Chhapra: छपरा शहर में दो लोगों की कोरोना वायरस ( Covid-19) संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

सारण के सीएस माधेश्वर झा ने जानकारी दी कि मुंबई और अहमदाबाद से छपरा लौटे दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: अफवाहों से बचें: कोरोना कोई देवी या माता नहीं, बल्कि खतरनाक संक्रमण है

इसमें पहला संक्रमित अस्पताल चौक का रहने वाला है, यह मुंबई से आया था. साथ ही दूसरा व्यक्ति छपरा शहर के मासूमगंज मोहल्ले का रहने वाला है. यह व्यक्ति हाल ही में अहमदाबाद से लौटा था.

मुंबई से लौटे व्यक्ति की उम्र 26 साल है. अहमदाबाद से लौटे व्यक्ति की उम्र 27 साल है. जानकारी के अनुसार मासूम गंज निवासी युवक अहमदाबाद से आकर आयुर्वेदिक कॉलेज में क्वारन टाइन में रखा गया था वहीं मुंबई से लौटे युवक को सदर अस्पताल के ही क्वारन टाइन सेंटर में रखा गया था. जब इन दोनों का टेस्ट कराया गया तो दोनों पॉजिटिव निकले.

वही सोमवार को सारण में कुल 3 मामले सामने आए, जिसमें छपरा शहर में दो और एक अमनौर में कोरोनावायरस का मामला सामने आया. इस तरह सारण में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 76 हो गए हैं. वहीं अब तक 19 लोग इस वायरस से ठीक हो कर घर जा चुके हैं.

आपको बता दें कि जब से माइग्रेंट घर आ रहे हैं तब से बिहार में कोरोनावायरस का मामला तेजी से बढ़ते जा रहा है.

0Shares

पटना: गंगा दशहरा पर गंगा नदी में नहाने गए युवक डूब गए. पटनासिटी इलाके में गंगा में तीन युवक स्नान के दौरान डूब गये. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से दो की जान बच गई है. वहीं एक युवक अब भी लापता है. लापता युवक की खोजबीन जारी है.

मिली जानकारी के अनुसार आज गंगा दशहरा के मौके पर तीनों युवक गंगा स्नान को गए थे. स्नान के दौरान गंगा की तेज धार होने की वजह से तीनों गहरे पानी में चले गये. हालांकि इस दौरान घाट पर मौजूद लोगों की मदद से दो युवक अपनी जान बचाने में कामयाब रहे है. वहीं एक युवक गंगा की तेज धार में बह गया है.

0Shares

Chhapra: अनलॉक वन के पहले दिन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने छपरा शहर स्थित साढ़ा बस स्टैंड पहुंच कर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सब कुछ सही पाया. जो दिशानिर्देश दिए गए हैं उसके तहत बस स्टैंड में अनुपालन होता दिखा.

निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी भी उपस्थित थे. जिला अधिकारी ने कहा कि दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराएं. यह सभी के हित में है.

0Shares

• अशिक्षा के कारण लोगों में फैली अफवाह
• एक अफवाह से महिलांओं ने की पूजा-अर्चना
• अफवाहों से बचें, सामाजिक दूरी अपना कोरोना को भगाएं

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से तरह-तरह के अफवाहें फैलायी जा रही है। अब सोशल मीडिया के एक अफवाह ने कोरोना जैसे खतरनाक संक्रमण को माता देवी का दर्जा दे दिया हैं। इतना नहीं गांव की महिलाओं ने कोरोना को देवी मानकर पूजा अर्चना भी कर रहीं है। सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने कहा कि ऐसे समय इस अफवाह से बचने की आवश्यकता है। कोरोना कोई देवी या माता नहीं है। यह जागरूकता की कमी का प्रमाण है कि ऐसी अफवाह फैलायी गयी है। कोरोना कोई दैविक प्रकोप नहीं है बल्कि यह खतरनाक संक्रामक बीमारी है। जो किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। यह संक्रमण किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। सीएस ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से तमाम प्रयास किये जा रहें है। कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग, भीड़-भाड़ जगहों पर जाने से परहेज करना, हाथों की नियमित धुलाई तथा आस-पास साफ-सफाई हीं कारगर उपाय है।

