पटना: कोरोना काल में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने नयी गाइडलाइंस को मंजूरी दे दी है. नयी गाइडलाइंस के मुताबिक अब सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए चुनावी बैठक करने की छूट होगी. आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से विचार-विमर्श के बाद इसे मंजूरी दी है. चुनाव आयोग कोरोना महामारी के दौरान चुनाव कराने के लिए तीन दिनों के भीतर व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करेगा.

आयोग ने एक बयान में कहा कि कोरोना काल के दौरान चुनाव और उपचुनाव के लिए व्यापक दिशानिर्देश जारी करने के मसले पर मंगलवार को आयोग की बैठक में चर्चा की गयी और इसमें राजनीतिक दलों द्वारा दिये गये सुझावों पर विचार किया गया. साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों द्वारा दिये गये सुझावों और सिफारिशों पर भी विचार किया गया.

इन सभी पर विचार करने के बाद आयोग ने तीन दिनों के भीतर व्यापक दिशानिर्देश तैयार करने का निर्देश दिया है. आयोग ने यह भी निर्देश दिया कि इन दिशानिर्देशों के आधार पर चुनाव कराने वाले राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को चुनावों के दौरान स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना से संबंधित उपायों के लिए संबंधित राज्य या जिले के लिए एक व्यापक योजना तैयार करनी चाहिए.

0Shares

Chhapra: शहर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के भगवान बाजार चौक के पास एक होटल में चल रहे जिस्मफरोशी के धंधे का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. रविवार को भगवान बाजार चौक स्थित राजपूत होटल में पुलिस ने छापामारी की जिसमे कई युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए.

भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा के अनुसार छापेमारी के दौरान पांच युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान महिला पुलिस की मौजूदगी में होटल के कमरों की तलाशी ली गई. जहां से आपत्तिजनक स्थिति में पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है.

आपको बता दें कि इससे पूर्व भी इस जगह पर चल रहे होटल पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था. होटल को सील भी किया गया था. पुनः पुलिस को गुप्त सूचना मिली तो फिर से राजपूत होटल में छापेमारी की गई और 5 जोड़े आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिए गए है.

इसे भी पढ़ें: सारण SP का हुआ तबादला, धूरत सायली सावलाराम होगी नई एसपी, हाल ही में राष्ट्रपति कर चुके है सम्मानित

0Shares

Chhapra: सारण के एसपी हरकिशोर राय का तबादला हो गया है उनके स्थान पर 2010 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की पदाधिकारी धूरत सायली सावलाराम को सारण का नया एसपी बनाया गया है.

गृह विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए है. सारण के निवर्तमान एसपी हरकिशोर राय को अब भोजपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वही नई एसपी सयाली फिलहाल अररिया के एसपी पद पर तैनात थी.

वर्ष 2010 बैच की आईपीएस अधिकारी धुरत सायली सावालाराम मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं. वो बिहार कैडर की आईपीएस हैं. राजधानी पटना की सिटी एसपी ईस्ट के पद पर रह चुकी धूरत सायली ने कई महत्वपूर्ण आपराधिक मामलों का खुलासा कर खासी पहचान बनाई है.

हाल ही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को राष्ट्रपति दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में धूरत सायली को सम्मानित किया. धूरत सायली सांवलाराम को 2019 के लोकसभा चुनाव में रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया.

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते प्रभाव और अस्पतालो में सीमित जगह होने के कारण बहुत से लोग होम-क्वारन्टीन में रहते हुए कोरोना बिमारी से लड़ रहे है.

ऐसे में होम-क्वारन्टीन में रहने वाले वैसे लोग जिन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता हो उन्हें लायंस क्लब छपरा सारण ने लायंस ऑक्सीजन सिलेंडर बैक सेवा की शुरूआत की है. लायंस क्लब के जनसमपर्क पदाधिकारी, लायन बासुदेव गुप्ता  ने बताया कि लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा ‘स्व. लायन रूपेश चाॅदगोठिया मेमोरियल आक्सीजन सिलेंडर बैंक’ की विधिवत् शुरुआत की गयी है. यह सेवा पूर्णतया निःशुल्क सेवा है. सभी छपरावासी 24×7 इस सेवा का लाभ ले सकते है.

उन्होंने बताया कि इसे प्राप्त करने के लिए कुछ शर्तें भी रखी गयी है.  इससे संबंधित निम्नलिखित सेवा शर्ते बनाई गयी है.

(1) सिलेंडर लेने वाले व्यक्ति को अपने आधार कार्ड की हस्ताक्षर की हुई कॉपी हमारे पास जमा करानी होगी, साथ ही उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी देना होगा।

(2) चिकित्सक का पर्चा होना आवश्यक है , जिसमें ऑक्सीजन चढ़ाए जाने का जिक्र होना चाहिए।

(3) सिलेंडर देते समय ₹7500 जमानत राशि के रूप में जमा ली जाएगी , यह राशि सिलेंडर वापस करते समय लौटा दी जाएगी।

(4) सात दिनों में सिलेंडर वापस नहीं करने की स्थिति में उसके बाद प्रतिदिन ₹100 चार्ज किया जाएगा

(5)सिलेंडर वापस करते समय यदि मीटर या अन्य कोई सामान टूटे हुए प्राप्त होंगे तो उसकी राशि जमानत की राशि में से काट ली जाएगी।

इन नंबरों पर कॉल कर प्राप्त कर सकते है लायंस ऑक्सीजन सिलेंडर

1.लायन राजीव दास-मो• 9470849955

2 लायन प्रहलाद कु सोनी – 9431272876

3 लायन पी के सिंह – 9431279646

4 लायन शैलेंद्र कुमार- 9835286688

5 लायन डा•अनिल कुमार- 9431080167

6 लायन एस जेड ए रिजवी-9431216575

7 लायन मणिशंकर मिश्रा-9708566277

8 लायन नागेंद्र कुमार-9835260170

9 लायन नविन कुमार-9430944663

0Shares

Chhapra: सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मनचितवा गोपालपुर गाँव में पुलिस ने अंग्रेजी शराब बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दरियापुर थाना क्षेत्र के मनचितवा गोपालपुर गाँव से 2457 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. साथ ही शराब के व्यवसाय में जुटे तीन लोगों को भी गिरफ्तार करते हुए मकान को सील कर दिया गया है.

साथ ही अवतार नगर थाना क्षेत्र से 100 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है. वही 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 6 बाइक भी बरामद किया गया है.

0Shares

Chhapra: बनियापुर थाना अंतर्गत पुछरी बाजार में 14 अगस्गत को गल्ला व्यवसाई के साथ डकैती की घटना का उद्भेदन सारण पुलिस ने किया है. पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सभी 7 अपराधियों को लूटे गए नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है.

सारण एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि दिघवारा के मोहम्मद दानिश एवं सुखदेव कुमार को सिल्वर कलर के बोलेरो तथा आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी प्रारंभ की गयी. 15 अगस्त की सुबह बनियापुर थाना अंतर्गत हूर हुरा के पास अवैध हथियारों एवं गोली के साथ पांच अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए अपराध कर्मियों ने पुछरी बाजार डकैती कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है तथा इनकी निशानदेही पर लूट का बचा रकम भी बरामद कर लिया गया है.गिरफ्तार अपराधी सुखदेव कुमार एवं मोहम्मद दानिश 2017 में अवैध शराब के मामले में नगर थाना से जेल जा चुके हैं. अन्य अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बनियापुर में व्यवसायी से पिस्तौल के बल पर लाखों की लूट, दो अपराधी धराये

इसमें दिघवारा का मोहम्मद दानिश के पास से लूट का कैशबॉक्स और ₹49500 नगद, सिम और मोबाइल बरामद किया गया. सुखदेव कुमार द्वारा के पास से लूट में प्रयुक्त सिल्वर कलर बोलेरो बरामद हुआ, सुधीर कुमार के पास से लूट का नगद ₹5000, विवेक कुमार के पास से लूट का नगर 5000, छपरा के नगर थाना क्षेत्र के आर्यनगर निवासी सुधीर कुमार गिरि के पास से देसी पिस्तौल और एक जिंदा गोली, आर्यनगर के ही मोहित कुमार के पास से एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा गोली व कटहरी बाग के ही रोहित कुमार के पास से लूट के नगद ₹5000 बरामद किए गए.

गिरफ्तारी टीम में नगर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, बनियापुर थाना अध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र, दिघवारा थाना अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह, दरियापुर थाना के हर किशोर सिंह, दिघवारा थाना के विजय कुमार सिंह, पीएसआई विवेक कुमार चौधरी, अमित कुमार चौधरी, भूपेंद्र कुमार, सुनीता कुमारी, दीपक कुमार, नीतू कुमारी प्रियंका यादव व नगर थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

0Shares

Chhapra: कोरोना संक्रमण काल मे फ्रंटलाइनर के रूप में कार्य करने व लॉकडाउन को सफल बनाने, प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने तथा हॉटस्पॉट तथा कंटेनमेंट जोन में लगातार बेहतर ड्यूटी करने के लिए छपरा के 4 पुलिस पदाधिकारियों को ₹18000 नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है. इसके अलावा चारों पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया.

