Chhapra: आज सोमवार को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा. सूर्य ग्रहण ज्यादातर दक्षिण अमेरिका से दिखाई देगा. यह सूर्य गृह कुल ग्रहण होगा. कुल सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से अवरुद्ध कर देता है, जबकि एक आंशिक ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य के केवल एक भाग को कवर करता है. अगले साल, यानी 2021 में दो सोलर एक्लिप्स आएंगे. बता दें,अगले साल जून में होने वाला सूर्य ग्रहण एक कुंडलाकार होगा.
सूर्य ग्रहण का समय
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को भारत के समय के अनुसार शाम 7 बजकर 3 मिनट से रात 12 बजकर 23 मिनट (15 दिसंबर 2020) तक लगेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि लगभग 5 घंटे रहेगी. सूर्य ग्रहण रात 9:43 बजे चरम पर होगा।