Chhapra: भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टिनकोनिया माई के मंदिर से छपरा जंक्शन जाने वाले सड़क में पुराने पोस्टमार्टम हाउस के समीप अज्ञात अपराधियों ने छपरा के पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के छोटे बेटे प्रिंस कुमार की गोलीमार कर हत्या कर दी.

इसे भी पढे: पूर्व विधायक के पुत्र की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने मजहरुल हक चौक के पास डाकबंगला रोड को किया जाम

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि हत्या निंदनीय है और पुलिस और सरकार के लिए चुनौती है. उन्होंने अपराधियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

मृतक के चाचा जयराम राय ने कहा कि साजिश के तहत मेरे भतीजे की हत्या की गई है. उन्होंने अपराधियों के गिरफ्तार की मांग की है.

डीएसपी मुख्यालय रहमत अली ने बताया कि शव बरामद हुई थी. जिसकी हत्या गोली मारकर की गयी थी. जिसका पहचान पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुआ. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिवार को सौंप दिया गया है. परिजनों के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.

0Shares

Baniyapur: थाना क्षेत्र के बरैठा में सहोदर भाइयों के बीच हुई जमीन विवाद में जख्मी बड़े भाई की मौत ईलाज के दौरान हो गई. मृतक 55 वर्षीय गौतम राय बताया जाता है.

घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मंगलवार के दिन साझ की जमीन पर उपजे खर पतवार को बेचने को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. विवाद ने तूल पकड़ा और दोनो पक्ष आपस में भीड़ गए. इसी दौरान छोटे भाई ने लाठी डंडे से पीटकर बड़े भाई को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया.

परिजनों ने आनन फानन में रेफरल अस्पताल लाया. जहां से वेहतर ईलाज के लिए उसे छपरा और फिर छपरा से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. जहां ईलाज के दौरान बड़े भाई की मौत हो गई. हालांकि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराया गया है. परिजन शव को लाने पटना रवाना हो गए हैं. घर में मातम पसरा है. घटना की जानकारी उपसरपंच पतिरामराय ने देते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है.

0Shares

बेगूसराय: जिले के वीरपुर लक्ष्मीपुर सरौंजा स्थित आईडीबीआई बैंक में अपराधियों ने दिनदहाड़े 6 लाख 65 हजार 570 रुपए लूट लिए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बैंककर्मियों के अनुसार बुधवार दोपहर 2:45 बजे 3 बाइक पर सवार 7 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आए थे. इनमें से 4 बैंक के अंदर घुस गए और बाकी 3 बाहर में निगरानी कर रहे थे.

हथियारबंद अपराधियों को देख बैंक में अफरातफरी मच गई. डकैतों ने हथियार के बल पर बैंककर्मियों को बंधक बना वारदात को अंजाम दिया.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही वीरपुर थाने की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई. बैंक का सीसीटीवी फुटेज किसी के हाथ नहीं लगे इसलिए बैंक के अंदर किसी को प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. पुलिस ने बैंक मैनेजर से घटना जानकारी ली.

एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि बैंक में हुई वारदात की जांच की जा रही है. बैंक और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

वहीं आईडीबीआई बैंक के मैनेजर ओमप्रकाश ने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को भी बैंक का काम-काज चल रहा था. दोपहर पौने तीन बजे 2 नकाबपोश अपराधी निकासी पर्ची लेने के लिए बढ़े. तभी, तीसरा अपराधी बैंक के अंदर घुसा और हवाई फायरिंग कर दी. इसी दौरान एक और अपराधी अंदर घुस गया. इनमें से एक ने कैशियर को हथियार दिखाते हुए खींचकर बाहर निकाल दिया. इसके बाद हथियार के बल पर लॉकर में रखे 6 लाख 65 हजार 570 रुपए लूट लिए.

