ के हिस्सा लें और इस सांस्कृतिक बदलाव से जुड़ें.

फेस्टिवल डायरेक्टर छपरा के अभिषेक अरुण ने इस पूरे आयोजन की ज़िम्मेदारी अपने कंधे पर ली है और इसकी तैयारी उन्होंने पिछले एक साल से हीं शुरू कर दी थी.

उन्होंने ने बताया कि ” ये आयोजन मेरा आयोजन नहीं है , बल्कि पूरे छपरा और सारण ज़िले का है, मैंने बस एक सपना देखा था, उसे पूरा आप सब कर रहे हैं, यहाँ के सारणवासी कर रहे हैं, सभी का भरपूर प्यार मिल रहा है और सबने इसे सराहा भी है, जिससे जो बन पड़ रहा है वो आगे बढ़कर मदद कर रहा है , उम्मीद है कि ये आयोजन ज़रूर सफल होगा”.

इस समारोह में कुल 8 देशों से फिल्में आयीं हैं जिनमें से कुल 40 फिल्मों का प्रदर्शन यहाँ किया जाएगा. कुछ विशेष फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग भी की जाएगी. कुल 50 मेहमान हमारे सारण की धरती पर आने वाले हैं जिनमें 3 विदेश के हैं.

आयोजन का प्रमुख आकर्षण हैं मशहूर सिने कलाकार और सारण की शान आखिलेंद्र मिश्र. वो इस आयोजन में बतौर ब्रांड एम्बेसडर दो दिनों तक यहाँ मौजूद रहेंगे तथा युवाओं के सामने अपनी बातें भी रखेंगे.

फ़िल्म क्रिटिक और लेखक मनोज भावुक, फ़िल्मकार धीरज मिश्र, फ़िल्म स्कॉलर अमृत गांगर जो कि इस आयोजन में ज्यूरी के रूप में हैं ये सभी अतिथि आयोजन के दौरान उपस्थित रहेंगे.

स्पेशल स्क्रीनिंग की फिल्मों को लेकर हिमाचल प्रदेश से डॉ देव कन्या ठाकुर – पुष्प राज ठाकुर, श्रीनगर से गुल रियाज़, मुम्बई से कमलेश मिश्र जी, छपरा और मुम्बई के संदीप कुमार व छपरा व दिल्ली के जैनेंद्र दोस्त आदि की उपस्थिति भी यादगार होगी.

आयोजन में अधिक से अधिक लोगों और युवाओं को जोड़ने और आकर आयोजन देखने के लिए समारोह की टीम ने आज से कॉलेजों, संस्थानों में जाना शुरू कर दिया है ताकि युवा इसमें अपनी भागीदारी दे सकें.

वैसे तो सभी फिल्में अपने आप में खास हैं कुछ फिल्मों के नाम हैं जो आप आयोजन के दौरान अवश्य देखें जैसे : इस्राइल की फ़िल्म ‘छिद्र’, ऑस्ट्रेलिया से फ़िल्म ‘बघीरा’, बांग्लादेश की फ़िल्म ‘एजुकेशन ऑन बोट’, ओडिशा की फ़िल्म ‘कुकली’, महाराष्ट्र की फ़िल्म ‘तरंग’, छतीसगढ की फ़िल्म ‘बघवा’, झारखंड की फ़िल्म ‘झरिया’, गुजरात से फ़िल्म ‘खिड़कियाँ’, दिल्ली से फ़िल्म ‘नो एग्जिट ‘, आदि.

आज से शुरू हुई कैंपेनिंग एक्टिविटी अभी लगातार आयोजन तक चलेगी, ताकि सभी सारणवासी इससे जुड़ सकें. आज के कार्यक्रम के दौरान फेस्टिवल डायरेक्टर अभिषेक अरुण के अलावा, मोटिवेटर राकेश शांडिल्य तथा सोशलिस्ट भँवर किशोर शामिल थे.

0Shares

Chhapra : लंबे इन्तेजार के बाद शिक्षक बनने की तमन्ना अब पूरी हो रही है. 34540 कोटि के शिक्षकों के काउंसलिग के बाद शिक्षकों की पोस्टिग हो गयी है. अब सोमवार को उन्हें नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है.

अपने अपने पोस्टिग को ले जिला स्कूल में विगत दिनों सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली समेत अन्य जिले से अभ्यर्थी पहुंचे थे. पोस्टिग कमेटी के सदस्यों के सामने शिक्षक अभ्यर्थियों से स्कूल का चयन किया गया.

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह का कहना है कि अभ्यर्थियों से स्कूल का चयन करा लिया गया है. 25 नवंबर सोमवार को अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र दे दिया जाएगा.

जिला स्तरीय पोस्टिग कमेटी में जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश नारायण, डीईओ अजय कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना व एमडीएम) सुनील कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना लेखा) मीना कुमारी मौजूद थी.

हालांकि 34540 कोटि के शिक्षक अभ्यर्थी रेणु कुमारी ने पोस्टिग कमेटी के सूची में स्कूल के नाम के साथ प्रखंड का नाम नहीं होने पर आपत्ति दर्ज किया गया था.

इस संबंध में अभ्यर्थी रेणु कुमारी कहना है कि डीईओ कार्यालय में पोस्टिग के लिए जो स्कूल का नाम चयन के लिए दिया गया था, उसमें प्रखंड का नाम अंकित नहीं था.

जिससे अभ्यर्थियों को स्कूल चयन करने में दिक्कत का समाना करना पड़ा. जिसकी जांच कराकर स्कूल के सूची के प्रखंड का नाम अंकित कराकर पुन: पोस्टिग की प्रक्रिया को पूरा किया जाए.

