Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने बताया कि पार्टी द्वारा आयोजित जन संपर्क अभियान का प्रारम्भ 11 जून से सारण जिले के 10 विधानसभा और सभी शक्ति केंद्रो 364 शक्ति केंद्रो के सभी मंडलों मे होगा. इस अभियान मे प्रत्येक बूथ के प्रत्येक परिवार से हमारे उस बूथ के सप्तऋषियों एवं शक्ति केंद प्रमुख सह प्रमुख और मंडल के पदाधिकारियों दो दो की टोली में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पत्र लेकर मिलेंगे.

यह कार्यक्रम 30 जून तक चलेगा इसे सफल बनाने के लिए जिले में अपनी योजना बना ली है. सभी पदाधिकारी सांसद, विधायक पूर विधायक एवं पूर्व प्रत्याशी तथा मोर्चा एवं प्रकोष्ठो के अध्यक्ष जिले द्वारा निर्धारित स्थलों से करेंगे. सभी विधानसभा प्रभारी अपने अपने विधानसभा में इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस लिए वे सभी अपने निधारित विधानसभा में ही रहेंगे.

पदाधिकारी एवं नेतागण इस तरह से योजनाबद्ध रूप से रहेंगे

जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा- मकेर बूथ नंबर – 187

सांसद राजीव प्रताप रूढी- अमनौर हरनरायन

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जलालपूर, मिश्रवलिया

विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा- अमनौर, बगहि बूथ नंबर 1

प्रियंका सिंह, आता नगर, बूथ नंबर 142

विधायक सीएन गुप्ता, भगवान बाजार रोड बूथ नंबर 205

पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, छपरा सदर पूर्वी चिरांद

प्रदेश भाजपा नेता ब्रजेश रमण, साहेबगंज छपरा

प्रियंका सिंह, आता नगर बूथ नंबर 142

तारकेश्वर सिंह, मशरख, हरपुर जान बुथ नंबर 1

जनक सिंह, तरैया, इसुआपुर दोईला

विनय सिंह, सोनपुर, नया गाँव

लालबाबू राय, मढ़ौरा, ओल्हनपुर

नागेंद्र राय, मढ़ौरा, असोईया

मनोज सिंह, मढ़ौरा, भावलपुर

हेम नारायण सिंह, मांझी

राणा प्रताप डब्लू, मांझी

कामेश्वर सिंह मुन्ना, एकमा

बंशीधर तिवारी, वेद प्रकाश उपाध्याय रामपुर कला 

वेद प्रकाश उपाध्याय, रामपुर कला

रमेश प्रसाद, रीविलगंज

राहुल राज, मुकरेरा, बुथ नंबर 37

अरुण कुमार सिंह, बूथ नंबर 252,253,212,213

अशोक सिंह टाँड़ी प्रभुनाथ नगर

जय राम सिंह बिशुनपुरा

डॉ विजया रानी बूथ संख्या 236

वरुण प्रकाश, दलदली बजार, हिरा पैलेश

रामा कांत सोलंकी- बूथ नंबर 305
धर्मेंद्र साह -छपरा सदर 

संजय सिंह- छपरा सदर पश्चिमी 

इसके अतिरिक्त सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर कार्यक्रम को प्रारंभ करने साथ ही अपने टोली मे ही संपर्क अभियान शुरू करेंगे और मास्क लगाना अनिवार्य होगा.

 

0Shares

Chhapra: सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय में शहर में चल रही तमाम योजनाओं को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके ओर उन्होंने नल जल, नली-गली आदि योजनाओं पर सम्बंधित पदाधिकारियों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया.

इस दौरान छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त ने बताया कि निगम के 10 वार्डों में नल-जल योजना तथा 25 वार्डों में पक्की नली-गली का कार्य पूर्ण करा लिया गया है. फेज वन के तहत् चार जल मीनार बनाने का लक्ष्य प्राप्त था. जिसे पूरा करा लिया गया है. फेज टू के तहत् पाँच जल मीनार बनाने का लक्ष्य मिला है. जिसपर कार्य चल रहा है.