क्या है मामला
दरअसल आजकल सोशल मीडिया पर एक महिला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कोरोना को देवी या माता कहने का अफवाह फैलायी गयी है। जिसके बाद कई गांवों की महिलाओं ने कोरोना वायरस को कोरोना माता समझकर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। यह महज एक अफवाह है। इस पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है।

जिम्मेदार बने और कोरोना के संक्रमण से बचें
सरकार द्वारा शुरू से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है। ऐसा कर आप स्वयं को सुरक्षित रखने के अलावा सामुदायिक संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होने से रोक सकते हैं. जरुरी सावधानियां अपनाकर आप खुद के अलावा अपने परिवार को और समुदाय को कोरोना के संक्रमण से बचा सकते हैं।

इन बातों का रखें ख्याल
• मास्क को साबुन एवं गर्म पानी से धोकर धूप में सुखाएं
• सिर्फ एक बार के उपयोग के लिए बने मास्क का दोबारा इस्तेमाल न करें
• हाथों को साफ़ पानी एवं साबुन से बार-बार धोते रहें
• किसी से भी हाथ मिलाने से परहेज करें
• घर का सामान जैसे बर्तन, पानी का ग्लास, बिस्तर, तौलिया या अन्य उपयोग की जाने वाली चीजों को घर के दूसरे सदस्य के साथ साझा न करें
• संक्रमित व्यक्ति के लिए अलग से थाली रखें एवं इसे अलग से गर्म पानी से अच्छी तरह धोएं
• अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें
• किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश अपने घर में नहीं होने दें
• आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य में यदि कोविड-19 के लक्षण दिखाई देते हैं तो इसकी सूचना आशा को तत्काल दें
• आपके घर से केवल एक व्यक्ति ही जरुरी सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर जाए
• घर से निकलते समय मास्क का प्रयोग करें एवं वापस लौटने पर हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं

0Shares

Chhapra: गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. जिले के विभिन्न नदी तटों पर लोगों ने स्नान किया. सुबह से ही लोग घाटों की ओर आते दिखे.

पुराणों और हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर गंगा का अवतरण हुआ. हिंदू धर्म में गंगा की विशेष स्थान है. हिंदू धर्म में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना गंगाजल के संपन्न नहीं माना जाता है. गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने से दस तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस पावन तिथि पर गंगा स्नान और पितरों को तर्पण देने के बाद दान करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के लिए जारी गाईडलाइन्स को लेकर मुख्य सचिव बिहार के द्वारा बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियोकॉन्फ्रेंसिंग कर सभीक्षा की गयी. इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण जिला में घोषित किये गये कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी, सार्वजनिक परिवहन के साधन बस, आटो, ईरिक्सा आदि एवं निजी वाहन सामान्य रूप से कुछ शर्तों के साथ परिचालित किये जाएँगे.Sha

यह छूट सुबह पाँच बजे से रात्रि के नौ बजे तक के लिए दी गयी है. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक कोई वाहन नहीं खुलेंगे. मॉल को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें निर्धारित अवधि में खुलेंगी परन्तु किसी भी दुकान में एक समय पाँच ग्राहक से ज्यादे नहीं रहेंगे. दुकानदारों को सेनिटाइजर रखना होगा और साफ-सफायी पर विषेष ध्यान देना होगा. दुकान में कार्य करने वाले सभी लोग मास्क का उपयोग करेंगें और ग्राहकों को भी उसके लिए प्रेरित करेंगे.

