सारण में अब तक 86 हज़ार लोगों का हुआ जांच, पॉज़िटिव मरीजों की संख्या 4 हज़ार पार

Chhapra: सारण जिले में शनिवार को 56 नए मरीज कोरोनावायरस पाए गए. कोविड-19 कोरोनावायरस के नए मामले प्रतिदिन मिलते जा रहे हैं. संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद आसपास का क्षेत्र सील भी किया गया है. हालांकि सारण जिले में संक्रमित मरीजों की ठीक होने का प्रतिशत काफी बढ़िया है. अब तक 4094 मरीज में 3453 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके है.

जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक 86070 सैंपल लिए गए. जिसमें 4094 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें 3453 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. फिलहाल 682 एक्टिव केस सारण में है. वही जिले में 291 कंटेनमेंट जोन अब तक बनाए गए थे. जिसमें फिलहाल 30 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है.

0Shares
A valid URL was not provided.