DM ने जताया असंतोष

नगर निगम क्षेत्र में आठ ट्यूबेल बनाना था. जिसमें छः को पूर्ण करा लिया गया है, नगर आयुक्त ने बताया गया कि फेज टू के तहत् नगर निगम क्षेत्र के 22 हजार घरों को नल का कनेक्शन देना है. जिसमें 2909 घरों को अभी तक कनेक्शन दिया गया है. जिलाधिकारी के द्वारा इस पर असंतोष व्यक्त की गयी और इसमे तेजी लाने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेशक डीआरडीए को निदेष दिया गया कि वरीय उप समाहर्ताओं की टीम बनाकर वार्डों में कराये गये कार्यों की जाँच करायें. एक-एक टीम चार-चार वार्डों में बिछाये गये पाईप लाइन, नल का कनेक्शन, जलापूर्ति की जाँच कर प्रतिवेदन देगें.

जिलाधिकारी द्वारा जल मीनार के कार्य में धीमी प्रगति पर पूछे जाने पर कार्यपालक अभियंता बुडको ने बताया कि इसके श्रमिक मुर्शिदाबाद से आते हैं. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला पंचायत राज पदाधिकारी से बात करें, सभी तरह के श्रमिकों की सूची पोर्टल पर डाली गयी है वहाँ से कुशल श्रमिक मिल जाएंगी.

जिलाधिकारी के द्वारा नगर क्षेत्र में जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया है. कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा बताया गया कि शहर में 31 चापाकलों की मरम्मति करायी गयी है और प्राप्त सूची के अनुसार जो शेष बचे हैं उसे शीघ्र हीं चालू करा दिया जाएगा. जिलाधिकारी के द्वारा साढ़ा ओवर फ्लाई के नीचे से दारोगा राय चौक होते हुए ब्रहमपुर तक स्ट्रीट लाईट को ठीक कराने का निर्देश दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त संजय कुमार उपाध्याय, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए सुनिल पाण्डेय, सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा, नगर पंचायत के सभी कार्यपालक पदाधिकारी, वुडको के अभियंता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 19 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में पुष्टि हुई है. जिसमें दरियापुर में 12, सोनपुर में दो, एकमा में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

इससे पहले मंगलवार को प्रशासन ने भगवान बाजार इलाके की दुकानों को बंद करा कर इसके के आसपास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में घेराबंदी कर दी गयी. भगवान बाजार के साथ-साथ गुदरी बाजार के समीप भी कंटेनमेंट जोन घोषित करके घेराबंदी कर दी गई है.

सारण में अब तक कोरोनावायरस से दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. दोनों मौत होने के बाद आयी रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सूबे में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 5698 हो गई है. वायरस संक्रमण रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है. चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों पर काम भी शुरू हो गया है. चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथों के सत्यापन की जानकारी मांगी गई है. जिसके अनुसार जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड में मतदान केंद्रों के सत्यापन का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने और प्रतिवेंदन देने का निर्देश दिया गया है. विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मतदान केंद्रों पर मूल भूत सुविधाओं के साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के आने एवं जाने में उत्पन्न बढ़ाओ के साथ साथ बसावट से केंद्र की दूरी की जानकारी ली जा रही है.

इसके साथ साथ अन्य जानकारी भी मतदान केंद्रों के संदर्भ में ली जा रही है जिससे कि मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी ना हो.

