Chhapra: छपरा नगर निगम सभागार में मंगलवार को बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता मेयर प्रिया सिंह ने की. बैठक में सफाई का मुद्दा पार्षदों ने मुख्य रूप से उठाया. निगम पार्षदों नर शहर में सफाई व्यवस्था को पूरी तरह से लचर बताया और निगम अधिकारियों और सफाई कर्मियों पर व्यवस्था ध्वस्त करने का आरोप लगाया. निगम पार्षदों ने कहा कि छपरा शहर में साफ सफाई पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है न वार्ड में सफाई करने कोई आ रहा है और ना ही कचरे वाली गाड़ी वार्ड में कचरा उठाने आ रही है, वार्ड पार्षदों ने सिटी मैनेजर पर फोन नहीं उठाने का आरोप लगाया. वहीं वार्ड की पार्षद नीलू कुमारी ने कहा कि यदि वार्ड में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई तो वह अनशन पर बैठ जाएंगी.

इस मौके पर सभी 45 वार्ड में निगम द्वारा कचरा उठाने के लिए ठेला देने की बात कही गई. वही 15 दिन में इसकी व्यवस्था करा दी जाएगी. बैठक में कई और फैसले लिए गए, इसके तहत शहर में नल जल योजना को जल्द पूरा करने, एलईडी लाइट लगाने, साफ सफाई के साथ-साथ कचरा उठाने के लिए छोटा जेसीबी मशीन खरीदने पर सहमति बनी. मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि जो भी योजनाएं अधूरी है उन्हें पूरा करने का कार्य किया जा रहा है. निगम अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि शहर में बेहतर ढंग से काम करें और विकास की योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करे. मेयर ने कहा कि शौचालय योजना, आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का चयन तेजी से हो तथा टैक्स कलेक्शन भी तेजी से किया जाए. इस मौके पर छपरा नगर निगम के तमाम पदाधिकारी समेत सशक्त स्थाई समिति के सदस्य मौजूद थे.


बागी पार्षदों ने बोर्ड की बैठक पर उठाए सवाल

छपरा नगर निगम के बागी पार्षदों ने मेयर के खिलाफ अभियान खोल दिया है, बोर्ड की बैठक को लेकर पार्षदों ने नगर आयुक्त को चिट्ठी लिखकर कहा है कि बोर्ड की बैठक बुलाना का कोई औचित्य नहीं है. पार्षदों ने लिखा है कि बीते 19 अगस्त को भी बोर्ड की बैठक बुलाई गई थी, फिर इतनी जल्दी बोर्ड की बैठक बुलाना समझ से परे है. पार्षदों ने कहा कि मेयर प्रिया सिंह ने अपना बहुमत खो दिया है, जिस पर मत की जुगाड़ में इतनी जल्दी-जल्दी बैठक बुलाई जा रही है. पार्षदों ने कहा कि पूर्व में इतने कम अंतराल में कभी बैठक नहीं बुलाई गई. बागी पार्षदों में मुख्य रुप से पूर्व डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी, रंजना सिंह, अनिता देवी, विकास कुमार सैनी, मीरा देवी समेत कई पार्षद शामिल है.

0Shares

Chhapra: शहर में सड़क किनारे एलईडी लाइट लगा रही कंपनी EESL को नगर निगम ने ब्लैक लिस्ट कर दिया है. मंगलवार को बोर्ड की बैठक में नगर आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि छपरा शहर में काम कर रही एलईडी लाइट लगाने वाली कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर विभाग से कम्पनी को हटाने की मांग की गई है.

वहीं मेयर प्रिया सिंह ने बताया कि 2 साल से कंपनी काम कर रही है, आज तक शहर में एलईडी लाइट मरम्मत व नया लाइट लगाने का काम नहीं पूरा हुआ है. इस वजह से शहर के कई इलाके अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. कंपनी के अधिकारियों को बार-बार बुलाने के बाद भी किसी अधिकारी ने संज्ञान नहीं लिया है . 2018 में ही काम को पूरा कर लेना था. कंपनी का बकाया पेमेंट भी रोक दिया गया है.

