Chhapra: RDS PUBLIC SCHOOL के सभागार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयन्ती बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर नेताजी द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को याद किया गया.

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने उनके महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर वक्ता एवं वीर योद्धा बताया. अंग्रेजी शासन को हराने के लिए आजाद हिंद फ़ौज के गठन कर देश की आजादी में मील का पत्थर बताया गया. सभी शिक्षकों ने नेताजी के किए गये कार्यों के लिए उनके प्रति अपनी सच्ची श्रधांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अमर स्वतंत्रता सेनानी बताया.

सभी को संबोधित करते हुए निदेशक जगदीश सिंह ने छात्रों को नेताजी की जीवनी से सीख लेते हुए संघर्षशील एवं साहसी बनने को कहा. प्राचार्य अखिलेश्वर तिवारी ने नेताजी को भारतमाता की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाला अमर सपूत बताया. उप प्राचार्य अशोक ठाकुर ने उन्हें बहुमुखी प्रतिभा का धनी एवं नूतन विचारों का प्रणेता बताया. इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नेताजी के तलचित्र पर अपने अपने श्रधासुमन अर्पित किए.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर खड़ी डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस के पार्सल बोगी में ओवरलोड किये गए गाय व बछड़ो के लिए मालिक को 2 लाख 11 हज़ार रुपया फाइन किया गया. मिली जानकारी के अनुसार वीपीयू पार्सल कोच में ठूस ठूस के लादे गए 40 गाय व बछड़ो में से 24 को छपरा जंक्शन पर उतार लिया गया और मालिक को भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया गया.


जंकशन डीसीआइ शम्भू कुमार के अनुसार बलिया जिला के सृष्टि इंटरप्राइजेज के निदेशक कृष्णलाल द्वारा बलिया से वीपीयू कोच में 20 गायों को लोड किया गया था, इसके बाद सुरेमनपुर स्टेशन पर ट्रेन में 20 बछड़ो को भी अवैध रूप से लाद दिया गया.


जब ट्रेन छपरा पहुंची तो छपरा जंक्शन पर RPF ने चेकिंग की तो पार्सल बोगी में अवैध रूप से कई गाय व बछड़े लदे मिला. इसके बाद मालिक को बुलाकर रेवले बुकिंग व ओवरलोडिंग नियम का उल्लंघन करने पर 2 लाख 11 हज़ार रुपया का जुर्माना लगाया गया. साथ ही 12 गाय व 12 बछड़ो को ट्रेन से उतार कर प्लेटफार्म पर बांध दिया गया और अन्य को ट्रेन से रवाना कर दिया गया.वहीं गायों के अनलोडिंग के दौरान जंक्शन पर ट्रेन करीब 50 मिनट तक खड़ी रही.

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के 36वे स्थापना दिवस के अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा “मिशन 57” के तहत छपरा शाखा ने स्थानीय राजकीय रामचंद्र प्रसाद महाशय शिशु विद्यालय छपरा के छात्र-छात्राओं के बीच स्वच्छता अभियान चलाया.

मंच के अध्यक्ष विकाश चांदगोठिया ने बताया कि प्रांत “मिशन 57” के तहत पूरे बिहार के सभी 57 शाखाओं में एक साथ – एक दिन में सरकारी स्कूलों में स्वच्छ भारत जागरूकता अभियान का कार्यक्रम आज चला रहीं है. इस मिशन में छपरा शाखा भी अपना योगदान दें रही हैं. वहीं सचिव विशाल जगनानी ने बोला की बच्चे कल के भविष्य है. अगर इन्हें अभी से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं तो ये आगे जाकर महात्मा गांधी के सपनों को साकार करेंगे.

कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक चंदन सिंघानिया ने क्लासरूम की सफाई के साथ की. इनका साथ कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष अमित बजाज, सहायक मंत्री संदीप मिश्रा एवं पंकज चांदगोठिया, मोहित अग्रवाल, सिद्धार्थ अग्रवाल, विवेक बजाज, रचित पोद्दार, राहुल पोद्दार, कन्हैया कुमार, अभिषेक अग्रवाल, प्रांजल चांदगोठिया, रवि माहेश्वरी एवं नितिन माहेश्वरी इत्यादि ने दिया. उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया.