मतदान केंद्रों के सत्यापन कार्य के आधार पर ही चुनाव आयोग द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे.
इस कार्य से अंदेशा लगाया जा रहा है कि कोरोना वायरस के बावजूद भी अक्टूबर में चुनाव हो सकते है. बहरहाल अभी अक्टूबर आने में 4 माह शेष है. लेकिन चुनाव आयोग और जिला प्रशासन की युद्ध स्तर पर की जा रही तैयारी समय पर सभी कार्यो को कर पाने में सक्षम दिख रही है. उधर जिला प्रशासन ने चुनाव में कार्य करने वाले सरकारी कर्मियों का डाटा बेस भी तैयार कर लिया है. जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों का इन्फॉर्मेशन फॉर्म भरने का कार्य अंतिम चरण में है. जिससे चुनाव में कार्य करने वाले कर्मियों की जानकारी और जिले में कार्यरत कर्मियों की संख्या का आंकलन किया जा सकें.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में छपरा शहर के बजरंग नगर स्थित कंपटीशन पॉइंट के कई छात्रों ने सफलता पायी है. निदेशक प्रभात सिंह ने बताया कि इस साल भी संस्थान के कई छात्र बिहार पुलिस की लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं. कोचिंग के संचालक प्रभात सिंह ने बताया कि इस बार लिखित परीक्षा में सन्स्थान के सर्वाधिक छात्रों का रिजल्ट हुआ है. संचालक ने बताया कि हमारे कोचिंग में सर्वाधिक रिजल्ट होने का कारण यह है कि यहां छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. यही कारण है कि यहां पढ़ने वाले छात्र काफी मेहनत करते हैं और मेहनत के बदौलत ही सर्वाधिक रिजल्ट देते हैं. यहां तैयारी करने वाले छात्रों को हर एक विषय के अलग-अलग शिक्षकों के द्वारा विशेष तैयारियां कराई जाती है. बताते चलें कि इससे पहले आर्मी में भी सर्वाधिक रिजल्ट्स देने का रिकॉर्ड कंपटीशन पॉइंट का दूसरा ब्रांच सैनिक कंपटीशन पॉइंट का था जो पूरे दानापुर में और अकेले 10% रिजल्ट्स दिए थे. सफल हुए छात्र में मोनू ,वैभव ,आलोक ,सतीश, आनंद,प्रीतम,नितेशअजय,संदीप ,श्वेता ,अंकिता ,जोशी ,रानी, नेहा ,नाजिया ,नेहा, प्रिया ,नीता, गोल्डी, निकिता, जूही के समेत-30 छात्र-छात्रा सफल हुए हैं.

Sha

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के भगवान बाजार में एक व्यक्ति के कोरोना वाइरस से संक्रमित होने पर भगवान बाजार के पूरब छपरा रेलवे स्टेशन चौक से धर्मनाथ धनी द्वार होते हुए पश्चिम में काशी बाजार तक और दक्षिण में भगवान बाजार थाना से उत्तर में माल गोदाम जाने वाली सड़क को रेलवे ट्रैक के पास तक के क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है.

जिलाधिकारी के आदेश के अनुसार कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी, छपरा सदर को समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड पार्षद के सहयोग से पूर्णतः लॉक करने के आदेश दिए है. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने के आदेश दिए है.

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ0 दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सारण में कोरोना वायरस के कारण अबतक 2 लोगों की मौत हो गई है. गरखा प्रखंड में एक संदिग्ध मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद अब सारण में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. वहीं पूरे सारण में अब तक 112 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

मंगलवार को सारण में 6 और नए मरीज मिले हैं, जिसमें दरियापुर में बारुण, शिकारपुर में एक तथा मशरख प्रखंड के कुर्ण कुदरिया सहित तीन गांवों में 3 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें एक महिला भी शामिल है.

छपरा के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने बताया कि सारण में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है. वही टेस्टिंग प्रक्रिया में भी तेजी ला दी गयी है. उन्होंने बताया कि अब तक 53 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि टेस्ट में तेजी आए इसके लिए पूल सैम्पलिंग के माध्यम से टेस्टिंग चल रही है. जिसमें तीन चार लोगों के ग्रुप बनाकर टेस्टिंग हो रहा है. इसके अलावा तो कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए रैंडम टेस्टिंग प्रक्रिया भी चालू कर दी गयी है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने शहर के थाना चौक से लेकर साहेबगंज चौक तक खुद घूम कर जायजा लिया.

सोशल डिस्टेंसिंग और दुकान पर की गई सैनिटाइजर की व्यवस्था को देखा. वही रोड पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों और आम लोगों से मास्क पहनने की अपील की. जिनके पास मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी दिया.

डीएम और एसपी ने मास्क देते हुए कहा कि कोविड19 कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनना जरूरी है. अगर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होगा तो शख्ती बरती जाएगी.

0Shares

•गर्भवती महिलाओं को दी गयी पोषण की पोटली
•पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी
• कोरोना संक्रमण से बचाव पर हुई चर्चा

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संकट काल में भी गभर्वती महिलाओं के पोषण का विशेष ख्याल रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग और आईसीडीएस की ओर तमाम प्रयास किये जा रहें तथा कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। स्वस्थ रहेगी जच्चा तो तंदुरुस्त होगा बच्चा  इस कथन को आत्मसात करने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर गोद भराई दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए गर्भवती महिलाओं व परिजनों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।  मंगल गीतों के साथ गर्भवती महिला को उपहार के रूप में पोषण की पोटली दी गई है। जिसमें गुड़, चना, हरी पत्तेदार सब्जियां, आयरन की गोली, पोषाहार व फल आदि शामिल थे। महिलाओं को उपहार स्वरुप पोषण की थाली भेंट की गयी, जिसमें सतरंगी थाली व अनेक प्रकार के पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल थे। गर्भवती महिलाओं को चुनरी ओढ़ाकर और टीका लगाकर महिलाओं की गोद भराई की रस्म पूरी की गई। सभी महिलाओं को अच्छे सेहत के लिए पोषण की आवश्यकता व महत्व के बारे में जानकारी दी गई।

गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य पर हुई चर्चा

गोद भराई रस्म में सेविकाओं द्वारा गर्भवती महिलाओं के सम्मान में उसे चुनरी ओढ़ा उसे तिलक लगा कर उनके गर्भस्थ शिशु की बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। साथ ही गर्भवतियों की गोद में पोषण संबंधी पुष्टाहार फल सेव, संतरा, बेदाना, दूध,अंडा डाल सेवन करने का तरीका बताया गया। साथ ही गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को आयरन की गोली खाने की सलाह दी गई। जिसमें बताया गया कि गर्भवती महिला कुछ सावधानी और समय से पुष्टाहार का सेवन करें तो बिना किसी अड़चन के स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती हैं।

गर्भधारण की पुष्टि होने पर डॉक्टर से करायें चेकअप

छपरा सदर शहरी क्षेत्र के सीडीपीओ कुमारी उर्वशी ने कहा, जैसे ही महिलाओं को गर्भधारण की पुष्टि हो जाय, वह निकटतम स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक के निगरानी में रहें तथा नियमित रूप से चेक-अप कराएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण से लेकर बच्चे के जन्म तक बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया आखिरी महीनों में शरीर को अधिक पोषक तत्वों की जरूरत होती है। इस दौरान आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी।

ताकि कुपोषित बच्चे न हों पैदा

आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय  ने बताया इस प्रयास के पीछे उद्देश्य यह है कि जागरूकता की कमी और अभाव में गर्भवती महिलाओं में खून की कमी नहीं आए। प्रेग्नेंसी के दौरान ध्यान नहीं देने पर महिला कमजोर हो जाती हैं। जिसके कारण पैदा होने वाला बच्चा कमजोर होता है एवं आसानी से कुपोषण का शिकार हो जाता है।  ऐसी स्थिति न पैदा हो इसके लिए गर्भवती महिला को बेहतर देखभाल की जानाकरी दी गयी तथा पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गयी।

180 गोलियां जरूर लेनी चाहिए

जिन महिलाओं में खून की कमी हो, उन प्रेग्नेंट महिलाओं को बच्चे को जन्म देने से पहले 180 आयरन की गोलियां लेनी चाहिए और 180 ही जन्म देने के बाद।

छह माह तक सिर्फ स्तनपान करायें

गोदभराई के साथ महिलाओं को जानकारी दी गई कि प्रारंभिक अवस्था में उचित पोषण नहीं मिलने से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो सकता है। इसलिए जब भी मां बन रहीं हो शिशु के नियमित स्तनपान के फायदों बारे में जानकारी जरूर लें। 0 से 6 माह के बच्चे को सिर्फ स्तनपान और 6 माह के बाद शिशुओं को स्तनपान के साथ पौष्टिक ऊपरी आहार देना चाहिए। 6 माह तक शिशु को केवल स्तनपान कराने से दस्त और निमोनिया के खतरे से बचाया जा सकता है। 9 से 24 माह के बच्चों को स्तनपान के साथ तीन बार अर्ध ठोस पौष्टिक आहार देना चाहिए। बच्चे के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आहार की विविधता का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

0Shares

Sonpur: सारण के हरिहर क्षेत्र की पावन भूमि पर एक अद्भुत गाय की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. सोनपुर थाना में लायी गई गिर नस्ल की गाय के दर्शन करने के लिए लोग जुट रहे हैं. इस गाय का दर्शन करके लोग कृतार्थ होना चाहते हैं. धार्मिक रूप से भी इस गाय की चर्चा हो रही है. कारण यह है कि इस गाय के मस्तक पर भोले भंडारी भगवान शंकर के त्रिशूल की छाप नजर आ रहा है. आपको बता दें कि गिर नस्ल की जाय प्राथमिक देशी नस्लों में से एक है. द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण के पास भी इसी नस्ल की गाय थी.

दअरसल सोनपुर थाने में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद सिंह ने इसे अपने कार्यकाल के दौरान बक्सर में राजस्थान से खरीद कर मंगाया था. बताया जाता है कि गिर नस्ल की गाय विरले ही मिलती हैं. इसके कई आयुर्वेदिक औषधिय गुण भी हैं. जब से यह गाय सोनपुर थाने में आयी है तब से लोग इसके दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

थानाध्यक्ष के अनुसार इसके मूत्र के सेवन से कैंसर जैसी असाध्य बीमारी के प्रकोप को भी कम तथा समाप्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया इस गाय को देखने के लिए सारण जिले से ही नहीं अपितु दूसरे जिलों से भी लोग सोनपुर थाना पहुंच रहे हैं. गौ सेवा के उद्देश्य से खरीदी गाय.

यहां की आम जनता तो इस गाय के दर्शन से अपने को सौभाग्यशाली मान रही है. सोनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि गौ सेवा के उद्देश्य उन्होंने गाय को खरीदी. लेकिन जब से वह सोनपुर पहुंचने कई लोग इस गाय को खरीदने के लिए मोटी रकम दे रहे हैं. लेकिन उन्होंने सब को मना कर दिया.

0Shares

Covid-19: छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद इसके आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है. जिलाधिकारी के आदेश के बाद पूरब में नारायण कॉलोनी, पश्चिम में 50 नम्बर ढाला के दक्षिण मोड़, उत्तर में रेलवे लाइन से 30 मीटर व दक्षिण में न्यू नारायण पुर मोड़ तक के इलाके को कंटेन्मेंट ज़ोन घोषित कर दिया गया है.

कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, छपरा सदर को निदेशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गां को वार्ड सदस्य के सहयोग से पूर्णतः लॉक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें. यदि किसी व्यक्ति द्वारा कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेष किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.Sha

जिलाधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का निर्देश दिया गया है. इसका दायित्व संजय कुमार उपाध्याय, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम को दिया गया है. जबकी सेनेटाइज गतिविधियों का अनुश्रवण डॉ० दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी मो0 7717781085 को दिया गया है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के भगवान बाजार में जूस बेचने वाले दुकानदार में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है. छपरा के सीएस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास कुछ दुकानदारों के रैंडम सैंपल लिए गए थे. इसके बाद जूस वाला व्यक्ति पॉजिटिव निकला है. हालांकि इसकी ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

सीएस ने बताया कि भगवान बाजार में जूस बेचने वाले दुकानदार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसके कॉन्टेक्ट्स हिस्ट्री को भी खंगाला जा रहा है. शहर के भगवान बाजार क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित की पुष्टि होने के बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुट गया है. इसी बीच छपरा में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या कल ही 100 के पार चला गया. वही शहर में कोरोना के मामले अब 4 हो गए है.

0Shares