New Delhi: देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर लगातार बढता ही जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है. हालांकि अच्छी बात ये है कि अब तक 13.70 लाख लोग ठीक हो चुके हैं और मृत्यु दर भी कम हो रही है. संक्रमण के लिहाज से भारत दुनिया का तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है.बीते 20 दिनों में संक्रमण दोगुना हुआ है. यह दर अमेरिका और ब्राजील की तुलना में भी अधिक है. संक्रमण के लिहाज से यही दो देश भारत से आगे हैं. भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 41 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों के आंकड़ों के आधार पर भारत दुनिया का पांचवा सबसे अधिक प्रभावित देश है.

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के मामले अब हर रोज बढ़ रहै है.

शनिवार को जिले में 9 साल के बच्चे समेत 13 लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार सारण जिले में अबतक 2414 सैम्पल लिए गए. जिनमे से 2374 रिपोर्ट प्राप्त हुए है. 13 नए मामले सामने आए है जिससे पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 67 हो गयी गई. जबकि 34 लोग स्वस्थ हुए है. एक व्यक्ति की मौत हुई है.

वही राज्य की बात करें तो कोरोना वायरस मामलों की संख्या अब 3509 हो गई हैं.