छपरा: हाई टेंशन विधुत तार टूट कर गिरने से चपेट में आये एक युवक की मौत, 3 गम्भीर रूप से घायल

छपरा: हाई टेंशन विधुत तार टूट कर गिरने से चपेट में आये एक युवक की मौत, 3 गम्भीर रूप से घायल

Chhapra: बुधवार को छपरा शहर के मोहन नगर मुहल्ला में हाई टेंशन बिजली के तार के टूट कर गिरने से उसके चपेट में आये एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही इस घटना में 3 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए. घायलों को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब मोहन नगर मुहल्ला होकर कुछ लोग गुजर रहे थे. तभी बिजली प्रवाहित हाई टेंशन तार टूटकर गिर गया. जिसके चपेट में चार लोग आ गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. जहाँ चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वही 3 अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद पटना बेहतर ईलाज के लिए रेफर किया है.

सारण के सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा ने बताया कि बिजली के तार के चपेट में आने से झुलसे चार लोगों को ईलाज के लिए लाया गया था. जिनमे से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी. शेष 3 को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

एक की मौत तीन घायल 
इस घटना में राम नगर निवासी मुन्ना प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार (30) की मौत हो गयी है. वही घायलों में परसा के मुहम्मद मकसूद (45), मखदूमगंज के विकास कुमार (38) और बड़ा तेलपा निवासी रघुवंश महतो (35) गंभीर रूप से घायल हो गये है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

मदद के  लिए आगे आये युवा नेता और मुहल्लावासी
वही इस घटना के बाद मोहन नगर मुहल्ला निवासी व युवा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार भार्गव ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अपने साथियों और ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्यों की मदद से सदर अस्पताल पहुँचाया. उन्होंने बताया कि राहगीर मोहन नगर के रास्ते गुजर रहे थे. इसी बीच हाई टेंशन तार टूट कर उन सभी पर गिर गया. जिससे सभी बुरी तरह से झुलस गए. जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. बाकी 3 लोगों को पटना रेफर किया गया है.

मुहल्ला वालों ने  बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 
इस घटना को स्थानीय मुहल्लावासी बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे है. उनका कहना है कि संकरी गलियों में विद्युत् तार को ली जाने के लिए सुरक्षा के किसी भी मानक को पूरा नहीं किया गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि कई बार उन्होंने बिजली विभाग के एसडीओ से शिकायत करते हुए सेफ्टी वायर लगाने की बात कही थी. लेकिन बिजली विभाग कभी सुनता नहीं. बार-बार लोग बिजली विभाग के कर्मियों से भी गुहार लगाते है.  ताकि कोई हादसा ना हो जाए फिर भी बिजली विभाग नजरअंदाज करता है. इस मामले पर वार्ड पार्षद कृष्णा कुमार ने बताया कि इससे पहले भी कई हादसे हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग इसपर कोई संज्ञान नहीं लेता है.

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें