Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत गंगा नदी के बाये किनारे सबलपुर पछियारी टोला से बली टोला (नजरमीरा) के बीच कराये जा रहे कटाव निरोधक कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि 2710 मीटर की लम्बाई में लगभग 44.50 करोड़ रुपये की लागत से कटाव निरोधक कार्य पूर्ण हाने की स्थिति में है.

इस कार्य में 10.80 मीटर का एप्रोन जियो बैग इन गैवियन से बनाया गया है. एप्रोन की मोटाई 2.50 मीटर है. इसके स्लोप की बालू से भरे जियो बैग के दो स्तर का प्रावधान है. जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित अभियंता को निदेश दिया गया कि 10 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण कराकर बाढ़ के समय चौकसी बरतेंगे तथा कार्य स्थल पर लगे बालू भरे नाव के एंकर से यदि कार्य को क्षति पहुचती है तो इसके लिए दोषी व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे. निरीक्षण के समय जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, कार्यपालक अभियंता बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमंडल, सारण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बुधवार को छपरा शहर के मोहन नगर मुहल्ला में हाई टेंशन बिजली के तार के टूट कर गिरने से उसके चपेट में आये एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही इस घटना में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब मोहन नगर मुहल्ला होकर कुछ लोग गुजर रहे थे. तभी बिजली प्रवाहित हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया. जिसके चपेट में चार लोग आ गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहाँ चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वही 3 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद पटना बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया है.

सारण के सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने बताया कि बिजली के तार के चपेट में आने से झुलसे चार लोगों को ईलाज के लिए लाया गया था. जिनमे से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. शेष 3 को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

एक की मौत तीन घायल 
इस घटना में राम नगर निवासी मुन्ना प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार (30) की मौत हो गयी है. वही घायलों में परसा के मुहम्मद मकसूद (45), मखदूमगंज के विकास कुमार (38) और बड़ा तेलपा निवासी रघुवंश महतो (35) गंभीर रूप से घायल हो गये है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

मदद के  लिए आगे आये युवा नेता और मुहल्लावासी
वही इस घटना के बाद मोहन नगर मुहल्ला निवासी व युवा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अपने साथियों और ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्यों की मदद से सदर अस्पताल पहुँचाया. उन्होंने बताया कि राहगीर मोहन नगर के रास्ते गुजर रहे थे. इसी बीच हाई टेंशन तार टूट कर उन सभी पर गिर गया. जिससे सभी बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बाकी 3 लोगों को पटना रेफर किया गया है.

मुहल्ला वालों ने  बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 
इस घटना को स्थानीय मुहल्लावासी बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है. उनका कहना है कि संकरी गलियों में विद्युत् तार को ली जाने के लिए सुरक्षा के किसी भी मानक को पूरा नहीं किया गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से शिकायत करते हुए सेफ्टी वायर लगाने की बात कही थी. लेकिन बिजली विभाग कभी सुनता नहीं. बार-बार लोग बिजली विभाग के कर्मियों से भी गुहार लगाते है.  ताकि कोई हादसा ना हो जाए फिर भी बिजली विभाग नजरअंदाज करता है. इस मामले पर वार्ड पार्षद कृष्णा कुमार ने बताया कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग इसपर कोई संज्ञान नहीं लेता है.

 

0Shares

Chhapra: (Chhapra Nagar Nigam) छपरा नगर निगम ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों व बाजारों में यूरिनल लगाना शुरू कर दिया है. मंगलवार को छपरा शहर के थाना चौक, एकता भवन समेत अन्य इलाकों में यूरिनल लगाया गया.

आपको बता दें कि छपरा शहर में मुख्य बाजारों में सड़क किनारे यूरिनल नहीं होने से लोगों को काफी समस्या होती थी. लेकिन अब नगर निगम ने शहर के 10 स्थानों को चिन्हित करके यूरिनल लगाने का काम शुरू कर दिया है. 2 से 3 दिनों में सभी स्थानों पर यूरिनल लगा दिया जायेगा.

60 हज़ार रुपये है कीमत

यूरिनल को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि फिलहाल निगम ने 10 यूरिनल खरीदें हैं जो अलग-अलग जगहों पर लगाया जा रहा है. प्रत्येक यूरिनल की कीमत लगभग 60 हज़ार रुपये के आसपास की है. जिसमें 2 केबिन है एक पुरुष और एक महिला के लिए. सबसे ज्यादा समस्या बाजार आने वाली महिलाओं को होती थी. इसलिए महिलाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा यूरिनल दो केबिन वाला यूरिनल खरीदा गया है ताकि महिलाओं को बाजार जाने का दौरान कोई समस्या ना हो.