2 साल बीत जाने के बाद भी एलईडी लाइट लगाने वाली कंपनी ने शहर के एलईडी लाइट को दुरुस्त नहीं किया ना ही ढंग से पूरी लाइट लगाई. इसके बाद आम जनता व वार्ड पार्षद नाराज हैं. वहीं नगर आयुक्त ने बताया कि विभाग को लेटर लिखकर कंपनी को हटाने के लिए मांग की गई है.

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया रोटी बैंक के कार्यों से प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोटी बैंक को पत्र लिखकर बधाई दी है. PM नरेंद्र मोदी द्वारा ऑल इंडिया रोटी बैंक को इस महामारी में जनकल्याणार्थ सेवा जैसे असहाय, दिव्यांग ,लाचार ,बेबस लोगों तक भोजन पहुंचाने से लेकर जरूरतमंद परिवार तक सूखा राशन किट पहुंचाना या मॉस्क वितरण के लिए शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने लिखा है कि “मुझे विश्वास है कि आपकी संस्था इस देश और समाज की बेहतरी के लिए आगे भी इसी प्रकार कार्य करती रहेगी, संस्था से जुड़े सभी लोगों को भावी प्रयासों के लिए हार्दिक शुभकामनाएं”.

छपरा में रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर ने बताया कि ऑल इंडिया रोटी बैंक की शुरुआत बनारस से की गई थी. जो अब  देश के 6 राज्यों मे जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है. बनारस में इसका मुख्य कार्यालय है. छपरा में भी रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा पिछले 2 सालों से सेवा भाव से कार्य किया जा रहा है. रोटी बैंक की

पहल से ही आज शहर में हर शाम भोजन वितरण किया जाता है.

आपको बता दें कि ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्यों ने संकट के समय में आगे आकर जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध कराने राशन उपलब्ध कराने के साथ-साथ कई तरह के सामाजिककार्य किये हैं. इसके अलावा बाढ़  पीड़ितों को रोटी बैंक के सदस्यों द्वारा भोजन पहुंचाने का काम हो रहा है. रोटी बैंक के सदस्य पिछले 2 साल से हर शाम शहर में फुटपाथ पर रहने वाले भूखे लोगों को भोजन कराने का कार्य कर रहे हैं.  जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रोटी बैंक के कार्यों से प्रभावित हुए और पत्र लिखकर उन्हें शुभकामनाएं दी.

ऑल इंडिया रोटी बैंक के सदस्य रविशंकर ने बताया कि ऑल इंडिया रोटी बैंक ट्रस्ट हर समय विकट स्थिति में भी समाज हित एवं देशहित में सदैव तत्पर रहती है. इन सब से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री के द्वारा पत्र के माध्यम से ऑल इंडिया रोटी बैंक के सभी सदस्यों को शुभकामना दी गई.

0Shares

Chhapra: सारण की नव पदस्थापित एसपी धूरत सायली के पद ग्रहण करने के बाद जदयू सारण की महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह पहली बार उनसे मिलने पहुंची.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने एसपी को क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने एसपी को पौधा देकर सम्मानित किया.

माधवी सिंह ने कहा कि आप यहां के लोगों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा हैं. नई एसपी को बेहतर कार्य करने के लिए राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है.

जिलाध्यक्ष ने कहा कि नई एसपी के आने से जिले में विधि व्यवस्था और बेहतर होगी. एसपी के कार्यों से हम सभी पहले से अवगत हैं.

इस मौके पर जिलाध्यक्ष के साथ जदयू के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सभी ने एसपी को बुके देकर शुभकामनाएं दीं, वहीं इस स्वागत के लिए एसपी सायली ने जिलाध्यक्ष का शुक्रियादा किया.