इन पुलिस पदाधिकारियों के लिए सारण डीआईजी की ओर से राजेन्द्र स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह मंच पर 18 हज़ार रुपये पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र दिया गया.  जिसमें नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज राजेश सिंह, इंस्पेक्टर निगम वर्मा, माधव ठाकुर को पुरस्कृत किया गया.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शनिवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर तिरंगा फहराया गया. इसी बीच छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने स्वतंत्रता दिवस को अलग ही अंदाज में मनाया. अशोक ने छपरा के सरयू नदी में विशाल तिरंगा फहरा कर स्वतंत्रता दिवस मनाया.

अशोक ने इससे पहले भी पिछले साल सरयू नदी में भव्य तिरंगा फहराया था, उस समय भी वह तस्वीर काफी वायरल हुई थी. अशोक ने बताया कि आज देश के लिए बहुत बड़ा दिन है, आजादी के इस वर्षगांठ को सभी अपने तरीके से मना रहे हैं, मैंने सरयू में तिरंगा फहराया कर आज स्वतन्त्रता दिवस मनाया है.

0Shares

Baniyapur: बनियापुर के पुछरी बाजार में अपराधियों ने व्यापारी से लाखों रुपए पिस्टल के बल पर लूट लिए, हालांकि घटना के आधे घंटे के भीतर दो अपराधियों को पकड़ लिया गया. जानकारी के अनुसार बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार में व्यवसायी श्रवण गुप्ता से बोलरो से आये अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लाखों रुपये लूट लिए.


घटना के आधे घण्टे बाद ही नगरा थाना क्षेत्र के कटेसर में भाग रहे दो लुटेरे पकड़ लिये गये. जबकि दो खेत के रास्ते भागने निकले.

अचानक फायरिंग की आवाज सुन लोग अपनी अपनी दुकानें बंद कर ली. जानकारी के अनुसार सिल्वर रंग की बोलेरो से आधा दर्जन लुटेरे छपरा की ओर से तेजी से आये और एजेंसी संचालक के दुकान के पास रुक गए. दो अपराधी बोलेरो से उतर कर संचालक के पास गए और जाते ही फायरिंग कर दी. जिसके बाद लकड़ी की बनी गल्ला को ही लुटेरे अपने साथ लेते गए. जिसमें लगभग दस लाख रुपये होने का आकलन किया गया है.

एजेंसी संचालक ने बताया कि हिसाब की मिलान के बाद ही राशि की सही सही जानकारी मिल सकती है व्यसाइयों की माने तो लुटेरों ने घटना के दौरान तीन राउंड फायरिंग की. घटना की जानकारी मिलने के बाद बनियापुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न चेक पोस्ट पर तैनात होकर सघन वाहन जांच शुरू कर दी.

0Shares

Saran: सारण में बालू माफियाओं के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. माइनिंग इंस्पेक्टर द्वारा मकेर व डोरीगंज रोड डोरीगंज थाना क्षेत्र से कुल 40 ट्रकों को सीज किया गया है. इसके अलावा दो बालू लदे नाव को भी जब्त कर लिया गया है. साथ ही साथ 7 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.


सरण एसपी की ओर से यह जानकारी दी गई कि बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया है. बालू खनन पर रोक के बाद भी अवैध रूप से बालू खनन का कारोबार की सूचना मिली थी. इसके बाद डोरीगंज मकेर थाना क्षेत्र से 40 ट्रकों को सीज कर लिया गया. साथ ही साथ बालू लदे नावों को भी जब्त किया गया.

0Shares

Chhapra: जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने संयुक्त रूप से छपरा शहर स्थित चिन्हित हॉटस्पॉट के कई कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. सर्वप्रथम जिला अधिकारी नगरपालिका चौक स्थित हरिमोहन गली पहुंचे वहां पर उन्होंने भीड़ भाड़ देख नाराजगी प्रकट की और मेडिकल की दुकान को छोड़कर अन्य खोली दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी नयनसुख गली, माधव बिहारी लेन, शिल्पी पोखरा तथा दलदली बाजार भी गए. जिला अधिकारी ने निर्देश दिया कि कंटेनमेंट जोन में मेडिकल की दुकान को छोड़कर किसी प्रकार की आवाजाही व अन्य दुकानें बंद रहेंगी. गलियों में घूम रहे लोगों से जिला अधिकारी ने जरूरी कार्य से ही बाहर निकलने एवं मास्क लाने की अपील की. जिलाधिकारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. निरीक्षण का कार्य आगे भी जारी रखा जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में सोमवार को 91 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 2882 मरीज में 1843 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 43177 सैंपल लिए गए. जिसमें 2882 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 1843 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 1032 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 241 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 57 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

0Shares