इसमें बुडको द्वारा वाटर सप्लाई दी जाएगी. साथ ही इसमें 250 लीटर की पानी टंकी भी मौजूद है. जिसमें 2 केबिन हैं. एक पुरुष के लिए और दूसरा महिलाओं के लिए.

मंगलवार को छपरा नगर निगम ने थाना चौक महिला थाना, एकता भवन, हथुआ मार्केट आदि जगहों पर फाउंडेशन बनाकर यूरिनल लगा दिया.

इन स्थानो पर लग रहा यूरिनल

वही नगर आयुक्त ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हथुआ मार्केट में दो यूरिनल लगाना है. थाना चौक पर एक, महिला थाना में एक, एकता भवन के पास एक, दरोगा राय चौक पर एक, अस्पताल के पास एक, साहेबगंज में एक, योगिनियां कोठी समीप एक यूरिनल समेत शहर के दस अलग-अलग स्थानों पर या यूरिनल लगाया जाएगा. ताकि लोग सड़कों पर पेशाब ना करें और महिलाओं को बाजार आने में दौरान कोई समस्या ना हो.

3 साल बाद निगम ने लिया एक्शन

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम क्षेत्र के किसी भी बाजार में यूरिनल और शौचालय की व्यवस्था नहीं थी. नगर निगम बनने के 3 साल बाद छपरा नगर निगम ने शहर में यूरिनल लगवाने का कार्य किया है. वहीं दूसरी तरफ शहर के विभिन्न स्थानों पर स्थित सामुदायिक शौचालयों की हालत बेहद खराब है. मेंटेनेंस के अभाव में यह सभी शौचालय जर्जर अभाव में है. वही निगम द्वारा कभी इनकी मरम्मत ही भी नहीं करायी जाती है. कई जगहों पर शौचालय में लोगों ने अतिक्रमण भी कर रखा है.

शहर में यूरिनल नहीं होने से हथुआ मार्केट से लेकर अन्य जगहों पर लोग सड़क पर पेशाब करते थे. जिस कारण गंदगी फैलती थी. यही नहीं बदबू से लोगों को आना जाना भी मुश्किल होता था लेकिन यूरिनल लगने के बाद यह सभी समस्याएं दूर होंगी साथ ही साथ निरंतर अंतराल पर नगर निगम द्वारा इसका मेंटेनेंस भी किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्‍यतिथि पर स्थानीय स्नेही भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उनके तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस दौरान नगर अध्यक्ष सुशील सिंह, श्रीनिवास सिंह, राजेस फैशन समेत अन्‍य लोग मौजूद रहे।

इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा की राष्ट्रीय अस्मिता के अद्वितीय प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन है। भारत की एकता और अखंडता के लिए उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा की अखण्ड भारत के लिए अपने प्राण न्यौछावर करनेवाले, महान शिक्षाविद, प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक, जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान इतिहास के पन्नों में हमेसा से स्वर्ण अक्षरो में लिखें जायेंगे.

0Shares

सारण: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा प्रथम चरण में तीस हजार तैयार राशन कार्ड को आज से लाभुक के हाथों में घर-घर जाकर वितरित कराने का निर्देश वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिनों के अंदर सभी राशन कार्डों का वितरण करा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि वितरण कार्य सरकारी कर्मी से करायी जाएं और इसके लिए पंजी संधारित करायी जाय.किसी भी स्थिति में कार्ड, डीलर अथवा मुखिया को नहीं दिया जाय. राशन कार्ड वितरण में शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

0Shares

Chhapra: जलजमाव व अन्य समस्याओं को लेकर नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने अपने कार्यालय में स्टैंडिंग कमेटी की विशेष बैठक बुलाई. बैठक में मेयर ने डबल डेकर पुल निर्माण के दौरान गांधी चौक व अन्य इलाकों में हो रहे जलजमाव को लेकर पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता से सवाल-जवाब किया. मेयर ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द पूरे इलाके के पानी को निकाला जाए और वापस इलाके में पानी ना लगे इसके लिए पुल निर्माण निगम उपाय करे.

इस पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि जल्द ही समर्सिबल लगाकर इलाके से पानी को निकाला जाएगा और भिखारी चौक की ओर से नाले का निर्माण शुरू हो चुका है. आपको बता दें कि डबल डेकर पुल निर्माण के कारण छपरा शहर के कई इलाके महीनों से जलमग्न हो गए हैं? जिसके बाद लोग काफी नाराज हो गए हैं. लोगों के सामने यह समस्या महीनों से थी. फिर लेकिन मेयर ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक बुलाकर इस समस्या का निदान करने के लिए पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को विशेष निर्देश दिया.