0Shares

  • विक्रय के चार दिन के अंदर किसान के खातों में किया जाएगा भुगतान
  • पैक्स धान के क्रय में करें आनाकानी तो 7781849339पर करें शिकायत

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा धान अधिप्राप्ति की चल रही कार्यों को धरातल पर देखने के लिए आज नगरा प्रखंड के धूपनगर धोबवल और डूमरी पैक्स का निरीक्षण किया गया एवं स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्यायें सूनी गयी. धूपनगर धोबवल पैक्स में दो किसान सुनील कुमार यादव एवं आनंद कुमार यादव के द्वारा 72 क्वींटल एवं 65 क्वींटल धान की बिक्री की गयी थी और इसका भुगतान निर्धारित दर पर 134496 रुपया एवं 121420 रुपया दोनों किसानों के खाते में कर दी गयी थी. वहीं डूमरी पैक्स के निरीक्षण में भी दो किसानों के द्वारा 73 क्वींटल और 120 क्वींटल धान की बिक्री की गयी थी. जिसका भुगातन भी उनके खाते में कर दी गयी थी. जिलाधिकारी के द्वारा मात्र दो किसानों से हीं खरीददारी पर नराजगी व्यक्त की गयी और अधिक से अधिक किसानों तक पहुँचने का निदेश दिया गया ताकि इस सीजन में किसानों को सरकार के निर्धारित दर का लाभ मिल सके.

जिलाधिकारी ने कहा कि जब बाजार दर से अधिक दर सरकार दे रही है तो किसान भाईयों को पैक्स को हीं अपना धान बिक्री करना चाहिए. जिलाधिकारी ने द्वारा अपील भी की गयी है कि किसान सरकारी दर 1868 रुपया प्रति क्वींटल पर हीं धान पैक्स को दें. इसके लिए संबंधित अधिकारी एवं पैक्स को निदेश दिया गया है कि धान अधिप्राप्ति के चार दिन के भीतर हीं किसानों का भुगतान सुनिश्चित किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई पैक्स धान अधिप्राप्ति में आनाकानी करता है तो इसकी शिकायत प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी या जिलाधिकारी के कार्यालय में जाकर अथवा कार्यालय अवधि में मोबाईल संख्या 7781849339 पर की जाय. प्राप्त शिकायतों का त्वरीत निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा धूपनगर धोबवल तथा डूमरी में नल-जल की जाँच की गयी और स्थानीय लोगों से जलापूर्ति के विषय में पूछा गया. लोगों ने बताया कि जलापूर्ति नियमित हो रही है. जिलाधिकारी के द्वारा यहाँ पर नलों के स्टैण्ड पोस्ट को बनवाने का निदेश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा डूमरी के वार्ड नं0-6 स्थित महादलित टोले का भ्रमण किया गया जहाँ लोगों ने बताया कि भूमि के अभाव में शौचालय नहीं बना है. इस पर जिलाधिकारी के द्वारा इस टोले में एक सप्ताह के अंदर सामुदायिक शौचालय का निर्माण चिन्हित स्थान पर कराने का निदेष प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है.

0Shares

Chhapra: सरकार से प्राइवेट स्कूलों को खोलवाने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्राइवेट स्कूल के संचालकों ने शहर के नगरपालिका चौक पर धरना दिया.


VIDEO

इस दौरान एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि हर क्षेत्र को सरकार ने अब लगभग खोल दिया है पर स्कूलों को बंद रखा है. जिससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है. साथ ही प्राइवेट स्कूलों के संचालक और शिक्षक आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे है. जिसको लेकर सरकार से जल्द से जल्द प्राइवेट स्कूलों को खोलवाने का आग्रह किया गया है.

वही सचिव डॉ हरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सभी क्षेत्रों को जैसे अनुमति मिली है वैसे ही विद्यालयों को खोलने की भी अनुमति दी जाय. अगर ऐसा नही किया जाता है तो 2 जनवरी से राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने पर शिक्षक मजबूर होंगे.

RDS स्कूल के निदेशक जगदीश सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. जब सभी संस्थान covid दिशानिर्देशों को पालन कर चल सकती है तो विद्यालयों को ना खोलना कहा तक उचित है. इससे ऐसा प्रतीत होता है की सरकार के पास शिक्षा को लेकर कोई नीति नहीं है. उन्होंने सरकार से इस ओर सार्थक कदम उठाने की मांग की. 

