Chhapra: जिलाधिकारी के अथक प्रयास से सारण जिलावासियों की बहुप्रतीक्षित मांग के परिप्रेक्ष्य में राजकीय बालिका विद्यालय, छपरा के परिसर में मल्टी स्पोर्टस इंडोर स्टेडियम के निर्माण हेतु अभियंता प्रमुख-सह-अपर आयुक्त, सह-विशेष सचिव, भवन निर्माण विभाग, बिहार, पटना ने अपने प्रत्रांक-532, दिनांक 17.01.2020 द्वारा 15 करोड़ 97 लाख की राशि के प्राक्कलन की तकनीकी स्वीकृति प्रदान कर प्रधान सचिव, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना को प्रशासनिक स्वीकृति हेतु भेज दिया गया है.
इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना से प्रशासनिक स्वीकृति के उपरान्त निविदा की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की दिशा में अतिशीघ्र कार्रवाई करने हेतु अनुरोध किया गया है.
जिलाधिकारी पिछले लगभग एक वर्ष से उक्त विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम के निर्माण कार्य हेतु प्रयासरत थे. संदर्भित स्थल पर निर्माण कार्य हेतु पूर्व में प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजा गया था, किन्तु उसमें सुधार के लिए विभाग द्वारा पुनः वापस लौटा दिया गया था, जिसके आलोक में पुनः प्राक्कलन तैयार कर भवन निर्माण विभाग, बिहार को तकनीकी स्वीकृति हेतु भेजा गया था.
तीन तल का होगा इंडोर स्टेडियम
विश्वस्तरीय इंडोर स्टेडियम का भवन तीन तल का रहेगा, जिसमें भूतल सहित उसके ऊपर दो तल्ले रहेंगे. इस भवन में खिलाड़ियांे के लिए भारोत्तोलन, कुश्ती, कबड्डी, ताईक्वाण्डो, मार्शल आर्ट, टेबुल टेनिस, बैंडमिंटन खेलने हेतु बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ व्यायामशाला हाॅल मंे जिम उपकरण तथा एरोबिक एक्सरसाईज की सुविध उपलब्ध रहेगी. इसके अलावे द्वितीय तल पर लगभग 1200 लोगों के बैठने का आडीटोरियम का निर्माण कराया जायेगा.
जिलाधिकारी द्वारा कहा गया कि लगभग 6 माह के अंदर संदर्भित इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
A valid URL was not provided.