नालों की सफाई के लिए अलग से रखे जाएंगे 50 मज़दूर

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शहर की समस्याओं को लेकर कई और निर्णय लिया गया. इसके तहत मेयर ने बताया कि शहर में नालों की सफाई के लिए अब 50 से अलग से मजदूर रखे जाएंगे ताकि कहीं भी पानी ना लगे. इसके लिए सिटी मैनेजर को विशेष निर्देश दिया गया है अलग से मजदूरों को रख कर जल्द से जल्द नालों की उड़ाही का कार्य किया जाय ताकी शहर वासियों की समस्या कम हो सके.

नालों को जोड़ने के लिए पूल-पुलिया का होगा निर्माण

इसके अलावे मेयर ने बताया कि छपरा शहर में मुख्य सड़कों पर जहां जहां जरूरत है. वहां पुल पुलिया का निर्माण होगा. इसके लिए निर्णय ले लिया गया है. भगवान बाजार से लेकर ब्रह्मपुर तक जहां जहां जरूरत होगी वहां पुल पुलिया का निर्माण किया जाएगा, ताकि नाले एक दूसरे से कनेक्ट हो सके. इस फैसले के बाद भगवान बाजार, गुदरी आदि इलाकों में पानी नहीं लगेगा.

खनुआ नाले के जीर्णोद्धार को लेकर हुई चर्चा

कमेटी की बैठक में खनुआ नाले के जीर्णोद्धार को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान बुडको के अधिकारी भी मौजूद थे. निगम की ओर से निर्देश दिया गया कि सलुइस गेट की ओर से पानी निकाला जाए साथ ही साथ विशेश्वर सेमिनरी के पास भी डी वाटरिंग करायी जाय. ताकि इन इलाके के लोगों को जलजमो से मुक्ति मिले.

जल जल योजना जल्द पूरा करने का निर्देश

नल जल योजना को लेकर स्टैंडिंग कमिटी ने संबंधित पदाधिकारियों को सवाल जवाब किया. वही नल जल योजना में काम धीरे होने से मेयर ने नाराजगी जाहिर की. मेयर ने कहा कि जनवरी के बाद कहीं काम नजर नहीं आ रहा है. जिस पर संबंधित पदाधिकारी ने कहा कि 10 से 12 वार्डों में कार्य पूरा हो चुका है. पुनः कार्य शुरू कर के नल जल योजना के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

वेंडरों व सफाईकर्मियों को मास्क व ग्लव्स का होगा वितरण

वही स्टैंडिंग कमेटी के निर्णय की जानकारी देते हुए वार्ड पार्षद उदय प्रताप सिंह ने बताया कि शहर में निगम द्वारा ग्लव्स व मास्क का वितरण किया जा रहा है. ठेले खोमचे व सब्जी बेचने वाले वेंडरों को निगम लगातार ग्लव्स व मास्क का वितरण कर रहा है। इसके अलावे निगम अपने सफाई कर्मियों को भी लगातार ग्लव्स व मास्क वितरण कर रहा है. ताकि किसी भी प्रकार से संक्रमण से बचाया जा सके.

समिति की बैठक में नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह के साथ स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य, नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त ,पुल निर्माण निगम के अधिकारी, बुडको को के अभियंता समेत तमाम अधिकारी मौजूद थे.

0Shares

Rivilganj: थाना क्षेत्र के कचनार पंचायत अंतर्गत नवादा गांव के एक युवक ने रविवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक देवेंदर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार सिंह है. उसके बंद कमरे से सोमवार की सुबह शव को बरामद किया गया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.

मिली जानकारी के अनुसार आदित्य कुमार घर में अकेले रहता था. पढाई के साथ गृहस्थी का कार्य आदि देखता था.  उसके परिवार का कोई सदस्य घर पर नहीं है. सभी बाहर में नौकरी करते हैं.

घटना की जानकारी सोमवार की सुबह लोगों की हुई फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया. घटना की जानकारी परिजनों को फोन द्वारा दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा के मौना पकड़ी से मौना पंचायत भवन तक नाला कई महीनों से साफ सफाई नहीं हुआ है. जिसके कारण यह सड़क तालाब का रूप ले चुकी है. इस समस्या को लेकर श्री बलभद्र शस्त्र अर्जुन सेना के अध्यक्ष सुनील कुमार ब्याहुत ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर इससे निजात दिलाने को मांग की है. उन्होंने लिखा है कि इस समस्या के बारे में संबंधित पदाधिकारियों को भी कई बार अवगत कराया जा चुका है. मगर इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इससे सड़क लगभग हजारों आबादी प्रभावित है

उन्होंने बताया कि सड़क पर फैली गंदगी और इसी बीच डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. जिस कारण गांधी चौक गरखा की तरफ जाने वाली सभी छोटी-बड़ी गाड़ियां इन्ही संकरी सड़क पर चल रही है. जिससे समस्या और बढ़ गयी है.Sha

0Shares

Saran: तरैया के उसरी बाजार में एसबीआई सीएसपी केंद्र सहित तीन दुकानों से लैपटॉप व मोबाइल चुराने वाले युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह कार्रवाई 24 घंटे के अंदर की है. दरअसल तरैया थाना क्षेत्र के सीएसपी केंद्र सहित तीन अन्य दुकानों से लैपटॉप, मोबाइल की चोरी हुई थी.

जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया और सामान भी बरामद कर लिया.

19 जून की रात उसरी बाजार में सीएसपी केंद्र , एक हार्डवेयर दुकान व इलेक्ट्रॉनिक दुकान का करकट तोड़कर चोरी की गई थी. जिसमें सीएसपी संचालक शाह आलम ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

उसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसरी गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया फिर उसके निशानदेही पर दूसरे तीसरे व चौथे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया गया.

0Shares

Saran: सारण पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रहे शराब भट्ठियों के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें ध्वस्त कर दिया. इस दौरान 35 देशी शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया और 17 धंधेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा 10 हज़ार लीटर अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने नष्ट किया.

एसपी हर किशोर राय ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि छपरा शहर के तेलपा, सोनार पट्टी, नगर थाना क्षेत्र के निचले इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की. साथ ही जनता बाजार थाना जलालपुर, भेल्दी थाना, दाउदपुर, मांझी आदि थाना क्षेत्रों के दियारा इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की और शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और शराब को नष्ट कर दिया.

पुलिस ने सभी इलाकों में छापा मारा और शराब निर्माण करने वाले उपकरणो को नष्ट किया कर दिया. एसपी ने जानकारी दी कि जिले में हमेशा शराब के धंधे बाजों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान उन्हें गिरफ्तार करने के साथ-साथ भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: अज्ञात अपराधियों ने रविवार देर रात रिविलगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर जलालपुर मुहल्ले में एक व्यक्ति को गोली मार दी. घायल युवक को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे पटना रेफर कर दिया गया है.

प्राप्त सूचना के अनुसार रिविलगंज थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर जलालपुर में अज्ञात अपराधियों ने व्यक्ति को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम लियाकत अंसारी बताया जा रहा है, वह मकेर थाना क्षेत्र के तारा अमनौर गांव का निवासी बताया जाता है.

बताया जाता है कि उक्त युवक मुकरेरा पंचायत के मुखिया के यहां नौकरी करता है. देर रात शौच करने गया था जहां से आते वक्त उसे अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे वह घायल हो गया.

आनन फ़ानन में उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना के कारणों का फिलहाल पता नही चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.

0Shares

Chhapra: नगर निगम क्षेत्र के नवीगंज, आर्य नगर कटहरी बाग और घेघता में  एक-एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना के बाद उसके घर के आसपास के एरिया को सील करने का आदेश जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने दिया है.

भारत सरकार के मार्गनिर्देश के आलोक में उस क्षेत्र में संक्रमण को रोकने के लिए सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए नवीगंज में व्यक्ति के निवास स्थल के पूर्व जनार्दन ठाकुर के घर के पास गली, पश्चिम में माधव चौधरी के घर के पास, उत्तर में बद्री भगत के घर के पास वाली गली और दक्षिण में नितेश कुमार के घर के पास के क्षेत्र तक को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

इसके साथ ही नगर निगम क्षेत्र के मौना अड्डा के समीप एक व्यवसाय और रिविलगंज प्रखंड में कार्यरत एक कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना पर इन दोनों के निवास स्थान छपरा नगर निगम क्षेत्र के आर्य नगर कटहरी बाग मोहल्ला को भी सील करने के आदेश दिए गए हैं. संक्रमित व्यक्ति के व्यक्तियों के मुहल्ला आर्य नगर कटहरी बाग स्थित निवास स्थल के उत्तर पीसी विज्ञान महाविद्यालय जाने वाला पथ, दक्षिण में साधु लाल महाविद्यालय जाने वाला पथ, पूरब में अग्रणी अपार्टमेंट जाने वाला और पश्चिम में ग्रीनलैंड स्कूल राहत रोड तक जाने वाले पथ तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

वहीं एक अन्य मामले में घेघटा में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिलने के बाद व्यक्ति के आवास से उत्तर में सुभाष सिंह के घर तक, दक्षिण में बावली चौक महारानी स्थान तक, पूरब में नथुनी राम के घर और पश्चिमी विक्रम सिंह के घर के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को ना तो बाहर जाने की इजाजत होगी और ना ही किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.


  

0Shares