1 जून से पथ परिवहन के सभी साधनों का परिचालन प्रारम्भ हो रहा है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बसों को सैनिटाइज कराकर और उसमें केवल उन्हीं यात्रियों को बैठाया जाय जो मास्क लगाए हुये हों. बसों एवं अन्य वाहनों में निर्धारित सीट तक हीं सवारी बैठायी जाय. निर्धारित सीट से अधिक एवं बिना मास्क लगाये हुए व्यक्ति को बैठाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे रोकने के लिए जाँच अभियान चलायी जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकरी को सख्त निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी इन चिजों को देखेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिला से बाहर अथवा जिला के अंदर आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं रहेगी परन्तु जब लोग घरों से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग और फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. यह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क बिक्री वाली कुछ दुकानें बस पड़ाव के पास भी लगवा दी जाय ताकि यात्रा करने वाले वहाँ से मास्क खरीद सकें. जिलाधिकारी ने डीटाओ को निदेष दिया कि बस पड़ाव के लिए दंडाधिकारियों की श्फ्टिवार प्रतिनियुक्ति आदेश निकाली जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि षिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, मॉल, खेल-कूद के आयोजन, खेल संबंधी कोचिंग एवं पै्रक्टिस पर अभी प्रतिबंध लगा रहेगा.

0Shares

Chhapra: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा अनलॉक-1 के लिए जारी गाईडलाइन्स को लेकर मुख्य सचिव बिहार के द्वारा बिहार के सभी जिलाधिकारियों के साथ विडियोकॉन्फ्रेंसिंग कर सभीक्षा की गयी.

इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सारण जिला में घोषित किये गये कंटेन्मेंट जोन को छोड़कर शेष सभी जगहों पर दुकानें खुलेंगी, सार्वजनिक परिवहन के साधन बस, आटो, ईरिक्सा आदि एवं निजी वाहन सामान्य रूप से कुछ शर्तों के साथ परिचालित किये जाएँगे.Sha

यह छूट सुबह पाँच बजे से रात्रि के नौ बजे तक के लिए दी गयी है. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक लॉकडाउन रहेगा. रात्रि के नौ बजे से सुबह के पाँच बजे तक कोई वाहन नहीं खुलेंगे.

मॉल को छोड़कर सभी प्रकार की दुकानें निर्धारित अवधि में खुलेंगी परन्तु किसी भी दुकान में एक समय पाँच ग्राहक से ज्यादे नहीं रहेंगे. दुकानदारों को सेनिटाइजर रखना होगा और साफ-सफायी पर विषेष ध्यान देना होगा.

दुकान में कार्य करने वाले सभी लोग मास्क का उपयोग करेंगें और ग्राहकों को भी उसके लिए प्रेरित करेंगे.

1 जून से पथ परिवहन के सभी साधनों का परिचालन प्रारम्भ हो रहा है. जिलाधिकारी ने कहा है कि बसों को सैनिटाइज कराकर और उसमें केवल उन्हीं यात्रियों को बैठाया जाय जो मास्क लगाए हुये हों. बसों एवं अन्य वाहनों में निर्धारित सीट तक हीं सवारी बैठायी जाय. निर्धारित सीट से अधिक एवं बिना मास्क लगाये हुए व्यक्ति को बैठाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसे रोकने के लिए जाँच अभियान चलायी जाएगी. इसके लिए जिलाधिकारी के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकरी को सख्त निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं भी इन चिजों को देखेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि अब जिला से बाहर अथवा जिला के अंदर आने-जाने के लिए पास की जरूरत नहीं रहेगी परन्तु जब लोग घरों से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग और फिजीकल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें. यह कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने में काफी प्रभावी साबित हुआ है.

जिलाधिकारी ने कहा कि मास्क बिक्री वाली कुछ दुकानें बस पड़ाव के पास भी लगवा दी जाय ताकि यात्रा करने वाले वहाँ से मास्क खरीद सकें. जिलाधिकारी ने डीटाओ को निदेष दिया कि बस पड़ाव के लिए दंडाधिकारियों की श्फ्टिवार प्रतिनियुक्ति आदेश निकाली जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि षिक्षण संस्थान, कोचिंग संस्थान, मॉल, खेल-कूद के आयोजन, खेल संबंधी कोचिंग एवं पै्रक्टिस पर अभी प्रतिबंध लगा रहेगा.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने बाइक चोर गैंग के 8 संदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से 13 चोरी की गई बाइक बरामद की गई है. वहीं एक सदस्य के पास से लोडेड पिस्टल जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के बयान के आधार पर 13 बाइक बरामद किया गया है. वही बाइक चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया है. बाइक चोर विकी कुमार गुप्ता के विरुद्ध नगर थाना, भगवान बाजार थाना और सिवान जिले में अपराधिक मामला दर्ज है. वही बाइक चोर राजू राय का कोपा थाना में अपराधिक मामला दर्ज है. नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक के समीप से संदेह के आधार पर पुलिस ने अहले सुबह 3 बजे एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद तलाशी के दौरान एक देसी कट्टा, लोडेड पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ एक चोरी की गई बाइक बरामद किया गया.