0Shares

Chhapra: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. सोमवार को सारण जिला के मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने एवं मतदान के दौरान उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देने के लिए मतदाता जागरूकता रथों को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रवाना किया.

जिलाधिकारी के द्वारा दो प्रचार रथों को रवाना किया गया जो सारण जिला के सभी प्रखण्डों में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएँगे. इन प्रचार रथों को फ्लैकसी से सजाया गया है तथा उस पर मतदान के महत्व संबंधी स्लोगन लिखा हुआ है. उस पर मतदाता हेल्प लाइन 1950 को भी दर्शाया गया है. साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर डायल कर मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इसे भी पढ़िए: UNLOCK-4 की गाइडलाइंस जारी, 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में जिनका भी नाम नहीं है और वे 18 वर्ष की आयु के हो गये हैं वे लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु आवेदन करें. जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. उससे संबंधित आवेदन का प्रपत्र सभी वीएलओ के पास उपलब्ध है. नाम जोड़ने के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित हो उसके लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम भी तैयार किया गया है.

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मी गण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसही गांव में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.

मृतक जनता बाजार थाना क्षेत्र के बसही गांव निवासी जगदीश मांझी का पुत्र (30) श्रवण कुमार बताया जा रहा है. गोली लगने के बाद उसके परिजन उसे गंभीर हालात में छपरा सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

0Shares

Chhapra: भाजपा नगर इकाई छपरा मंडल के शक्ति केन्द्रों पर बैठक की शुरुआत हुई. जिसकी पहली बैठक बड़ा तेलपा शक्ति केन्द्र पर हुई. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के मन की बात से हुई. जिसे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सुना. बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि ईश्वर के एक दूत के रूप में मोदी जी इस देश के अधूरे सपनों को पूरा कर रहे हैं. पांच सौ साल से चल रहे रामजन्मभूमि विवाद को सिर्फ पांच सालों में ही सुलझा लिया गया. कश्मीर की समस्या जो देश के लिए कांग्रेस की सरकारों ने नासूर बना दिया था, उसको भी मोदी जी ने हल कर दिया. आज कोरोना के संकट के कारण पूरी दुनिया उथल- पुथल के दौर से गुजर रही है, लोग संकट में हैं, इसके बावजूद लोगों का भरोसा मोदी जी पर और भी मजबूत बना हुआ है. ये हमारे देश के लिए गर्व का विषय है कि गरीबों के बारे में सोचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है.

इस अवसर पर सारण जिला भाजपा उपाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि आज भारत में किसानों की चिंता करने वाली सरकार है. प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट कहना है कि जबतक देश में किसानों की दशा नहीं सुधरेगी, तबतक देश में भी बहुत तरक्की की गुंजाइश नहीं है. अन्नदाता ही देश का कायाकल्प कर सकते हैं. उन्होंने वोकल फॉर लोकल की की बात करते हुए लोगों से स्वदेशी अपनाने की सलाह दी. नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से उनके बुथ संबंधित जानकारी ली और निर्देश दिया कि सभी लोगों को जी जान से अपने बुथों पर काम करना है. हम बुथ जितेंगे, तभी चुनाव जितेंगे. बैठक में नगर महामंत्री अजय साह, नगर उपाध्यक्ष अनिल यादव, अनूप यादव, जितेंद्र कुमार जीतू, हिमांशु सोनी आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवम्बर में होने की उम्मीद है. इसे लेकर तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा तैयारियां की जा रही है. इसके साथ ही विभिन्न दलों के संभावित और निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण और जनसंपर्क शुरू कर दिया है. कोरोना महामारी के बीच अब चुनावी बयार दिखने लगी है.