हैजलवुड स्कूल के निदेशक बीo सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षण संस्थानों और बच्चों के भविष्य को देखते हुए प्रोटोकॉल बनाकर शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति सरकार को देनी चाहिए.

इस दौरान एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के संचालक और शिक्षक उपस्थित थे.

ये हैं मांग  

1. केंद्र सरकार ने अपने आदेश संख्या 40-3/2020-DM-I(A) दिनांक 30 सितम्बर 2020 के कंडिका संख्या 1(a), 1(b), 1(c),1(d) एवं 1(f) के माध्यम से विद्यालयों को खोलने हेतु एवं उससे सम्बंधित नियमावली का वर्णन करते हुए कंडिका 1(e) के तहत सभी राज्य सरकारों को दिशानिर्देश देते हुए हर राज्य में दिशानिर्देश जारी करने का आग्रह किया है। उपरोक्त पत्रांक के आलोक में राज्य सरकार के द्वारा इस विषय में अभी तक कोई भी दिशानिर्देश पारित नहीं किया गया है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की जल्द से जल्द विद्यालयों को भौतिक रूप से संचालित करने की घोषणा की जाये।

2. वेतन के अतिरिक्त हर विद्यालय के अन्य आवश्यक मासिक खर्चों में बिल्डिंग का लोन / किराया, बैंक के लोन की मासिक किस्त, मेंटेनेंस आधारित खर्चे, गाड़ियों की ईएमआई, बिजली का बिल के अलावा सभी व्यवसायिक टैक्स जिसमें कोई छूट नहीं दी गई है, वे सभी शामिल हैं। जिससे प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधक,शिक्षक एवं कर्मचारी अत्यंत मानसिक तनाव में हैं। जो अब बेहद जानलेवा लगने लगा है। पिछले नौ महीने क़ेअंदर सभी शैक्षणिक कार्यो से जुड़े लाख़ों लोग बेरोजगार हो गये हैं। जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है अतः आपसे विनम्र निवेदन है की इस कोरोना अवधि में उपरोक्त वर्णित टैक्स की राशि को माफ़ करने हेतु उचित दिशानिर्देश पारित करें।

3. बिजली का बिल , ट्रांसपोर्ट में लगने वाले विभिन्न प्रकार के टैक्स को माफ किया जाए एवं बैंक के ईएमआई पर लगने वाले ब्याज को नहीं लिया जाए। सरकार की ओर से कोई दिशानिर्देश न होने की वजह से अभिभावकों एवं विद्यालय के बीच तनाव उत्पन्न हो रहा हैं। क्यूँ की मार्च महीने से किसी भी निजी विद्यालय ने अभिभावकों से वाहन शुल्क नहीं लिया है परन्तु बिहार सरकार की तरफ से ट्रांसपोर्ट टैक्स , बिजली का बिल , इन्शुरेन्स शुल्क निरंतर लिया जा रहा है । उक्त परिस्थिति देखते हुए सभी निजी विद्यालय संचालकों में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की ट्रांसपोर्ट टैक्स एवं वाहनों के इन्शुरेन्स को माफ़ करने हेतु दिशानिर्देश पारित करें।

4. गत कई वर्षों से शिक्षा के अधिकार की राशि आज तक निजी विद्यालयों को नहीं दी गयी है। जबकि वर्ष दर वर्ष सभी निजी विद्यालयों ने सरकार के शिक्षा निति के अनुसार अपने अपने विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार के तहत विद्यार्थियों को निरंतर शिक्षा प्रदान की है परन्तु अनेको पत्रांक भेजने के बावजूद आज तक शिक्षा के अधिकार का पैसा सरकार के द्वारा निजी विद्यालयों को मुहैया नहीं करवाया गया है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की जल्द से जल्द शिक्षा के अधिकार की राशि सभी निजी विद्यालयों को निर्गत करने हेतु उचित दिशानिर्देश बिहार राज्य के शिक्षा विभाग को देने की कृपा करें।