उन्होंने बताया कि विकी कुमार गुप्ता के पास से एक देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी हुई एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. वहीं राजू राज के पास से चार मोटरसाइकिल, मदन राय के पास से दो मोटरसाइकिल, कालीचरण, पिंटू कुमार, सरोज कुमार, नंदजी महतो और रंजीत महतो के पास से एक-एक बाइक बरामद किया गया है. वही वीरू कुमार के पास से दो बाइक बरामद किया गया है.

बाइक चोर के इस गैंग को गिरफ्तार करने में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, रतन कुमार, अमरेंद्र कुमार, देव आनंद कुमार, राजीव कुमार रंजन, पैंथर मोबाइल के सिपाही प्रदीप कुमार एवं मनोज कुमार का अहम योगदान रहा.

0Shares

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के मामले अब हर रोज बढ़ रहै है.

शनिवार को जिले में 9 साल के बच्चे समेत 13 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सारण जिले में अबतक 2414 सैम्पल लिए गए. जिनमे से 2374 रिपोर्ट प्राप्त हुए है. 13 नए मामले सामने आए है जिससे पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी गई. जबकि 34 लोग स्वस्थ हुए है. एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वही राज्य की बात करें तो कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 3509 हो गई हैं.

0Shares

Chhapra: शहर के भरत मिलाप चौक के समीप स्थित शारदा क्लासेस में 11वी का बैच 1 जून से चालू हो रहा है. कोरोना वायरस की वजह से शैक्षिक संस्थाओं में छात्रों का आना बंद है, जिसकी वजह से छात्रों की पढ़ाई को जारी रखने का एकमात्र विकल्प ऑनलाइन माध्यम है. इस बात को ध्यान रखते हुए शारदा क्लासेस ने कक्षा ग्यारहवीं की ऑनलाइन बैच को चालू करने का निर्णय लिया है.Sha

ज्ञात हो की संस्था में वर्ग 9 वी तथा वर्ग 12वीं की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से पहले से ही चल रही है. संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह ने बताया की लॉक डाउन में छात्र घर पर ही संस्था से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं तथा लॉक डाउन के खत्म होने के बाद यह छात्र संस्था में आकर पढ़ाई करेंगे. संस्था ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर दैनिक लेक्चर, एग्जाम्स तथा डाउट क्लीयरेंस की व्यवस्था की है. छात्र मोबाइल या लैपटॉप दोनों के ही माध्यम से अपनी पढ़ाई को जारी रख सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि लॉक डाउन एक मौका भी है जिसमें छात्र अपने परिश्रम और सही मार्गदर्शन के माध्यम से घर के सुरक्षित माहौल में रहकर ही अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ना चालू रख सकते हैं और उम्मीद जताई की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी संस्था के छात्र हर साल की भांति राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में शहर एवं अभिभावकों का नाम रोशन करेंगे.

IIT में पढ़ने का सपना पूरा कर रहा शारदा क्लासेज

छपरा के शारदा क्लासेज, यहां के छात्रों को IIT में प्रवेश पाने का सपना पूरा कर रहा है. पिछले वर्ष शारदा क्लासेज के देबोमय डे ने यहां पढ़कर IIT प्रवेश परीक्षा  निकाल ली और उन्हें IIT दिल्ली में प्रवेश मिल गया. यही नहीं यहां के छात्र शिवम कुमार को आईआईटी आइएसएम धनबाद, श्रेय अमृत को बीआईटी मेसरा, अंकित व विक्रमजीत एनआईटी सिलचर, अंजली अनुपम आई आईआईटी जलबलपुर समेत कई छात्रों को देशभर के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग सन्स्थान में प्रवेश मिला है.