छपरा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहाँ दलों से टिकट की आशा में दर्जनों लोग मैदान में है. वही कुछ प्रत्याशी अपने नाम और काम पर लोगों के बीच पहुँच अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुट गए है. इस विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में तीन बार अपनी किश्मत आजमा चुके सुभाष राय उर्फ़ झरिमन राय एक बार फिर से जनता की सेवा के लिए चुनाव लड़ने को तैयार है. उनके द्वारा इन दिनों लगातार विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया जा रहा है और लोगों से समर्थन मांगा जा रहा है. लोगों का साथ भी उन्हें बखूबी मिलता दिख रहा है.

झरिमन राय का कहना कि विगत 30 सालों से राजनीति के क्षेत्र में रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों के हर सुख दुःख में हर संभव साथ दिया है. जरुरत के समय लोगों की मदद करने के लिए वे हमेशा आगे आकर काम करते रहे है. ऐसे में इस बार जनता की मांग पर पुनः चुनावी मैदान में उतरने को तैयार है. उन्होंने बताया कि वे शुरू से शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार करने के हिमायती रहें है. उन्हें मौका मिलने पर जनता के लिए इन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कोशिश की जाएगी.

झरिमन राय के द्वारा छपरा विधानसभा क्षेत्र के पंचायत राज कारिंगा के ग्राम बीन टोली पोखरा के बुजुर्ग और नवजवानों के साथ चुनाव के लड़ने को लेकर बैठक किया गया. लोगों का कहना है कि आजादी के 73 साल बाद यह ग्राम बीन टोली पोखरा आज भी पिछड़ा हुआ है. कोई भी नेता गांव के विकास के विषय पर ध्यान नहीं दिया. झारिमन राय ही गांव का विकास कर सकते है. इसलिए झरीमन राय को समर्थन दिया जाएगा. ताकि वे क्षेत्र का विकास कर सकें.

आपको बता दें कि सुभाष राय उर्फ़ झरिमन राय ने तीन बार इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा पर जीत तो नहीं हासिल कर सके, लेकिन तीनों ही चुनाव में तीसरे स्थान पर वे रहे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में शनिवार को 56 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 4094 मरीज में 3453 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 86070 सैंपल लिए गए. जिसमें 4094 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 3453 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 682 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 291 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 30 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले छपरा में राजनीतिक पारा चढ़ गया है. इसी बीच बीजेपी नेता व पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह ने छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की दावेदारी पेश की है. शनिवार को उन्होंने एसडीएस पब्लिक स्कूल में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि पार्टी के सक्षम निकाय से उन्होंने खुद को विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनायें जाने का आग्रह किया है और मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे छपरा विधानसभा का टिकट देगी. बीजेपी नेता प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि सालों से उन्होंने पार्टी की सेवा की है. मैंने बीजेपी का सिपाही बनकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया है.

74 के छात्र आंदोलन से सक्रिय 
पूर्व प्राचार्य ने कहा कि वह बाल्यावस्था से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर काम कर रहे हैं. किशोरावस्था में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों से प्रभावित होकर जनसंघ से जुड़कर जमीनी स्तर पर अपनी भागीदारी निभाई. वह जनसंघ से जुड़े. उन्होंने बताया की मैंने 70 के दशक का वो दौर देखा है, जब देश मे कई आंदोलन चल रहे थे. उस समय बिहार में छात्र आंदोलनों का हिस्सा भी रहे और सारण में जिस पहले छात्र की गिरफ्तारी हुई वो मैं ही था. इसके बाद उन्होंने भूमिगत होकर आन्दोलन में अपनी भूमिका निभाई. 

2015 में नहीं मिला था टिकट, पार्टी के आदर्शों का रखा मान 
सारण में अरुण कुमार सिंह अपनी स्वच्छ, बेदाग़ और शिक्षाविद की छवि और भाजपा के वरिष्ठ नेता के रूप में जाने जाते हैं. शुरू से वह सक्रिय राजनीति में रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 2015 में चुनाव लड़ने का मूड बनाया था, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था. हालांकि इस बार उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. पार्टी के आलाकमान से भी लगातार उन्हें बातचीत हो रही है. अरुण सिंह ने बताया कि वह छपरा के लोगों के दुख दर्द को समझते हैं. टिकट मिला तो पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य को निभाऊंगा.