5. कोरोना महामारी अवधि में बजट निजी विद्यालय जो किराये के भवनों में संचालित है मार्च महीने से विद्यालय बंद हो जाने के कारण उन सभी निजी विद्यालयों का भवन का किराया बकाया है जिसे निजी विद्यालय संचालक चुकता करने में असमर्थ है। अत: विनम्र निवेदन है की सभी निजी विद्यालयों के भवनों का किराया माफ़ करने हेतु उचित दिशानिर्देश जारी करने की कृपा करे।

6. राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के आदेशानुसार मार्च महीने से ही निजी विद्यालय बंद है एवं ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन एवं शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का वेतन निरंतर दिया जा रहा है। परन्तु मार्च महीने से निजी विद्यालयों में विद्यालय शुल्क लगभग ना के बराबर अभिभवकों के द्वारा दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप करीब करीब सभी निजी विद्यालय दिवालिया हो चुके है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है की निजी विद्यालयों को पुनर्स्थापना हेतु उचित पैकेज की घोषणा की जाये ताकि लाखों शिक्षक , शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का भविष्य अंधकार में जाने से बच सके साथ ही विद्यार्थियों को भी ऑनलाइन शिक्षा का लाभ निरंतर मिल सके।

7. वही राज्य के सभी सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान पूर्णतः कार्यरत हुए काफ़ी समय हो चुका है। ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों को मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई करने में भी अनेको चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके फलस्वरूप निजी विद्यालयों में तनाव का माहौल बना रह रहा है। हम सभी को पूर्ण विश्वास है की आपके द्वारा केंद्र सरकार के पत्रांक के आलोक में निजी विद्यालयों को संचालित करने हेतु समुचित मार्गदर्शन जल्द ही आपके कार्यालय द्वारा पारित किया जाएगा।

8. हमारे निवेदन की इस भयावह परिस्थिति पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए आप सरकारी स्कूलों में प्रति बच्चा प्रतिमाह खर्च के आधार पर प्रत्येक प्राइवेट स्कूलों को उसके बच्चों की संख्या अनुसार विद्यालय अकाउंट में एक वर्ष का विशेष आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान बनाकर अतिशीघ्र सहायता राशि सभी निजी विद्यालयों को उपलब्ध कराने का कष्ट करें ताकि विद्यालय के सभी शिक्षक एवं गैर शैक्षणिक कार्यो से जुड़े सभी कर्मचारियों का वेतन दिया जा सके। हम सबों को आप पर पूर्ण विश्वास है कि आप प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों, शिक्षकों एवं विद्यालय से जुड़े कर्मचारियों का कष्ट निवारण अति शीघ्र कर उन्हें एवं उनके परिजनों को मानसिक तनाव और भुखमरी से बाहर निकालेंगे।

0Shares

Chhapra: समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 18 जोड़ी ट्रेनों पर कोहरे की मार पड़ी है. वहीं पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने भी अपने यहां से परिचालित होने वाली 05909-10 डिब्रूगढ़ टाउन-लालगढ़-डिब्रूगढ़ टाउन का परिचालन 31 जनवरी तक रद्द कर दिया है. लालगढ़ से आने वाली ट्रेन 19 दिसंबर से तो डिब्रूगढ़ टाउन से आने वाली ट्रेन 16 दिसंबर से ही रद्द की गयी है. वहीं 12523 न्यू जलपाइगुड़ी-नयी दिल्ली ट्रेन के फेरे को कम करते हुए हर मंगलवार को रद्द किया गया है, जबकि 12524 ट्रेन का परिचालन हर बुधवार व रविवार को रद्द किया गया है.

कटिहार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन सोमवार व गुरुवार को रद्द की गयी है. दिल्ली-कटिहार को हर मंगलवार व शुक्रवार को कैंसिल किया गया है. समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम प्रसन्ना कुमार ने बताया कि कोहरे के कारण 31 जनवरी तक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. यात्रियों को टिकट का रिफंड मिल जायेगा.