0Shares

Chhapra: भूकम्प सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर छ्परा के भिखारी चौक स्थित सोलंकी बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में अग्निशमन पदाधिकारी के नेतृत्व में आपदा से बचाव सम्बंधित जानकारी दी गई.

इस मौके पर अग्निशमन कर्मचारियों ने कॉलेज के सेमिनार हाल में आपदा से बचाव के लिए शिक्षकों व प्रशिक्षणार्थियों को ट्रेनिंग दी गई. इसके अंतर्गत भूकम्प, बाढ़ एवम आग जैसी आपदाओं से बचने के लिए कई उपाय बताए गए. इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक रमाकांत सोलंकी भी उपस्थित थे.

इस दौरान अन्य छात्रों ने भी आपदाओं से बचने के उपायों को सभी ने बेहद ध्यान पूर्वक सुना और कई प्रश्न भी पूछे.

इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत कई सुरक्षा के उपायों को व्यवहारिक रूप से बताया गया. उपस्थिति लोगों के बीच मॉक ड्रिल कराया गया तथा अग्निशमन सेवा का टेलीफोन व मोबाइल नम्बर भी सभी को उपलब्ध कराया गया.

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अरविंद सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, आलोक कुमार बिनु, शशि कुमार, अजित कुमार सिंह, कुमार समृद्धि आदि शिकक्षगण, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व बीएड के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सदर अस्पताल में एक मुर्दे की दोनों आंखें गायब हो गई. अस्पताल प्रबंधन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि रात में मुर्दे की आंख के साथ छेड़छाड़ की गई जिसमें एक आंख गायब हो गई तो दूसरी आंख क्षतिग्रस्त दिख रही है.

दाऊदपुर के इनायतपुर के रहने वाले सुजीत कुमार सिंह की मौत बीती रात सड़क हादसे में हो गई थी. लेकिन रात में पोस्टमार्टम नहीं किया गया और शव को अस्पताल के कचरा रूम में रख दिया गया. जहां कथित रूप से मुर्दे की आंखें गायब कर दी गई. परिजनों ने इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर आंख गायब करने का आरोप लगाया है जिसके बाद उपाधीक्षक ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है. हालांकि उपाधीक्षक फिलहाल कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थापना काल से ही विश्वविद्यालय परिसर में विश्वविद्यालय के ‘कुलदेवता’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा नहीं थी. ऐसा तब, जब उस महापुरुष के नाम पर विश्वविद्यालय का नाम है. विश्वविद्यालय के स्थापना के लगभग 30 सालों के बाद आखिरकार ‘कुलदेवता’ लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा परिसर में स्थापित होने से लोगों की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गयी है.

मंगलवार को सूबे के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने प्रतिमा का अनावरण किया. प्रतिमा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के पास स्थापित की गयी है.

जयप्रकाश बाबू की प्रतिमा की विश्वविद्यालय में स्थापना को लेकर chhapratoday.com ने कुलपति प्रो डॉ हरिकेश सिंह से बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कुलपति नियुक्त होने के बाद से ही उनके मन में कसक थी कि आखिर किन कारणों से जिस महापुरुष के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना हुई है उनकी प्रतिमा यहाँ नहीं है.

उन्होंने कहा कि उन्होंने इसको लेकर संकल्प लिया की परिसर में लोकनायक की प्रतिमा अवश्य ही लगायी जाएगी. इसके लिए छात्रों और शिक्षकों का सहयोग लिया गया.

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय को उसका कुलगीत भी मिला. उन्होंने कहा कि जेपी की प्रतिमा स्थापित हो जाने से उन्हें अपने कार्यकाल की सबसे ज्यादा संतुष्टि मिली है. 

कुलपति से बातचीत के अंश यहाँ देखियें

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति फागु चौहान ने विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया.

उन्होंने मेघावी छात्र छात्राओं और उनके परिवार को शुभकामनाएं दी और कहा कि समाज परिवर्तन के अभियान का सक्रिय प्रहरी सभी को बनना है. समाजिक संपूर्ण क्रांति का बीज शिक्षा में ही निहित है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही गुणवत्ता संपन्न नागरिक, समाज एवं राष्ट्र बनता है. उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से ही बिहार शिक्षा का केंद्र रहा है. धर्म, नीति, विद्या और साधना के सर्वोच्च संस्था यही रहे हैं. आज भी बिहार की प्रतिभाओं का कोई जवाब नहीं है. भारत में हर कोने में यहां के युवा अगली कतार में है.