इस मौके पर डॉ राकेश कुमार सिंह, प्रिय रंजन सिंह, नागेश्वर ओझा, विपिन बिहारी, अमित कुमार सिंह, संजय कुमार, विनोद सिंह, विनय बिहारी, प्रमोद पांडे, कुणाल सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Exclusive Interview में अरुण सिंह ने अपनी दावेदारी के बारें में बातें साझा की है.  

0Shares

Chhapra: बिहार अबु धाबी समाज UAE के सौजन्य से दो हज़ार लोगो के लिए प्राप्त भोजन युवा क्रांति रोटी बैंक द्वारा अमनौर सारण छपरा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन वितरण किया गया.  अभिनेत्री वैष्णवी अपने जन्मदिन पर भोजन वितरण कर बहुत खुशी महसूस की और कहा कि युवा क्रांति रोटी बैंक से जुड़ के बहुत गर्व हुआ और सभी को अपने जन्मदिन पर जरूरतमन्द लोगो के बीच वितरण करना चाहिए.

संस्थापक ई०विजय राज ने कहा कि किसी भी परिस्थिति मे हमारी टीम अपने छपरा सारण जिला के लिए अहम भूमिका निभाएगी. युवा क्रांति रोटी बैंक व बिहार समाज अबु धाबी यू ए ई सदस्य और सलाहकार सुधाकर प्रसाद ने कहा इस मौके पर वैष्णवी को देख कर बाढ़ पीड़ितों के चेहरे पे खुशी की लहर दिखी. उपाध्यक्ष अरुण कुमार व संरक्षक बमबम जी ने अमनौर गांव के सभी लोगो को भोजन वितरण कर लोगो से उनकी और समस्याओं को सुना और उनको कहा गया कि जो भी सम्भवत मदद है वो पहुचाया जाएगा.

0Shares

• स्वच्छता के ये कर्मवीर लोगों के लिए बने नजीर
• आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई में जुटा पूरा परिवार

• अपनी सुरक्षा करते हुए कर रहें साफ-सफाई

Chhapra: कोरोना की रोकथाम में साफ़-सफ़ाई की उपयोगिता पहले ही साबित हो चुकी है. ऐसे में एक पूरा परिवार हाथों में झाडू थामकर कोरोना को हराने के लिए निकल पड़े यह संभव प्रतीत नहीं होता है. लेकिन जिले के शिवानदन बासफोड़ के साथ उनका पूरा परिवार इसे हकीकत में बदल रहे हैं. जिले के आईसोलेशन वार्ड के में सफाई में शिवानदन बासफोड़ के साथ उनका पूरा परिवार जुटा है. करीब छह माह से उनका पूरा परिवार आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई करने में ईमानदारी से अपना फर्ज निभा रहा है। कोरोना के खिलाफ़ इस मुहिम में गंदगी को दूर करने वाले ये सफाई कर्मचारी किसी असली योद्धा से कम नहीं है. इनका यह प्रयास सिर्फ़ गंदगी दूर करने तक सीमित नहीं है, बल्कि ये ऐसे कई लोगों को प्रेरित भी कर रहे हैं जो साफ़-सफाई की उपयोगिता को नजरंदाज करते हैं.