ट्रेनों को मिला विस्तार
ट्रेन संख्या -ट्रेन का नाम- नयी तिथि

03019- हावड़ा-काठगोदाम -31 जनवरी तक

03020 -काठगोदाम-हावड़ा -02 फरवरी तक

03022- रक्सौल -हावड़ा -01 फरवरी तक

03021- हावड़ा- रक्सौल -31 जनवरी तक

03185 -सियालदह-जयनगर -31 जनवरी तक

03186 -जयनगर-सियालदह- 01 फरवरी तक

फेरों में कमी
02561 जयनगर-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. 02562 नयी दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. 05273 रक्सौल-आनंद विहार विशेष गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी. 05274 आनंद विहार-रक्सौल विशेष गाड़ी प्रत्येक शुक्रवार को रद्द रहेगी. 02553 सहरसा-नयी दिल्ली विशेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से रद्द रहेगी. 02554 नयी दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन प्रत्येक बुधवार को सहरसा से रद्द रहेगी. 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार को मुजफ्फरपुर से रद्द रहेगी. 02558 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ प्रत्येक गुरुवार को आनंद विहार से रद्द रहेगी.

ये ट्रेनें पूर्णतः रद्द रहेंगी 
04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 16.12.2020 से 31.01.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.

04006 आनंद विहार-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 18.12.2020 से 02.02.2020 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.

05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 16.12.2020 से 31.01.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.

05910 लालगढ़-डिब्रुगढ़ विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 19.12.2020 से 03.02.2021 तक पूर्णतः रद्द रहेगी .

04673 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 19.12.20 से 01.02.21 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.

04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी : यह गाड़ी दिनांक 18.12.20 से 31.01.21 तक पूर्णतः रद्द रहेगी.

0Shares

Chhapra: शहर ने 16 केंद्रों पर 16 दिसम्बर को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की वनरक्षी पद पर नियुक्ति संबंधी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में कुल 18380 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

यह परीक्षा दो पालियों में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से 12ः00 बजे मध्याह्न तक एवं 02ः00 बजे अपराह्न से 04ः00 बजे तक चलेगी. प्रत्येक पाली में 9190 परीक्षार्थी शामिल होंगे.


समाहरणालय सभागार में वनरक्षी परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित संपन्न कराने को लेकर सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफ्र करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रिय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की इस परीक्षा में सबसे अधिक परीक्षार्थी सारण जिला में परीक्षा देंगे. इसको लेकर विशेष सर्तकता बरतने की जरुरत है.

जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा के लिए छपरा सेन्ट्रल स्कूल घोष कॉलोनी साढ़ा, डॉ आरएनसिंह इवनिंग कॉलेज, कटरा, ब्रज किशोर किंडर गार्टेन, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल विकास नगर चॉदमारी रोड़, भागवत विद्यापीठ, तपेश्वर सिंह कॉलेज, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, राजेन्द्र कॉलेजिएट, गांधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, विशेश्वर सेमीनरी इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु विधा मंदिर दर्शन नगर, सारण एकेडमी, साधुलाल पृथ्वीचंद प्लस टू स्कूल आर्यनगर, मिश्रीलाल आर्य कन्या उच्च विधालय साहेबगज एवं अब्दुल क्यूम हाई स्कूल ब्रह्मपुर को केन्द्र बनाया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि परीक्षा में बाहर से आने वाले परीक्षार्थी की भारी संख्या को ध्यान में रहते हुए परीक्षा के एक दिन पूर्व से ही शहर की विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाए. इस बात का ध्यान रखा जाय कि परीक्षार्थियों को रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डा से परीक्षा केन्द्र तक जाने में यातायात या अन्य किसी तरह की परेषानी न हो. खास कर जाम की समस्या नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, सदर सत्त भ्रमणशील रहेंगे. इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) को जरुरी निदेश दिया गया एवं शहर के सभी थानों को एलर्ट मोड में रहने की बात कही गयी.

परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा केन्द्र पर 16 स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, पुलिस पदाधिकारी, 07 जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वयक प्रेक्षक, 03 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित प्रत्येक केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है जो परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँचकर परीक्षा समाप्ति के उपरांत तक विधि व्यवस्था को संधारित करेंगे. गश्ती दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को सत्त भ्रमणशील रहकर परीक्षा का संचालन कराते हुए विधि व्यवस्था को संधारित करने का निदेश दिया गया. सभी केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया है.