छपरा के शारदा क्लासेज़ में पढ़ते हुए देबोमय ने निकाल ली IIT की परीक्षा, देश में सारण का नाम रौशन

0Shares

Chhapra:  शहर के समुचित जलनिकासी का माध्यम एकबार फिर से खनुआ नाला बनकर तैयार हो रहा है. शहर में जो भी जलजमाव की समस्या है वो आनेवाले दिनों में दूर होगी. सालों से छपरा जलजमाव का दंश झेलते आ रहा है वो शीघ्र ही खनुवा नाला निर्माण के बाद समाप्त हो जाएगा. उक्त बाते  छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्य के निरीक्षण के दौरान कहीं. इस दौरान एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव भी उनके साथ मौजूद थे, उन्होंने कहा कि शहर के उन्नयन कार्य का बीड़ा जो विधायक ने उठाया है, वो अब साकार होते दिख रहा है.Sha

इस मौके पर रूपगंज, खनुवा, साहेबगंज, म्युनिसिपल चौक के पास चल रहे निर्माण कार्य का विधायक डॉ सी एन गुप्ता, विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने निरिक्षण किया. वहां उपस्थित आस पास के लोगों से जानकारी हासिल करते हुए उपस्थित बुडको के अधिकारियो को निर्देशित करते हुए विधायक ने कहा की बरसात का मौसम आनेवाला है, साथ ही लॉकडाउन से जो भी काम में रुकावट आयी है. उसको प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का प्रयास करें.

उन्होंने कहा कि गुणवत्ता ही अच्छे कार्य का परिचायक होता है. इसलिए इसको भी ध्यान देना आवश्यक है. इस दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता श्याम सुन्दर पंडित,सहायक अभियंता आनंद शंकर सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: वाराणसी मंडल के DRM विजय कुमार पंजियार ने 1 जून से प्रारम्भ होने वाली यात्री ट्रेनों के संरक्षित परिचालन, यात्रियों सुरक्षा एवं कोविड-19 के प्रोटोकालों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए छपरा जंक्शन का निरिक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास मार्ग अलग करने, स्टेशन परिसर की बैरिकेटिंग करने, स्टेशन एवं प्लेटफार्म की गहन साफ सफाई करने, सार्वजनिक स्थलों यथा बुकिंग काउण्टर,स्टेशन परिसर ,सीढियों,यात्री बेंचो,ट्रेनों एवं यात्री मार्ग का डीप सेनेटाईजेशन करने, प्लेटफार्म से निकलने और बाहर से प्लेटफार्म पर आने के लिए सामाजिक दूरी के मानक के अनुसार मार्किंग करने , स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूथ बनाने, सभी निकलने या प्रवेश करने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जाँच करने,पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निरिक्षण किया और संबंधित को उक्त सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करना का निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडल से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आवागमन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन करने यथा थर्मल स्क्रीनिंग करने, फेस मास्क लगाने और सामाजिक दूरी कायम रखने पर बल दिया. उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म से स्टेशन भवन के निकास गेट तक आने/जाने समाजिक दूरी बनाये रखने हेतु मार्क लगाने का निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त उन्होंने स्पेशल गाड़ियों की व्यापक व्यवस्थाओं हेतु स्टेशन भवन , सर्कुलेटिंग एरिया , कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, सामान्य यात्री हाल ,पैदल उपरिगामी पुल , पीने के पानी बूथ, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, स्टेशन पर पार्किंग को व्यापक सेनेटाईज कराकर पर्याप्त दूरी की मार्किंग कराने का संबंधितों को निर्देश दिया.

दरअसल 1 जून से चलने वाली गाडियों जो पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से गुजरेंगी एवं जो मंडल के विभिन्न स्टेशनों से ओरिजिनेट /टर्मिनेट होंगी के प्रबंधन हेतु मऊ,देवरिया सदर,सीवान,बलिया एवं छपरा स्टेशनों तथा वाराणसी-मऊ,मऊ-देवरिया सदर, देवरिया सदर-सीवान , सीवान-छपरा,छपरा-बलिया रेल खण्ड का निरिक्षण किया.

एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को कोरोना से बचाने के प्रति सचेत है और मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त(रेल सुरक्षा बल) श्री ऋषि पाण्डेय एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

0Shares