महिला सशक्तिकरण का उदाहरण रहा दीक्षांत समारोह
अपने संबोधन में महामहिम राज्यपाल ने कहा कि बंगाल में जन्मी स्वर्ण लता देवी ने भी छपरा को ही कर्म क्षेत्र बनाकर महिला उत्थान का बिगुल बजाया था. क्रांतिकारियों के कदम से कदम मिलाकर देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लिया था. आज का दीक्षांत समारोह महिला सशक्तिकरण का बड़ा उदाहरण बना है जिसमें 34 गोल्ड मेडल में से 20 छात्राओं ने हासिल किया है.

लोकनायक की प्रतिमा का हुआ अनावरण
इस अवसर पर राज्यपाल ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा का भी अनावरण किया. लोकनायक की प्रतिमा को विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के सामने स्थापित किया गया है.

इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो हरिकेश सिंह, प्रतिकुलपति समेत विश्वविद्यालय और प्रशासनिक अधिकारी समेत विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र और शिक्षक मौजूद थे. राज्यपाल के छपरा आगमन पर उन्हे हेलीपैड पर गार्ड ऑफ ऑनर दी गई.

देखें VIDEO

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी के अथक प्रयास से सारण जिलावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग के परिप्रेक्ष्य में राजकीय बालिका विद्यालय, छपरा के परिसर में मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु अभियंता प्रमुख-सह-अपर आयुक्त, सह-विशेष सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना ने अपने प्रत्रांक-532, दिनांक 17.01.2020 द्वारा 15 करोड़ 97 लाख की राशि के प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर प्रधान सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है.

इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना से प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्त निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की दिशा में अतिशीघ्र कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया गया है.

जिलाधिकारी पिछले लगभग एक वर्ष से उक्त विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य हेतु प्रयासरत थे. संदर्भित स्थल पर निर्माण कार्य हेतु पूर्व में प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया था, किन्तु उसमें सुधार के लिए विभाग द्वारा पुनः वापस लौटा दिया गया था, जिसके आलोक में पुनः प्राक्कलन तैयार कर भवन निर्माण विभाग, बिहार को तकनीकी स्वीकृति हेतु भेजा गया था.

तीन तल का होगा इंडोर स्टेडियम
विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम का भवन तीन तल का रहेगा, जिसमें भूतल सहित उसके ऊपर दो तल्ले रहेंगे. इस भवन में खिलाड़ियांे के लिए भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताईक्वाण्डो, मार्शल आर्ट, टेबुल टेनिस, बैंडमिंटन खेलने हेतु बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ व्यायामशाला हाॅल मंे जिम उपकरण तथा एरोबिक एक्सरसाईज की सुविध उपलब्ध रहेगी. इसके अलावे द्वितीय तल पर लगभग 1200 लोगों के बैठने का आडीटोरियम का निर्माण कराया जायेगा.

जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि लगभग 6 माह के अंदर संदर्भित इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: शहर में यातायात नियंत्रण व इससे सम्बंधित ट्रैफिक कंट्रोल के अन्य मामलों के लिए छपरा में यातायात थाना जल्द ही खोला जाएगा. सारण एसपी हर किशोर राय के अनुसार, ट्रैफिक थाना के थानाध्यक्ष के रूप में पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार झा की पोस्टिंग भी कर दी गई है. फरवरी माह तक थाने को शुरू कर दिया जाएगा.


इसके लिए कार्य प्रगति पर है. सारण एसपी हर किशोर राय के अनुसार छपरा में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ ट्रैफिक नियमों के उलंघन करने वालो के खिलाफ तेजी से कार्यवाई होगी. इसके लिए ट्रैफिक थाने को जल्द चालू किया जाएगा.

वहीं इस थाना में अन्य पुलिस पदाधिकारियों व सिपाहियों की पोस्टिंग के लिए प्रक्रियाएं चल रहीं हैं जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा. ट्रैफिक थाना खुलने से शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है.