जिलाधिकारी के द्वारा सभी दण्डाधिकारी एवं केन्द्राधीक्षक को निदेष दिया गया कि वे परीक्षार्थियों के लिए सीट प्लान कोविड-19 के मद्देनजर निर्धारित मानकों को ध्यान में रखते हुए करेंगे. सीट प्लान को परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्षित करने का भी निदेष दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवष्यक सुविधा मिल सके. परीक्षा के अवधि में सभी के लिए मास्क का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा. परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वारा पर ही परीक्षार्थियों की जाँच थर्मागन से करने के उपरांत उनका शारीरिक जाँच होगी.

परीक्षा प्रारंभ होने के बीस मिनट पूर्व परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में प्रवेष दिया जाएगा. परीक्षा शुरु होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, ग्रॉफ पेपर, मोबाईल फोन, चिट पुर्जा, कॉपी-किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड, इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि के प्रवेष पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.

अनुमंडल पदाधिकारी, सदर छपरा को परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निदेष दे दिया गया है. परीक्षा के लिए अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका नं0-06152-242444 है. जो परीक्षा के दिन प्रातः 07ः30 बजे से 5ः00 बजे संध्या तक कार्यरत रहेगा. जिस पर परीक्षा से संबंधित सूचना दी जा सकेगी.

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, अपर समाहर्त्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Siwan : गुप्त सूचना के आधार पर मलमलिया चौक पर दिल्ली जाने वाली बस का इंतजार कर रहे एक युवक को थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, ए एस आई अफताब आलम ने शनिवार के शाम एक युवक को साढ़े पांच किलो ग्राम गांजा के साथ पकड़ लिया.गिरफ्तार युवक खेढ़वा गांव का वकील साह बताया जाता है. गांजा पकड़े जाने के बाद थानाध्यक्ष के सूचना पर सी ओ सह दंडाधिकारी युगेश दास भी पहुंच जप्त गांजा को तत्काल सील किया गया.

भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त गांजा तस्कर दिल्ली जाने वाली बस का इंतजार कर रहा था. उसके पीठ पर लदे बैग का जांच करने पर उसने गांजा भरा हुआ था. जिसका वजन साढ़े पांच किलो ग्राम था. जप्त गांजा का कीमत लगभग एक लाख रुपया बताया जाता है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त गांजा को तत्काल बरामद स्थल पर ही सील कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को एन डी पी एस एक्ट के तहत थानाध्यक्ष के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया. पुलिस के सक्रियता से कई वर्षों बाद इस क्षेत्र में गांजा तस्कर गांजा सहित पकड़े जाने से इस गोरखधंधा में जुटे धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है.गिरफ्तार तस्कर के बयान पर इस धंधा के संचालक सारण जिले के इसुआपुर के राजेश यादव के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि वह राजेश यादव का गांजा दिल्ली पहुंचाने का काम करता है. जिसके बदले में उसे दोनों तरफ से किराया के आलावा चार से पांच हजार रुपया मिलता है.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. डीएम ने सदर अस्पताल के सभी विभागों का घूम-घूमकर जायजा लिया. करीब डेढ़ घंटे तक डीएम ने एक-एक बिंदुओं पर निरीक्षण किया तथा मौजूद चिकित्सकों व कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

डीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में जल्द से जल्द आंखों की सर्जरी की सुविधा बहाल की जाये. इसके लिए जो जरूरी तैयारी हैं, उसको पूरा कर लिया जाये. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि सदर अस्प्ताल में जल्द ही सिटी स्कैन की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. सिटी स्कैन मशीन की खरीदारी कर ली गयी है. स्थल का भी चयन कर लिया गया है. जल्द से जल्द मशीन को संचालित करने का निर्देश दिया गया है. सदर अस्प्ताल के इमरजेंसी वार्ड में साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान देने की बात कहीं.