पूरा परिवार करता है सफाई का काम:
जिले के सदर अस्पताल में बने आईसोलशेन सेंटर और कोविड केयर सेंटर में साफ सफाई के कार्य की जिम्मेदारी सारण जिले के गड़खा प्रखंड के मैकी गांव निवासी शिवानदन बासफोड़ के पूरे परिवार ने उठाया है। शिवानदन बासफोड़, उनकी पत्नी अकली देवी, बेटा चंदन बासफोड़, किशन बासफोड़, मुकेश बासफोड़, हीरो बासफोड़, बेटी रेखा देवी और दमाद अनिल मली मिलकर आईसोलेशन सेंटर की साफ-सफाई कर रहे हैं. हाउस कीपिंग मैनेजर संजय कुमार सिंह ने बताया शिवानदन एवं उनका पूरा परिवार उस परिस्थिति में इस आईसोलेशन सेंटर की सफाई का जिम्मा उठाया जब कोई भी व्यक्ति इसके आस-पास आने से डरता था। यहां तक की कोई दूसरे सफाईकर्मी यहां अपनी सेवा देने को तैयार नहीं थे। लेकिन शिवानदन के पूरे परिवार यहां पर कार्य करने को तैयार हुए जो पूरी जिम्मेदारी और ईमानदारी से अपना कार्य कर रहें है।

बेहतर प्रदर्शन की है कोशिश
सफाई कर्मी शिवानदन बासफोड़ ने बताया अस्पताल के सबसे विशेष वार्ड की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी उन्हें मिली है, जिसे वह बखूबी अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया अभी तक तो एक सफाई कर्मी के ही रूप में उन्होंने सेवा दी थी. लेकिन जब से उनके साथ उनका पूरा परिवार आईसोलेशन सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर में साफ़-सफ़ाई करना शुरू किया, तबसे स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आम लोग भी उनके कार्य की प्रशंसा करते हैं. एक सफाई कर्मी से एक कोरोना योद्धा का तमगा उनके साथ उनके परिवार में उत्साह भर देता है. वह कहते हैं कोरोना संक्रमण के प्रसार में भले ही वृद्धि हुयी हो, लेकिन समय के साथ लोगों के मन में स्वच्छता को लेकर सतर्कता भी बढ़ी है. यह एक सकारत्मक पहल है. उन्होंने बताया उनके साथ उनका पूरा परिवार अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से पूरा करने की कोशिश में जुटा है.

भय में फंसकर नहीं गवाएंगे मौका
आईसोलेशन वार्ड के सफाई कर्मी शिवानदन बासफोड़ की पत्नी अकली देवी ने बताया कोरोना के लेकर चल रहीं भ्रांतियों ने भय का माहौल बना दिया है, लेकिन वह इसे एक मौके के रूप में देखती हैं. यद्यपि, वह साफ़-सफाई के दौरान कोरोना रोकथाम के उपायों का अनुपालन जरुर करती हैं.

24 घंटे में तीन बार होती है साफ-सफाई
सदर अस्पताल के आईसोलेशन सेंटर में विशेष रूप से साफ-सफाई का ख्याल रखा जा रहा है। छह सफाईकर्मियों को रखा गया है। 24 घंटे में तीन बार आईसोलेशन सेंटर साफ-सफाई की जाती है। हाईपोक्लोराइट से पूरा फर्श को पोछा लगाया जाता है। ताकि किसी तरह के संक्रमण का प्रसार नहीं हो सके।

पीपीई कीट पहनकर योद्धा का होता है एहसास

आईसोलेशन सेंटर में सफाईकर्मी अपनी सुरक्षा के प्रति काफी सर्तकता बरत रहें हैं। सफाई के दौरान सभी को पीपीई कीट, मास्क, गल्ब्स, सेनिटाईजर एवं साबुन आदि दिया जाता है। सफाईकर्मी अनिल मली ने बताया वह जब पीपीई किट्स पहनते हैं तब एक चिकित्सक की तरह उन्हें भी योद्धा का एहसास होता है. पीपीई कीट पहनने की आदत नहीं होने से उन्हें कुछ तकलीफ भी होती है. लेकिन इसे पहनने से उन्हें जिम्मेदारी का भी एहसास होता है. उन्होंने बताया उनकी तरह अन्य सफाई कर्मियों का डॉक्टर हौसला भी बढ़ाते है, जिससे उनकी अपने कार्य के प्रति और जिम्मेदारियां बढ़ जाती है.

0Shares