0Shares

Chhapra: छपरा कचहरी पर पवन एक्सप्रेस में सवार एक यात्री की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. छपरा कचहरी रेल थाने की पुलिस ने हत्या के आरोपित को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया.

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के अनुसार आरोपित को सर्विलांस के आधार पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर से पकड़ा गया. गिरफ्तार आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र के तरौड़ा गांव निवासी मो मुमताज का पुत्र मो नसीम है.

रेल एसपी ने बताया कि विगत 14 नवम्बर को उसकी पहचान की गई थी. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका.

इसके बाद कुर्की-जब्ती करने की कार्रवाई की जाने वाली थी. पुलिस का अनुमान है कि कुर्की जब्ती की कार्रवाई की वजह से वह मुंबई से लौट कर आ रहा था.

उधर जीआरपी ने उसके मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था. उसका लोकेशन मुजफ्फरपुर का मिला. इसके बाद उसे पकड़ा गया.

0Shares

• पुरूष नसबंदी पखवाड़ा पर जागरूकता फैलायेगी सारथी रथ
• सिविल सर्जन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
• निःशुल्क परिवार नियोजन साधनों का होगा वितरण
Chhapra: परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 21 नवम्बर से 04 दिसंबर तक राज्य भर में “पुरुष नसबंदी पखवाडा’’ का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को सदर अस्पताल से सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने हरी झंडी दिखाकर सारथी जागरूकता रथ को रवाना किया। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. झा ने कहा कि परिवार नियोजन की जिम्मेदारी सिर्फ महिलाओं का नहीं है, इसमें अधिक से अधिक पुरूषों को अपना भागीदारी निभाना चाहिए। सभी के सहयोग से परिवार नियोजन कार्यक्रम में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाने के लिए सभी स्तर पर व्यापक चर्चा की जरुरत है ताकि समुदाय में इसके लिए जागरूकता फैलाया जा सके। इस अवसर पर उपाधीक्षक डॉ. दीपक कुमार, आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शालीग्राम विश्वकर्मा, जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम धीरज कुमार, डीसीएम बिजेंद्र कुमार सिंह,एमएनई भानू शर्मा, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. रंजितेष कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, लेखापाल बंटी कुमार रजक समेत अन्य चिकित्साकर्मी मौजूद थे।


गांव-गांव जाकर जागरूक करेगी सारथी रथ
सारथी वाहन के जरिए इस पखवाड़े के दौरान जिले के विभिन्न गांवों में घूम-घूम कर परिवार नियोजन के उद्देश्य, लाभ एवं परिवार नियोजन सेवा के अंतर्गत दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। चलचित्र एवं बैनर के माध्यम से आम जनों को परिवार नियोजन की जरूरत पर जानकारी दी जाएगी। जिसमें स्वस्थ माँ एवं तंदुरुस्त बच्चा हेतु सही उम्र में शादी, पहला बच्चा शादी के कम से कम दो साल बाद, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर, बच्चे दो ही जैसे विषयों पर परामर्श देते हुए गर्भनिरोधक उपाय अपनाने को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध 
• सारथी जागरूकता रथ में जीपीएस की सुविधा उपलब्ध है। लेड स्क्रीन एवं फ्लेक्स बैनर के माध्यम से परिवार नियोजन सेवाओं के बारे में प्रचार-प्रसार
• परिवार नियोजन के उपायों के संदर्भ में लिफ़लेट का वितरण
• अस्थायी सेवा के तहत गर्भनिरोधकों जैसे कंडोम एवं गर्भ निरोधक गोलियों( माला-एन, छाया एवं आपातकालीन गर्भनिरोधक गोली) का वितरण
• स्थायी सेवा यथा महिला नसबंदी, पुरुष नसबंदी, प्रसवोपरांत नसबंदी के लिए इच्छुक लाभार्थी का पंजीयन के साथ प्रसवोपरांत कॉपर-टी संस्थापन एवं गर्भनिरोधक सुई-अंतरा लगवाने हेतु पंजीयन की सुविधा
• आमजनों को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु परामर्श की सुविधा

दो चरणों में चलेगा पखवाड़ा 
यह पखवाड़ा दो चरणों में चलाया जायेगा। 21 नवम्बर से 27 दिसम्बर तक पहला चरण की शुरूआत की गयी। जिसमें लाभार्थियों को परिवार नियोजन पर जानकारी दी जा रही है। 28 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक दूसरा चरण चलेगा, जिसमें विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को पुरुष नसबंदी सेवा प्रदान की जाएगी।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय जनता दल के जिले की कमान एक बार फिर जिलानी मोबिन के हाथों में सौंपी गई है. जिलाध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन दोबारा चुन लिए गए. गुरुवार को इसकी घोषणा संगठन के चुनाव प्रभारी विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह ने की.

पांच सदस्यों ने दाखिल किया था पर्चा

श्रीनंदन पथ स्थित जिला कार्यालय में हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. इनमें अब्दुल कयूम अंसारी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हरेलाल यादव, बबन जी एवं निवर्तमान अध्यक्ष जिलानी मोबिन शामिल थे. नामांकन के उपरांत पार्टी के नेताओं ने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से जिलानी मोबिन को पुन: अध्यक्ष चुने जाने पर सहमति कायम की.

इस मौके पर विधायक मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेंद्र कुमार राय, पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, प्रदेश उपाध्यक्ष लालबाबू यादव, भूपेंद्र चौधरी, दलन प्रसाद यादव, भोला राय, मुखिया मिथिलेश राय, डॉ चंद्रावती देवी, उर्मिला यादव आदि मौजूद थे.

कार्यक्रम का संचालन राधे कृष्ण प्रसाद ने किया. वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष का राजद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी.

0Shares