0Shares

Chhapra: रविवार को सारण में 726 किमी मानव श्रृंखला बनाकर इतिहास रचा गया. जलजीवन हरियाली व शराबबंदी के समर्थन में निर्मित इस मानव श्रृंखला में बच्चो से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए. सारण में बनी मानव श्रृंखला पूरे बिहार में लम्बाई के मामले पर चौथे स्थान पर रही. सरकारी आंकड़ो के मुताबिक इस मानव श्रृंखला में पूरे सारण से कुल 24 लाख 33 हज़ार 555 लोगों ने हाथ से हाथ जोड़ सड़कों पर खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया.

ज़िला प्रशासन के अनुसार इस मानव श्रृंखला में 3 लाख से अधिक वैसे स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया, जो पहली से चौथी कक्षा के हैं. वहीं मुख्य मार्ग पर 101 किमी लम्बी ह्यूमन चैन बनाई गई थी. इस मौके पर छ्परा के नगर पालिका चौक पर जदयू, भाजपा के साथ अन्य राजनीतिक दलों के नेता ह्यूमन चैन बनाकर खड़े रहे, साथ ही साथ कई सामाजिक संगठनों ने इस चेन के निर्माण में अहम भूमिका निभाई.

छ्परा में मानव श्रृंखला के दौरान अद्भुत नजारा देखने को मिला. सुबह 10 बजे से ही कई स्कूलों के बच्चे कतार बद्ध होकर खड़े थे. इसके अलावें सदर अस्पताल के समीप स्वास्थ्य विभाग के साथ मुख्य सड़कों पर नगर निगम. जीविका समूह, भारत स्कॉउट के साथ जिला प्रशासन के लोग भी मानव श्रृंखला में खड़े होकर जल जीवन हरियाली का संदेश दे रहे थे.

सड़कों पर 3D पेंटिंग ने लोगों को किया आकर्षित

छ्परा के प्रसिद्ध कलाकर अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा सड़को पर बनाई गई थ्री डी पेंटिंग ने लोगों को आकर्षित किया. अशोक द्वारा थाना चौक-समाहरणालय, दरोगा राय चौक समेत अन्य स्थानों पर जल जीवन हरियाली थीम पर 3D पेंटिंग बनाई गई थी, जिसे देख लोग काफी आकर्षित हुए. पेंटिंग के माध्यम से लोगो को पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण का सन्देश दिया गया. काफी लोग 3D पेंटिंग के साथ सेल्फी लेते भी दिखे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: जल जीवन हरियाली को लेकर सूबे में मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इसी क्रम में सारण जिले में 726 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया. इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया.
A valid URL was not provided.

सुबह से ही लोग मानव श्रृंखला को लेकर घरों से बाहर निकले थे. सरकार के अधिकारी और कर्मचारी अपने तय समय पर चिन्हित स्थानों पर पहुंच गए थे. जिले में मुख्य मार्गबपर 101 और ग्रामीण सड़कों पर 625 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ.

मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों में खास उत्साह दिखा, बैंड और कई संदेश देती तख्तियों के साथ बच्चे शामिल हुए. वही आम लोग भी मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में शामिल हुए.

मानव श्रृंखला में राजनेता भी शामिल हुए. भाजपा के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा नगर पालिका चौक पर मानव श्रृंखला में शामिल हुए. वही उनके साथ रमाकांत सोलंकी, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव, भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप, जदयू के युवा नेता विशाल सिंह राठौर समेत कई नेता उपस्थित थे.
इस दौरान जेपीयू के कुलपति हरिकेश सिंह भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: मानव श्रृंखला निर्माण की पूर्व संध्या पर पूरा जिला प्रशासन सड़क पर सफलता की मन्नतों का मशाल थामे दिखा. डीएम, एसपी, डीईओ, डीपीआरओ सहित सभी अधिकारी पदाधिकारी हांथो में मशाल थामे बिहार को पुनः विश्व पथदर्शक की प्रतिष्ठा दिलाते नजर आये.

जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी परिणामो को भुगत चुकी दुनिया को उससे निजात दिलाने और भविष्य की विनाशलीला से बचाव का मार्ग दिखाने रविवार को बिहार की जनता मानव श्रृंखला में खड़े होकर विश्व को जलवायु परिवर्तन के प्रति जागरूक करने का काम करेगी. मशाल जुलूस में डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय, डीपीआरओ ज्ञानेश्वर प्रकाश और डीईओ अजय कुमार सिंह शामिल थे.

0Shares