भाजपा का घर घर जनसंपर्क अभियान की तैयारी पूरी, आज से होगा प्रारंभ: राम दयाल शर्मा
Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित जन संपर्क अभियान का प्रारम्भ 11 जून से सारण जिले के 10 विधानसभा और सभी शक्ति केंद्रो 364 शक्ति केंद्रो के सभी मंडलों मे होगा. इस अभियान मे प्रत्येक बूथ के प्रत्येक परिवार से हमारे उस बूथ के सप्तऋषियों एवं शक्ति केंद प्रमुख सह प्रमुख और मंडल के पदाधिकारियों दो दो की टोली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र लेकर मिलेंगे.
यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा इसे सफल बनाने के लिए जिले में अपनी योजना बना ली है. सभी पदाधिकारी सांसद, विधायक पूर विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी तथा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्ष जिले द्वारा निर्धारित स्थलों से करेंगे. सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस लिए वे सभी अपने निधारित विधानसभा में ही रहेंगे.
पदाधिकारी एवं नेतागण इस तरह से योजनाबद्ध रूप से रहेंगे
जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा- मकेर बूथ नंबर – 187
सांसद राजीव प्रताप रूढी- अमनौर हरनरायन
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जलालपूर, मिश्रवलिया
विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा- अमनौर, बगहि बूथ नंबर 1
प्रियंका सिंह, आता नगर, बूथ नंबर 142
विधायक सीएन गुप्ता, भगवान बाजार रोड बूथ नंबर 205
पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा सदर पूर्वी चिरांद
प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमण, साहेबगंज छपरा
प्रियंका सिंह, आता नगर बूथ नंबर 142
तारकेश्वर सिंह, मशरख, हरपुर जान बुथ नंबर 1
जनक सिंह, तरैया, इसुआपुर दोईला
विनय सिंह, सोनपुर, नया गाँव
लालबाबू राय, मढ़ौरा, ओल्हनपुर
नागेंद्र राय, मढ़ौरा, असोईया
मनोज सिंह, मढ़ौरा, भावलपुर
हेम नारायण सिंह, मांझी
राणा प्रताप डब्लू, मांझी
कामेश्वर सिंह मुन्ना, एकमा
बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय रामपुर कला
वेद प्रकाश उपाध्याय, रामपुर कला
रमेश प्रसाद, रीविलगंज
राहुल राज, मुकरेरा, बुथ नंबर 37
अरुण कुमार सिंह, बूथ नंबर 252,253,212,213
अशोक सिंह टाँड़ी प्रभुनाथ नगर
जय राम सिंह बिशुनपुरा
डॉ विजया रानी बूथ संख्या 236
वरुण प्रकाश, दलदली बजार, हिरा पैलेश
रामा कांत सोलंकी- बूथ नंबर 305
धर्मेंद्र साह -छपरा सदर
संजय सिंह- छपरा सदर पश्चिमी
इसके अतिरिक्त सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर कार्यक्रम को प्रारंभ करने साथ ही अपने टोली मे ही संपर्क अभियान शुरू करेंगे और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.