 डीएम ने ओपीडी के दवा व रजिस्ट्रेशन काउंटर का निरीक्षण किया तथा उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही ओपीडी में सभी विभागों का जायजा लिया तथा उपस्थिति पंजी का जांच किया. अनुपस्थित पाये गये चिकित्सकों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में निरंतर स्वास्थ्य सेवाओं सुधार हो रहा है. सदर अस्पताल में एक्स-रे, आईसीयू की सुविधा शुरू हो चुकी है. जल्द ही जिले वासियों को आंखों की सर्जरी की सुविधा मिलने लगेगी. इसको लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. सदर अस्पताल के विशेष नवजात देखभाल इकाई में 24 घंटे सुविधा मिल रही है.अल्ट्रासाउंड व सिटी स्कैन की सुविधा जल्द शुरू कर दी जायेगी.

सदर अस्पताल में बन रहे कोल्ड चैन रूम का जिलाधिकारी ने जायजा लिया. उन्होने बताया कि कोविड 19 टीकाकरण को लेकर जिलास्तर पर कोल्ड चेन रूम का निर्माण किया जा रहा है तथा आवश्यक उपकरणों का लगाया जा रहा है. तैयारी जोरों पर चल रही है. जो काम अधूरा है उसे ससमय पूरा का निर्देश दिया गया है. इस दौरान उपाधीक्षक डॉ. रामइकबाल प्रसाद, डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, यूनिसेफ के जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी समेत अन्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: आज सोमवार को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण ज्यादातर दक्षिण अमेरिका से दिखाई देगा. यह सूर्य गृह कुल ग्रहण होगा. कुल सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता है, जबकि एक आंशिक ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य के केवल एक भाग को कवर करता है. अगले साल, यानी 2021 में दो सोलर एक्लिप्स आएंगे. बता दें,अगले साल जून में होने वाला सूर्य ग्रहण एक कुंडलाकार होगा.

सूर्य ग्रहण का समय

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को भारत के समय के अनुसार शाम 7 बजकर 3 मिनट से रात 12 बजकर 23 मिनट (15 दिसंबर 2020) तक लगेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग 5 घंटे रहेगी. सूर्य ग्रहण रात 9:43 बजे चरम पर होगा।

0Shares

वैशाली: जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दूल्हे का अपहरण किया गया इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं उसकी लाश अगले दिन घर के कुएं में ही मिली. यह भी बताया गया है कि हत्या से पहले दूल्हे की बुरी तरह पिटाई भी की गई है.

दरअसल, यह मामला वैशाली जिले के सराय का है. यहां चन्दन नामक युवक की शादी 12 दिसंबर को तय थी. मंडप सज चुका था और घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. लेकिन इसी बीच शादी के ठीक पहले 8 दिसंबर को दूल्हे चन्दन का अपहरण हो गया.अपहरण के बाद शादी वाले घर में कोहराम मच गया. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने दूल्हे के अपहरण की FIR दर्ज कर उसकी तलाश में छापेमारी शुरू की. लेकिन इसी बीच अगले दिन सुबह-सुबह घर के पास स्थित कुएं से दूल्हे चन्दन का शव मिलने की खबर फैली.

मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होनी शुरू हो गई. सूचना पाकर वहां पुलिस भी पहुंच गई. हत्या की इस सन्सनीखेज वारदात को देख भारी संख्या में पुलिस मौके पर तैनात की गई.

0Shares

Nagra: थाना क्षेत्र के कादीपुर स्थित पवन मैरेज हॉल के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर रविवार की शाम गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल व्यवसायी बनियापुर थाना क्षेत्र के चेतन छपरा निवासी रघुनाथ सिंह के 44 वर्षीय पुत्र नरेंद्र कुमार सिंह है.

बताया जाता है कि घायल व्यवसायी का छपरा में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है और वह मोटरसाइकिल से नगरा के रास्ते छपरा जा रहे थे. इसी दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों ने घेर लिया और गोली मार दी. गोली उनके पेट में लगी है.

गोली लगने से घायल ट्रांसपोर्ट व्यवसाय नरेंद्र को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया.

इस घटना के कारण कादीपुर तथा नगरा बाजार से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

घटना की सूचना पाकर नगरा थानाध्यक्ष नित्यानंद राय दल बल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारियों को भी दी.

उधर नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ सौरभ कुमार ने घायल के शरीर से गोली निकाल दिया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

0Shares